Posted on 09 July 2018 by admin
लखनऊ 09 जुलाई 2018, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने ‘‘आपकी योजना आपके द्वारा‘‘ पत्रिका का विमोचन किया। डा. पाण्डेय ने कहा कि पत्रिका से केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की आम जनमानस को जानकारी होगी और योजनाओं से लाभान्वित होकर उनके जीवन स्तर में सुधार होगा।
प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने पत्रिका का विमोचन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ अहर्निश जनकल्याण के कार्यो से गांव, गरीब, किसान के जीवन में खुशहाली लाने के लिए कार्य कर रहे है। यह पत्रिका जनकल्याण की योजनाओं को पाठको तक पहुंचाने में सहायक होगी। पत्रिका लेखन के लिए पूरी टीम को साधुवाद।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक, गोविन्द नारायण शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा सांसद राजेश वर्मा, पत्रिका के लेखक पंकज यादव व तृप्ति गुप्ता उपस्थित रहे।
Posted on 09 July 2018 by admin
सुरेन्द्र अग्निहोत्री,लखनऊ: 09 जुलाई, 2018*
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर
उ0प्र0 पुलिस अकादमी, मुरादाबाद में प्रषिक्षु सहायक अभियोजन अधिकारियों के
आधारभूत प्रषिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेष
में कानून का राज एवं सुषासन स्थापित करने में अभियोजन अधिकारियों की
महत्वपूर्ण भूमिका है। अभियोजन अधिकारी अपराधियों को दण्डित कराने एवं पीड़ितों
को न्याय दिलाने हेतु अपने कर्तव्यों एवं उत्तरदायित्वों का कुषलतापूर्वक
निर्वहन करें।
मुख्यमंत्री जी ने सहायक अभियोजन अधिकारियों का आह्वान किया कि वे अपने
सेवाकाल में अनुषासन, समयबद्धता एवं चरित्र निर्माण के मूलभूत सिद्धान्तों का
अनुसरण करते हुये सैद्धान्तिक पक्ष के साथ-साथ मानवीय एवं व्यावहारिक
दृष्टिकोण विकसित करके विषिष्ट छवि बनाएं ताकि लोकतन्त्र में अन्तिम पायदान पर
खड़े व्यक्ति को न्याय मिल सके तथा न्याय पैसे के बल पर कदापि खरीदा न जा सके।
उन्होंने अभियोजन अधिकारियों को पद की गरिमा व मर्यादा को सदैव बनाये रखकर
दोषियों को सजा दिलाने तथा निर्दोषों को सजा मिलने से रोकने हेतु हर सम्भव
प्रयास करने सहित आतंकवाद एवं भ्रष्टाचार के खात्मे हेतु निरन्तर प्रयत्नषील
रहने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि किसी भी सामाजिक व्यवस्था में न्याय का स्थान
सर्वोपरि होता है तथा सुषासन का पहला आधार कानून का राज है। उन्होंने कहा कि
न्याय व्यवस्था के सरल और सुदृढ़ होने से जनसामान्य का विष्वास कायम रहता है
तथा अभियोजन अधिकारी इस वास्तविकता को ध्यान में रखें कि पक्ष कमजोर दिखायी
पड़ने पर सरकार अधिकतम मुकदमे न्यायालयों में हार जाती है। इसकी प्रभावी रोकथाम
की आवष्यकता है तथा इसी परिपे्रक्ष्य में जनसामान्य को न्याय उपलब्ध कराने में
अभियोजन अधिकारियों का महत्वपूर्ण दायित्व है।
मुख्यमंत्री जी ने सहायक अभियोजन अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोक
अभियोजक के रूप में उन्हें यह सुनिष्चित करना होगा कि लोक अपराधों में लिप्त
कोई भी व्यक्ति दण्डित हुए बिना न छूटने पाए। साथ ही, यह सुनिष्चित करने का
दायित्व होगा कि कोई बेगुनाह दण्डित न हो। इसलिए सभी अभियोजन अधिकारियों को
चाहिए कि वे कानून की बारीकियों से परिचित होकर लगाये गये अभियोग को प्रभावी
ढंग से प्रस्तुत करने के लिए न्यायालयों में अपने से अधिक अनुभवी और
प्रतिष्ठित अधिवक्ताओं के विरुद्ध पूरी तैयारी करें ताकि अभियुक्तों को दण्ड
दिलाना सुनिष्चित हो सके तथा कोई भी अपराधी दण्डित होने से बच ना पाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि षासकीय कार्य के दौरान अभियोजन अधिकारियों का सरोकार
आमजन से भी होगा। ऐसे में, जनसामान्य के हितों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण रखते
हुए बिना भेदभाव व पक्षपात के जनहित में कार्य करने हेतु संवेदनषील होने की
जरूरत है। उन्होंने अभियोजन अधिकारियों का आह्वान किया कि वे चुनौतियों का
सामना करते हुए पूरी ईमानदारी, कार्यकुषलता, सत्यनिष्ठा तथा समर्पण की भावना
से शुुचिता और पारदर्षिता के साथ कार्य करते हुए समाज के उपेक्षितों व वंचितों
को न्याय दिलाने हेतु प्रतिबद्धता से कार्य करें।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव गृह श्री अरविन्द कुमार ने सहायक अभियोजन अधिकारियों
को सम्बोधित करते हुए कहा कि अधीनस्थ न्यायालयों में आपराधिक मामलों की पैरवी
के लिये लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित ए0पी0ओ0 को अकादमी में तीन माह के
प्रषिक्षण के उपरान्त न्यायालय एवं पुलिस कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में दो माह
के व्यावहारिक प्रषिक्षण के लिए विभिन्न जनपदों में नियुक्त किया गया है,
जिसके पश्चात अधीनस्थ न्यायालयों में राज्य की ओर से दायर मामलों की
कुषलतापूर्वक एवं व्यावसायिक दक्षता के साथ पैरवी करने का सभी ए0पी0ओ0 का
दायित्व होगा, ताकि नागरिकों को सुलभ व त्वरित न्याय मिले और प्रदेष से
गुण्डाराज को जड़ से उखाड़ फेंकने में सफलता मिल सके। प्रमुख सचिव गृह ने
अभियोजन की गुणवत्ता में सुधार लाकर षासन की प्राथमिकता के अनुरूप अनुसूचित
जाति, जनजाति एवं महिलाओं से सम्बन्धित अपराधों में दोषियों को सजा दिलाने में
अपनी अहम भूमिका निभाने का सहायक अभियोजन अधिकारियों का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री जी ने उ0प्र0 पुलिस अकादमी, मुरादाबाद में तीन माह में आधारभूत
प्रषिक्षण में उल्लेखनीय उपलब्धि हेतु जिन प्रषिक्षु सहायक अभियोजन अधिकारियों
को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया, उनमें अंकित राम को प्रथम, नीलेष
सिंह को द्वितीय, प्रभात एवं विजयेता सिंह को तृतीय सहित नाजनीन बानो, प्रदीप
कुमार सिंघल, हेमेन्द्र प्रताप सिंह, नीतू वर्मा, प्रीति, कमलेष कुमार विमल,
मो0 तारिक खान, सोनिया अग्रवाल, विकास कुमार वर्मा, ऋषिपाल सिंह, संदीप कुमार
वर्मा, नेहा चैधरी, जितेन्द्र सिंह, कमलेष कुमार, सौरभ कुमार, बरखा सिंह व
संगीता गौतम षामिल हैं। इसके अतिरिक्त प्रषिक्षण पूर्ण करने वाले सभी 231
प्रषिक्षु ए0पी0ओ0 को भी प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री
जी ने पुलिस अकादमी में स्थित साइबर क्राइम प्रषिक्षण लैब का भी अवलोकन व
निरीक्षण किया।
इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री चेतन चैहान, पंचायती राज राज्य
मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भूपेन्द्र सिंह चैधरी, अल्पसंख्यक कल्याण राज्य
मंत्री श्री बलदेव ओलख सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Posted on 09 July 2018 by admin
उद्यमी महासम्मेलन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कल
लखनऊ: दिनांक: 09 जुलाई, 2018
प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग तथा सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग विभाग के सहयोग से इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा कल 10 जुलाई को ‘’उत्तर प्रदेश उद्यमी महासम्मेलन-2018’‘ का आयोजन किया गया है। यह महासम्मेलन स्थानीय इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्वान्ह् 11ः30 बजे से शुरु होगा।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सत्यदेव पचैरी, मुख्य सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, अनूप चन्द्र पाण्डेय, कृषि उत्पादन आयुक्त डा0 प्रभात कुमार सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण भाग लेंगे। इस उद्यमी महासम्मेलन में प्रदेश भर से लगभग 800 से अधिक उद्यमियों के भाग लेने की सम्भावना है।
Posted on 09 July 2018 by admin
लखनऊ: 09 जुलाई, 2018
मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, बागपत के कोर्ट में 09 जुलाई, 2018 को पेशी हेतु विचाराधीन बन्दी प्रेम प्रकाश उर्फ मुन्ना बजरंगी पुत्र पारस नाथ को पुलिस अभिरक्षा में जिला कारागार, झांसी से लाकर जिला कारागार, बागपत में 08 जुलाई, 2018 को एकल बैरक में निरूद्ध किया गया था।
प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री श्री जय कुमार सिंह जैकी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला कारागार, बागपत में पूर्व से निरूद्ध बंदी सुनील राठी द्वारा आज 09 जुलाई, 2018 को प्रातःकाल समय लगभग 06ः20 बजे गोली मारकर प्रेम प्रकाश उर्फ मुन्ना बजरंगी की हत्या कर दी गयी।
श्री जैकी ने बताया कि इस गम्भीर घटना के निमित्त अपने निर्धारित कर्तव्यों के प्रति बरती गयी उदासीनता, लापरवाही एवं अधीनस्थों पर शिथिल नियंत्रण तथा सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक के दृष्टिगत दोषी पायी जाने पर कारागार के जेलर श्री उदय प्रताप सिंह, उप कारापाल श्री शिवाजी यादव, जेल हेडवार्डर श्री अरजेन्दर सिंह तथा बैरक के प्रभारी जेल वार्डर श्री माधव कुमार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए अनुशासनिक कार्यवाही प्रस्तावित की गयी है।
कारागार राज्यमंत्री ने बताया कि प्रश्नगत घटना की न्यायिक/मजिस्ट्रीयल जांच करायी जा रही है। मृतक बंदी के शव का पंचनामा, डाक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम तथा उसकी वीडियोग्राफी की कार्यवाही कराये जाने के आदेश निर्गत किये गये। कारागार की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किये जाने हेतु जिला कारागार, गौतमबुद्धनगर के जेलर श्री सुरेश कुमार सिंह को तैनात किया गया है।
Posted on 09 July 2018 by admin
लखनऊ 09 जुलाई।
प्रदेश भर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी के आवाहन पर होने वाले ब्लाक स्तरीय सम्मेलन के तहत आज जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष श्री गौरव चौधरी की अध्यक्षता में सरोजनीनगर ब्लाक का ब्लाक स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन पीसीसी सदस्य श्री लुकमान सिद्दीकी के नेतृत्व में जे0पी0 लॉन पर सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं लखनऊ जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी श्री विनोद मिश्रा मौजूद रहे। सम्मेलन का संयोजन सरोजनीनगर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सुनील यादव ने किया।
यह जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं प्रवक्ता दीपेन्द्र मिश्रा ने बताया कि इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं जिला लखनऊ प्रभारी श्री विनोद मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की दमनकारी नीतियों का विरोध करते हुए कांग्रेस पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों का प्रचार-प्रसार करना है। केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा नमामि गंगे परियोजना एवं जीएसटी में भ्रष्टाचार किये जाने का आरोप लगाते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है। जीरो टालरेन्स का नारा देने वाली भाजपा आज खुद भ्रष्टाचार के दलदल में डूब चुकी है।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गौरव चौधरी ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को सड़कों पर उतरने का समय आ गया है। भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी एवं किसान विरोधी नीतियों व झूठे आश्वासनों को जन-जन तक पहुंचाना होगा। उन्होने कहा कि कार्यकर्ता बेहिचक अपनी बात नेतृत्व के समक्ष रखें। उन्होने कहा कि सभी लोगों को आगामी 2019 लोकसभा चुनाव को लक्ष्य बनाकर एकजुट होकर संघर्ष करना होगा।
श्री मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री के0के0 आनन्द, पीसीसी सदस्य श्री लुकमान सिद्दीकी, श्री अमरेश यादव, श्री जयन्त गौतम, श्री निशु यादव, श्री मनोज शुक्ला, श्री विजय कनौजिया, श्री उमेश अवस्थी वरिष्ठ नेता सहित सैंकड़ों कंाग्रेसजन शामिल रहे।
श्री मिश्रा ने बताया कि ब्लाकवार होने वाले ब्लाक सम्मेलनों के तहत कल दिनांक 10 जुलाई को मलिहाबाद ब्लाक का ब्लाक स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयेाजित किया जायेगा।
Posted on 09 July 2018 by admin
लखनऊ 09 जुलाई 2018, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 14 जुलाई को आजमगढ़ में शिलान्यास किये जाने वाला पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे होगा। सपा-बसपा की पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी दलों ने पूर्वांचल की जनता को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण से पूरा इलाका मुख्यधारा में आ जाएगा और वहां के किसानों व गरीब जनता की खुशहाली का मार्ग प्रस्शत होगा।
प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने आजमगढ़ जायेंगे और पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर समीक्षा करेंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण से पूरे इलाके में उद्योगधंधों को बढ़ावा मिलेगा, स्थानीय नवयुवकों को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पडेगा। उन्होंने कहा कि लगभग 4 वर्ष पूर्व मा0 मोदी जी द्वारा देश की बागडोर सम्भालने के बाद देश में विकास की राजनीति का सूत्रपात हुआ। सपा-बसपा-कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल जातिवाद, भाषावाद, क्षेत्रवाद, वंशवाद के प्रोत्साहन के साथ तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे थे। सरकारें तात्कालिक राजनीतिक स्वार्थो में राष्ट्र विरोधी निर्णयों से भी नहीं चूक रही थी, पूरे देश में निराशा का वातावरण था, इस कुलषित वातावरण में नव अरूणोदय हुआ और मोदी जी के नेतृत्व में विकास की राजनीति ने गांव, गरीब, किसान, नौजवान की जिंदगी में खुसहाली लाने का काम किया। मा0 मोदी जी विकास की नई ईबारत लिखने 14 जुलाई को आजमगढ़ पहुंच रहे है। देश के सबसे बडे़ एक्सप्रेस-वे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास से पूर्वांचल की खुसहाली का मार्ग निर्माण प्रारम्भ होगा।
Posted on 09 July 2018 by admin
लखनऊ 09 जुलाई 2018, भारतीय जनता पार्टी ने कैबिनेट मंत्री जय प्रताप सिंह के पिता राजा बहादुर रूद्र प्रताप सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया एवं शोकाकुल परिवार को असहनीय दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि कैबिनेट मंत्री जय प्रताप सिंह के पिता के निधन से उन्हंे तथा उनके परिवार को हुए दुःख में भारतीय जनता पार्टी परिवार उनके साथ है तथा ईश्वर से प्रार्थना करता है कि दिवगंत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।