Archive | July 11th, 2018

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर ने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा

Posted on 11 July 2018 by admin

लखनऊ 11 जुलाई 2018, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर ने समाजवादी पार्टी पर सहकारी संस्थाओं पर अलोकतांत्रिक ढंग से कब्जा जमाने का प्रसास करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सपा का कभी भी लोकतंत्र में विश्वास नहीं रहा है। अखिलेश सरकार के समय सहकारी संस्थाओं पर अलोकतांत्रिक ढ़ंग से सपा से जुड़े दबंगो ने कब्जा किया। एक बार फिर सपा के लोग प्रदेश में हो रहे सहकारी संस्था के चुनावों में अराजकता फैलाने का प्रयास कर रहे है।
श्री सोनकर ने आज राजधानी लखनऊ में उ0प्र0 राज्य सहकारी निर्माण संघ के प्रबंध समिति संचालक मण्डल के सदस्यो के नामांकन के दौरान सपा नेता तोताराम यादव द्वारा फैलाई गई अराजकता एवं हिन्सा के प्रयासों की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि प्रदेश में सहकारी संस्थाओं के निष्पक्ष चुनावों के लिए सहकारी निर्वाचन आयोग को मजबूत किया गया और राज्य में लोकतांत्रिक ढंग से सहकारी चुनावों कर प्रक्रिया चल रही है। लेकिन सपा के दबंगो का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है, इसलिए वे अराजकता व हिंसा के माध्यम से सहकारी संस्थाओं पर पुनः कब्जा करने का प्रयास कर रहे है।
श्री सोनकर ने कहा कि यह वही तोता राम यादव है पिछले जिन्होंने जिला पंचायत चुनाव मंे जनपद मैनपुरी में फर्जी मतदान करते हुए पोलिंग बूथ पर कब्जा किया था। जिसका मुकदमा भी इनके ऊपर पंजीकृत हुआ था, तोता राम यादव कोर्ट से बेल पर है इस पूरे प्रकरण की एक वीडियों भी वायरल हुई थी।

Comments (0)

सपा-बसपा के विकास विरोधी ऐजेण्डे से पूर्वांचल विकास की धारा से नहीं जुड़ सका - डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय

Posted on 11 July 2018 by admin

लखनऊ 11 जुलाई 2018,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आजमगढ़, वाराणसी व मिर्जापुर के प्रस्तावित कार्यक्रमों को लेकर तैयारियों भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों का जायजा लिया
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने आज कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही प्रदेश सरकार विधानसभा चुनाव पूर्व पार्टी द्वारा जारी किये गए संकल्प पत्र में जनता से किये वादों को पूरा करने के लिए लगातार योजनाएं बनाकर उन्हें क्रियान्वित करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा योगी सरकार द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण के फैसले से पूर्वाचल के विकास के नए द्वार खुलेगें। अनेक विकसित राज्यों की तरह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण पूर्वांचल में विकास के लिए नीव का पत्थर साबित होगा। 14 जुलाई को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण की आधारशिला पूरे पूर्वांचल के नवनिर्माण की आधारशिला साबित होगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने आज आजमगढ़, वाराणसी व मिर्जापुर में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रमों को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा व पार्टी पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठके की। डा0 पाण्डेय ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे होगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य के पूरा होते ही पूरा इलाका विकास के पथ पर अग्रसर होकर मुख्यधारा में जुड़ जायेगा।
उन्होंने कहा कि सपा-बसपा के सरकारों ने पूर्वांचल की जनता को जाति, धर्म, मजहब के नाम पर बांटकर झूठे प्रलोभन दिए और उन्हें हमेशा वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया। जबकि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने के बाद से पूरे पूर्वांचल के विकास के लिए योजनाओं को बनाया गया, किन्तु राज्य की पूर्ववर्ती सपा सरकार के विकास विरोधी ऐजेण्डे के कारण पूर्वांचल की जनता विकास की धारा से नहीं जुड़ सकी। अब केन्द्र व प्रदेश की मोदी-योगी की सरकार पूर्वांचल की जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाकर उन्हें तेजी से लागू करने में जुटी हुई है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण से पूरे इलाके में उद्योग धंधे का बढ़ावा मिलेगा। स्थानीय नवयुवकों को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। गांव, गरीब और किसान की खुशहाली का मार्ग प्रशस्त होगा।

Comments (0)

इजराइल तकनीक की सहायता से प्रदेश के बुन्देलखण्ड सहित पूर्वी क्षेत्रोें में गिरते भूजल को रोकने के साथ-साथ किसानों की आय की जायेगी दोगुनी: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय

Posted on 11 July 2018 by admin

लखनऊ: 10 जुलाई, 2018
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि बुन्देलखण्ड
में किसानों की आय को बढ़ाना तथा गिरते भूजल स्तर को रोकना प्रदेश सरकार की
प्राथमिकता है। पानी की एक-एक बूंद का बेहतर उपयोग कर गिरते भूजल के स्तर को
रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि इजराइल ने कम सिंचाई से अधिक कृषि उपज लेने
की तकनीक विकसित की है। इजराइल की इस तकनीक की सहायता से प्रदेश के
बुन्देलखण्ड सहित पूर्वी क्षेत्रोें में गिरते भूजल को रोकने के साथ-साथ
सिंचाई, कृषि, बागवानी इत्यादि क्षेत्रों में इसका भरपूर लाभ लेते हुये
किसानों की आय दोगुनी की जायेगी।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में इजराइल के
राजदूत श्री डैनियल कैमरून के साथ आये प्रतिनिधिमण्डल के साथ बैठक कर रहे थे।
उन्होंने इजराइल तकनीक का उपयोग कर गिरते भूजल स्तर को रोकने के साथ-साथ
किसानों की आय में क्षमतावृद्धि के लिये इजराइली विशेषज्ञों एवं राज्य सरकार
के वरिष्ठ अधिकारियों की एक संयुक्त टीम बनाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने
कहा कि उत्तर प्रदेश जल निगम के पुनर्गठन एवं कार्यक्षमता में वृद्धि करने के
साथ-साथ उ0प्र0 जल निगम की प्रोजेक्ट प्रीप्रेशन इकाई (पी0पी0आर0बी0डी0सेल) को
विश्व स्तरीय तकनीक अपनाने में इजराइल का सहयोग प्राप्त किया जाये।
बैठक में इजराइल के राजदूत श्री डैनियल कैमरून ने कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र
के साथ-साथ पूर्वी क्षेत्र में गिरते भू-जल स्तर रोकने में तथा किसानों की आय
वृद्धि करने में हर संभव मदद हेतु इजराइल सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी
बताया कि इजराइली विशेषज्ञ दल द्वारा आगामी दो दिनों में चित्रकूट एवं झांसी
मण्डल का भ्रमण किया जायेगा तथा जल संचयन एवं प्रबंधन, कृषि एवं उद्यान के
विकास के लिये इजराइल द्वारा विकसित तकनीक के उपयोग के सम्बन्ध में अपना
प्रस्ताव प्रस्तुत करेगा।
बैठक में सलाहकार नगर विकास श्री केशव वर्मा, जल निगम के अध्यक्ष श्री
जी0पटनायक, प्रमुख सचिव लघु सिंचाई श्रीमती अनीता सिंह, प्रमुख सचिव कृषि श्री
अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव बाल विकास पुष्टाहार श्रीमती मोनिका एस0 गर्ग
सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे

Comments (0)

नाटक “एक इरादा” ने दिया स्वच्छता का संदेश

Posted on 11 July 2018 by admin

123लखनऊ, बुधवार, 11 जुलाई। गोलागंज स्थित वीरांगना अवन्ती बाई महिला चिकित्सालय में हुआ मंचन
ज्ञानेश्वर मिश्र ज्ञानी के लेखन और निर्देशन में लोगों ने जाना सफाई का महत्व
रंगयात्रा संस्था की ओर से स्वच्छता मिशन पर आधारित
ज्ञानेश्वर मिश्र ज्ञानी द्वारा लिखे और निर्देशित नाटक ‘एक इरादा’ का मंचन
गोलागंज स्थित वीरांगना अवन्ती बाई महिला चिकित्सालय में बुद्धवार को हुआ।
समाज सेवी राजेश जायसवाल की प्रस्तुति में हुए इस जनजागृति अभियान में
स्वास्थ्य विभाग के निदेशिका डॉ.सविता तिवारी मुख्य अतिथि थीं।
नाटक के निर्देशक ज्ञानेश्वर मिश्र ज्ञानी के अनुसार स्वच्छता की अवहेलना से
ही स्थितियां खतरनाक हो जाती हैं। उन्होंने लोगों को बताया कि स्वच्छता की
जिम्मेदारी महज शासन की नहीं है बल्कि यह तो हर भारतीय की जिम्मेदारी है चाहे
वह छोटा हो या बड़ा। प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान के तहत मंचित इस नाटक
में दर्शाया गया कि सड़क पर कूड़ा नहीं फेंकना चाहिए। नाटक ने घरों से लेकर
सड़क मार्ग तक पर शौचालय बनाए जाने पर भी जोर दिया गया ताकि यहां वहां गंदगी न
हो और लोग स्वस्थ रहे। नाटक ने नशाखोरी के विरोध में भी लोगों को जागरुक किया।
इस प्रस्तुति में सूत्रधारों की भूमिका में विकास यादव और रामू जायसवाल ने
सराहनीय रूप से दर्शकों से संवाद स्थापित किया। नाटक में नागरिक की भूमिका में
आदित्य पाण्डेय, अमन चौहान मयंक यादव और मो मुद्दसर ने प्रशंसा हासिल की वहीं
स्त्री के किरदार में रीतू भट्ट, नीमा गुप्ता, प्रीति गोयल ने तालियां बटोरीं।
इस प्रस्तुति में उद्घोषिका का कार्य पूजा गुप्ता ने बखूबी निभाया। मंच परे131
प्रकाश परिकल्पना तमाल बोस, संगीत संकलन आदित्य कुमार शर्मा “लिप्टन”, संगीत
संचालन अमीशा सक्सेना, मुख सज्जा राजकिशोर गुप्ता, वेशभूषा परिकल्पना सन्हिता
मिश्रा और अमीय रानी सिंह की नाटक के अनुरूप रही। इन नाटकीय तत्वों से
प्रस्तुति का आकर्षण बढ़ा। प्रापर्टी का दायित्व मनीषा शर्मा और विद्या भूषण
शर्मा ने उठाया। इस प्रस्तुति में सरिता यादव, मोहम्मद मुददसर, सलमानी, रजनीश
गुप्ता, दिव्या सक्सेना आदि का सहयोग रहा। प्रस्तुति के सह निर्देशक मधु
प्रकाश श्रीवास्तव रहे।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

-->









 Type in