उत्तर प्रदेश में विधिक बांट माप विभाग द्वारा गत जून में पेट्रोल, डीजल, गन्ना क्रय केन्द्र, राशन की दुकानों एवं अन्य घटतौली तथा पुरानें बांट प्रयोग किये जाने से सम्बंधित 319 शिकायतें दर्ज की गईं जिनमें से 310 का निस्तारण कर दिया गया। बांट माप विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार पत्थर बांट से तौलने सम्बंधी 12 शिकायतों में से 9 का निस्तारण एवं प्रिन्ट से ज्यादा मूल्य लिये जाने सम्बंधी 11 शिकायतों में से 8 का निस्तारण किया गया है। इसी प्रकार पी.सी.आर. की 5 शिकायतों में से 4 एवं अन्य 23 शिकायतों में से 20 का निस्तारण गत जून तक किया गया। शेष 14 शिकायतों के निस्तारण के सम्बंध में त्वरित कार्यवाही की जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com