लखनऊ - उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन कार्यक्रमों के अन्तर्गत दलहन के उत्पादन की वृद्धि के लिए अब किसानों को दये सुविधाओं में वृद्धि की गई है जिसमें प्रति 0.4 हे0 क्षेत्रफल पर विकसित तकनीक प्रति प्रदर्शन के लिए प्रति रु0 2000 की व्यवस्था, राइजोबियम कल्चर/पी0एस0बी0 कल्चर पर प्रति हे0 रु0 100 देने एवं स्रोत से खेत तक पानी लाने के लिए प्रति 800 मी0 के पाइपों के वितरण पर रु0 15,000 की छूट प्रदान की जायेगी।
कृषि निदेशालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में खाद्य सुरक्षा मिशन के अन्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में दलहन घटक में कुल 71 जनपदों को आच्छादित किया जायेगा। पहले के मूल योजना के 19 जनपदों के साथ साथ शेष 52 जनपदों को भी सम्मिलित किया गया है। दलहन के लिए मिशन के अन्तर्गत पहले से दी गई सुविधाओं में बीज प्रतिस्थापन के लिए बीज वितरण पर 12 सौ रुपये प्रति कु0 आधारीय एवं प्रमाणित बीज उत्पादन पर 1,000 प्रति कु0 अनुदान दिया जा रहा है।
कृषकों को दलहन उत्पान के लिए कृषि यन्त्रों की खरीद पर सीडिड्रल/मल्टीक्राप प्लान्टर/जीरोटिल सीडिड्रल के लिए 15 हजार रुपये, रोटावेटर की खरीद पर 30 हजार की छूट देय है, िस्प्रंकलर सेट की खरीद पर 7500 रुपये नैपसेक स्प्रेयर, पावर स्प्रेयर की खरीद पर 3 हजार रुपये प्रति मशीन, की छूट दी जा रही हैं जिप्सम की खरीद पर 750 रुपये प्रति हे0 की छूट दी जा रही है। सूक्ष्म पोषक तत्वों पर कृषि रक्षा रसायन, वायोएजेन्टस पर प्रति हे0 500 रुपये एकीकृत नाशी जीव प्रबन्धन पर भी 500 रुपये की छूट प्रदान की जा रही है। फारमर्स फील्ड स्कूल पद्धति से कृषक प्रशिक्षण की नि:शुल्क व्यवस्था है। देय सभी सुविधाओं में निर्धारित अथवा क्रय मुल्य का 50 प्रतिशत इनमें जो कम हो अनुदान देने की व्यवस्था की गई है। विदित है कि केन्द्र सरकार द्वारा 11वीं पंचवर्षीय योजना 2007-08 से 2011-12 के अन्त तक 100 लाख टन चावल, 80 लाख टन गेहूं एवं 20 लाख दलहन उत्पादन बढाने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा मिशन के द्वारा कार्य किया जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com