लखनऊ, बुधवार, 11 जुलाई। गोलागंज स्थित वीरांगना अवन्ती बाई महिला चिकित्सालय में हुआ मंचन
ज्ञानेश्वर मिश्र ज्ञानी के लेखन और निर्देशन में लोगों ने जाना सफाई का महत्व
रंगयात्रा संस्था की ओर से स्वच्छता मिशन पर आधारित
ज्ञानेश्वर मिश्र ज्ञानी द्वारा लिखे और निर्देशित नाटक ‘एक इरादा’ का मंचन
गोलागंज स्थित वीरांगना अवन्ती बाई महिला चिकित्सालय में बुद्धवार को हुआ।
समाज सेवी राजेश जायसवाल की प्रस्तुति में हुए इस जनजागृति अभियान में
स्वास्थ्य विभाग के निदेशिका डॉ.सविता तिवारी मुख्य अतिथि थीं।
नाटक के निर्देशक ज्ञानेश्वर मिश्र ज्ञानी के अनुसार स्वच्छता की अवहेलना से
ही स्थितियां खतरनाक हो जाती हैं। उन्होंने लोगों को बताया कि स्वच्छता की
जिम्मेदारी महज शासन की नहीं है बल्कि यह तो हर भारतीय की जिम्मेदारी है चाहे
वह छोटा हो या बड़ा। प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान के तहत मंचित इस नाटक
में दर्शाया गया कि सड़क पर कूड़ा नहीं फेंकना चाहिए। नाटक ने घरों से लेकर
सड़क मार्ग तक पर शौचालय बनाए जाने पर भी जोर दिया गया ताकि यहां वहां गंदगी न
हो और लोग स्वस्थ रहे। नाटक ने नशाखोरी के विरोध में भी लोगों को जागरुक किया।
इस प्रस्तुति में सूत्रधारों की भूमिका में विकास यादव और रामू जायसवाल ने
सराहनीय रूप से दर्शकों से संवाद स्थापित किया। नाटक में नागरिक की भूमिका में
आदित्य पाण्डेय, अमन चौहान मयंक यादव और मो मुद्दसर ने प्रशंसा हासिल की वहीं
स्त्री के किरदार में रीतू भट्ट, नीमा गुप्ता, प्रीति गोयल ने तालियां बटोरीं।
इस प्रस्तुति में उद्घोषिका का कार्य पूजा गुप्ता ने बखूबी निभाया। मंच परे
प्रकाश परिकल्पना तमाल बोस, संगीत संकलन आदित्य कुमार शर्मा “लिप्टन”, संगीत
संचालन अमीशा सक्सेना, मुख सज्जा राजकिशोर गुप्ता, वेशभूषा परिकल्पना सन्हिता
मिश्रा और अमीय रानी सिंह की नाटक के अनुरूप रही। इन नाटकीय तत्वों से
प्रस्तुति का आकर्षण बढ़ा। प्रापर्टी का दायित्व मनीषा शर्मा और विद्या भूषण
शर्मा ने उठाया। इस प्रस्तुति में सरिता यादव, मोहम्मद मुददसर, सलमानी, रजनीश
गुप्ता, दिव्या सक्सेना आदि का सहयोग रहा। प्रस्तुति के सह निर्देशक मधु
प्रकाश श्रीवास्तव रहे।