Archive | June, 2010

नकवी के राज्यसभा में निर्विरोध निर्वाचन पर प्रसन्नता

Posted on 10 June 2010 by admin

लखनऊ  - भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी के राज्यसभा में निर्विरोध निर्वाचन पर प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने प्रसन्नता व्यक्त की है। नेता विधानमण्डल दल ओम प्रकाश सिंह, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 रमापतिराम त्रिपाठी, वरिष्ठ नेता सांसद लालजी टण्डन ने भी श्री नकवी के निर्वाचन पर उन्हें बधाई दी।

राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने पर प्रदेश कार्यालय पर आज श्री नकवी का स्वागत किया गया। पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी। प्रदेश महामन्त्री संगठन नागेन्द्र नाथ, प्रदेश महामन्त्री स्वतन्त्र देव सिंह, प्रदेश महामन्त्री डॉ0 महेन्द्र सिंह, प्रदेश मन्त्री विधायक सुरेश श्रीवास्तव, मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, संगठन मन्त्री अशोक तिवारी, प्रदेश मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सिंह राणा, प्रेस सचिव हीरो बाजपेयी, प्रदेश सहमीडिया प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव, मुख्यालय सहप्रभारी युवा मोर्चा अध्यक्ष दयाशंकर सिंह, चौ0 लक्ष्मण सिंह, कार्यालय सचिव अनूप गुप्ता, राष्ट्रीय परिषद सदस्य वीरेन्द्र कुमार तिवारी, हरीश दुबे, नगर महामन्त्री राजीव मिश्र, अनिल बाजपेयी, दिनेश दुबे, साकेत शर्मा, मान सिंह, अभिजात मिश्र, बलवीर सिंह दुआ, अंजू रामचन्दानी, विजय लक्ष्मी कसौलिया, अंजनी श्रीवास्तव ने भी श्री नकवी को बधाई दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लखनऊ बार एसोसिएशन में नवनिर्मित पुस्ताकल कक्ष का उद्घाटन 16 जून को

Posted on 10 June 2010 by admin

लखनऊ  - भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सांसद कलराज मिश्र दिनांक 16 जून को लखनऊ में लखनऊ बार एसोसिएशन में नवनिर्मित पुस्ताकल कक्ष का उद्घाटन करेंगे। प्रदेश सहमीडिया प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव एडवोकेट ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त पुस्तकालय कक्ष का निर्माण श्री मिश्र की सांसद निधि से हुआ है।

उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता लखनऊ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सी0पी0 त्रिपाठी एडवोकेट करेंगे। नवनिर्मित पुस्तकालय कक्ष के लिये अधिवक्ता समाज ने श्री मिश्र के प्रति आभार प्रकट किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में महिलाओं की इज्जत व जानमाल सुरक्षित नहीं - समाजवादी पार्टी

Posted on 10 June 2010 by admin

लखनऊ -  समाजवादी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता रजेन्द्र चौधरी ने कहा प्रदेश की सत्तारूढ़ बसपा सरकार का चरित्र पिछड़ा वर्ग और गरीब-किसान विरोधी है। महिला मुख्यमन्त्री होते हुए भी प्रदेश में महिलाओं की इज्जत व जानमाल सुरक्षित नहीं। यहां कानून का राज नही चलता है। किसी अपराध पर धाराएं कानून से नहीं लगती हैं बल्कि बसपा नेताओं की मनमर्जी से तय होती है। इस जंगल राज के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने ही मोर्चा खोल रखा है। इस जन विरोधी सरकार को हटाने के हमारे संकल्प में साहू समाज सहित समाज के सभी वर्गो का सहयोग चाहिए।

उक्त आवाहन आज यहां समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में आयोजित राष्ट्रीय गांधी तैलिक साहू राठौर महासभा के प्रतिनिधि सम्मेलन में किया। इस सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि श्री राजेन्द्र चौधरी एवं अध्यक्षता श्री देवनाथ साहू ने की। इस सम्मेलन के पूर्व श्री शिवचन्द्र साहू को महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। सम्मेलन में श्री अखिलेश यादव को पगड़ी और तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्होने दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का उद्घाटन किया।

मुख्य अतिथि श्री अखिलेश यादव ने कहा कि यह दु:ख की बात है कि राजनीतिक- सामाजिक स्तर पर गांधी तैलिक साहू राठौर समाज के लोग पिछड़े रह गए हैं। यह परिश्रमी लोग है। इनका मजबूत संगठन बनना चाहिए। समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय के सिद्वान्त की पक्षधर है। वह इस पिछड़े समाज को सम्मान देने में कभी पीछे नहीं रहेगी। यही पार्टी है जो साहू समाज और पिछड़ों को राजनीतिक सत्ता में भागीदारी देती आई है।

श्री यादव ने अपने भाषण में कांग्रेस और बसपा दोनों को आड़े हाथों लिया। उन्होने कहा कांग्रेस जनगणना में पिछड़ों की गिनती नहीं होने दे रही है। महिला आरक्षण बिल पर भी उसका यही रवैया रहा हैं। उसकी साठगांठ से बसपा सरकार भी प्रदेश में मनमानी चला रही है। मंहगाई काबू के बाहर है। बिजली संकट उसकी देन है। पत्थरों, पाकोZ पर जनता की गाढ़ी कमाई लुटाई जा रही है। जमीनों और कोठियों पर कब्जा, सरकारी खर्चे पर अपनी प्रतिमाएं लगाने के अलावा तमाम असंवैधानिक कार्य करने में मुख्यमन्त्री मायावती को कोई हिचक नहीं होती। वह प्रदेश को पीछे ले जाने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ रही हैं।

साहू समाज के नेताओं ने श्री अखिलेश यादव को भरोसा दिलाया कि साहू समाज संगठित होकर समाजवादी पार्टी के साथ खड़ा रहेगा। यह समाज श्री मुलायम सिंह यादव का आभारी है कि उन्होने संसद में और उसके बाहर जोरदार ढंग से पिछड़ो को उनको हक दिए जाने और जनगणना में जाति की गणना किए जाने मुद्दे को उठाया है। साहू समाज अगले विधान सभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाने के लिए संकल्पि है। ।

सम्मेलन में बड़ी संख्या में महिलाओं सहित महानगर अध्यक्ष श्री सुशील दीक्षित, श्रीमती सुरेश चौहान पार्षद तथा सर्वश्री मो0 एबाद, देवेन्द्र सिंह, श्रीमती मुन्नी पाल, विजय सिंह यादव, मनीष यादव,  राजेश यादव,श्रीमती लता बंसल के अलावा श्रीमती रागिनी साहू, श्री दयाशंकर साहू, श्री ओमप्रकाश साहू, श्री राजेन्द्र सिंह राठौर आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बिंगो ने पेश किया नया ओए पुदीना

Posted on 10 June 2010 by admin

लखनऊ -  उत्तर भारत की पसन्द को खासतौर से ध्यान में रखते हुए आलू चिप्स वर्ग में बिंगो का नया वैरिएंट ओर पुदीना मार्केट में पेश किया गया है। बिंगो का यह नया उत्पाद करारे आलू चिप्स और पुदीना पत्तियों का  जबर्दस्त मेल अपने में समेटे हुए है जो यकीनन आपकी स्वादेन्द्रियों को भाएगा और आप करेंगे और की फरमाइश।

बिंगो चिप्स के ब्रान्च मैनेजर वी0वीनू गोपाल ने अपने सम्बोधन में कहा यह उत्ताद ग्राहकों के मन को भापने के बाद पुदीना फ्लेवर की उनकी फरमाइश पूरी   करने के इरादे से  लाया गया है। उन्होंने कहा युवा और अविश्कारी स्नैक बिंगो का नया फ्लेवर पहली बार एक नई मैटेलिक पैकेजिंग में लाया गया है जो इसे और भी आकर्षक बनाता है।  इस कार्यक्रम मे शौरभ जैन और सतेन्दर भी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बच्चों को नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण

Posted on 10 June 2010 by admin

लखनऊ - राजकीय रेलवे पुलिस कर्मचारियों एवं उनके बच्चों को नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण देने के लिये इण्डिया वीजन फाउडेशन की किरनबेदी  और वेदान्ता फाउन्डेशन संस्था के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों व उनके बच्चों को दो माह का कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिलाएगी।

लखनऊ राज्य की रेलवे पुलिस लाईन में कम्प्यूटर प्रिशक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ एडीजी रेलवे ए.के. जैन ने किया।  प्रोजेक्ट के तहत प्रत्येक पुलिस लाइन को पांच कम्प्यूटर स्टेशनरी और प्रशिक्षण किरन बेदी और संस्था की ओर से उपलब्ध कराये जाएंगे। प्रशिक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को एक कम्प्यूटर मेधावियों को रोजगार दिलाया जाएगा। एसपी रेलवे डा. जीके गोस्वामी ने बताया कि जीआरपी के 77 अभ्यर्थियों को 10-10 के समूह मे प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें 45 पुलिकर्मी, उनके 32 बच्चे और बारह महिलाएं भी शामिल है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राजेन्द्र चौधरी ने बसपा सरकार की योजना का तीव्र विरोध किया

Posted on 09 June 2010 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता  राजेन्द्र चौधरी ने स्थानीय निकायों की स्वायत्तता पर डाका डालने की सत्तारूढ़ बसपा सरकार की योजना का तीव्र विरोध करते हुए कहा है कि मुख्यमन्त्री जानती हैं कि जनता में उनका विश्वास उठ गया है, लोग उनके भ्रष्टाचारी शासन से त्रस्त हैं, इसलिए वे अब छल-कपट से पिछले दरवाजे से काबिज होने की साजिश रच रही हैं। समाजवादी पार्टी उनके इन इरादों को सफल नहीं होने देगी। समाजवादी पार्टी मुख्यमन्त्री की इन जनविरोधी चालो की घोर निन्दा करती है।

सुश्री मायावती की सरकार झूठ और लूट पर टिकी है। सरकारी तौर पर कहा गया कि स्थानीय निकायों के चुनावों में फेरबदल की उसकी कोई मंशा नहीं। लेकिन 11 मई,2010 की तिथि में असाधारण सरकारी गजट नगर विकास अनुभाग-1 (संख्या 41819-1-10-1सा/10) में प्रकाशित अधिसूचना में उत्तर प्रदेश नगरपालिका नियमावली 2010 के तहत नए प्राविधान कर पुराने नियम बदलने हेतु तीस दिन के अन्दर सुझाव और आपत्तियॉ मांगने का दिखावा किया गया। एक माह तक इसे छिपाये रखने का घोर अपराध प्रशासनिक स्तर पर किया गया। इस मामले में महामहिम राज्यपाल को भी अंधेरे में रखा गया।

सत्तारूढ़ दल अब योजनाबद्ध तरीके से स्थानीय निकायों में भी अपना कब्जा जमाना चाहता है। इसलिए पहला नियम तो वह यह बना रही है कि नगरपालिकाओं के सदस्यों, पार्षदों, सभापति, महापौर के पदों के लिए निर्वाचन राजनीतिक पार्टियों के आधार पर नहीं लड़ा जाएगा। आशंका है कि यह सरकार अध्यादेश लाकर महापौर का चुनाव भी अपरोक्ष रूप से कराएगी।

श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि दिनांक 11 मई,2010 के गजट को तुरन्त रद्द किया जाए और उन अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए जो बराबर एक महीने से यह झूठ बोल रहे थे कि शासन ऐसा कोई नियम नहीं बना रहा है। अब गजट के सामने आने से यह स्पष्ट हो गया है कि मुख्यमन्त्री मायावती धोखाधड़ी से सरकार चलाने में विश्वास करती है। समाजवादी पार्टी ने महामहिम राज्यपाल से मांग की है कि वे इस सरकार के असंवैधानिक कार्यो का संज्ञान लेते हुए उसे तत्काल बखाZस्त करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

श्री मुलायम सिंह यादव ने श्रीमती पटेल से वार्ता करके सान्त्वना दी

Posted on 09 June 2010 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रदेशप्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा जनपद जौनपुर के मण्डियाहू विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक  दूधनाथ पटेल के निधन पर गहरा दु:ख जताते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने उनकी पत्नी श्रीमती सावित्री पटेल, पूर्व विधायक से वार्ता करके उन्हें सान्त्वना दी है। श्री यादव ने कहा कि स्व0 दूधनाथ पटेल समाजवादी पार्टी के निष्ठावान साथी थे और उन पर हम सबका बहुत भरोसा था। उनके शोक सन्तप्त परिवार के साथ मेरी हार्दिक संवेदना है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवगन्त आत्मा को शान्ति प्रदान करें।

स्व0 पटेल इन दिनों फैजाबाद जेल में निरूद्ध थे। रात 2 बजे उनका निधन हुआ। वे 65 वर्ष के थे। उनकी पत्नी श्रीमती सावित्री पटेल दो बार विधान सभा की सदस्य रही हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

चिन्हित सेवायें समय से जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से नागरिकों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए-मुख्यमन्त्री

Posted on 09 June 2010 by admin

उत्तर प्रदेष की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने प्रदेष की जनता को षासकीय सेवायें सुगमता से उपलब्ध कराने के लिए ई-गर्वनेन्स कार्यक्रम को प्रभावी रूप से संचालित करने के निर्देष दिये हैं। उन्होंने कहा कि सभी विभाग ई-गर्वनेन्स प्रणाली को प्राथमिकता से लागू करें। इसके साथ ही ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना के माध्यम से नागरिकों को विभिन्न प्रकार षासकीय सेवाओं को उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित हो रहे जन सेवा केन्द्रों की कार्यप्रणाली को बेहतर और पारदर्शी बनाने के निर्देष देते हुए कहा कि छोटे-छोटे प्रमाण-पत्र आदि के लिए लोगो को अनावष्यक रूप से इधर-उधर न भटकना पड़े। इसके लिए विभाग को जन-सेवा केन्द्र को सषक्त करने की जरूरत है।

मुख्यमन्त्री ने निर्देष दिये कि प्रदेष के षेश 65 जिलों में भी ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना को षीघ्र षुरू करने की कार्यवाही त्वरित गति से की जाये। यद्यपि प्रदेष में अभी पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में छ: जिलों में ही ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना चलाई जा रही है। उन्होंने ई-गर्वनेन्स योजना के निरन्तर अनुश्रवण के निर्देष मुख्य सचिव को दिये हैं।

मुख्यमन्त्री जी के निर्देषों के क्रम में मुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता ने राज्य के सभी विभागों के प्रमुख सचिवों/सचिवों को परिपत्र भेजकर कहा है कि ऐसी सभी षासकीय सेवायें जो अभी तक ई-ड्रीस्ट्रिक्ट योजना में किन्ही कारणों सम्मिलित नहीं हो सकी है, उनको चिन्हित करके इन्हें समयबद्ध ढंग से लागू किया जाये। उन्होंने जन सेवा केन्द्रों के माध्यम से नागरिकों तक पहुंचाने हेतु बनायी गई रणनीति को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए आई0टी0 एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग को नोडल विभाग नामित किया है।

मुख्य सचिव ने कहा कि सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि उनकी कितनी सेवाओं को जन सेवा केन्द्रों के माध्यम से नागरिकों को दी जा सकी है। इसके साथ ही इन सेवाओं को दिये जाने के लिये इन्फ्रास्ट्रक्चर के अन्तर्गत बैक एण्ड कम्प्यूटराइजेषन, डाटा डिजिटलाईजेषन, कर्मचारियों को प्रषिक्षण तथा डिजिटल सिग्नेचर की उपलब्धता आदि को प्राथमिकता से सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि पूर्व में मेसर्स प्राईस वाटर हाउस, कूपर्स एजेन्सी ने 55 विभागों के लिये एक अध्ययन रिपोर्ट तैयार की थी जो कि विभागों में उपलब्ध है। इस कार्य हेतु इस अध्ययन रिपोर्ट का भी उपयोग किया जा सकता है।

मुख्य सचिव ने कहा कि आई0टी0 एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा दी जाने वाली एवं सम्भावित षासकीय सेवाओं के तहत जाति, आय, निवास, विभिन्न प्रकार के राजस्व अदालती प्रकरण, देय एवं वसूली, खतौनी, हिन्दू विवाह अधिनियम के तहत पंजीकरण, आम्र्स लाइसेन्सों जो जारी करने लाइसेन्सों के नवीनीकरण सहित 72 प्रकार की सेवाओं का चिन्हांकन किया गया है। इसके अतिरिक्त यदि विभाग जरूरी समझते हैं तो अन्य सेवाओं की उपलब्धता जन सेवा केन्द्रों के माध्यम से सुलभ करायी जा सकती है।

श्री गुप्ता ने कहा कि भारत सरकार की नेषनल ई-गवर्नेस के तहत प्रदेष में पायलट बेसिस पर षुरू की गई ई-ड्रीस्ट्रिक्ट परियोजना 6 जनपदों- गोरखपुर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, सुल्तानपुर, सीतापुर एवं रायबरेली में सफलतापूर्वक संचालित है। इसमें कुल 10 सेवाएं/32 उप सेवाएं दी जानी प्रस्तावित थी। जिसके सापेक्ष वर्तमान विभिन्न विभागों की 22 सेवाएं ई-ड्रीस्ट्रिक्ट परियोजना के अन्तर्गत स्थापित जन सेवा केन्द्रों के माध्यम से नागरिकों को सुलभ करायी जा रही है। षीघ्र ही इस योजना को पूरे प्रदेष में लागू किया जाना प्रस्तावित है। उपलब्ध करायी जा रही सेवाओं में जाति, आय, निवास, जन्म, मृत्यु, विकलांग प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था विधवा एवं विकलांगता पेन्षन, रोजगार पंजीकरण, राजस्व कोर्ट केस के तहत काज लिस्ट जनरेषन, केस ट्रैकिंग एवं फाइनल आर्डर जनरेषन, डि्यूज एवं रिकवरी हैं। इनके अलावा राषन कार्ड जारी करना, राषन कार्डो के अपडेषन/नवीनीकरण/सरेण्डर तथा डुप्लीकेट राषन कार्ड, इन सेवाओं से सम्बन्धित षिकायतों को दर्ज करने, सेवाओं से सम्बन्धित दर्ज षिकायतों की ट्रैकिंग तथा प्रधानमन्त्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से सम्बन्धित सेवाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था है।

मुख्य सचिव ने कहा कि जनमानस को जन सुविधा केन्द्र/कियास्क पर आकर वांछित सेवा के लिये निर्धारित षुल्क देकर इलेक्ट्रानिक फार्म पर आवेदन करना होगा, जिसके लिए केन्द्र/कियास्क हेल्थ डेस्क की सुविधा उपलब्ध रहेगी। जन सुविधा केन्द्र/कियास्क आपरेटर द्वारा आवेदन की इन्ट्री कर आवष्यकतानुसार डाक्यूमेन्ट की स्कैनिंग आदि की जायेगी। इसके उपरान्त स्वीकृतकर्ता अधिकारी के पास स्वीकृत हेतु इलेक्ट्रानिकली भेजा जायेगा। स्वीकृतकर्ता अधिकारी द्वारा प्रमाणों की पुष्टि के बाद सम्बन्धित को प्रमाण पत्र डिजिटल सिग्नेचर करके इलेक्ट्रानिकली निर्गत किया जायेगा। केन्द्र/कियास्क पर डाटा बेस की अद्यतन स्थिति बराबर सुनिश्चित की जाती रहेगी।

श्री गुप्ता ने कहा कि राज्य के अन्य 65 जिलों में ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना को रोलआउट करने पर आने वाले व्यय का 75 प्रतिषत अंष केन्द्र सरकार द्वारा तथा 25 प्रतिषत अंष राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जब तक इन जनपदों में बैकेन्ड कम्प्यूटराइजेषन का कार्य पूर्ण नहीं हो जाता है, तब तक स्वीकृतकर्ता अधिकारी को स्वीकृति के लिये तथ्यों की पुिश्ट हेतु कार्यवाही वर्तमान प्रक्रिया की भॉति मैनुअल ही करनी पड़ेगी। परन्तु जन सामान्य द्वारा सेवा के लिये जाने वाले आवेदन तथा उनकों मिलने वाला आउटपुट इलेक्ट्रानिक डिलीवरी से ही होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अग्रिम जमानत बहाली अध्यादेश लौटाए जाने सम्बंधी समाचार बेबुनियाद और तथ्यों से परे महामहिम राष्ट्रपति की अनुमति के उपरान्त अध्यादेश महामहिम राज्यपाल के अनुमोदनार्थ प्रेषित किया जायेगा

Posted on 09 June 2010 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने महामहिम राज्यपाल द्वारा अग्रिम जमानत बहाली अध्यादेश लौटाए जाने के सम्बंध में कतिपय समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार को पूरी तरह बेबुनियाद और तथ्यों से परे बताया है।

प्रवक्ता ने कहा कि वास्तविक स्थिति यह है कि प्रश्नगत अध्यादेश के माध्यम से दण्ड प्रक्रिया संहिता, जो कि एक केन्द्रीय कानून है, के कतिपय प्राविधानों में संशोधन किया जाना प्रस्तावित है। इसलिए संविधान की व्यवस्था के अनुरूप सर्वप्रथम इस अध्यादेश के सम्बंध में महामहिम राष्ट्रपति की अनुमति प्राप्त करना आवश्यक है। वर्तमान में स्थिति यह है कि राज्य सरकार द्वारा वांछित अनुमति हेतु प्रस्तावित अध्यादेश को महामहिम राष्ट्रपति जी के पास प्रेषित किया गया है।

महामहिम राष्ट्रपति जी की अनुमति प्राप्त होने के उपरान्त ही संदर्भित अध्यादेश को महामहिम राज्यपाल के अनुमोदन के लिए प्रेषित किया जाएगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

टाइटन आई प्लस में एक्सचेंज ऑफर

Posted on 09 June 2010 by admin

टाइटन इण्डस्ट्रीज के तीसरे प्रमुख उपभोक्ता व्यवसाय टाइटन आई प्लस ने ग्राहकों को उनके पुरने चश्मों और सनग्लास के बदले नए आईवियर की खरीद पर पूरे 25 प्रतिशत की छूट देने की घोशणा की है। देशभर में टाइटन आई प्लस की सभी दुकानों पर यह पेशकश 12 जून से शुरू होगी।
इस पेशकश के बारे में विशाल जायसवाल, एरिया मैनेजर टाइटन आई प्लस ने कहा, हमारी ताजातरीन एक्सचेंज पेशकश हमारे ग्राहकों को अपने पुराने चश्मों के बदले स्टालिश और ट्रैण्डी और ट्रैण्डी टाइटन कलेक्शन से नए चश्मे खरीदने का अवसर दिलाएगी ताकि उन्हें मिल सके नया लुक। वे कबाना, वाइब्स, ट्रिम, फ्लैक्स और एनिग्मा के अलावा अन्तर्राश्ट्रीय ब्राण्ड्स की नवीनतम रेंज में से भी मनपसन्द उत्पाद चुन सकते है। हालांकि कॉन्टैक्स लैंस पोर्टफोलियो इस एक्सचेंज ऑफर के दायरे में नही आता लेकिन उन पर भी पूरे दस प्रतिशत की छूट दी जाएगी। टाइटन आई प्लस की यह पेशकश देशभर में सभी 86 टाइटन आई प्लस स्टोर्स पर लागू रहेगी। इस योजना को बड़े पैमाने पर प्रचारित करने के लिए जबर्दश्त 380 डिग्री, मल्टी मीडिया मार्केटिंग अभियान चलाया जाएगा जिसमे प्रिंट, टीवी, रेडियो जैसे जनमाघ्यमों के अलावा कई बीटीएल मार्केटिंग गतिविधियों का भी सहारा लिया जाएगा।a6

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

June 2010
M T W T F S S
« May   Jul »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in