दिल्ली, एम.पी., यू.पी., राजस्थान, के 30 शहरों से गुजरेगी यात्रा
अन्र्तराश्ट्रीय क्षत्रिय राजपूत संघ 18 मई से माता कुलदेवी मिन्दर निर्माण जागरण यात्रा दादरी, नई दिल्ली से प्रारम्भ कर रहा है। जो 26 मई को मध्यप्रदेश के भिण्ड शहर में समाप्त होगी। मिलिदे माता मिन्दर, दादरी से शुरू होकर उसी दिन उत्तर प्रदेश के मेंरठ दुधेश्वर मिन्दर में विश्राम करेगी। संघ के राश्ट्रीय प्रचारक राजकुमार सिंह गहरवार ने बताया कि संघ देश भर में माता कुलदेवी मिन्दर स्थापित कर समाज का धार्मिक विकास करेगा। उसी के तहत 18 मई से दिल्ली से प्रारम्भ जागरण यात्रा मेरठ से होकर 19 मई को सुबह धूम िशवमिन्दर, बुलन्दशहर , अलीगढ होते हुए वृन्दावन में यात्रा रात्रि विश्राम करेगी। 20 मई की सुबह मथुरा, आगरा से होते हुए राजस्थान के पलवल, धौलपुर के रास्ते मध्यप्रदेश के मुरैना तथा ग्वालियर में रात्रि विश्राम करेगी। 21 मई की सुबह दबरा शक्तिपीठ दतिया होते हुए उत्तरप्रदेश के झांसी से रामराजा िशवपुरी , राघोगढ अहोरा से गुना में यात्रा रात्रि विश्रााम करेगी। 22 मई को सुबह राजा लक्ष्मण सिंह किला से बीना मध्यप्रदेश पहुंचेगी। जागरण यात्रा बीना से चलकर उत्तरप्रदेश के ललितपुर से होते हुए टीकमगढ मध्यप्रदेश के छतरपुर में रात्रि विश्राम करेगी। श्रीगहरवार ने बताया कि 23 मईको सुबह पन्ना, नौगढ, सतना, कोठी से होते हुए जागरण यात्रा मझिगवां के बाद चित्रकूट में रात्रि विश्राम करेगी। 24 मई की सुबह उत्तरप्रदेश के महोबा से मौदहा, सुमेरपुर, हमीरपुर होते हुए कुरारा गीता रचयिता व्यास स्थित कपिल में रात्रि विश्राम करेगी। 25 मई को सुबह भोगनीपुर, कानपुरदेहात से माती, नवीपुर, अकबरपुर होते हुए औरैया से इटावा पहुंचेगी। 26 मई को मध्यप्रदेश के भिण्ड में जागरण यात्रा का समापन होगा। श्रीगहरवार ने समाज के लोगों से अपील की है कि माता कुलदेवी मिन्दर निर्माण जागरण यात्रा को गर्मजोशी से स्वागत करें। उन्होने बताया कि चारों राज्यों के अलग-अलग शहरों में यात्रा का नेतृत्व संघ के राश्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी करेंगे। 18 से 26 मई तक चलने वाली जागरण यात्रा का नेतृत्व संघ के ट्रश्टी कुंवर जितेन्द्र सिंह चौहान करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com