Archive | July 17th, 2018

भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर जनसमस्याओं के समाधान का अनवरत क्रम जारी

Posted on 17 July 2018 by admin

02लखनऊ 17 जुलाई 2018, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में प्रत्येक मंगलवार को जनसमस्याओं के समाधान के अनवरत क्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही, डा. महेन्द्र सिंह व प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह ने जनता की समस्याओं का निस्तारण किया। प्रदेश उपाध्यक्ष जसवंत सैनी व प्रदेश मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने भी जनसमस्याओं के समाधान में सहयोग किया।
डा. महेन्द्र सिंह जी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय जी की अपेक्षा के अनुरूप जनसहयोग केन्द्र में जनता की समस्याओं का समाधान हो रहा है। जनसहयोग केन्द्र पर आई समस्याओं में से 85 फीसदी समस्याएं को तत्काल निस्तारित किया गया अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागों व अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।
डा. महेन्द्र सिंह ने कहा कि बुन्देलखण्ड में 43 करोड़ की लागत से मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट लगाई जाएगी। केन्द्र व प्रदेश सरकार के सहयोग से प्रारम्भ होने वाली यूनिट के तहत पांच जिलों में कलेक्शन सेन्टर भी खोले जाएंगे। झांसी, जालौन, चित्रकूट, बांदा तथा हमीरपुर में दूध कलेक्शन सेन्टर खुलने से किसानों का दूध का सही दाम मिलेगा, जिससे वह पशुपालन को अपनी आय का श्रोत बनाकर समृद्ध और सम्पन्न होगें।

Comments (0)

जिला पंचायतें विकास कार्यों में तेजी लाएं -मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह चैधरी

Posted on 17 July 2018 by admin

5सुरेन्द्र अग्निहोत्री,लखनऊ: दिनांक: 17 जुलाई, 2018 निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष आय नहीं प्राप्त करने वाले 06 जनपदों के अपर
मुख्य अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश
प्रदेश के पंचायतीराज राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भूपेन्द्र सिंह
चैधरी ने कहा कि जिला पंचायतों में बोर्ड की बैठक निर्धारित समय में कराई जाए।
सभी जिला पंचायतों के अपर मुख्य अधिकारी निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष आय की
वसूली करंे, इसमंे किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला
पंचायत के द्वारा कराए जाने वाले कार्यों को मानक एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से
कराये जाए। जिला पंचायतें विकास कार्यों में तेजी लाते हुए निर्धारित लक्ष्य
के सापेक्ष कार्य कराना सुनिश्चित करें। सभी अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत
बैठक में जिला पंचायत द्वारा कराए जाने वाले कार्यों की अद्यतन प्रगति के साथ
ही प्रतिभाग कराना सुनिश्चित किया करें।
यह निर्देश श्री भूपेन्द्र सिंह चैधरी ने आज यहां पंचायतीराज निदेशालय अलीगंज,
लखनऊ में जिला पंचायत के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए। उन्होंने
कहा कि जिला पंचायतें योजना बनाकर कार्यों को कराएं तथा जिला पंचायतों की आय
में वृद्धि करें। उन्होंने कहा कि जिला पंचायतों को आदर्श जिला पंचायत बनाना
है, जिसको ध्यान में रखते हुए कार्य किये जाए। बैठक में दिए गए निर्देशों का
पालन शत-प्रतिशत किया जाए।
पंचायतीराज राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भूपेन्द्र सिंह चैधरी ने जिला
पंचायतों की आय की समीक्षा करते हुए पाया कि69 जिला पंचायतें निर्धारित लक्ष्य
के सापेक्ष लगभग शत-प्रतिशत आय प्राप्त की है, 06 जिला पंचायतों ने 33.80 से
67.48 प्रतिशत के मध्य लक्ष्य प्राप्त किया है। उन्होंने निर्धारित लक्ष्य के
सापेक्ष आय नहीं प्राप्त करने वाले जनपद बांदा, गौतमबुद्ध नगर, वाराणसी,
संतकबीर नगर, बुलन्दशहर तथा बिजनौर के अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत से
स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिये है। उन्होंने यह भी कहा कि निजी स्रोतों से
आय के सापेक्ष अधिष्ठान आदि पर ही व्यय किया जाए। श्री चैधरी ने राज्य वित्त
आयोग अंतर्गत प्राप्त धनराशि के उपभोग की समीक्षा में हमीरपुर व सोनभद्र शून्य
पाए जाने पर इन दोनों जिलों के अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत से स्पष्टीकरण
मांगने के निर्देश दिए है।
पंचायतीराज राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री चैधरी ने तेरहवां वित्त आयोग
की धनराशि क उपभोग, प्रिया साफ्ट, आडिट आपत्तियों के निस्तारण, कांजी हाउस,
आई.जी.आर.एस. एवं मा0 मुख्यमंत्री संदर्भ, मा0 उच्च न्यायालय में लम्बित वादों
में शपथ-पत्र दाखिल किए जाने, विधान सभा एवं विधान परिषद की विभिन्न समितियों
के प्रकरणों सहित अन्य कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
श्री चैधरी ने कहा कि आई.जी.आर.एस. एवं मा0 मुख्यमंत्री संदर्भों/प्रकरणों का
प्राथमिकता से संज्ञान लेते हुए निर्धारित समय में ही निस्तारित कराए जाए।
आडिट आपत्तियों का निस्तारण सभी जिला पंचायत निर्धारित समय में ही कराए जाए।
समस्त जिला पंचायतें प्रिया साफ्ट पर फीडिंग का कार्य अवश्य करना सुनिश्चित
करें। उन्होंने समीक्षा के दौरान उप निदेशक जिला पंचायत को निर्देश दिया कि
जनपदों से कार्यों की प्रगति का संकलन का कार्य निर्धारित अवधि में किया जाए,
इसमें किसी प्रकार की शिथिलिता नहीं बरती जाए।
अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज श्री आर0के0 तिवारी ने कहा कि आज की इस बैठक में
मा0 मंत्री जी द्वारा जो भी निर्देश दिए गए हैं उनका पालन अवश्य किया जाए।
बैठक में लगभग सभी जनपदों के अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत व अन्य संबंधित
अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के बाद अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज श्री आर0के0
तिवारी ने पंचायतीराज निदेशालय में नाजिर कार्यालय, उपनिदेशक जिला पंचायत
कार्यालय सहित अन्य कार्यालय कक्षों में जाकर पत्रावलियों के रख-रखाव व
साफ-सफाई सहित अन्य कार्यों की जानकारी करते हुए उन्होंने पत्रावलियों को सही
ढंग से रखे जाने व साफ-सफाई सही ढंग से किए जाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि पंचायतीराज निदेशालय परिसर में भी साफ-सफाई पर विशेष ध्यान
दिया जाए।
निरीक्षण के दौरान विशेष सचिव पंचायतीराज श्री जे0बी0 सिंह, निदेशक पंचायती
राज श्री आकाश दीप, उप निदेशक पंचायत श्रीमती प्रवीणा चैधरी, श्री गिरीश
चन्द्र रजक सहित अन्य विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Comments (0)

अभूतपूर्व व ऐतिहासिक होगी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की शाहजहांपुर में किसान कल्याण रैली- डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय

Posted on 17 July 2018 by admin

लखनऊ 17 जुलाई 2018, भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष डा. महेन्द्रनाथ पाण्डेय एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसान कल्याण रैली की तैयारियों की शाहजहांपुर में गहन समीक्षा की और रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि 21 जुलाई को शाहजहांुपर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की किसान कल्याण रैली को लेकर पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं जनता में अपार उत्साह है। किसान कल्याण रैली की तैयारियों के लेकर किसान, नौजवान सहित पूरा क्षेत्र जोश से लवरेज है। मोदी जी की रैली की तैयारियों और उत्साह को देखकर पूरे विश्वास के साथ कहा जा सकता है कि रैली अभूतपूर्व होगी और 21 जुलाई को उमडने वाला जनसैलाब विपक्ष के मोदी जी के विरोध के मंसूबों को धराशाई कर देगा। खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में ऐतिहासिक बृद्धि के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों के बीच होंगे।
डा. पाण्डेय ने कहा कि पूर्व की सरकारें किसानों की मांग और विशेष समितियों की सिफारिशों के बाबजूद फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढाने में विफल रही। किसान मांग करते रहे इसके लिए उनका प्रदर्शन चलता रहा, लेकिन न तो राज्य सरकारों और न ही दिल्ली की सत्ता में बैठे लोंगो ने किसानों की बात नही सुनी। मोदी सरकार ने 14 खरीफ फसलों की एमएसपी में ढेड गुना वृद्धि करके किसानों की खुशहाली के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया है। मोदी जी ने कृषि बाजारो को ई-नाम से समेकित किया हैं, ताकि किसान अपने मोबाइल फोन पर कीमतों की जानकारी लेकर उत्पादन बेचने में समर्थन हो सके।
डा. पाण्डेय ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, ग्रामीण हाटों के अपग्रेडेशन करने की दिशा में निरन्तर बढती मोदी सरकार के फैसले किसान की समृद्धि से गांव ,गरीब, की समृद्धि के सपने को साकार कर रहे है। शाहजहांपुर में 21 जुलाई को मोदी जी किसानों के बीच होगें। रैली को लेकर किसानों में गजब का उत्साह है इसके साथ ही पूरा क्षेत्र मोदी जी के रंग में रंग कर रैली को अभूतपूर्व बनाने के लिए जुटा हुआ हैं।

Comments (0)

जैसा कि यह सर्वविदित है कि बी.एस.पी. सर्वजन हिताय एवं सर्वजन सुखाय तथा धर्म-निरपेक्ष व सर्व-धर्म सम्मान की सोच एवं नीतियों में विश्वास रखती है

Posted on 17 July 2018 by admin

बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व
पूर्व सांसद सुश्री मायावती जी की प्रेसवार्ता के मूल व मुख्य अंश

नई दिल्ली, 17 जुलाई, 2018: जैसा कि यह सर्वविदित है कि बी.एस.पी. सर्वजन
हिताय एवं सर्वजन सुखाय तथा धर्म-निरपेक्ष व सर्व-धर्म सम्मान की सोच एवं
नीतियों में विश्वास रखती है तथा उन पर पूरी ईमानदारी व निष्ठा से अमल भी
करती है और यह सब उत्तर प्रदेश में, बी.एस.पी. की व मेरे नेतृत्व में चार
बार चली सरकार में भी देखने के लिये मिला है और यह सब जग-जाहिर है।
लेकिन मुझे कल लखनऊ में बी.एस.पी. के हुये कार्यकर्ता-सम्मेलन में,
पार्टी के खासकर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ‘‘श्री जयप्रकाश सिंह’’ द्वारा दिये
गये भाषण के बारे में यह जानकारी मिली है कि उसने कल बी.एस.पी. की इस
मानवतावादी सोच व नीतियों के विरूद्ध जाकर तथा अपनी विरोधी पार्टियों के
सर्वोच्च राष्ट्रीय नेताओं के बारे में भी काफी कुछ व्यक्तिगत
टीका-टिप्पणी करके उनके बारे में काफी अनर्गल बातें भी कही हैं, जो
बी.एस.पी. के कल्चर के पूरेतौर से विरूद्ध है।
और जिनका बी.एस.पी. से कोई लेना-देना नहीं है अर्थात इनके द्वारा इस
किस्म की कही गई बातें उनकी व्यक्तिगत सोच की उपज हैं तथा बी.एस.पी. की
नहीं और साथ ही उनकी ऐसी सभी बातें बी.एस.पी. की सोच व नीतियों के
विरूद्ध भी हैं। जिसे अति गम्भीरता से लेते हुये तथा पार्टी व मूवमेन्ट
के हित में भी आज हमारी पार्टी ने अभी हाल ही में नये-नये बने बी.एस.पी.
के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जयप्रकाश सिंह को उनके इस पद से तत्काल
प्रभाव से हटा दिया गया है और साथ ही, इनको आज ही बी.एस.पी. के राष्ट्रीय
कोओडिनेटर के पद से भी हटा दिया गया है।
इसके साथ-साथ, आज मैं मीडिया के माध्यम से पूरे देश में, अपनी पार्टी के
सभी छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों व नेताओं को भी यह चेतावनी देती
हूँ कि वे बी.एस.पी. की हर छोटी-बड़ी मीटिंग व कैडर-कैम्प एवं जनसभा आदि
में भी केवल बी.एस.पी. की विचारधारा, नीतियों व मूवमेन्ट के बारे में तथा
दलित एवं पिछडे़ वर्ग में जन्में अपने महान सन्तों, गुरूओं व महापुरूषों
एवं पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष के बारे में भी, केवल उनके जीवन-संघर्ष
एवं सिद्धान्तों व सोच के सम्बन्ध में ही अपनी बातें रखें।
लेकिन उनकी आड़ में दूसरों के सन्तों गुरूओं व महापुरूषों के बारे में
अभद्र एवं अशोभनीय भाषा का कतई भी इस्तेमाल ना करें। अर्थात दूसरी
पार्टियों के कुछ सिरफिरे नेताओं के पदचिन्हों पर चलकर, अपनी पार्टी के
लोगों को किसी के बारे में भी अनर्गल भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिये।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश व देश के अन्य राज्यों में भी किसी भी पार्टी के
साथ जब तक चुनावी गठबन्धन की घोषणा नहीं हो जाती है, तो तब तक, पार्टी के
लोगों को उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में भी गठबन्धन के बारे मे कुछ भी
बात, किसी भी स्तर पर नहीं करनी चाहिये। अर्थात यह सब पार्टी के लोगों को
अपनी पार्टी की हाईकमान पर ही छोड़ देना चाहिये।
इसके साथ ही, पार्टी के लोगों को अपने हर स्तर के कार्यक्रम में केवल
अपनी पार्टी की विचारधारा, सिद्धान्त एवं मूवमेन्ट के बारे में ही बोलना
चाहिये और दूसरी पार्टियों के सम्बन्ध में केवल उनकी खासकर दलित, पिछड़ा,
मुस्लिम व अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक, गरीब मजदूर, किसान, व्यापारी व अन्य
जन-विरोधी गलत नीतियों व गलत कार्यशैली के बारे में ही बोलना चाहिये तथा
उनके किसी भी छोटे-बडे़ राष्ट्रीय नेताओं एवं उच्च पदों पर बैठे लोगों के
व्यक्तिगत मामलों में कतई भी कोई भी टीका-टिप्पणी व अभद्र भाषा का
इस्तेमाल नहीं करनी चाहिये।
इसके साथ-साथ मैं पार्टी के खासकर वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारियों को आज यह
भी सलाह देती हूँ कि उन्हें विशेषकर गम्भीर व महत्वपूर्ण विषयों पर तथा
प्रेसवार्ता में भी ज्यादातर अपनी बातों को लिखकर ही रखना व बोलना
चाहिये। ताकि खासकर जातिवादी मीडिया व हमारी विरोधी पार्टियों को फिर
किसी भी प्रकार से हमारी पार्टी के बारे में उन्हें कोई भी गलत बात को
कहने व प्रचार करने का मौका ना मिल सके। ऐसी मेरी बी.एस.पी. के लोगों को
सलाह है। मुझे पूरी उम्मीद है कि बी.एस.पी. के लोग मेरी इन सब बातों पर
जरूर अमल करेंगे।

Comments (0)

उ0प्र0 कांग्रेस सेवादल की महत्वपूर्ण नीतिगत बैठक कल दिनांक 18 जुलाई, 2018 को प्रातः 10बजे से

Posted on 17 July 2018 by admin

लखनऊ 17 जुलाई।
उ0प्र0 कांग्रेस सेवादल की महत्वपूर्ण नीतिगत बैठक कल दिनांक 18 जुलाई,
2018 को प्रातः 10बजे से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में उ0प्र0 कांग्रेस
सेवादल के मुख्य संगठक डॉ0 प्रमोद कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में आहूत
की गयी है। बैठक में सेवादल के प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला-शहर मुख्य
संगठक, महिला संगठक भाग लेंगे। बैठक का उद्घाटन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
श्री राजबब्बर जी सांसद करेंगे तथा मुख्य वक्ता के रूप में अ0भा0
कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक श्री लालजी देसाई जी होंगे। इस मौके पर
प्रदेश प्रभारी श्री अमरजीत सिंह जी, श्री राजनरायन यादव, श्री सुनील
श्रीवास्तव, श्री प्रताप नरायन मिश्रा मौजूद रहेंगे।
यह जानकारीे देते हुए सेवादल के प्रान्तीय संगठन मंत्री एवं मीडिया
प्रभारी राजेश सिंह ‘काली’ ने बताया कि बैठक की शुरूआत प्रदेश कांग्रेस
अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर वन्देमातरम गान से
किया जायेगा।

Comments (0)

सर्वोच्च न्यायालय ने चार सप्ताह के भीतर दिशा निर्देश जारी करने हेतु कहा है।

Posted on 17 July 2018 by admin

लखनऊ 17 जुलाई।
आज सर्वोच्च न्यायालय ने गोरक्षा के नाम पर भीड़ द्वारा हो रही हिंसा
के मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य सरकारेां को इसके
लिए कानून बनाने की आवश्यकता है। सर्वोच्च न्यायालय ने चार सप्ताह के
भीतर दिशा निर्देश जारी करने हेतु कहा है।
आज ही ह्यूमन राइट्स एडवोकेसी ग्रुप एमनेस्टी इंटरनेशनल ने एक रिपोर्ट
जारी की है जिसमें भारतवर्ष के अंदर उत्तर प्रदेश को हेटिंग क्राइम में
नम्बर वन बताया हैं उत्तर प्रदेश में हेटिंग क्राइम के साथ रेप क्राइम भी
चरम सीमा पर है। रेप के मामले में उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर है।
सरकार इस मामले में आंख पर पट्टी बांधकर बैठी हुई है। आये दिन गोरक्षा
के नाम पर सैंकड़ों लोगों की हत्याएं हो चुकी हैं। इसके अलावा वीभत्स
बलात्कार की घटनाएं, अपहरण व हत्या, साम्प्रदायिक हिंसा की अनेक घटनाएं
लगातार हो रही हैं लेकिन सरकार इन्हें गंभीरता से नहीं ले रही है। आज जिस
प्रकार से स्वामी अग्निवेश को भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चे ने
पिटाई की व सांसद शशि थरूर जी के कार्यालय पर हमला बोला है वह निन्दनीय व
लोकतन्त्र विरोधी है। ये हरकतें दर्शा रही हैं कि किस तरह गुण्डे-मवाली
पार्टी की शह पाकर अवांछनीय हरकतें कर रहे हैं। कांग्रेस इनकी कड़े
शब्दों में निन्दा करती है।
ऐसा लगता है कि सरकार भारतीय संस्कृति भूल गयी है। वचन की मर्यादा की
रक्षार्थ सत्ता को त्यागकर वन गमन कर जाने का नाम भारतीय संस्कृति है।
भारतीय संस्कृति उन्माद नहीं उदारता का नाम है। भारतीय संस्कृति अतिवाद
नहीं अहिंसा का नाम है। भारतीय संस्कृति सत्ता भोग नहीं त्याग का नाम है।
भारतीय संस्कृति दूसरों का तिरस्कार नहीं स्वीकार्यता का नाम है। भारत
सरकार को चाहिए कि इस भारतीय संस्कृति की रक्षा करे और जो धर्म, जाति का
नफरत अतिवादियों द्वारा फैलायी जा रही है उसको रोके, नहीं तो कानून
व्यवस्था उ0प्र0 की पूर्णतया समाप्त हो जायेगी और प्रदेश में जंगलराज
कायम हो जायेगा।

Comments (0)

जनहित के मुद्दों पर लापरवाह और संवेदनाहीन अफसरों की छुट्टी करेगी योगी सरकार -शलभ मणि त्रिपाठी

Posted on 17 July 2018 by admin

लखनऊ 17 जुलाई 2018, अधिकारियों से कप प्लेट उठवाने वालों की सरकार गई, ईमानदारी और सम्मान से काम करें अफसर
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही साथ पूरी उत्तर प्रदेश सरकार दिन रात जनता की सेवा में जुटी हुई है। खुद मुख्यमंत्री जनहित से जुड़े मुद्दों और कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश की तस्वीर बदलने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में जो अफसर और कर्मचारी जनता के प्रति संवेदनशील नहीं पाए जाएगें उनके खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाही करेगी। कुछ दिनों पूर्व दो जिलाधिकारियों का निलम्बन और कल हुआ पुलिस अधीक्षकों को संस्पेशन इसी बात का प्रमाण है कि मुख्यमंत्री लापरवाह अफसरों को कतई बख्शने वाले नहीं हंै। मुख्यमंत्री जी ने कल जनपद सम्भल के पुलिस अधीक्षक राधे मोहन भारद्वाज तथा प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह को कार्यो में शिथिलता के आरोप में निलम्बित किया। शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि नाकारा अफसरों के खिलाफ हुई इस कार्रवाही से ऐसे नौकरशाहों में हडकंप मच गया है जो अभी भी जनहित के मुद्दांे को लेकर गम्भीर और संवेदनशील नहीं है।
प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि सपा और बसपा की सरकारों ने नौकरशाही के साथ हमेशा दोयम दर्जे का व्यवहार किया। जाति और सम्प्रदाय के नाम पर अधिकारियों के साथ भेदभाव हुआ। इन दोनों सरकारों ने नौकरशाही का भरपूर राजनीतिकरण किया गया। इस बात की तस्दीक तो पूर्वमुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी ने अपने उस बयान से भी की थी कि उनकी सरकार में अफसरों से कप-प्लेट उठवाई जाती थी। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब स्वस्थ वातावरण में अफसरों को सम्मानपूर्वक काम करने की आजादी दी है। तब ऐसे में अफसरों का भी दायित्व बनता है कि वे सरकार की जनहित की योजनाओं को न सिर्फ जरूरतमंदो तक पहुंचाए बल्कि कानून व्यवस्था बेहतर करने और भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने में सरकार का सहयोग करें।
शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि सरकार बनने के तुुरन्त बाद से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश का कायाकल्प करने का संकल्प उठाया था। इसी का परिणाम है कि उत्तर प्रदेश जहां आज विकास की राह पर काफी आगे बढ़ चुका है तो वहीं कानून व्यवस्था की स्थिति भी पहले से काफी बेहतर हो गई है। मुख्यमंत्री जी ने नौकरशाही का राजीतिकरण खत्म करने का भी बीड़ा उठाया और हर अधिकारी को ईमानदारी से काम करने की छूट दी गई। इस दौरान भ्रष्ट और नाकारा अफसरों के खिलाफ बडे़ पैमाने पर पहली बार कार्रवाईयां भी की र्गइं। पर अफसोस है कि सरकार की तरफ से ईमानदारी से काम करने की पूरी छूट दिये जाने के बावजूद कुछ अफसरों ने अपनी कार्यशैली नहीं बदली और इसी का नतीजा है कि मुख्यमंत्री जी को दो जिलाधिकारियों और दो पुलिस अधीक्षकों को निलम्बित कर कड़ा संदेश देना पड़ा है। ये कार्रवाई इस बात का संदेश है कि लापरवाह और संवेदनहीन अफसर सरकार के निशाने पर है

Comments (0)

ICAR-INDIAN INSTITUTE OF SUGARCANE RESEARCH LUCKNOW 226 002

Posted on 17 July 2018 by admin

award_photoRajshri Tandon Rajbhasha Award presented to IISR, Lucknow
Sh. Radha Mohan Singh, the Hon’ble Minister of Agriculture and Farmers Welfare, Govt. of India presented various awards to the ICAR-Indian Institute of Sugarcane Research, Lucknow and its Scientists for their outstanding contributions in their fields of specialization on the occasion of the ICAR Foundation Day in New Delhi. Shri Gajendra Singh Shekhawat, Hon’ble Minister of State for Agriculture and Farmers Welfare, Govt. of India; Dr. T. Mohapatra, Secretary, DARE and Director General, ICAR along with top officers of the Council were present on this occasion.

The ICAR-Indian Institute of Sugarcane Research, Lucknow begged Rajshri Tandon Rajbhasha Award for 2016-17 under the category of big ICAR Institutes for performing maximum official work in Rajbhasha by the ICAR. The award was presented to Dr. A.D. Pathak, Director and Sh. Abhishek Kumar Singh, Hindi Officer by the Hon’ble Minister.

NAASI-ICAR Award for Innovation and Research on Farm Implements, 2017 was conferred to Dr. Akhilesh Kumar Singh, Principal Scientist (FMP) and Er. Sukhbir Singh, Senior Scientist (FMP) of Division of Agricultural Engineering of the Institute.

Jawaharlal Nehru Award for P.G. Outstanding Doctoral Thesis Research in Agriculture and Allied Sciences, 2017 was conferred to Dr. Somnath Kadappa Holkar, Scientist and Incharge, IISR Biological Control Centre, Pravaranagar, Ahmednagar in Crop Protection Category

Comments (0)

Kisan Kalyan Abhiyan Day

Posted on 17 July 2018 by admin

dsc_0959Keeping in view the vision of our Hon'ble Prime Minister of India, Shri Narendra Modi Ji for
doubling the income of the farmers by the year 2022, the Ministry of Agriculture and Farmers Welfare,
Govt. of India has launched the Kisan Kalyan Abhiyan between 1 June 2018 and 31 July 2018. In this
campaign, the farmers are being provided technical and scientific advisories by the Krishi Vigyan
Kendras (KVKs) on various aspects of improving the productivity of field & horticultural crops and
income as well besides cleanliness awareness programmes and also in improving the health of farm
women and their kids.
This programme on the above aspects was organized by the KVK, ICAR- Indian Institute of
Sugarcane Research, Lucknow on July 17, 2018 at village -Nevajkedha , block-Mohanlal of Lucknow
District. The importance of soil testing for improved field and horticultural crops production, vaccination,
artificial insemination of livestock, micro irrigation, integrated farming system, the importance of
cultivation of pulses and oilseeds etc. , besides a discussion on hygiene and health issues etc. too were
told to the farmers and farm women. The KVK, Lucknow scientists highlighted about the importance of
various schemes of Govt. of India such as Pradhanmantri Fasal Bima Yojna, National Agricultural
Market Scheme (e-NAM), Traditional Agriculture Development Plan, Soil Health CardS, soil
Conservation and Micro Nutrients application for enhanced crops yield, Pradhan Mantri Krishi Sinchai
Yojna etc. to the farmers.
Dr. S.N. Singh Principal Scientist and Head, KVK informed the farmers that in today's
agriculture, there is a great significance of soil fertility and its analysis. Due to continuous cultivation of
various crops under intensive cropping systems, there is decline is seen in the fertility of the soil. It is,
therefore, necessary that the crop rotation should be adopted in such a way so that at least one crop of
pulse could be included in the cropping system or alternatively, sowing of Dhaincha crop in the month of
May-June and its turning after 45-50 days of its sowing for improved fertility of soils. The use of
chemical fertilizers can be reduced with enhanced crops yield if the organic matter contents of soil are
enhanced with the organic manure means. Dr. Singh also informed that necessary facilities are available
for soil testing at the Krishi Vigyan Kendra, Lucknow. While taking the soil samples applying the
principles of grid system, one soil sample from each grid (2.5 ha under irrigated condition) as per the
norms is taken for soil analysis. After soil testing, Soil Health Cards are prepared and made available to
the farmers indicating therein the present status of plant nutrients in that particular field, and crop wise
fertilizers are recommended thereafter. Dr. Singh stressed to adopt a seven-point strategy of the Govt. of
India to double the income of the farmers.
On this occasion, Dr. Deepak Rai coordinated the above programme in association with other scientists of
the center, namely Dr. Veenika Singh, Dr. Viveka Nand Singh, and thanked the participating farmers and
farm women. In the above programme, Village Pradhan and about 250 farmers and farm women were
present.

Comments (0)

गरीब बच्चों के लिए टाॅय बैंक बनाने के काम में जुटे महिला मोर्चा - डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय

Posted on 17 July 2018 by admin

लखनऊ 16 जुलाई 2018,सरकार की योजनाओं के प्रति महिलाओं के जागरूक करें - सुनील बंसल
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय एंव प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने आज पार्टी के राज्य मुख्यालय पर महिला मोर्चा प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में आगामी संगठनात्मक कार्यों के संदर्भ में मार्गदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने महिला मोर्चा प्रदेश पदाधिकारियों को पहली बैठक में नए दायित्व की बधाई देते हुए संगठनात्मक कार्यो में सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह करते हुए कहा कि महिला मोर्चा की पदाधिकारी 2019 में होने वाले लोकसभा के चुनावों को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में महिलाओं को भाजपा से जोड़ने का काम करें। उन्होने कहा कि 15 अगस्त से वृक्षारोपण एंव गरीब बस्तियों में बच्चों को खिलौने बंटवाने के लिए टाॅय बैंक बनाने के काम में महिला मोर्चा की पदाधिकारियों को योजना पूर्वक जुटना होगा।
प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने कहा कि महिला मोर्चा अपनी संगठनात्मक गतिविधियों को तेज करते हुए बूथ स्तर तक अपनी संगठनात्मक ईकाइयों का गठन करने का कार्य अतिशीघ्र पूरा करे। उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा के चुनावों में महिलाओं की अहम भूमिका होगी। उन्होंने कहा महिला मोर्चा की प्रत्येक पदाधिकारी का यह दायित्व बनता है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में महिलाओं के बीच जाकर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी व प्रदेश की योगी सरकार द्वारा महिलाओं के हितों में शुरू की गई योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें जागरूक करने का काम करें।
बैठक की अध्यक्षता महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष दर्शना सिंह ने की। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष व महिला मोर्चा प्रभारी रंजना उपाध्याय, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष गिरिजा तिवारी, गोदावरी सिंह, महामंत्री रश्मि रावत, अर्चना मिश्रा, मंत्री डा. कृतिका अग्रवाल कार्यालय मंत्री कल्पना तिवारी व मीडिया प्रभारी सुनीता बंसल उपस्थित रही।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

-->









 Type in