लखनऊ: 09 जुलाई, 2018
मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, बागपत के कोर्ट में 09 जुलाई, 2018 को पेशी हेतु विचाराधीन बन्दी प्रेम प्रकाश उर्फ मुन्ना बजरंगी पुत्र पारस नाथ को पुलिस अभिरक्षा में जिला कारागार, झांसी से लाकर जिला कारागार, बागपत में 08 जुलाई, 2018 को एकल बैरक में निरूद्ध किया गया था।
प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री श्री जय कुमार सिंह जैकी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला कारागार, बागपत में पूर्व से निरूद्ध बंदी सुनील राठी द्वारा आज 09 जुलाई, 2018 को प्रातःकाल समय लगभग 06ः20 बजे गोली मारकर प्रेम प्रकाश उर्फ मुन्ना बजरंगी की हत्या कर दी गयी।
श्री जैकी ने बताया कि इस गम्भीर घटना के निमित्त अपने निर्धारित कर्तव्यों के प्रति बरती गयी उदासीनता, लापरवाही एवं अधीनस्थों पर शिथिल नियंत्रण तथा सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक के दृष्टिगत दोषी पायी जाने पर कारागार के जेलर श्री उदय प्रताप सिंह, उप कारापाल श्री शिवाजी यादव, जेल हेडवार्डर श्री अरजेन्दर सिंह तथा बैरक के प्रभारी जेल वार्डर श्री माधव कुमार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए अनुशासनिक कार्यवाही प्रस्तावित की गयी है।
कारागार राज्यमंत्री ने बताया कि प्रश्नगत घटना की न्यायिक/मजिस्ट्रीयल जांच करायी जा रही है। मृतक बंदी के शव का पंचनामा, डाक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम तथा उसकी वीडियोग्राफी की कार्यवाही कराये जाने के आदेश निर्गत किये गये। कारागार की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किये जाने हेतु जिला कारागार, गौतमबुद्धनगर के जेलर श्री सुरेश कुमार सिंह को तैनात किया गया है।