Posted on 04 July 2018 by admin
लखनऊ 04 जुलाई 2018, भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 अमित भाई शाह जी 5 जुलाई को आगरा पहुंचेंगे। श्री शाह सुबह 09 बजे आगरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। आगरा में मा0 राष्ट्रीय अध्यक्ष का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय के साथ राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी, केन्द्रीय व प्रदेश सरकार के मंत्री, क्षेत्रीय व जिले के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भव्य स्वागत करेंगे। श्री शाह सुबह 11 बजे होटल उत्कर्ष विला फतेहाबाद रोड़ आगरा में लोकसभा समन्वय समिति की बैठक में मार्गदर्शन करंेगे एवं दोपहर 02 बजे विस्तारकों की बैठक में विस्तारक योजना पर चर्चा करेंगे। सायं 4.30 बजे सूरसदन में प्रबुद्धजन सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 अमित भाई शाह जी के साथ प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय, मुख्यमंत्री मा0 योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय महामंत्री मा0 भूपेन्द्र यादव, राष्ट्रीय सह महामंत्री (संगठन) मा0 शिव प्रकाश जी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) मा0 सुनील बंसल भी कार्यक्रमांे में साथ रहेंगे।
Posted on 04 July 2018 by admin
लखनऊ 04 जुलाई 2018, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि कर किसान कल्याण के लिए ऐतिहासिक फैसले लेने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को बधाई दी। डा0 पाण्डेय ने कहा कि ‘‘साफ नियत-सही विकास’’ की मोदी सरकार की नीति से ही किसानों को आज यह खुशी का क्षण मिला है। मोदी जी ने किसानों से लागत का समर्थन मूल्य डेढ़ गुना करने का वादा किया था और आज एमएसपी बढ़ा कर अपना वादा पूरा किया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बाद 14 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में ऐतिहासिक वृद्धि किसानों की खुशहाली का मार्ग प्रशस्त करेगी। डा0 पाण्डेय ने कहा कि मोदी सरकार के आने के साथ ही देश में किसान कल्याण के क्षेत्र में काम प्रारम्भ हुआ। मोदी सरकार ने सदैव किसानों की खुशहाली के कार्यो को सर्वोपरी रखा। खरीफ की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि कर मोदी जी ने किसानों की आय दोगुनी करने व लागत मूल्य से डेढ़ गुना समर्थन मूल्य करने के संकल्प को साकार किया है। 70 सालों से किसानों की लंम्बित मांग को पूरा कर किसानों के जीवन में मोदी सरकार ने खुशहाली लाने का कार्य किया है। इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को हार्दिक बधाई।
Posted on 04 July 2018 by admin
लखनऊ 04 जुलाई 2018, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि कर किसान कल्याण के लिए ऐतिहासिक फैसले लेने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को बधाई दी। डा0 पाण्डेय ने कहा कि ‘‘साफ नियत-सही विकास’’ की मोदी सरकार की नीति से ही किसानों को आज यह खुशी का क्षण मिला है। मोदी जी ने किसानों से लागत का समर्थन मूल्य डेढ़ गुना करने का वादा किया था और आज एमएसपी बढ़ा कर अपना वादा पूरा किया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बाद 14 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में ऐतिहासिक वृद्धि किसानों की खुशहाली का मार्ग प्रशस्त करेगी।
डा0 पाण्डेय ने कहा कि मोदी सरकार के आने के साथ ही देश में किसान कल्याण के क्षेत्र में काम प्रारम्भ हुआ। मोदी सरकार ने सदैव किसानों की खुशहाली के कार्यो को सर्वोपरी रखा। खरीफ की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि कर मोदी जी ने किसानों की आय दोगुनी करने व लागत मूल्य से डेढ़ गुना समर्थन मूल्य करने के संकल्प को साकार किया है। 70 सालों से किसानों की लंम्बित मांग को पूरा कर किसानों के जीवन में मोदी सरकार ने खुशहाली लाने का कार्य किया है। इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को हार्दिक बधाई।
Posted on 04 July 2018 by admin
सुरेन्द्र अग्निहोत्री लखनऊ। गंगा की दुर्दशा से आहत आई. आई. टी. कानपुर के सेवानिवृत प्रोफेसर, राष्ट्रीय नदी संरक्षण निदेशालय के पूर्व सलाहकार, केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रथम सचिव, चित्रकूट स्थित ग्रामोदय विश्वविद्यालय में अध्यापन और पानी-पर्यावरण इंजीनियरिंग के नामी सलाहकार के रूप विख्यात लगभग 90 वर्षीय प्रसिद्ध पर्यावरण विज्ञानी प्रो. जी.डी. अग्रवाल उर्फ स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद सरस्वती द्वारा हरिद्वार के मातृ सदन आश्रम में चल रहे आमरण अनशन के समर्थन में काशी की जनता भी आ चुकी है। ज्ञातव्य है कि स्वामी जी के अनशन का आज 14वां दिन था और उनके स्वास्थ्य में दिनों दिन गिरावट हो रही है. माँ गंगा की अविरलता एवं निर्मलता के लिए बांधों एवं खनन के विरोध में किये जा रहे उनके अनशन से उत्तराखंड और केंद्र सरकार की भी नींद उड़ गयी है। प्रो. अग्रवाल के अनशन के समर्थन और गंगा सहित सभी सहायक नदियों की दुर्दशा से व्यथित काशी के विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी एवं छात्रों ने ‘‘साझा संस्कृति मंच” के तत्वावधान में दिनभर का उपवास रखा. इस अवसर पर वक्ताओं ने सभी नागरिको से नदियों के सरंक्षण और पुनर्जीवन के पुनीत कार्य शामिल होने का आह्वान करते हुए कहा कि नदी में किसी भी किसी प्रकार गंदगी न स्वयं डालें न ही किसी को डालने दें. साथ ही सरकार से अपील की गयी कि गंगा सहित सभी सहायक नदियों को स्वस्थ, अविरल और निर्मल बनाने के लिए प्रभावी प्रयास किये जांय और स्वामी जी की मांगों को तत्काल संज्ञान में लेते हुए ठोस कदम उठाने की इच्छाशक्ति दिखाएँ।इस अवसर पर लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘देवो के देव महादेव’ के लेखक निलय उपाध्याय ने कहा कि बांधों, हिमालयी क्षेत्र में वन कटाव, पत्थर खनन, प्रदूषण और अतिदोहन के कारण नदियों का जीवन नष्ट हो रहा है, ह इस मौके पर कुछ मांगो लेकर हस्ताक्षर भी कराया गया जिसमे प्रमुख रूप से मांग किया गया कि गंगा एवं सभी सहायक नदियों की अविरलता और निर्मलता सुनिश्चित की जाय, हिमालय क्षेत्र में संचालित एवं प्रतावित सभी बड़ी बाँध परियोजनाओं पर पूरी तरह रोक लगे. हिमालय क्षेत्र में वन कटान और पत्थर खनन पर पूरी तरह रोक लगे. गंगा एवं सहायक नदियों में हो रहे औद्योगिकध्नगरीय प्रदूषण पर प्रभावी रोक लगाई जाय तथा गंगा एवं सहायक नदियों के किनारे हरित पट्टी का विकास किया जाय. विशाल त्रिवेदी , अनूप श्रमिक, अफलातून, विनय सिंग, ए के लारी, रवि शेखर, रामजनम, दिवाकर सिंह, राज अभिषेक, संगीता, शुभम, शालिनी, सानिया, चिंतामणि, सोनू, सूरज, महेंद्र, बबलू, सुरेश सिंह, प्रो. आरिफ, डॉ. लेनिन , राजकुमार पटेल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।