लखनऊ 11 जुलाई 2018, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर ने समाजवादी पार्टी पर सहकारी संस्थाओं पर अलोकतांत्रिक ढंग से कब्जा जमाने का प्रसास करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सपा का कभी भी लोकतंत्र में विश्वास नहीं रहा है। अखिलेश सरकार के समय सहकारी संस्थाओं पर अलोकतांत्रिक ढ़ंग से सपा से जुड़े दबंगो ने कब्जा किया। एक बार फिर सपा के लोग प्रदेश में हो रहे सहकारी संस्था के चुनावों में अराजकता फैलाने का प्रयास कर रहे है।
श्री सोनकर ने आज राजधानी लखनऊ में उ0प्र0 राज्य सहकारी निर्माण संघ के प्रबंध समिति संचालक मण्डल के सदस्यो के नामांकन के दौरान सपा नेता तोताराम यादव द्वारा फैलाई गई अराजकता एवं हिन्सा के प्रयासों की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि प्रदेश में सहकारी संस्थाओं के निष्पक्ष चुनावों के लिए सहकारी निर्वाचन आयोग को मजबूत किया गया और राज्य में लोकतांत्रिक ढंग से सहकारी चुनावों कर प्रक्रिया चल रही है। लेकिन सपा के दबंगो का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है, इसलिए वे अराजकता व हिंसा के माध्यम से सहकारी संस्थाओं पर पुनः कब्जा करने का प्रयास कर रहे है।
श्री सोनकर ने कहा कि यह वही तोता राम यादव है पिछले जिन्होंने जिला पंचायत चुनाव मंे जनपद मैनपुरी में फर्जी मतदान करते हुए पोलिंग बूथ पर कब्जा किया था। जिसका मुकदमा भी इनके ऊपर पंजीकृत हुआ था, तोता राम यादव कोर्ट से बेल पर है इस पूरे प्रकरण की एक वीडियों भी वायरल हुई थी।