Posted on 28 June 2010 by admin
राज्यपाल ने मॉ विन्ध्यवासिनी देवी के दर्शन भी किये
लखनऊ- उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री बी0एल0जोशी ने आज विन्ध्याचल (मिर्जापुर) में मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल, डी0आई0जी0 एवं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर से नक्सल समस्या के बारे में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने यहॉ के प्रसिद्ध कालीन उद्योग के बारे में भी मण्डलायुक्त से बात की।
श्री राज्यपाल ने आज विन्ध्याचल में मॉ विन्ध्यवासिनी देवी के दर्शन भी किये। दर्शन के पश्चात उन्होंने मिन्दर परिसर में स्थित मॉ सरस्वती, राधाकृष्ण, भगवान शंकर, हनुमानजी एवं भैरव बटुक मिन्दर में दर्शन एवं हवनकुण्ड में विधिवत हवन किया।
इस अवसर पर महामहिम के साथ ए0डी0सी0 श्री विकास धनखड तथा अपर जिलाधिकारी, श्री श्रीश चन्द्र श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री अनिल कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट श्री देवीदास, अपर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 28 June 2010 by admin
आई0ए0एस0 प्रारिम्भक परीक्षा-2011 सत्र में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र 10 जुलाई तक जमा करें
प्रवेश परीक्षा 20 जुलाई-2010 को
पी0सी0एस0 प्रारिम्भक परीक्षा प्रवेश हेतु आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 20 जुलाई
पी0सी0एस0 प्रारिम्भक प्रवेश परीक्षा 30 जुलाई को
लखनऊ - उत्तर प्रदेष सरकार द्वारा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ी जाति के निर्धन वर्ग के मेधावी अह्र पुरूश अभ्यर्थियों हेतु प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षाओं के पूर्व नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है।
यह जानकारी आज यहॉ उप निदेशक श्री महेन्द्र प्रताप सिंह छत्रपति शाहूजी महाराज शोध एवं प्रषिक्षण संस्थान, भागीदारी भवन, गोमती नगर, लखनऊ ने दी है। उन्होंने बताया कि संस्थान में आगामी अगस्त 2010 से आई0ए0एस0 एवं पी0सी0एस0 प्रारिम्भक परीक्षा 2011 के पूर्व कोचिंग सत्र चलाया जाना प्रस्तावित है। जो छात्र आई0ए0एस0 प्रारिम्भक परीक्षा-2011 की कोचिंग सत्र में प्रवेष लेना चाहते हैं वह अपना आवेदन पत्र आगामी 10 जुलाई तक संस्थान में जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कोचिंग प्रवेष परीक्षा आगामी 20 जुलाई को होगी।
श्री सिंह ने बताया कि इसी प्रकार पी0सी0एस0 प्रारिम्भक परीक्षा-2011 की कोचिंग हेतु आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि आगामी 20 जुलाई निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि पी0सी0एस0 प्रारिम्भक परीक्षा-2011 के पूर्व प्रवेष परीक्षा आगामी 30 जुलाई को होगी। प्रवेष परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को नि:शुल्क- आवास, वातानुकूलित-व्याख्यान कक्ष, पुस्तकालय एवं मेस सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक छात्र विस्तृत जानकारी संस्थान के सूचना पट तथा वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 28 June 2010 by admin
रात्रि विश्राम से सम्बन्धित जनपदों में सांयकाल भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाय
लखनऊ - मुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता ने दिल्ली में कामन वेल्थ गेम्स-2010 के आयोजन के पूर्व उ0प्र0 से होकर गुजरने वाली कॉमन वेल्थ गेम्स क्वीन्स बेटन रिले के भव्य व शानदार आयोजन के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुये कहा कि क्वीन्स बेटन रिले 8 जुलाई से 13 जुलाई तथा 19 से 22 सितम्बर के दौरान प्रदेश के विभिन्न जनपदों से गुजरेगी।
मुख्य सचिव श्री गुप्ता ने एनेक्सी सभाकक्ष में आयोजित बैठक में क्वीन्स बेटन रिले कार्यक्रम के गुजरने के दौरान उत्तर प्रदेष में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी लेते हुए बेटन रिले में ज्यादा से ज्यादा जनसहभागिता सुनिश्चित करने के साथ स्कूली बच्चों की भी व्यापक सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु प्रदेश व जनपद स्तर पर विभिन्न समितियां गठित कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने कहा कि कामनवेल्थ गेम्स को ग्रीन गेम्स का दर्जा दिया गया है। अत: रिले से गुजरने वाले सम्बन्धित जनपदों में पर्यावरण जागरूकता तथा रूट आदि पर व्यापक वृक्षारोपण करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि क्वीन्स बेटन रिले हेतु निर्धारित रूट पर राश्ट्रीय/अन्तर्राश्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा बेटन के साथ दौड़ लगायी जाये।
बैठक में बताया कि क्वीन्स बेटन रिले 8 जुलाई 2010 को उत्तराखण्ड से बरेली (बहेड़ी) में प्रवेश करेगी। इसके पष्चात् शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी (सुल्तानपुर), इलाहाबाद, वाराणसी होते हुए 13 जुलाई को (गया) बिहार में प्रवेश करेगी तथा पुन: 19 सितम्बर, 2010 को झांसी होते हुए आगरा से 22 सितम्बर, 2010 को राजस्थान में प्रवेश करेगी। लखनऊ में बेटन रिले 09 जुलाई को सायं 04:15 बजे इटौंजा से प्रवेश करेगी तथा पक्का पुल होते हुए बड़ा इमामबाड़ा होते हुए रेजीडेंसी, परिवर्तन चौक होते हुए सी0एम0एस0, कानपुर रोड के लिए प्रस्थान करेगी। जहां बेटन रिले के स्वागत में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस अवसर पर डाक विभाग द्वारा क्वीन्स बेटन रिले पर विषेश आवरण का विमोचन भी किया जायेगा। 10 जुलाई को क्वीन्स बेटन रिले बड़ा इमामबाड़ा से के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम होते हुए रायबरेली जनपद के लिए प्रस्थान करेगी।
मुख्य सचिव श्री गुप्ता ने क्वीन्स बेटन रिले के प्रभावी आयोजन हेतु स्टेडियमों के साथ रात्रि विश्राम से सम्बन्धित जनपदों में सांयकाल भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के भी निर्देष दिये।
बैठक में प्रमुख सचिव गृह कुंवर फतेह बहादुर, प्रमुख सचिव खेलकूद डा0 ललित वर्मा, सचिव पर्यटन श्री अवनीष अवस्थी, सचिव खेलकूद डॉ0 हरिओम व सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 28 June 2010 by admin
लखनऊ - अकादमी ऑफ कम्प्यूटर एण्ट टैली एजूकेशन का उद्घाटन उ0प्र0 जिला मान्यताप्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल वहीद ने फीता काटकर किया। इस मौके पर अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि आज जरूरत है इस तरह की कोचिंगों की जिससे विद्यार्थियों को सही दिशा निर्देश मिल सके।
कहानीकार इरशाद राही ने कोचिंग के एमडी अभय द्विवेदी को मुबारकबाद दी और कामयाबी की दुआएं दी। कोचिंग के एमडी अभय द्विवेदी ने मेहमानों का स्वागत किया। अपने स्वागत भाषण में उन्होंने कहा कि इस तरह की कोचिंग से बच्चों को सही कोर्स चुनने और अपना कैरियर बनाने में मदद मिलेगी। प्रोग्रेसिव लखनऊ के ब्यूरोचीफ अजहर हुसैन ने मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। उ0प्र0 जिला मान्यताप्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के चेयरमैन अब्दुल अजीज सिद्दीकी ने कहा कि इस कोचिंग से अल्पसंख्यक बच्चों को लाभ मिलेगा तथा छात्राओं को सही दिशा तभी केआर टावर 21 स्टेशन रोड नियर चिन्टल हाउस हुसैनगंज लखनऊ स्थित यह कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट अपने मकसद में कामयाब होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 28 June 2010 by admin
लखनऊ - समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी का प्रेस कांफ्रेस में कहा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमन्त्री श्री मुलायम सिंह यादव ने बढ़ती मंहगाई के खिलाफ 5 जुलाई, 2010 को देश में आम हड़ताल का आव्हान किया है। उन्होंने मंहगाई से पीड़ित जनता से इस आम हड़ताल में शामिल होने और सहयोग करने की अपील की है। आम हड़ताल में समाजवादी पार्टी एवं वांमपंथी दल संयुक्त रूप से हिस्सा लेंगे।
श्री मुलायम सिंह यादव का कहना है कि करोड़ों लोग भूखे पेट सोने को विवश हैं लेकिन केन्द्र सरकार को आम आदमी और कर्ज में डूबे किसानों द्वारा की जा रही आत्महत्याओं की भी चिन्ता नहीं है। यह देश के 120 पूंजीपति घरानों की सरकार है और उनके हितों को साधने के लिए करोड़ों गरीबों की जिन्दगी के प्रति संवेदनशून्य है। भारत विदेशी कर्ज में डूबा हुआ है। जो भी विदेशी पैसा कर्ज एवं विकास के नाम पर आता है आखिर वह जाता कहॉ हैंर्षोर्षो इसका उत्तर दोनों सरकारों की फिजूल खर्ची, शौकीनी एवं भ्रष्टाचार में छिपा हुआ है।
प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि श्री मुलायम सिंह यादव ने मंहगाई के खिलाफ संसद में पुरजोर आवाज उठाई थी। 19, जनवरी, 2010 को लखनऊ में उन्होंने स्वंय आन्दोलन का नेतृत्व करते हुए हजरतगंज में धरना दिया था और गिरफ्तार हुए थे। केन्द्र और राज्य की साजिश से बढ़ रही मंहगाई के खिलाफ समाजवादी पार्टी बराबर संघर्ष करती रही है । केन्द्र में कांग्र्रेस सरकार बनते ही 100 दिनों में मंहगाई के नियन्त्रण का वायदा किया गया था। यह वायदा गरीबी हटाओ के नारे की तरह हवा में खो गया। पिछले सालों में डीजल-पेट्रोल की कीमतों में क्रमश: 32 और 20 फीसदी तथा आवश्यक खाद्य पदार्थो के दामों में 150 फीसदी वृद्धि हुई है। पेट्रोल-डीजल, किरासिन, रसोई गैस के दामों में बढ़ोत्तरी जनता के साथ धोखा है। अभी इसमें रोक लगने के कोई आसार नहीं हैं।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि केन्द्र की कांग्रेस सरकार और प्रदेश की बसपा सरकार का मंहगाई बढ़ाने में घनिष्ठ गठबन्धन है। मायावती सरकार वेट पर सैट, प्रवेश कर आदि बढ़ाकर मंहगाई बढ़ाती है तो जमाखोरों-मिलावटखोरों को पूरी छूट देकर उनसे हार के लिए करोड़ो के नोट तथा प्लाट-कोठियों की सौगात लेती हैं। यह अजीब मजाक है कि मुख्यमन्त्री केन्द्र सरकार पर आरोप मढती हैं और केन्द्र सरकार कहती है कि मंहगाई रोकने में राज्य सहयोग करें। इस नूराकुश्ती में आम जनता पिस रही है। श्री मुलायम सिंह यादव ने अपने मुख्यमन्त्रित्व काल में केन्द्र सरकार के दबाब के बावजूद भी उत्तर प्रदेश में वैट लागू नहीं किया था क्यों कि वह जानते थे कि वेट अधिनियम से न सिर्फ मंहगाई बढ़ेगी बल्कि व्यापारी और उपभोक्ता दोनों इसके शिकार होंगे।
प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि यह कैसी बिडम्बना है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार को गरीबों के हितों से कुछ लेना-देना नहीं है। भ्रष्टाचार और कमीशन इन सरकारों का एजेण्डा है। अपने आचरण से उन्होंने सिद्ध कर दिया है कि अमानवीयता और संवेदनहीनता के इन्होंने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। समाजवादी पार्टी एवं वामपन्थी दलों ने इसलिए निर्णय लिया है कि 5 जुलाई 2010 को पूरे देश में आम हड़ताल रहेगी। बढ़ती मंहगाई से प्रभावित किसान, मजदूर, व्यापारी, गृहणी, अधिवक्ता और नौजवान आदि सभी वर्गों से हड़ताल में सहयोग की अपील है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 28 June 2010 by admin
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी विचारधारा के संघर्षशील साथी श्री मार्कण्डेय सिंह के आकिस्मक निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए कहा है कि इस क्षति की भरपाई होना मुश्किल है। उन्होने दिवंगत आत्मा की शान्ति तथा शोक सन्तप्त परिवार को यह दु:ख सहने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
बीएचयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष एवं 1977 में जनता पार्टी के युवा संगठन युवा जनता के संस्थापक महामन्त्री श्री मार्कण्डेय सिंह का आज (28 जून,2010) रात्रि में कानपुर में किसी समारोह में जाते समय रास्ते में निधन हो गया। वह लगभग 64 वर्ष के थे।
प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि श्री मार्कण्डेय सिंह लोकबंधु राज नारायण एवं मुलायम सिंह यादव के साथ लम्बे समय तक समाजवादी आन्दोलन से जुड़े रहे थे। वे जुझारू साथी थे। 33 वर्ष पहले युवा जनता में हम दोनों ही राष्ट्रीय महामन्त्री के रूप में साथ रहे थे। अभी एक महीने पहले ही उनसे भेंट हुई थी। उनका निधन मेरी व्यक्तिगत क्षति है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 28 June 2010 by admin
लखनऊ - प्रदेश में खरीफ फसल 2010 की तैयारी के सम्बंध में बरेली एवं मुरादाबाद मण्डलों की खरीफ गोष्ठी आगामी 30 जून को बरेली में एवं इलाहाबाद, मिर्जापुर, वाराणसी तथा चित्रकूट मण्डलों की खरीफ गोष्ठी अब आगामी 2 जुलाई को इलाहाबाद में आयोजित की गई है।
प्रमुख सचिव कृषि श्री कपिलदेव ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपरिहार्य कारणों से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में संशोधन किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 28 June 2010 by admin
लखनऊ - उत्तर प्रदेश वित्त विभाग के विशेष सचिव श्री अजय अग्रवाल ने बताया है कि राज्य सरकार द्वारा वित्त मन्त्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया है कि सरकारी कर्मचारियों के सेवा सम्बंधी रिकार्ड तथा पेंशन सम्बंधी रिकार्ड का डाटा बेस तैयार किया जाय। इस सम्बंध में कोषागार निदेशक, अपर तथा संयुक्त कोषागार निदेशकों को निर्देंश दिया है कि इसके सम्बंध में योजना तैयार कर शीघ्रता से शासन को उपलब्ध करायें। इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए 13वें वित्त आयोग द्वारा वर्तमान वित्त वर्ष से आगामी 5 वर्षो तक विभिन्न चरणों में कुल 1000 करोड़ रूपये उपलब्ध कराया जाएगा। इस डाटा बेस आंकड़े से सेवा सम्बंधी अभिलेखों का बेहतर ढंग से रख-रखाव होगा। इससे कर्मचारियों एवं पेंशन धारकों को अनावश्यक रूप से दौड़-भाग से बचत होगी एवं सेवा सम्बंधी लिम्बत प्रकरणों के निस्तारण में मदद मिलेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 28 June 2010 by admin
लखनऊ - उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन कार्यक्रमों के अन्तर्गत दलहन के उत्पादन की वृद्धि के लिए अब किसानों को दये सुविधाओं में वृद्धि की गई है जिसमें प्रति 0.4 हे0 क्षेत्रफल पर विकसित तकनीक प्रति प्रदर्शन के लिए प्रति रु0 2000 की व्यवस्था, राइजोबियम कल्चर/पी0एस0बी0 कल्चर पर प्रति हे0 रु0 100 देने एवं स्रोत से खेत तक पानी लाने के लिए प्रति 800 मी0 के पाइपों के वितरण पर रु0 15,000 की छूट प्रदान की जायेगी।
कृषि निदेशालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में खाद्य सुरक्षा मिशन के अन्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में दलहन घटक में कुल 71 जनपदों को आच्छादित किया जायेगा। पहले के मूल योजना के 19 जनपदों के साथ साथ शेष 52 जनपदों को भी सम्मिलित किया गया है। दलहन के लिए मिशन के अन्तर्गत पहले से दी गई सुविधाओं में बीज प्रतिस्थापन के लिए बीज वितरण पर 12 सौ रुपये प्रति कु0 आधारीय एवं प्रमाणित बीज उत्पादन पर 1,000 प्रति कु0 अनुदान दिया जा रहा है।
कृषकों को दलहन उत्पान के लिए कृषि यन्त्रों की खरीद पर सीडिड्रल/मल्टीक्राप प्लान्टर/जीरोटिल सीडिड्रल के लिए 15 हजार रुपये, रोटावेटर की खरीद पर 30 हजार की छूट देय है, िस्प्रंकलर सेट की खरीद पर 7500 रुपये नैपसेक स्प्रेयर, पावर स्प्रेयर की खरीद पर 3 हजार रुपये प्रति मशीन, की छूट दी जा रही हैं जिप्सम की खरीद पर 750 रुपये प्रति हे0 की छूट दी जा रही है। सूक्ष्म पोषक तत्वों पर कृषि रक्षा रसायन, वायोएजेन्टस पर प्रति हे0 500 रुपये एकीकृत नाशी जीव प्रबन्धन पर भी 500 रुपये की छूट प्रदान की जा रही है। फारमर्स फील्ड स्कूल पद्धति से कृषक प्रशिक्षण की नि:शुल्क व्यवस्था है। देय सभी सुविधाओं में निर्धारित अथवा क्रय मुल्य का 50 प्रतिशत इनमें जो कम हो अनुदान देने की व्यवस्था की गई है। विदित है कि केन्द्र सरकार द्वारा 11वीं पंचवर्षीय योजना 2007-08 से 2011-12 के अन्त तक 100 लाख टन चावल, 80 लाख टन गेहूं एवं 20 लाख दलहन उत्पादन बढाने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा मिशन के द्वारा कार्य किया जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 28 June 2010 by admin
प्रवर्तन दलों द्वारा 9 करोड़ रुपये की विद्युत चोरी पकड़ी गई
लखनऊ - विद्युत चोरी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पावर कारपोरेशन के प्रवर्तन दलों ने गत मई माह में 4311 उपभोक्ताओं के यहां आकिस्मक छापे डाले, जिसमें 1778 मामलों में विद्युत चोरी व अन्य अनियमितताएं पकड़ी गई, जिस पर 9.37 करोड़ रुपये की विद्युत चोरी की गई।
आकिस्मक चेकिंग के दौरान 713 मामलों में एफ.आई.आर. दर्ज करायी गई, 55 लोग मौके पर ही गिरतार किये गये तथा 1439 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गये।
इस दौरान प्रवर्तन दलों द्वारा 40.45 करोड़ रुपये का राजस्व जमा कराया गया जिसमें शमन शुल्क के रूप में 2.35 करोड़ रुपये, राजस्व निर्धारण की वसूली से 2.32 करोड़ रुपये तथा बकाया बिलों की वूसली से 35.78 लाख रुपये जमा कराया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com