Archive | October, 2018

आर0टी0आई0 से हुई कार्यवाही

Posted on 08 October 2018 by admin

ग्रामों में सी0सी0 रोड़ निर्माण कार्य में पायी गयी अनियमितताएं

दोषी पाये गये ठेकेदार के बिलों एवं कर्मियों से 6,15,234.00 रू0 हुए वसूल

लखनऊ: 08 अक्टूबर, 2018
राज्य सूचना आयुक्त श्री हाफिज उस्मान की नोटिस पर ग्रामीण अभियंत्रण अनुभाग-2, उ0प्र0 शासन, लखनऊ से श्री रमाकान्त शुक्ल राज्य सूचना आयोग में उपस्थित हुए। उन्होंने बताया कि प्रखण्ड चित्रकूट के अन्तर्गत डाॅ0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजनान्तर्गत ग्रामों में सी0सी0 रोड़ निर्माण कार्य हेतु श्री मसीहद्दीन हसन अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग प्रखण्ड चित्रकूट एवं श्री नियाज अहमद सहायक अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग प्रखण्ड चित्रकूट (वर्तमान में सेवानिवृत्त) को चयनित किया गया था। उनके द्वारा निमार्ण कार्यो हेतु तकनीकी स्वीकृति में सीमेंट की दरें शिड्यूल दरों से अधिक देते हुए, शासकीय क्षति पहंुचाई गयी, जबकि प्राक्कलन शिड्यूल दर से ही स्वीकृत किये गये थे। इस प्रकार शिड्यूल दर से अधिक दर पर प्राक्कलन स्वीकृत करने में पाॅच लाख, पचहत्तर हजार, सात सौ चैव्वन रू0 की शासकीय क्षति पहंुचायी गयी।
श्री शुक्ला ने बताया कि दोषी पाये गये कर्मियों से कुल 5,75,754 रू0 (पाॅच लाख, पचहत्तर हजार, सात सौ चैव्वन रू0) की शासकीय क्षति वसूली गयी एवं सी0सी0 रोड़ एवं के0सी0 ड्रोन में कुल प्रयोग की गयी सीमेंट की मात्रा 1316 बोरी का 30 रू0 प्रति बोरी की दर से किया गया अधिक भुगतान 39,480 रू0 ठेकेदार के अन्तिम बिल से कटौती कर ली गयी है। इस प्रकार कुल धनराशि 6,15,234.00 रू0 (छः लाख, पन्द्रह हजार, दौ सौ चैतीस रू0) की धनराशि की वसूली कर ली गयी है।
लखनऊ निवासी श्री मुजीब एफेण्डी ने सूचना अधिकार अधिनियम-2005 के तहत ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग उत्तर प्रदेश, जवाहर भवन, लखनऊ को आवेदन-पत्र देकर चित्रकूट प्रखण्ड में ग्रामों के सीसी रोड कार्यों की जांच संबंधी जानकारी मांगी थी। परन्तु विभाग द्वारा वादी को इस सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं दी गयी। अधिनियम के तहत सूचना न मिलने पर वादी ने राज्य सूचना आयोग में अपील दाखिल कर प्रकरण की जानकारी मांगी।राज्य सूचना आयुक्त श्री हाफिज उस्मान ने ग्रामीण अभियंत्रण अनुभाग-2, उ0प्र0 शासन, लखनऊ को सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत नोटिस जारी कर कि वादी के प्रार्थना-पत्र की सभी सूचनाएं वादी को अगले 30 दिन के अन्दर उपलब्ध कराने हेतु आदेशित किया था।

Comments (0)

‘श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन’ योजना के तहत चयनित गांवों में आधारभूत ढाँचा विकसित करने पर बल

Posted on 08 October 2018 by admin

लखनऊ: 08 अक्टूबर, 2018
ग्रामीण जन जीवन को प्रभावित किये बिना तथा उसके मूल स्वरूप को बरकरार रखते हुए भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक, सामाजिक, भौतिक एवं आधारभूत ढाँचा विकसित करने के लिए चलायी जा रही ‘श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन’ योजना के तहत प्रदेश के 16 जनपदों की 193 ग्राम पंचायतें आच्छादित की गई हैं।
प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री अनुराग श्रीवास्तव द्वारा उपलब्ध करायी गई जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत रूर्बन क्लस्टर का गठन कर योजना को लागू किया जा रहा है। क्लस्टर में आर्थिक गतिविधियों से संबंधित कौशल विकास प्रशिक्षण, कृषि प्रसंस्करण, कृषि सेवा, भण्डारण और वेयर हाउसिंग, मोबाइल हेल्थ यूनिट, स्वच्छता, कूड़ा प्रबंधन, पाइप के जरिए जलापूर्ति, स्ट्रीट लाइट, डिजिटल साक्षरता, एलपीजी गैस कनेक्शन, गांव की गलियां तथा नालियां, विद्यालयों का उच्चीकरण, गांवों के बीच सड़क सम्पर्क तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं।
वित्तीय वर्ष 2017-18 के बजट में इस योजना के लिए 213.60 करोड़ रुपये का प्राविधान किया गया है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना एक कोर केन्द्रीय पुरोनिधानित योजना है, जिसमें केन्द्रांश 60 प्रतिशत एवं राज्यांश 40 प्रतिशत है। योजना में चयनित गांवों के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों में पूरी पारदर्शिता, गुणवत्ता तथा निर्धारित समय में कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं।

Comments (0)

घुसपैठियों को देश से बाहर करने के लिए दृढ संकल्पित है भाजपा सरकार - मनीष शुक्ला

Posted on 08 October 2018 by admin

लखनऊ 08 अक्टूबर 2018, भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र व राज्य सरकार अवैध घुसपैठियों को देश से बाहर करने के लिए दृढ संकल्पित है प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान रोहिंग्या मुसलमानों को पूरे देश में इधर उधर कहीं भी जाने और बसने देने की छूट देकर बड़ी लापरवाही की गई थी, जिसका नतीजा है कि आज अवैध घुसपैठ करने वालों की तादात काफी ज्यादा है हो गई है।
प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि रोहिंग्या परिवार के अवैध तरीके से उप्र में भी रहने की जानकारी सामने आ रही है। अवैध शरणार्थियों से देश की सुरक्षा को खतरे से कोई इन्कार नही कर सकता है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई इस तरह के तत्वों के इस्तेमाल की फिराक में रहती है। आईएसआई ने पहले भी देश में अस्थिरता फैलाने की नाकाम कोशिश कर चुकी है।
श्री शुक्ल ने बताया कि रोहिंग्या की अवैध घुसपैठियों की पहचान के लिए केंद्र सरकार नये सिरे से अभियान चलाने जा रही है। यूपीए सरकार की गलत नीतियों के कारण शरणार्थी के रूप में आये रोहिंग्या की भी वास्तविक संख्या की जानकारी नही है, अनुमान है कि करीब 40 हजार रोहिंग्या शरणार्थी के रूप में है, लेकिन अवैध रूप से घुसपैठ कर आने वालों की संख्या की जानकारी जुटाने की केंद्र सरकार की पहल में सभी प्रदेश सरकार पूरा सहयोग करें यह जरूरी है, उप्र की सरकार के मुख्यमंत्री पूज्य योगी आदित्यनाथ ने पहले ही कहा है कि जरूरत पड़ने पर असोम की तरह उप्र में भी राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्ट्रेशन अभियान चलाया जाएगा। ध्यान रहे केंद्र सरकार ने 7 अवैध रोहिंग्या को म्यांमार वापस भेजा है, सुप्रीम कोर्ट ने भी सरकार के फैसले पर मुहर लगाई। साथ साथ हमारी सरकार का स्पष्ट मानना ह कि बंग्लादेश, पाकिस्तान, व श्रीलंका से आये हिन्दू, बौद्ध, सिख को शरणार्थी मानते हुए देश की नागरिकता भी देगे।
प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि रोहिंग्या शांति सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बने इससे पहले इनको चिन्हित कर तत्काल बाहर भेजा जाय। यह मोदी सरकार की विदेश नीति की सफलता है कि म्यांमार सरकार ने भारत में रह रहे अवैध रोहिंग्या की पहचान में मदद कर रही है। म्यांमार सरकार ने दो भाषाओं वाले फार्म का प्रारुप मुहैया कराया है। केंद्र सरकार ने इसे राज्यों को भेजा है, प्रदेश सरकार अवैध रोहिंग्या को वापस भेजने की मुहिम को आगे बढ़ाएगी।अवैध रोहिंग्या की उप्र के मथुरा, आगरा, नोयडा, गाजियाबाद, मेरठ सहित कई जगहों पर मौजूदगी मिली है। प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है कि प्रदेश में कोई घुसपैठी नही रहेगा।

Comments (0)

राज्य स्तरीय वन्य प्राणि सप्ताह-2018 समापन समारोह सम्पन्न

Posted on 07 October 2018 by admin

प्राणि उद्यान में आयोजित 25 प्रतियोगिताओं में 55 विद्यालयों के
6000 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया
लखनऊ: दिनांक 07 अक्टूबर, 2018
प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री दारा सिंह चैहान के नेतृत्व में नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्याान लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय वन्य प्राणि सप्ताह 2018 का आज समापन हुआ। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ करने के उपरान्त मुख्य अतिथि, प्रमुख सचिव, वन एवं वन्यजीव विभाग, श्रीमती कल्पना अवस्थी ने वन्य प्राणि सप्ताह के अवसर पर दिए गए योगदान एवं अभिनव प्रयासों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे वर्ष 2019 में आयोजित होने वाले वन्य प्राणि सप्ताह के लिए नवीन गतिविधियों व अभिनव प्रयासों हेतु अभी से योजना तैयार करना प्रारम्भ कर देें। प्रमुख सचिव ने कहा कि वन्य प्राणि सप्ताह के उद्देश्यों में वन्य प्राणियों के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध करवाना, दृष्टिकोण व व्यवहार में परिवर्तन एवं विगत एक वर्ष व आगामी वर्षों के क्रिया कलापों पर आत्मचिंतन करना भी शामिल है। श्रीमती अवस्थी ने विगत 3 वर्षों से आयोजित हो रहे बर्ड फेस्टिबल का उल्लेख करते हुए कहा कि इस आयोजन में विद्यार्थियों सहित समस्त वर्गों के सुझावों को शामिल कर व्यापक व विकेन्द्रित तरीके से आयोजित कर बर्ड फेस्टिवल को जन आंदोलन का रूप दिया जाना आवश्यक है।
विशिष्ट अतिथि प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष, उ0प्र0 श्री एस0के0 उपाध्याय ने इस अवसर पर वन्य प्राणि संरक्षण सप्ताह की भूमिका व पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जीवन में प्रकृति के साथ समबन्ध अंसतुलित होने पर मानव अस्तित्व पर प्रश्नचिन्ह लगता है। वन्य प्राणियों के प्राकृतवास पर अतिक्रमण से मानव वन्य प्राणि संघर्ष की घटनाओं में वृद्धि का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इन घटनाओं पर त्वरित कार्यवाही एवं मानव वन्य जीव संघर्ष को दैवी आपदा घोषित करने से वन्य प्राणि प्रबन्धन की दिषा में नए आयाम स्थापित हुए हैं। श्री उपाघ्याय ने कहा कि हमारी समृद्ध परम्परा व संस्कृति के कारण ही सम्पूर्ण विश्व का केवल 2.4 प्रतिषत भू-भाग व अत्यधिक जनसंख्या होने पर भी हमारा देष प्राकृतिक संसाधनों व वन्य प्राणियों की दृष्टि से समृद्धतम देशों मे से एक हैै।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव उत्तर प्रदेश श्री पवन कुमार ने समस्त आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अथर्ववेद की सूक्ति ‘‘ हमारी इच्छा- हमारी आयु लम्बी हो, हमारे बच्चे दीर्घायु व बीमारियों से मुक्त हो, हम धरती की गोद में पलते हैं, ऐसी धरती को नमन करते हुए सर्वस्व अर्पण करें’’ का उल्लेख करते हुए पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। श्री पवन कुमार ने कहा कि वन्यजीवों के अन्तर्गत न केवल वन्य प्राणी अपितु इनमें प्राकृतिक परिवेश में जल, वायु, वृक्ष व वृक्षों की छाल, पक्षी, तितली एवं जैवविविधता भी शामिल है। उन्होने कहा कि पक्षी, भौरे, तितली, एवं मधुमक्खियों जैसे परागण करने वाले वन्य प्राणियों के अभाव में नाशपाती, सेव सहित विभिन्न फलों का उत्पादन संभव नहीं है।22
निदेशक नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान श्री आर0के0 सिंह ने कहा कि वन्य प्राणि सप्ताह के अवसर पर प्राणि उद्यान में आयोजित 25 प्रतियोगिताओं में 55 विद्यालयों के 6000 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। श्री सिंह ने विगत एक वर्ष के क्रियाकलापों का उल्लेख करते हुए अवगत कराया कि विगत एक वर्ष में प्राणि उद्यान को स्वास्थ्य, गुणवत्ता एवं सफाई पर तीन आई एस0ओ0 प्रमाण पत्र, प्रकृति शिक्षण केन्द्र, तितली पार्क, सोविनियर शाप, मोबाइल ऐप, आॅडियो टूर, वर्चुअल रियलिटी व ब्रेल लिपि में वन्यजीवों के बारे में जानकारी के बोर्ड लगाये गये हैं। उक्त कार्य करने वाल यह देश में पहला प्राणि उद्यान है। आज श्रीमती कल्पना अवस्थी, प्रमुख सचिव, वन एवं वन्यजीव विभाग, उत्तर प्रदेष शासन द्वारा दृष्टिबाधित बच्चोंध्व्यक्तियों के लिए ब्रेल लिपि में तैयार किये बोर्ड का उद्घाटन किया गया तथा दृष्टिबाधित बच्चों द्वारा उन्हें वह पढ़कर सुनाया गया। इस प्रकार का कार्य करने के लिए प्रमुख सचिव वन द्वारा निदेशक, प्राणि उद्यान की प्रशंसा की।
प्रमुख सचिव वन एवं वन्यजीव, श्रीमती कल्पना अवस्थी द्वारा वन्य प्राणि सप्ताह के अवसर पर विजेता प्रतिभागियों एवं वन्यजीव संरक्षण में सराहनीय कार्य करने वाले वनाधिकारियों ध् टाइगर गार्जियनध् व्यक्तियों कोे पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्राणि उद्यान में नए बाड़ों का शुभारम्भ एवं प्राणि उद्यानों में विभिन्न वन्य प्राणियों को अंगीकृत करने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं को सम्मानित किया गया। वन्यप्राणि सप्ताह के अवसर पर प्राणि उद्यान में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक 25 पुरस्कार जीतकर सर्वश्रेष्ठ विद्यालय की शील्ड टी0डी0 गर्ल्स इण्टर काॅलेज, गोमतीनगर लखनऊ एवं सर्वश्रेष्ठ अध्यापिका का पुरस्कार टी0डी0 गर्ल्स इण्टर काॅलेज की अध्यापिका सुश्री लक्ष्मी सिंह को प्रदान किया गया। श्री डी0एन0 पाण्डे वन दरोगा गोरखपुर, वन प्रभाग को अनिस्द्ध भार्गव पुरस्कार के अन्तर्गत चल वैजन्ती प्रदान की गई ।

Comments (0)

हरीनाम संकीर्तन यात्रा से गुंजा पूरा एमजी रोड

Posted on 07 October 2018 by admin

• जगह- जगह हुआ संकीर्तन यात्रा का स्वागत

• विजय शिवहरे तथा गौरव राजावत ने किया शुभारम्भ

11आगरा : आज श्री योग वेदान्त सेवा समिति द्वारा संत श्री आशाराम जी बापू के 55 वे आत्मसाक्षात्कार दिवस पर हरीनाम संकीर्तन यात्रा दीवानी चौराहे से प्रारम्भ की गयी| बापू जी की संकीर्तन यात्रा का शुभारंभ भाजपा के महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे तथा भाजयुमो के महानगर अध्यक्ष गौरव राजावत संकीर्तन यात्रा दीप प्रज्ज्वलित व आरती उतार कर किया| बापू की संकीर्तन यात्रा का स्वागत सपा के पूर्व मेयर प्रत्याशी राहुल चतुर्वेदी ने किया। शोभायात्रा मे हेमंत सिकरवार द्वारा पूज्य बापू जी का हरीनाम कीर्तन करते हुए सुरसदन चौराहा, हरिपर्वत चौराहा, सेंट जोन्स चौराहा, राजा की मंडी चौराहा, नालबंद चौराहा होती हुई सुभाष पार्क पहुंची| बापू जी का श्री विग्रह बग्गी पर आसीन था एंव विभिन्न प्रकार की भव्य झांकिया शोभायमान थी| हरीनाम संकीर्तन यात्रा का जगह-जगह स्वागत, आरती व जलपान की व्यवस्था सामाजिक संस्था निकुंज सेवा भारती, मुरलीधर मनुहार संस्था, अग्रवाल महासभा एंव विश्व हिन्दू परिषद द्वारा की गयी|

संकीर्तन यात्रा मे आगरा के आसपास की कई समितियों का समावेश हुआ| सभी भक्त साधक भाई-बहनो ने हरीनाम संकीर्तन झूमते-गाते हुए वातावरण को पवित्र किया| महामंत्री राजेश चतुर्वेदी ने बताया कि संकीर्तन यात्रा मे अधिक से अधिक संख्या मे अछनेरा, फीरोजाबाद, टूंडला, शिकोहाबाद आदि जगह की समितियों ने बड़े हर्षौल्लास से भाग लिया| संगठन मंत्री सुनील शर्मा ने बताया कि लगभग 1200 साधको की संख्या को भोजन प्रसादी के पैकेट वितरित करने की व्यवस्था की गयी|

संकीर्तन यात्रा का समापन सुभाष पार्क पर श्री विग्रह की आरती दक्षिण विधानसभा के माननीय विधायक योगेंद्र उपाध्याय, ब्रजमोहन बंसल, समाजसेवी केशव अग्रवाल एंव पुष्पेंद्र त्रिवेदी द्वारा की गयी| संकीर्तन यात्रा की संचालन व्यवस्था जीडी खंडेलवाल तथा अखिलेश गोयल ने संभाली| इस अवसर पर मुकेश अग्रवाल ‘नेचुरल’, जीवतराम वासवानी, धीरज दरयानी, सुधीर यादव, लालचंद विधानी, बी०एम० मिश्रा, सी० के० सारस्वत, अजय अग्रवाल, रितेश शुक्ला, विवेक पाठक, विजय भाई, सेवकानी जी आदि मौजूद रहे|

Comments (0)

महिलाओं के अस्मिता एवं अस्तित्व की रक्षा में असफल, असमर्थ एवं असंवेदनशील बनी हुई है

Posted on 07 October 2018 by admin

नारी के सम्मान में-बीजेपी मैदान में, का चुनावी जुमलावादी नारा दे सत्ता हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी की आदित्यनाथ योगी सरकार महिलाओं का सम्मान तो दूर उन्हें सुरक्षा देने में न सिर्फ नाकाम रही बल्कि प्रदेश में आये दिन हो रहे महिलाओं के प्रति जघन्य हिंसा, बलात्कार और बलात्कार पीड़िता के कत्लखाने में प्रदेश को बदलकर रख दिया है। सार्वजनिक स्थान भी हमारी बहन, बेटियों के लिए सुरक्षित नहीं रहे।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता ओंकारनाथ सिंह ने आज जारी बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रदेश सरकार बलात्कार और बलात्कार उपरान्त कत्ल की बाढ़ में कहीं खो गई सी लगती है। इस बाढ़ में अपने अस्तित्व को तलाशती सरकार महिलाओं के अस्मिता एवं अस्तित्व की रक्षा में असफल, असमर्थ एवं असंवेदनशील बनी हुई है।
प्रवक्ता ने कहा कि प्रतिदिन होने वाले बलात्कार व बलात्कार उपरान्त हत्या की यह घटनाएं प्रदेशवासियों को योगी सरकार के चुनाव पर पछतावा करने हेतु विवश कर रहे हैं। बुढ़ाना मुजफ्फरनगर में 24 वर्ष की लड़की के साथ तीन लोगों द्वारा सामूहिक बलात्कार, मवाना थाना क्षेत्र में पीसीएस की तैयारी करने वाली अनु0जाति की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या, 6 वर्षीय दलित बच्ची का मुरादपुर गांव जनपद कौशाम्बी में दो व्यक्तियों द्वारा बलात्कार, मुजफ्फरनगर में दलित महिला के साथ रेप के बाद पुलिस से शिकायत करने और पुलिस द्वारा कुछ भी न करने के बाद आत्महत्या, योगी राज के महिला अस्मिता व सुरक्षा विरोधी नीतियों के जीते-जागते उदाहरण हैं।
पीयूसीएल (प्यूपिल्स यूनियन फार सिविल लिबर्टीज) के एक सर्वे के अनुसार 90 प्रतिशत बलात्कार की घटनाएं गरीब परिवार, दूर दराज इलाके और दलित जातियों से सम्बन्धित थे। 2016-17 में महिला विरूद्ध अपराध 33728 के मुकाबले योगी सरकार 2017-18 में 44936 हो गये जो 30 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्शाता है।
यह आंकड़े बलात्कार के आर्थिक, सामाजिक व राजनैतिक पहलू को उजागर करते हैं तथा पुलिस व न्याय प्रणाली की बलात्कार रोकने में अकुशलता व अक्षमता को साबित करते हैं। बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का नारा देने वाली यह सरकार जब बेटियों के जीवन व जीवन से भी महत्वपूर्ण उनके सम्मान की सुरक्षा नहीं कर सकती तो पढ़ाना तो एक कोरा स्वप्न लगता है। ये आंकड़े साबित करते हैं कि योगी सरकार ने प्रदेशवासियों के सम्मानपूर्ण जीवन के सपने के साथ सौदा कर उन्हें छलने का काम किया है।

Comments (0)

बड़ी संख्या में पार्टी से नये सदस्यों को जोड़ा

Posted on 06 October 2018 by admin

लखनऊ 06 अक्टूबर 2018, भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय बूथ चलो अभियान आज दूसरे दिन भी पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर सक्रियता निभाते हुए बड़ी संख्या में पार्टी से नये सदस्यों को जोड़ा। साथ ही लोगों के घर-घर जाकर मतदाता पर्ची बांटने का भी काम किया। इसके अलावा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कैम्प लगाकर और टोली बनाकर मतदाता सूची में शामिल किये जाने के लिए नये फार्म भराये। वहीं पार्टी द्वारा जारी टोल फ्री नम्बर - 18002661001 पर मोबाईल से मिस्डकाल कराकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अभियान में आज दूसरे दिन भी पार्टी के पदाधिकारी, सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक व जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में बूथ पर जाकर बूथ समितियों की बैठक की और लोगों के घर-घर जाकर वोटर पर्ची बांटने का काम किया।
इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय आज वाराणसी जिले की दक्षिणी विधानसभा के रूपचंदननगर के बूथ पर जाकर लोगों को मोबाईल के माध्यम से मिस्डकाल कराकर के पार्टी की सदस्यता दिलाई। इसके अलावा वो पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर घर-घर जाकर मतदाता पर्ची लोगों को बांटी। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज इलाहाबाद जिले के फूलपुर विधानसभा के बूथ संख्या-128 पर और उत्तरी विधानसभा के दरभंगा कालोनी में लोगों के घर-घर जाकर मतदाता पर्ची बांटी। साथ ही नये मतदाताओं को सूची में शामिल करने के लिए नया फार्म भराया और मिस्डकाल कराके लोंगो को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। वहीं प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल के साथ प्रदेश सरकार की कबीना मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी कैण्ट विधानसभा के महाराजा अग्रसेन की बूथ संख्या-23 में बूथ कमेटी की बैठक की और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर लोगों के घर-घर जाकर मतदाता पर्ची बांटी साथ ही नये मतदाताओं को मतदाता सूची मंे शामिल करने के लिए फार्म भरायें। इसके अलावा पार्टी की सदस्यता दिलाने के लिए लोगों से मिस्डकाल कराके पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर, क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश तिवारी, लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।
केन्द्रीय मंत्री डा0 महेश शर्मा दादरी, प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना शाहजहांपुर नगर, श्रीकांत शर्मा मथुरा विधानसभा की बिरजापुर, ब्रजेश पाठक लखनऊ मध्य विधानसभा, चेतन चैहान जेपीनगर के नौगांवा बूथ पर व सुरेश पासी सुल्तानपुर जिले की जगदीशपुर विधानसभा के बूथ पर जाकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, नये मतदाताओं को सूची में शामिल करने के लिए नये फार्म भराये। वहीं पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के लिए लोगों के मोबाईल नम्बर से 18002661001 मिस्डकाल कराये।
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र शुक्ला, डा0 राकेश त्रिवेदी, नबाव सिंह नागर, प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक, पंकज सिंह, प्रदेश मंत्री त्रयम्बक त्रिपाठी, वाईपी सिंह, धर्मवीर प्रजापति, संजय राय, प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी, यूपीसीएलडीएफ के अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी ने भी बूथ पर जाकर लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई

Comments (0)

शोक संदेश

Posted on 06 October 2018 by admin

लखनऊ 06 अक्टूबर 2018, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पिता जी श्याम लाल मौर्य के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। स्वर्गीय श्याम लाल मौर्य पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे तथा उनका राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ में इलाज चल रहा था। आज उनका लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी के पिता स्वर्गीय श्याम लाल मौर्य जी के देहावसान पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। डा. पाण्डेय ने केशव जी के पिता जी के निधन पर दुःखी मन से कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ता इस दुःखद क्षण में केशव जी व उनके परिवार के साथ है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि केशव जी व उनके परिवार को इस अपूर्णनीय क्षति में दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, उपेन्द्र शुक्ला, डा. राकेश त्रिवेदी, दयाशंकर सिंह, सुधीर हलवासिया, प्रदेश महामंत्री अशोक कटारिया, विजय बहादुर पाठक, पंकज सिंह, विद्यासागर सोनकर, सलिल विश्नोई, गोबिन्द नारायण शुक्ला, नीलिमा कटियार, प्रदेश मंत्री अमर पाल मौर्य, अनूप गुप्ता, संतोष सिंह, त्रयम्बक नाथ त्रिपाठी, देवेन्द्र सिंह चैधरी, धर्मवीर प्रजापति, कौशलेन्द्र सिंह पटेल, शंकर गिरि, देवेश कुमार कोरी, रामतेज पाण्डेय, श्री प्रकाश पाल, श्रीमती अन्जुला माहौर, कामेश्वर सिंह, संजय राय, वाई.पी. सिंह, सुब्रत पाठक, प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेयी ,डाॅ. मनोज मिश्र, हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, डाॅ0 चन्द्रमोहन, शलभ मणि त्रिपाठी, डाॅ. समीर सिंह, मनीष शुक्ला, संजय राय, अनीला सिंह, अशोक पाण्डेय, जुगल किशोर, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, मीडिया सम्पर्क विभाग के प्रदेश संयोजक डाॅ. तरूण कान्त त्रिपाठी, प्रदेश मीडिया सहप्रभारी आलोक अवस्थी, हिमाशु दूबे, मीडिया सम्पर्क विभाग के सहसंयोजक नवीन श्रीवास्तव, राकेश त्रिपाठी, सुधाकर सिंह कुशवाहा, अभय प्रताप सिंह, प्रदेश मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, सहप्रभारी चैधरी लक्ष्मण सिंह, अतुल अवस्थी व अशोक तिवारी ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी के पिता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

Comments (0)

परम्परागत कृषि के स्थान पर बाजार आधारित कृषि पर ध्यान देने की जरूरत -केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री

Posted on 05 October 2018 by admin

लखनऊ: 05 अक्टूबर, 2018
भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के अवसर पर इन्दिरा गांधी
प्रतिष्ठान में आयोजित कृषि कान्क्लेव में केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री
श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि यह मंच कृषि से जुड़े हुए विषयों पर
चर्चा करने का सुअवसर प्रदान करेगा जो कृषि एवं किसानों के विकास एवं आय
को बढ़ाने में मदद करेगा। देश की अर्थव्यवस्था में कृषि क्षेत्र के योगदान
को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि परम्परागत कृषि के स्थान पर बाजार आधारित
कृषि पर ध्यान देना होगा, जिससे किसानों की आय में अपेक्षित वृद्धि हो
सके। उन्होंने कहा कि किसान खुशहाल होगा तभी देश भी खुशहाल होगा। कृषि
क्षेत्र को देखने का नजरिया हमें बदलना होगा तथा मशीनों से खेती को सरल
बनाना होगा। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में विपरीत परिस्थितियों के
बावजूद आज हम खाद्यान्न उत्पादन, दुग्ध उत्पादन, मत्स्य उत्पादन आदि में
अग्रणी हंै। उन्होंने कहा कि हमें कृषि लागत को कम करना होगा तभी किसानों
को उनकी उपज का सही मूल्य प्राप्त होगा।
इससे पहले प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने कृषि
कान्क्लेव को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए यह
आवश्यक है कि किसान स्थानीय आवश्यकताओं एवं बाजार की मांग के मुताबिक
खेती पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि रसायनिक खाद से खाद्यान्नों की
पौष्टिकता प्रभावित हो रही है। खाद्यान्नों की पौष्टिकता को बढ़ावा देने
के लिए हमें जैविक खेती पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। छोटी जोत की
समस्या को देखते हुए उन्होंने सामुदायिक खेती करने पर बल दिया। उन्होंने
कहा कि कृषि क्षेत्र में हो रहे वैज्ञानिक शोधों को खेतों में उतारने की
जरूरत है, जिससे उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि लायी जा सके।

Comments (0)

डा0 नीलकंठ तिवारी ने एमिटी के वार्षिक खेल समारोह ‘‘संगठन-2018’’ का पुरस्कार वितरित किया

Posted on 05 October 2018 by admin

खेल व्यक्तित्व के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है
खेलों से जुड़े युवा हमारे राष्ट्रीय सम्मान एवं गौरव में वृद्धि कर रहे है
छात्रों को खेलों से जोड़ना एमिटी विश्वविद्यालय का
अत्यन्त प्रशंसनीय कदम है
-डा0 नीलकंठ तिवारी

लखनऊ: 05 अक्टूबर, 2018
व्यक्ति के व्यक्तित्व के विकास में उसकी प्रकृति और उसके पालन-पोषण इन
दो कारकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। पालन-पोषण के दौरान व्यक्ति
अपने आस-पास के लोगों, घटनाओं, खेलों आदि से जीवन की समझ विकसित करता है।
खेल मनुष्य को जीवन में हार और जीत के पलों में संयमित आचरण करना सिखाता
है। इस तरह खेल मानव जीवन के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है।
उक्त विचार राज्य मंत्री सूचना, विधि एवं न्याय, खेल एवं युवा कल्याण,
उत्तर प्रदेश सरकार
डा. नीलकंठ तिवारी ने एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर में व्यक्त किए।
डा. तिवारी एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर के वार्षिक खेल समारोह
संगठन-2018 के समापन समारोह के अवसर बोल रहे थे।
छात्रों को संबोधित करते हुए डा. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि, यह दुखद है
कि, आज भी खेल हमारी शिक्षा व्यवस्था में अभिन्न अंग के रूप में नहीं
लिया जाता। जबकि खेलों से जुड़े हमारे युवा आज राष्ट्रीय सम्मान और गौरव
में भी वृद्धि कर रहे हैं। उन्होने एमिटी विश्वविद्यालय की सराहना करते
हुए कहा कि एमिटी जिस तरह गंभीरता से अपने छात्रों के बीच खेलों को जोड़
रहा है वह अत्यंत प्रशंसनीय है।
कार्यक्रम में उपस्थित 2500 छात्र-छात्राओं और खिलाडियों को संबोधित
करते हुए माननीय मंत्री ने कहा कि भले आज युवा शौक में खेल रहे हो परन्तु
उम्र बढ़ने पर जब शरीर व्याधिग्रस्त होता है तब यही खेल मजबूरी बन जाते
हैं। इसलिए सभी को जीवन में स्वस्थ्य रहने के लिए भी खेलों से जुड़ना
चाहिए।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलित कर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम
का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर चेयरमैन एमिटी विवि उत्तर प्रदेश के
सलाहकार सेवानिवृत्त मेजर जनरल केके ओहरी (एवीएसएम), प्रति कुलपति एमिटी
लखनऊ परिसर, डा. सुनील धनेश्वर, निदेशक परियोजना, एमिटी विवि लखनऊ परिसर
नरेश चंद्र, डीन शोधकार्य विज्ञान एवं तकनीकि, एमिटी लखनऊ परिसर,
प्रोफेसर कमर रहमान सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं संकाय सदस्य भी
उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में डा. नीलकंठ तिवारी ने सभी विजेताओं को मैडल, ट्राॅफी और
सर्टिफिकेट बांटे और उनहें भविष्य में और भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए
प्रोत्साहित किया। उन्होने संगठन 2018 के विजेता एमिटी स्कूल आॅफ
इंजीनियरिंग टैक्नालाजी के खिलाडियों को संगठन की रनिंग चैम्पियनस्
ट्राफी भी सौपी।
संगठन 2018 में आयोजित हुईं खेल प्रतियोगिताओं में एमिटी बिजिनेस स्कूल,
एमिटी ला स्कूल, एमिटी स्कूल आफ इंजीनियरिग टैक्नाॅलाजी, एमिटी स्कूल आॅफ
कम्यूनिकेशन, एमिटी स्कूल आॅफ लैग्वेजेज और एमिटी इंस्टीट्यूट आॅफ
बिहैवोरियल एण्ड एलाइड साइंसेज सहित सभी विभागों के विद्यार्थियों ने
हिस्सा लिया।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

October 2018
M T W T F S S
« Sep   Nov »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in