प्रदेशवासी जनगणना में सहयोग करें - सुश्री मायावती
उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने आज यहॉं अपने सरकारी आवास - 5, कालिदास मार्ग पर जनगणना-2011 की अनुसूची में विवरण अंकित कर प्रदेश में जनगणना कार्य का शुभारम्भ किया।
मुख्यमन्त्री जी से जनगणना प्रविष्टियॉं अंकित कराने का कार्य लखनऊ के जिला अधिकारी/प्रमुख जनगणना अधिकारी श्री अनिल कुमार सागर ने सम्पन्न कराया।
इस अवसर पर मुख्यमन्त्री ने प्रदेशवासियों को जनगणना कार्य में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूरा सहयोग देते हुए उन्हें अपने परिवार की वांछित जानकारियॉं बेझिझक उपलब्ध कराने की अपील की।
ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश में जनगणना के पहले चरण के तहत मकान सूचीकरण, मकानों की गणना तथा जनसंख्या रजिस्टर तैयार करने का कार्य 16 मई से 30 जून, 2010 की अवधि में पूरा किया जायेगा। जनगणना का द्वितीय चरण 09 फरवरी, 2011 से 05 मार्च, 2011 तक संचालित होगा, जिसमें जनसंख्या की गणना की जायेगी।
आज से प्रारम्भ हुए प्रथम चरण के जनगणना कार्य को सम्पादित करने के लिए प्रदेश के लगभग 3 लाख 52 हजार प्रगणक (अध्यापक, लेखपाल, नगर निगम कर्मी) तथा 60 हजार सुपर वाइजर (हेड मास्टर, जूनियर इंजीनियर, कानूनगो आदि) लगाये गये हैं। जिले में प्रमुख जनगणना अधिकारी/जिलाधिकारी की देखरेख में यह कार्य स्थानीय नागर निकाय के लिए नगर आयुक्त/अधिशासी अधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए तहसीलदार द्वारा सम्पन्न कराया जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com