Posted on 04 May 2010 by admin
लखनऊ - भारतीय जनता पार्टी ने बसपा सरकार पर जनआन्दोलनों को कुचलने और आम जनता की मांगों पर संवेदनहीन रूख अपनाने का आरोप लगाया है।
प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता हृदयनारायण दीक्षित ने आज मंगलवार को यहां सम्वाददाताओं से वार्ता करते हुए कहा कि आम जनता जनसमस्याओं को लेकर पूरे राज्य में आन्दोलनरत है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, नेता स्थानीय समस्याओं को लेकर स्थानीय स्तर पर आन्दोलन चला रहे हैं। बसपा सरकार का लोकतन्त्र में कोई विश्वास नहीं है। सरकार स्थानीय स्तर के आन्दोलनों को कुचलने के लिये भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगातार फर्जी मुकदमें लिखवा रही है।
श्री दीक्षित ने बताया कि झांसी में ध्वस्त विद्युत आपूर्ति को दुरूस्त करने की मांग करने वाले भाजपा नेताओं व सैकड़ों कार्यकर्ताओं के विरूद्ध ढेर सारी आपराधिक धाराओं वाले गम्भीर मुकदमें कायम किये गये हैं। झांसी के भाजपा नेता पूर्व मन्त्री रविन्द्र शुक्ला व वरिष्ठ नेता रवि शर्मा आदि के विरूद्ध 7 क्रिमिनल लॉ सहित अनेक धाराओं में मुकदमें कायम हुए हैं। तीन सौ अज्ञात लोगों को मुकदमें में शामिल किया गया है। इसी प्रकार विधायक सुरेश्वर सिंह की जानमाल की रक्षा के लिये लोकतान्त्रिक तरीके से आन्दोलन करने वाले भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं पर भी गम्भीर धाराओं में फजÊ मुकदमें हुए हैं। इसी प्रकार रायबरेली, फतेहपुर, संभल सहित जहां-जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने आन्दोलन किये वहां-वहां कार्यकर्ताओं को फर्जी मुकदमें में फंसाया गया है।फतेहपुर में एक भाजपा नेता के विरूद्ध रासुका भी लगाया गया है।
प्रवक्ता ने सरकारी उत्पीड़न की निन्दा करते हुए सभी फर्जी मुकदमों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की और कहा है कि पार्टी सरकारी उत्पीड़न के आगे नहीं झुकेगी। पार्टी जनता के हित के लिये संघर्ष करती रहेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 04 May 2010 by admin
लखनऊ - रोजगार और प्रशिक्षण के डायरेक्टरेट जनरल (डीजीई और टी) ने योग्यतानुसार प्रशिक्षण में श्रेष्ठता को बनाये रखने में कुशलता विकास पहल (एसडीआई) योजना के तहत कुशलता मूल्यांकन निकायों कीनियुक्ति की योजना का उद्घाटन किया। ये कुशलता मूल्यांकन निकाय योग्यतानुसार प्रशिक्षण के लिए राष्ट्रीय परिषद (एन सी वी टी ) के द्वारा अनुमोदित मोड्यूलर रोजगार योग्य कुशलता (एमईएस) कोर्स के तहत प्रशिक्षित व्यक्तियों की कुशलता मूल्यांकन के लिए उत्तरदायी होंगें। भारतीय गुणवत्ता परिषद और (डीजीई और टी) ने कुशलता मूल्यांकन निकायों के लिए एक नियुक्ति प्रणाली का विकास किया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 04 May 2010 by admin
लखनऊ- मजदूर दिवस के अवसर पर मोमिन कान्फ्रेन्स के प्रदेश कार्यालय 21, विधानसभा मार्ग पर एक बैठक का आयोजन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष हाजी मो0 रईस अन्सारी ने अपने भाषण में बताया कि 1885 में अमेरिका के शिकागों शहर में मजदूरों ने अपने अधिकारों के लिये जो संघर्ष व आन्दोलन किया था और उस आन्दोलन में जो मजदूर शहीद हुए थे उनकी याद में एक मई को पूरे विश्व में मजदूर दिवस के तौर पर मनाया जाता है। हम व हमारे तमाम साथी उस आन्दोलन में शहीद मजदूरों को सलाम पेश करते है और खिराजे अकीदत पेश करते है।
मोमिन कान्फ्रेन्स मजदूरों, बुनकरों और मेहनतकशों की पार्टी होने के नाते मई दिवस के अवसर पर इस ऐतिहासिक आन्दोलन की परम्परा को निभाने के लिए सदैव अपना समर्थन देती रहेगी। भारत वर्ष के मजदूर, मेहनतकश व बुनकर समाज चाहे वह हिन्दू हो या मुसलमान अपने हुनर व दस्तकारी के दम से जो ख्याति दुनिया में बनाई थी उसी को भविश्य में आगे बढ़ाने के लिए मोमिन कान्फ्रेन्स सदैव प्रयत्नशील रहेगी। इस अवसर पर मौलाना अनीसुर्रहमान नदवी, हाजी मो0 मोहसिन, मो0 मतीन साहब, उत्तम शर्मा, हाजी इनामुद्दीन, परवेज हनीफ व तनवीर अन्सारी ने
अपने विचार रखे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com