गत दिवस राश्ट्रीय कश्यप निशाद विन्द जागरण महा सभा के बैनर तलेचौथी राम निशाद की अध्यक्षता में अपना बनाओ निशाद संम्मेलन देवाढ घाट बाधमण्डी कादीपुर चान्दा रोड पर राम सुमिरन निशाद जिलाध्यक्ष के संयोजक तत्व में सम्मपन्न हुआ।
उक्त कार्यक्रम में उ0प्र0 कश्यप निशाद सभा के प्रन्तीय अध्यक्ष खेमई प्रसाद निशाद बतौर मुख्य अतिथ सर्वप्रथम निशाद कुल भुशण निशाद राज, गुहि राज के चित्र पर माल्यार्पण कर वाधमण्डी की तरफ ध्यान आकर्शित करते हुए कहा कि वर्तमान वाधमण्डी बडे़ संधशZ व प्रयास के बाध कारीगरों के हित में बनवाने का प्रयास किया गया पर ओछी मानसिकता के तहत की बाधमण्डी का लाभ निशादों को न मिल सके, बाजार से दूर किसी तरह अन्य स्थानो पर मण्डी बनायी गई है, इसी तरह का व्यवहार समाज के साथ गांव स्तर पर भी किया है। जिससे समाज ग्रामीण स्तर की जरूरी सुविधाओ के लिये परेशान है। उक्त सारी सुविधायें अपने मध्य से जागरूक कर्मठ इमानदार व्यक्ति को ग्राम प्रधान, बीडीसी, व जिला पंचायत सदस्य बनाकर प्राप्त की जा सकती है। इसी उद्देश्य से समाज में जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है उसी योजना के तहत यह निशाद सम्मेलन आयोजित कर जो क्षेत्रीय लोगों विशेश कर महिलाओ के सहयोग से सफल हो रहा है। जिलाध्यक्ष राम सुमिरन निशाद, महामन्त्री मनकू राम निशाद, सहयोगी भगेलू राम, लल्लू निशाद, व राजेन्द्र निशाद ने अगन्तुको के प्रति धन्यबाद कर नन्द लाल निशाद एक बिरहा कम्पनी ने मनोरजनं भी किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com