उ0 प्र0 राजस्व संग्रह अमीनों की जिला संघ की शाखा ने अपनी समस्याओं एवं मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सम्बोधित अपर जिलाधिकारी प्रशासन को दिया ।
संग्रगह अमीनों ने लिखित ज्ञापन में मांग किया है कि एक मांग पत्र पूर्व में दिनांक 9 अप्रैल को ही दिया जा चुका है और उसमें समस्याओं के निस्तारण का समय 23 अप्रैल तक दिया गया था। परन्तु समस्याओं का निस्तारण अभी तक नहीें हो सका है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज जनपद के सभी संग्रह अमीनों नें जुलूश कर शक्ल में तहसील से जिला कलेक्ट्रेट तक आए और अपनी समस्याओं की निस्तारण के बाबत ज्ञापन दिया। प्रमुख मांगों में प्रथम प्रोन्नत वेेतन मान के भुगतान , ज्येश्ठता सूचीका पालन शीघ््रा हो आदि समस्याओं से अवगत कराया। ज्ञापन में लिखा है कि 26 तारीख से सभी जनपद के संग्रह अमीन उक्त समस्याओं के निस्तारण तक सभी सदस्य अपनी तहसीलों में उपस्थित रहकर 10 बजे से 5 बजे तक धरना देंगें। जिले के पदाधिकारी अपनीर तहसीलों में रहकर जिले की समीक्षा रिपोर्ट भेजेंगें। यह कार्यक्रम उपरोक्त दोनों समस्याओं के निस्तारण होनेउ तक जारी रखेंगें। अन्त में मिांग करते हुए कहा है कि हमारी मांगों का आकलन करते हुए सहानुभूत पूर्वक विचारोपरान्त बकाए का भुगतान व ज्येश्ठता सूची भेजने पर कार्यवाही करें अन्यथा आन्दोलन का पूर्ण दायित्व प्रशासन का होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com