लखनऊ - समाजवादी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता रजेन्द्र चौधरी ने कहा प्रदेश की सत्तारूढ़ बसपा सरकार का चरित्र पिछड़ा वर्ग और गरीब-किसान विरोधी है। महिला मुख्यमन्त्री होते हुए भी प्रदेश में महिलाओं की इज्जत व जानमाल सुरक्षित नहीं। यहां कानून का राज नही चलता है। किसी अपराध पर धाराएं कानून से नहीं लगती हैं बल्कि बसपा नेताओं की मनमर्जी से तय होती है। इस जंगल राज के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने ही मोर्चा खोल रखा है। इस जन विरोधी सरकार को हटाने के हमारे संकल्प में साहू समाज सहित समाज के सभी वर्गो का सहयोग चाहिए।
उक्त आवाहन आज यहां समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में आयोजित राष्ट्रीय गांधी तैलिक साहू राठौर महासभा के प्रतिनिधि सम्मेलन में किया। इस सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि श्री राजेन्द्र चौधरी एवं अध्यक्षता श्री देवनाथ साहू ने की। इस सम्मेलन के पूर्व श्री शिवचन्द्र साहू को महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। सम्मेलन में श्री अखिलेश यादव को पगड़ी और तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्होने दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का उद्घाटन किया।
मुख्य अतिथि श्री अखिलेश यादव ने कहा कि यह दु:ख की बात है कि राजनीतिक- सामाजिक स्तर पर गांधी तैलिक साहू राठौर समाज के लोग पिछड़े रह गए हैं। यह परिश्रमी लोग है। इनका मजबूत संगठन बनना चाहिए। समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय के सिद्वान्त की पक्षधर है। वह इस पिछड़े समाज को सम्मान देने में कभी पीछे नहीं रहेगी। यही पार्टी है जो साहू समाज और पिछड़ों को राजनीतिक सत्ता में भागीदारी देती आई है।
श्री यादव ने अपने भाषण में कांग्रेस और बसपा दोनों को आड़े हाथों लिया। उन्होने कहा कांग्रेस जनगणना में पिछड़ों की गिनती नहीं होने दे रही है। महिला आरक्षण बिल पर भी उसका यही रवैया रहा हैं। उसकी साठगांठ से बसपा सरकार भी प्रदेश में मनमानी चला रही है। मंहगाई काबू के बाहर है। बिजली संकट उसकी देन है। पत्थरों, पाकोZ पर जनता की गाढ़ी कमाई लुटाई जा रही है। जमीनों और कोठियों पर कब्जा, सरकारी खर्चे पर अपनी प्रतिमाएं लगाने के अलावा तमाम असंवैधानिक कार्य करने में मुख्यमन्त्री मायावती को कोई हिचक नहीं होती। वह प्रदेश को पीछे ले जाने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ रही हैं।
साहू समाज के नेताओं ने श्री अखिलेश यादव को भरोसा दिलाया कि साहू समाज संगठित होकर समाजवादी पार्टी के साथ खड़ा रहेगा। यह समाज श्री मुलायम सिंह यादव का आभारी है कि उन्होने संसद में और उसके बाहर जोरदार ढंग से पिछड़ो को उनको हक दिए जाने और जनगणना में जाति की गणना किए जाने मुद्दे को उठाया है। साहू समाज अगले विधान सभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाने के लिए संकल्पि है। ।
सम्मेलन में बड़ी संख्या में महिलाओं सहित महानगर अध्यक्ष श्री सुशील दीक्षित, श्रीमती सुरेश चौहान पार्षद तथा सर्वश्री मो0 एबाद, देवेन्द्र सिंह, श्रीमती मुन्नी पाल, विजय सिंह यादव, मनीष यादव, राजेश यादव,श्रीमती लता बंसल के अलावा श्रीमती रागिनी साहू, श्री दयाशंकर साहू, श्री ओमप्रकाश साहू, श्री राजेन्द्र सिंह राठौर आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com