उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मन्त्री श्री लालजी वर्मा ने प्रदेश के समस्त मुख्य तथा वरिष्ठ कोषाधिकारियों को निर्देंश दिया है कि प्रथम पेंशन भुगतान के मामलों को शीघ्रता से निस्तारण किया जाय। कोषागार गौतमबुद्ध नगर, चित्रकूट की प्रगति सन्तोषजनक न होने के कारण सम्बंधित अधिकारियों को चेतावनी देने के निर्देंश दिए गये। 80 वर्ष से ऊपर के पेंशनरों के पेंशन पुनरीक्षण की कार्यवाही में तेजी लाने तथा अपर या संयुक्त निदेशक कोषागारों को इसका निरीक्षण करने एवं उसकी आख्या शासन को भेजने के निर्देंश दिए गये। पेंशन निर्धारण में विगत 34 माह के वेतन भुगतान के आधार पर पेंशन का प्राथमिकता के साथ निर्धारण के निर्देंश दिए गये। उन्होंने अधिकारियों को कोषागारों एवं उपकोषागारों का प्रत्येक तीन माह में विस्तृत निरीक्षण करने के निर्देंश भी दिए गये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com