शब-ए-बारात और रमजान शरीफ के त्यौहार के अवसर पर व्यवस्थाओं के सम्बंध में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
27 जुलाई को शब-ए-वारात के त्यौहार पर कानून व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्बंध में अध्यक्ष, आयोजन समिति कब्रिस्तान, पंचकुइयां कमैटी ने कहा कि पंचकुइयां पर बड़ी संख्या में लोगों का आना होता है अत: एम0जी0 रोड पर बड़े वाहनों का आवागमन रोक दिया जाये। बैठक में इबादतगाहों पर सफाई, प्रकाश/स्ट्रीट लाईट, सड़क मरम्मत, हैण्ड पम्प मरम्मत तथा पानी के टैंकरों की व्यवस्था आदि की ओर ध्यान दिलाया।
नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए गये कि सदर भट्टी, मण्टौला, पंचकुइयां आदि क्षेत्रों में स्थलीय भ्रमण कर व्यवस्थाएं सुचारू करायें। टोरेन्ट पावर के अधिकारियों को निर्देिशत किया गया कि सदरभट्टी, मंटोला, आबूलाला की दरगाह, पुंचकुइयॉं, जामा मिस्जद आदि क्षेत्रों के ट्रांसफार्मर ठीक करादें ताकि 27 जुलाई को विद्युत आपूर्ति निर्वाध बनी रहे। क्षेत्रों में खम्भो तथा पुराने तारों को बदलवायें। जल संस्थान के अधिकारी 24 जुलाई तक इन क्षेत्रों में खराब हैण्ड पम्प ठीक कराना सुनििश्चत करायें और पानी की आपूर्ति के साथ-साथ टैंकरों की भी व्यवस्था करायें।
पुलिस अधीक्षक नगर तथा यातायात स्वयं स्थिति का आंकलन कर यातायात व्यवस्था संचालित करायेंगे। नगर निगम के अधिकारी पशुपालकों से वार्ता कर सुनििश्चत करें कि 27 जुलाई की सायं से 28 जुलाई की प्रात: तक अप्रिय जानवरों को बाड़े में बन्द रखें।
पुलिस लाइन में 27 जुलाई की सायं से कण्ट्रोल रूम में विद्युत, जल संस्थान, नगर निगम के सफाई कर्मी तथा सिविल डिफेंस के वार्डनों की िशफ्ट वार ड्यूटी रहेगी। बैठक में निर्देश दिये गये कि नगर मजिस्ट्रेट तथा अपर नगर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों के साथ सघन निरीक्षण कर अपेक्षित व्यवस्थाओं को पूर्ण कराकर 24 जुलाई तक आख्या उपलब्ध करायें। दिनांक 25 जुलाई को जिला मजिस्ट्रेट, डीआईजी, नगर आयुक्त संयुक्त रूप से भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।
बैठक में डीआईजी पुलिस दीपेश जुनेजा, नगर आयुक्त, अपर जिलाधिकारी प्र0, अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध, नगर मजिस्ट्रेट, सभी उप जिलाधिकारी, अपर नगर मजिस्ट्रेट््स, पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com