Posted on 26 April 2010 by admin
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित के बड़े भाई अमरनाथ दीक्षित के अकस्मात निधन का समाचार मिलते ही भाजपा मुख्यालय में शोक की लहर दौड़ गई। वे 76 वर्ष के थे। प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 रमापतिराम त्रिपाठी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से पार्टी ने एक संरक्षक खो दिया है। वे राष्ट्रवादी विचारधारा से जुड़े हुए थे। दुख के इस समय पार्टी हर क्षण उनके परिवार के साथ है।
नेता विधानमण्डल दल ओम प्रकाश सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें राष्ट्रवादी विचारधारा का पोषक और सामाजिक कार्यकत्ताZ बताया। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता हृदयनारायण दीक्षित, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही, प्रदेश महामन्त्री संगठन नागेन्द्र नाथ, प्रदेश सहमहामन्त्री संगठन राकेश जैन, प्रदेश महामन्त्री स्वतन्त्र देव सिंह, प्रदेश महामन्त्री महेन्द्र सिंह, विधान परिषद सदस्य जयप्रकाश चतुर्वेदी, संगठन मन्त्री अशोक तिवारी, प्रेस सचिव हीरो वाजपेयी, मुख्यालय सहप्रभारी चौ0 लक्ष्मण सिंह, कार्यालय सचिव अनूप गुप्ता, विधायक सतीश महाना, सलिल विश्नोई, रामकुमार शुक्ला आदि नेताओं ने कानपुर जाकर उनकी अन्त्येष्टि में हिस्सा लिया। परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।
भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय पर उनके निधन का समाचार मिलते ही एक शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में स्व0 अमरनाथ दीक्षित के जीवन पर प्रकाश डाला गया। शोक सभा में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदेश मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सिंह राणा, प्रदेश सहमीडिया प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव, मुख्यालय सहप्रभारी चौ0 लक्ष्मण सिंह, कार्यालय सचिव अनूप गुप्ता, दिनेश दुबे, राजीव मिश्रा, गुरू प्रसाद गुप्ता, के0एन0 बाजपेयी, राजेश वर्मा आदि नेताअों ने भी शोक संवेदना प्रकट की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 26 April 2010 by admin
शहीद स्मारक पर हिन्दू महासभा ने किया विरोध प्रदशZन
अखिल भारत हिन्दू महासभा, लखनऊ ने मुस्लिम आरक्षण का समर्थन करने वाली रंगनाथ एवं सच्चर समिति की सिफारिशों को खारिज करने की मांग को लेकर आज यहां शहीद स्मारक पर धरना देकर प्रधानमन्त्री के नाम ज्ञापित ज्ञापन दिया। इस मौके पर लखनऊ के ग्राम गुडौरा के हिन्दू किसानों की एयरपोर्ट अथारिटी द्वारा अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा दिये जाने की भी उठायी गई। इस मौके प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष कमलेष तिवारी ने सम्बोधित करते हुये कहा कि भारत विश्व का पहला ऐसा देश है जहां पर अल्पसंख्यकवाद के नाम पर बहुसंख्यक को दबाया जाता है। रंगनाथ कमेटी में मुस्लिमों को 15 प्रतिशत आरक्षण पिछड़े वर्ग के हिन्दुओं के कोटे से देने की व्यवस्था केन्द्र सरकार करने जा रही है साथ ही सच्चर आयोग के द्वारा देष में सौ से ज्यादा जिले मुस्लिम जिला घोशित करने एवं वहां के डीएम एवं एसएसपी मुस्लिम बनाने की भी कवायद कांग्रेसनीत सरकार कर रही है। जातिवाद व धर्मवादी आरक्षण के खिलाफ उग्र आन्दोलन करने एवं जन-जन तक रंगनाथ कमेटी व सच्चर आयोग की घृणित योजना का खुलासा करने का आहवान करते हुये श्री तिवारी ने कहा कि मुस्लिम तुिश्टकरण की राजनीति देष में इस तरह हावी हो गई है कि सरकार किसानों की यदि भूमि अधिगृहीत करती है तो मुस्लिम किसानों को मुआवजा तुरन्त दे दिया जाता है और हिन्दू किसानों की अनदेखी जाती है ऐसा ही उदाहरण लखनऊ षहर के ग्राम गुडौरा के हिन्दू किसानों के साथ देखने को मिला है। एयरपोर्ट अथारिटी द्वारा अधिगृहीत भूमि का मुआवजा मुस्लिम किसानों को तो दे दिया गया लेकिन हिन्दू किसान मुआवजे की आस लगाये बैठे है। धरने को सम्बोधित करने वालों में प्रदेष महासचिव आर0पी0 त्यागी, राज किशोर शास्त्री प्रवक्ता, जिला अध्यक्ष विक्रम गुप्ता, नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र राजपूत, जिला प्रभारी राम नरेष श्रीवास्तव, प्रेम सिंह, षिव पूजन आदि थे। इस धरने में पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं में रोहित द्विवेदी, डा0एम0डी0 शर्मा, महादेव सिंह, रोहित भदौरिया, अनुज त्रिपाठी, कुलदीप पाण्डेय, रामदेव पाण्डे, विनय शुक्ला, राघवेन्द्र द्विवेदी, सुषील सिंह यादव, दिया वर्मा, अतुल चौहान, ललित षर्मा, अभिशेक तिवारी, रिंकू मिश्रा, चन्दर सिंह, रमेष चन्द्र आदि लोग मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 26 April 2010 by admin
उ0प्र0 जिला मान्यताप्राप्त पत्रकार एसोसिएषन का पांचवा स्थापना दिवस समारोह आज 27 अप्रैल 2010 दिन मंगलवार को राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में मनाया जायेगा है।
स्थापना दिवस के अवसर पर एक विचार गोश्ठी का आयोजन भी किया गया है। `पत्रकारों एवं समाचार पत्रों के समक्ष चुनौतियां´ विशयक संगोश्ठी को विभिन्न समाचार पत्रों के सम्पादकों एवं प्रमुख समाचार पत्रों के संवाददाताओं द्वारा सम्बोधित किया जायेगा। इस अवसर पर पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रषंसनीय एवं उत्कृश्ट कार्य करने वाले पत्रकारों, समाज में विषिश्ट योगदान देने वाले बुद्धिजीवी एवं समाजसेवी को भी सम्मानित भी किया जायेगा। जिन लोगों को सम्मानित किया जायेगा उसमें कौशल किशोर (स्वतन्त्र पत्रकार), आलोक मोहन सम्पादक (इण्डियन जंग नई दिल्ली), मंसूर अली (पत्रकार राश्ट्रीय सहारा हिन्दी), कुबाZन अली मैनेजिंग एडिटर (आई टीवी न्यूज), िशवानी शर्मा (पत्रकार ईटीवी उ0प्र0), पूजा अवस्थी (ब्यूरो प्रमुख सण्डे वीकली इण्डियन), नावेद षिकोह पत्रकार (राहत टाइम्स), कमल मिश्रा (सम्पादक न्यूज 18), अषफाक अहमद छायाकार (स्वतन्त्र भारत), राकेश श्रीवास्तव (दि सण्डे पोस्ट), सुनील ग्रोम्बर (समाजिक कार्यकर्ता), इब्राहिम अल्वी (सम्पादक आग) प्रमुख हैं। इस मौके पर एसोसिएषन द्वारा प्रकाषित पत्रकारिता के विभिन्न आयामों को समर्पित स्मारिका का विमोचन भी किया जायेगा। इस समारोह में मुख्य अतिथि सुखदेव राजभर अध्यक्ष विधानसभा होंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन ऊर्जा मन्त्री रामवीर उपाध्याय सुबह 8:00 बजे करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता केडी द्विवेदी पूर्व प्रमुख पीआईबी द्वारा की जायेगी। कार्यक्रम में वििशश्ट अतिथि के रूप में शीतला सिंह सम्पादक जनमोर्चा, वीरेन्द्र सक्सेना सूचना आयुक्त सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी सम्मिलित होंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 26 April 2010 by admin
कुशभुवनपुर सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा आयोजित सात दिवसीय संगीतमय कथा में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प सुबह आठ बजे से दो बजे तक चला। जिसमें दो सौ सैन्तालिस मरीजों के स्चास्थ्य परीक्षण में जनपद के चिकित्सकों का योगदान रहा। नि:शुल्क स्वास्थ्य कैम्प में डा0 शिश सिंह, डा0 एस0 के0 वर्मा, डा0 एस0 पी सिंह, डा0 सुधीर सिंह, डा0 आर0 एन0 सिंह आदि ने अपना अमूल्य योगदान दिया। िशविर को िशप्ला के मुकेश द्विवेदी, सुभाश पाण्डेय, अशोक सिंह, सन्दीप बरनवाल आदि ने अपने अथक परिश्रम से सफल बनाने में पूर्ण योगदान दिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 26 April 2010 by admin
कुशभुवनपुर सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा आयोजित सात दिवसीय संगीतमय कथा के छठवें दिन देवेश शास्त्री ने श्रोताओं को प्रेम के महत्व को बतलाते हुए कहा कि `मिलहिं न रघुपति बिनु अनुरागा Þ:अनुराग से परमात्मा का साक्षात्कार होता है क्यों कि सीता जी ने गौरी का पूजन अनुराग से किया ,तो प्रभु राम मिल गये `पूजा कीन्ह अधिक अनुरागा, निज अनुरूप सुभग वर मांगा`। अवध को बैराग्य, काशी को ज्ञानधाम एवं जनकपुरी को भक्तिधाम कहा गया है। श्री रामायणी ने बतलाया कि प्रेम कें अभाव में प्रभु का साक्षात्कार नहीं हो सकता । श्री बम -बम महराज ने कृश्ण सुदामा प्रसंग का वर्णन करते हुए बताया कि सुदामा ने प्रेम से अपने प्रभु को तीन मुट्ठी टूटा चावल ही दिया था जिसके बदले भगवान ने उन्हें दो लोकों का स्वामी बना दिया।वहीं प्रेम दास रामायणी ने` `बरबस राम सुमन्त पठावा ` चौपाई की विस्तृत व्याख्या करते हुए बताया कि श्रीराम के प्रेम में कोल , भीलों , किरात आदि बनवासी भी मगन हो गये थे। कथा में आगे जब उन्होनें `जब-जब राम अवध सुधि करहीं ,तब-तब वारि बिलोचन भरहीं` चौपाई की व्याख्या की तो पांण्डाल में बैठे प्रत्येक श्रोता की आंखों में ऑसू आ गये। श्री रामायणी ने जब भजन ` सॉसों का क्या भरोसा रूक जाए कब कहॉ पर ,चुन ले गुणों के मोती बिखरे जहॉ- जहौं पर गाया` तो श्रोता मन्त्र मुग्ध हो गये। कथा में मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक रेलवे नई दिल्ली देव मणि द्विवेदी , पंकज श्रीवास्तव आयकर आयुक्त कानपुर, पं0 ज्ञान प्रकाश शुक्ल, आर0 के0 सिंह सी0ओ0, बाबू रवि शंकर एडवोकेट, राम िशरोमणि वर्मा, सुशील त्रिपाठी, शिवा कान्त मिश्र, राजेन्द्र कुमार यादव , अनिल मिश्र, केश कुमार मिश्र, राकेश श्रीवास्तव, जय नाथ मिश्र,अशोक मिश्र आदि ने व्यास पीठ की आरती कर प्रसाद ग्रहण किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 26 April 2010 by admin
म्न्दिर निर्माण में गबन और चन्दे के लाखों रूपये के घपले का मामला गरमाया
• असली कौन नकली कौन की पहचान कराने के लिए की प्रेस वार्ता
वर्तमान परिवेश में लिप्शा- स्वार्थ और धन लोलुपता की चकाचौंध में जनपद की अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के कतिपय नेताओं की कारगुजारियों के कारण संगठन संक्रमण के दौर से गुजर रहा है, इससें जिले के कायस्थ काफी आहत हैंं डा0 डी0 सी0 श्रीवास्तप और अशोक लाल एक दूसरे को फर्जी व संगठन का धन डकारने जैसे आरोपों से नवाज रहे है, और स्वयं को संगठन का जिलाध्यक्ष साबित करने की तमाम कोिशश कर रहे हैं। जिससे जिले की अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की छीछालेदर हो रही है और लोग शीशZ नेतृत्व पर टिप्पणी कर रहे हैं। प्रदेश सचिव अरविन्द श्रीवास्तव अशोक लाल को जिलाध्यक्ष बता रहे हैं। वहीं प्रदेश महामन्त्री डा0 रमेश श्रीवास्तव डा0 डी0 सी0 श्रीवास्तव को जिलाध्यक्ष और अशोक लाल को कायस्थ चेतना यात्रा का संयोजक बताते हुए डा0 डी0 सी0 श्रीवास्तव को तटस्थ बता रहे हैं। बहरहाल यह चेतना यात्रा कायस्थों को जगाने निकली है किन्तु यहॉ कायस्थ एक अन्धेंरे कुंए में डूबता हुआ नज़र आ रहा है जिसे जिले में अपने मुखिया को तलाशने में परेशानी हो रही हैं । आज अलग-अलग प्रेस वार्ता के दौरान दोनों नेता स्वयं को असली और दूसरे को नकली साबित करने में जुटे रहे। वहीं कुछ संभ्रान्त कायस्थ इस पर मौन रहे । फिलहाल प्रदेश इकाई और राश्ट्रीय कार्यकारिणी के नेताओं की स्थित दिग्भ्रमित करने वाली है जिससे जिलेे के कायस्थ आहत हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 26 April 2010 by admin
रथ यात्रा का होगा जोरदार स्वागत
अखिल भारतीय कायस्थ परिचारों में चेतना एवं एकता की भावना को बल प्रदान करने के उद्देश्य से ( कायस्थ चेतना यात्रा) का आयोजन किया गया है। चेतना यात्रा सिद्धार्थ नगर से प्रारम्भ होकर विभिन्न जनपदों से गुजरते हुए 26 अप्रैल दिन में 10 बजे सोमवार को जनपद में प्रवेश करेगी। यात्रा का नेतृत्व चि0 ए0 के0 श्रीवास्तव व जोनल प्रभारी चि0 रमेश लाल श्रीवास्तव करेंगे। यात्रा का स्वागत एवं पूजन प्रात: 10 बजे कोयरीपुर िशवाला, 11 बजे चॉदा चौराहा, 12 बजे रानीपुर कायस्थ थाना एवं 2 बजे मुंशीगंज,( अमेठी) एवं शायं 5 बजे स्थानीय सभागार में होगा तथा वहीं एक स्भा का भी आयोजन किया गया है। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष एवं महामन्त्री ने समस्त कायस्थ परिवारों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में सभागार में पहुंच कर चेतना यात्रा को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 26 April 2010 by admin
हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर पत्रकार सम्मेलन में होगा सम्मान समारोंह
हिन्दी पत्रकारिता दिवस आगामी 30 मई ेको यहॉ स्थानीय प्रेस क्लब में सुलतानपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के त्तवावधान में पिराट पत्रकार सम्मेलन का इआयोजन किया गया है। जिसमें जिले के वरिश्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। सम्मान जिले के दिवंगत उन पत्रकारों के नाम से दिया जायेंगे। इसके अलावा दिवंगत पत्रकारों के परिजन को भी कार्यक्रम मतें आमन्त्रित किया जाएगा। इस परम्परा का शुभारम्भ होने से जिले के पत्रकारों का उत्साह बढ़ेगा। इसके अलावा प्रकािशत हो रही संगठन की स्मारिका में दिवंगत पत्रकारों के विस्मरण पर भी विचार किया जायेगा। पत्रकार को सम्मेलन को लेकर तैयारियॉ चरम पर हैं। इसे लेकर संगठन के कार्यालय पर एक बैठक की गई जिसमें इस विशय पर निर्णय किया गया हें बैठक की अध्यक्षता डा0 अवधेश शुक्ल ने किया। जिसमें अम्बरीश मिश्र, जितेन्द्र श्रीवास्तव, इन्द्रजीत तिवारी, अवधेश गुप्ता, राकेश शर्मा , इिम्तयाज रिजवी, दीपक श्रीयास्तव सहित दर्जनापें पत्रकार उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 26 April 2010 by admin
उ0 प्र0 राजस्व संग्रह अमीनों की जिला संघ की शाखा ने अपनी समस्याओं एवं मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सम्बोधित अपर जिलाधिकारी प्रशासन को दिया ।
संग्रगह अमीनों ने लिखित ज्ञापन में मांग किया है कि एक मांग पत्र पूर्व में दिनांक 9 अप्रैल को ही दिया जा चुका है और उसमें समस्याओं के निस्तारण का समय 23 अप्रैल तक दिया गया था। परन्तु समस्याओं का निस्तारण अभी तक नहीें हो सका है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज जनपद के सभी संग्रह अमीनों नें जुलूश कर शक्ल में तहसील से जिला कलेक्ट्रेट तक आए और अपनी समस्याओं की निस्तारण के बाबत ज्ञापन दिया। प्रमुख मांगों में प्रथम प्रोन्नत वेेतन मान के भुगतान , ज्येश्ठता सूचीका पालन शीघ््रा हो आदि समस्याओं से अवगत कराया। ज्ञापन में लिखा है कि 26 तारीख से सभी जनपद के संग्रह अमीन उक्त समस्याओं के निस्तारण तक सभी सदस्य अपनी तहसीलों में उपस्थित रहकर 10 बजे से 5 बजे तक धरना देंगें। जिले के पदाधिकारी अपनीर तहसीलों में रहकर जिले की समीक्षा रिपोर्ट भेजेंगें। यह कार्यक्रम उपरोक्त दोनों समस्याओं के निस्तारण होनेउ तक जारी रखेंगें। अन्त में मिांग करते हुए कहा है कि हमारी मांगों का आकलन करते हुए सहानुभूत पूर्वक विचारोपरान्त बकाए का भुगतान व ज्येश्ठता सूची भेजने पर कार्यवाही करें अन्यथा आन्दोलन का पूर्ण दायित्व प्रशासन का होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 26 April 2010 by admin
जिलाधिकारी के आदेशानुसार जिला उद्यान अधिकारी डा0 राजीव वर्मा को तीन दिवसीय प्रिशक्षण हेतु जन सूचनाओं के निस्तारण हेतु प्रिशक्षण हेतु चयनित किया गया हैं।
प्राप्त सूचना के अनुसार जिलाधिकारी के आदेश दिनांक 21 अप्रैल के अनेसार प्रिशक्षण प्रभाग , राज्य नियोजन संस्थान , उ0 प्र0 कालाकॉकर भवन, पुराना हैदराबाद , लखनऊ में जन साधारण द्वारा मंागी गई जन सूचनाओं को उपलब्ध कराने में आने वाली विभागीय कठिनाइयोन्द के समाधान के सम्बन्ध में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 विशय पर दिनांक 28 अप्रैल से 30 अप्रैल की अवधि में आओजित होने वाले तीन दिवसीय प्रिशक्षण कार्यक्रम में र्पतिभाग करने हेतु डा0 राजीव वर्मा जिला उर्षोर्षोान इअधिकारी को नामित किया गया है। उक्त आशय की सूचना राधे “याम अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0 ) द्वारा जारी की गई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com