Posted on 16 May 2010 by admin
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदों में निगोशिएबल इस्ट्रूमेन्ट एक्ट 1882 की धारा 138 के अन्तर्गत दो मेगा लोक अदालत का आयोजन कर 1651 वादों का निस्तारण किया गया तथा रू0 03.95 करोड़ सम्बंधित पक्षों को दिलाया गया। इस प्रकार भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम के अन्तर्गत दो मेगा लोक अदालत का आयोजन किया गया इसमें 1896 वादों का निस्तारण करते हुए रू0 31.03 करोड़ की धनराशि के उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किये गये। आगामी 22 मई को मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
यह जानकारी विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने दी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 16 May 2010 by admin
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उच्च शिक्षा क्षेत्र के नये महाविद्यालयों/संस्थानों तथा वर्तमान शिक्षण संस्थानों में स्नातक/स्नाकोत्तर स्तर के अतिरिक्त विषयों/पाठ्यक्रमों की सम्बद्धता प्रस्तावों पर आगामी सत्र 2010-11 के समय सीमा निर्धारित किया गया है। उसमें स्थायी/अस्थायी सम्बद्धता (बी0एड0) पाठ्यक्रम सहित शिक्षण संस्थान को दिनांक 31.05.2010 सम्बंधित विश्वविद्यालय में उपलब्ध कराना है। विश्वविद्यालय द्वारा शासन को दिनांक 15.06.2010 तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिया गया। शासन को सम्बद्धता सम्बंधी प्रस्तावों में प्रत्येक दशा में दिनांक 30.06.2010 तक निर्णय लेने की समय सीमा निर्धारित किया गया है।
यह जानकारी उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव श्री विमल किशोर गुप्ता ने दी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 16 May 2010 by admin
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वित्त एवं लेखा सेवा के समूह ´क´ के 4 अधिकारियों को वेतन बैण्ड रू0 37400 से 67000 ग्रेड वेतन-8900 में प्रोन्नति प्रदान करते हुए, नये स्थानों पर तैनाती दी गई है। ये अधिकारी सर्व श्री राकेश कुमार अग्निहोत्री, कृष्ण चन्द्र, जनार्दन प्रसाद राय एवं श्रीमती संध्या मोहन हैं। उसके अतिरिक्त दो अधिकारियों सर्वश्री विजय कुमार लाल एवं मुन्नी लाल को क्रमश: मुरादाबाद मण्डल एवं गोरखपुर विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी के पद पर तैनात किया गया है।
यह जानकारी विशेष सचिव वित्त श्री अजय अग्रवाल ने दी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 16 May 2010 by admin
प्रदेशवासी जनगणना में सहयोग करें - सुश्री मायावती
उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने आज यहॉं अपने सरकारी आवास - 5, कालिदास मार्ग पर जनगणना-2011 की अनुसूची में विवरण अंकित कर प्रदेश में जनगणना कार्य का शुभारम्भ किया।
मुख्यमन्त्री जी से जनगणना प्रविष्टियॉं अंकित कराने का कार्य लखनऊ के जिला अधिकारी/प्रमुख जनगणना अधिकारी श्री अनिल कुमार सागर ने सम्पन्न कराया।
इस अवसर पर मुख्यमन्त्री ने प्रदेशवासियों को जनगणना कार्य में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूरा सहयोग देते हुए उन्हें अपने परिवार की वांछित जानकारियॉं बेझिझक उपलब्ध कराने की अपील की।
ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश में जनगणना के पहले चरण के तहत मकान सूचीकरण, मकानों की गणना तथा जनसंख्या रजिस्टर तैयार करने का कार्य 16 मई से 30 जून, 2010 की अवधि में पूरा किया जायेगा। जनगणना का द्वितीय चरण 09 फरवरी, 2011 से 05 मार्च, 2011 तक संचालित होगा, जिसमें जनसंख्या की गणना की जायेगी।
आज से प्रारम्भ हुए प्रथम चरण के जनगणना कार्य को सम्पादित करने के लिए प्रदेश के लगभग 3 लाख 52 हजार प्रगणक (अध्यापक, लेखपाल, नगर निगम कर्मी) तथा 60 हजार सुपर वाइजर (हेड मास्टर, जूनियर इंजीनियर, कानूनगो आदि) लगाये गये हैं। जिले में प्रमुख जनगणना अधिकारी/जिलाधिकारी की देखरेख में यह कार्य स्थानीय नागर निकाय के लिए नगर आयुक्त/अधिशासी अधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए तहसीलदार द्वारा सम्पन्न कराया जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 16 May 2010 by admin
दिल्ली, एम.पी., यू.पी., राजस्थान, के 30 शहरों से गुजरेगी यात्रा
अन्र्तराश्ट्रीय क्षत्रिय राजपूत संघ 18 मई से माता कुलदेवी मिन्दर निर्माण जागरण यात्रा दादरी, नई दिल्ली से प्रारम्भ कर रहा है। जो 26 मई को मध्यप्रदेश के भिण्ड शहर में समाप्त होगी। मिलिदे माता मिन्दर, दादरी से शुरू होकर उसी दिन उत्तर प्रदेश के मेंरठ दुधेश्वर मिन्दर में विश्राम करेगी। संघ के राश्ट्रीय प्रचारक राजकुमार सिंह गहरवार ने बताया कि संघ देश भर में माता कुलदेवी मिन्दर स्थापित कर समाज का धार्मिक विकास करेगा। उसी के तहत 18 मई से दिल्ली से प्रारम्भ जागरण यात्रा मेरठ से होकर 19 मई को सुबह धूम िशवमिन्दर, बुलन्दशहर , अलीगढ होते हुए वृन्दावन में यात्रा रात्रि विश्राम करेगी। 20 मई की सुबह मथुरा, आगरा से होते हुए राजस्थान के पलवल, धौलपुर के रास्ते मध्यप्रदेश के मुरैना तथा ग्वालियर में रात्रि विश्राम करेगी। 21 मई की सुबह दबरा शक्तिपीठ दतिया होते हुए उत्तरप्रदेश के झांसी से रामराजा िशवपुरी , राघोगढ अहोरा से गुना में यात्रा रात्रि विश्रााम करेगी। 22 मई को सुबह राजा लक्ष्मण सिंह किला से बीना मध्यप्रदेश पहुंचेगी। जागरण यात्रा बीना से चलकर उत्तरप्रदेश के ललितपुर से होते हुए टीकमगढ मध्यप्रदेश के छतरपुर में रात्रि विश्राम करेगी। श्रीगहरवार ने बताया कि 23 मईको सुबह पन्ना, नौगढ, सतना, कोठी से होते हुए जागरण यात्रा मझिगवां के बाद चित्रकूट में रात्रि विश्राम करेगी। 24 मई की सुबह उत्तरप्रदेश के महोबा से मौदहा, सुमेरपुर, हमीरपुर होते हुए कुरारा गीता रचयिता व्यास स्थित कपिल में रात्रि विश्राम करेगी। 25 मई को सुबह भोगनीपुर, कानपुरदेहात से माती, नवीपुर, अकबरपुर होते हुए औरैया से इटावा पहुंचेगी। 26 मई को मध्यप्रदेश के भिण्ड में जागरण यात्रा का समापन होगा। श्रीगहरवार ने समाज के लोगों से अपील की है कि माता कुलदेवी मिन्दर निर्माण जागरण यात्रा को गर्मजोशी से स्वागत करें। उन्होने बताया कि चारों राज्यों के अलग-अलग शहरों में यात्रा का नेतृत्व संघ के राश्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी करेंगे। 18 से 26 मई तक चलने वाली जागरण यात्रा का नेतृत्व संघ के ट्रश्टी कुंवर जितेन्द्र सिंह चौहान करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 16 May 2010 by admin
कोतवाली नगर क्षेत्र के जेल रोड़ स्थित जल निगम कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की रात्रि डि्यूटी के दौरान रहस्य मय परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस इसे आत्म हत्या मान रही है वहीं परिजन इसे हत्या बता रहे है। यह जद्दोजहद पोश्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मामले का खुलासा हो सके गा।
धम्मौर थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी अजय कुमार श्रीवास्तव 45 वशZ पुत्र लाल बहादुर श्रीवास्तव नगर के जेल रोड़ स्थित जलनिगम कार्यालय में चपरासी के पद पर तैनात था। बीते शनिवार को अजय रात्रि डियूटी पर था, डि्यूटी के दौरान सदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। सुबह स्थानीय लोगो ंने जब कार्यालय के चैनल की तरफ देखा तो अजय का शव खून से लतपथ जमीन पर देखा। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुुंची पुलिस घण्टों हलाकान रही कि यह हत्या है या आत्म हत्या। वहीं परिवारी जनों का कहना है कि अजय की हत्या हुई है। फिलहाल इस मामले का खुलासा पोश्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाये गा। इस बावत कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पोश्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही कार्यवाही व मामले की जानकारी हो पायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 16 May 2010 by admin
गत दिवस राश्ट्रीय कश्यप निशाद विन्द जागरण महा सभा के बैनर तलेचौथी राम निशाद की अध्यक्षता में अपना बनाओ निशाद संम्मेलन देवाढ घाट बाधमण्डी कादीपुर चान्दा रोड पर राम सुमिरन निशाद जिलाध्यक्ष के संयोजक तत्व में सम्मपन्न हुआ।
उक्त कार्यक्रम में उ0प्र0 कश्यप निशाद सभा के प्रन्तीय अध्यक्ष खेमई प्रसाद निशाद बतौर मुख्य अतिथ सर्वप्रथम निशाद कुल भुशण निशाद राज, गुहि राज के चित्र पर माल्यार्पण कर वाधमण्डी की तरफ ध्यान आकर्शित करते हुए कहा कि वर्तमान वाधमण्डी बडे़ संधशZ व प्रयास के बाध कारीगरों के हित में बनवाने का प्रयास किया गया पर ओछी मानसिकता के तहत की बाधमण्डी का लाभ निशादों को न मिल सके, बाजार से दूर किसी तरह अन्य स्थानो पर मण्डी बनायी गई है, इसी तरह का व्यवहार समाज के साथ गांव स्तर पर भी किया है। जिससे समाज ग्रामीण स्तर की जरूरी सुविधाओ के लिये परेशान है। उक्त सारी सुविधायें अपने मध्य से जागरूक कर्मठ इमानदार व्यक्ति को ग्राम प्रधान, बीडीसी, व जिला पंचायत सदस्य बनाकर प्राप्त की जा सकती है। इसी उद्देश्य से समाज में जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है उसी योजना के तहत यह निशाद सम्मेलन आयोजित कर जो क्षेत्रीय लोगों विशेश कर महिलाओ के सहयोग से सफल हो रहा है। जिलाध्यक्ष राम सुमिरन निशाद, महामन्त्री मनकू राम निशाद, सहयोगी भगेलू राम, लल्लू निशाद, व राजेन्द्र निशाद ने अगन्तुको के प्रति धन्यबाद कर नन्द लाल निशाद एक बिरहा कम्पनी ने मनोरजनं भी किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 16 May 2010 by admin
लखनउ वाराणसी रेल मार्ग पर रबिवार को दोपहर माल गाडी का बे्रक फेल हो जाने से गाड़ी अनियिन्त्रत होकर पलट गई। गाड़ी के चालक व परिचालक इस दुघZटना में बाल-बाल बच गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनउ से आ रही गिटटी से भरी माल गाड़ी िशव नगर स्टेशन पहुंचने पर गाड़ी का अचानक ब्रेक फेल हो गया, जिससे वह अनियिन्त्रत होकर इन्जन सहित तीन डब्बे पटरी से उतर कर गढ्ढे में गिर गई। ड्राइबर की सूझबूझ से परिचालक व स्वयं इस दुघZटना में सुरक्षित बच गये। माल गाड़ी के पलटने से कई घण्टो तक रेल यातायात बाधित रहा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 16 May 2010 by admin
जिले की पुलिस व एसटीएफ उत्तर प्रदेश की सयुक्त टीम को तीस हजार का इनामी व कई हत्याओं में वाछिन्त बदमाश को साथियों सहित गिरफ्तार करने में सफलता किया है।
जनपद की पुलिस टीम व एस0टी0एफ द्वारा दुर्दान्त एवं इनामी घोशित अपराधियों व शूटर्स की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर व वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ द्वारा इनामी अपराधी एवं शार्प सूटर रजनीश उर्फ पंकज की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष जगदीशपुर अनिल शाही व एसटीएफ के उपनिरीक्षक सन्तोश सिंह के सयुक्त अभियान में हुई अपराधियों से मुठभेड़ के बाद तीन साथियेां सहित गिरफ्तार कर लिया। साथ ही दो हत्यारे मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गये। मौके से भागे अपराधियों में मेराज अहमद पुत्र मुख्तार अहमद निवासी ग्राम जिरासों थाना मईल जनपद देवरिया, राजेश सिंह उर्फ गोरख सिंह पुत्र दद्न सिंह निवासी ग्राम टिकरी थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर, लल्लन नाम पता अज्ञात स्कार्पियों से भागने में सफल रहे। मुठभेड़ के बाद तीस हजार के इनामी अपराधी रजनीश उर्फ पंकज सिंह निवासी नौगिरवा थाना धम्मौर जनपद सुल्तानपुर, शेर बहादुर सिंह उर्फ अमित सिंह पुत्र शीतला प्रसाद निवासी घाटम पुर थाना लम्भुआ, ओम िंसहं उर्फ डम्पी पुत्र पेशकार सिंह निवासी बनकसिया िशवरतन सिंह थाना मनिका पुर जनपद गोण्डा, शादाब अहमद पुत्र मुख्तार अहमद निवासी जिरासों भागल पुर थाना मईल देवरिया को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com