प्रवर्तन दलों द्वारा 9 करोड़ रुपये की विद्युत चोरी पकड़ी गई
लखनऊ - विद्युत चोरी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पावर कारपोरेशन के प्रवर्तन दलों ने गत मई माह में 4311 उपभोक्ताओं के यहां आकिस्मक छापे डाले, जिसमें 1778 मामलों में विद्युत चोरी व अन्य अनियमितताएं पकड़ी गई, जिस पर 9.37 करोड़ रुपये की विद्युत चोरी की गई।
आकिस्मक चेकिंग के दौरान 713 मामलों में एफ.आई.आर. दर्ज करायी गई, 55 लोग मौके पर ही गिरतार किये गये तथा 1439 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गये।
इस दौरान प्रवर्तन दलों द्वारा 40.45 करोड़ रुपये का राजस्व जमा कराया गया जिसमें शमन शुल्क के रूप में 2.35 करोड़ रुपये, राजस्व निर्धारण की वसूली से 2.32 करोड़ रुपये तथा बकाया बिलों की वूसली से 35.78 लाख रुपये जमा कराया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com