Archive | July, 2018

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत लापरवाही करने वाले अधिकारी या कन्सलटेन्ट को किसी भी दशा में बक्शा नहीं जायेगा।’’ -सुरेश कुमार खन्ना

Posted on 06 July 2018 by admin

सुरेन्द्र अग्निहोत्री,लखनऊ: दिनांक: 06 जुलाई, 2018

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत राज्य नगरीय विकास अभिकरण (सूडा), उ0प्र0 के सभागार में प्रदेश से आये समस्त डूडा के अधिकारियों एवं कन्सलटेन्ट के प्रतिनिधियों की समीक्षा बैठक में मा0 मंत्री, नगर विकास, श्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अत्यन्त महत्वाकांक्षी योजना है जिसके माध्यम से गरीबों को अपने मकान में रहने का सपना पूरा किये जाने का संकल्प है इस योजना में लाभार्थी को आवास हेतु 2.50 लाख रूपये सीधे खाते में दिये जा रहे है ऐसा किसी भी सरकार में पहली बार किया जा रहा है कि लाभर्थी के खाते में सीधे धनराशि ट्रांसफर की जा रही है। बैठक में मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की अपेक्षानुसार प्रगति न होने कारण काफी असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि किस कमी के कारण लाभार्थियों को पैसा नहीं दिया जा रहा है जबकि भारत सरकार द्वारा पैसा उपलब्ध कराया जा चुका है। श्री खन्ना बताया कि मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए योजनान्तर्गत कार्य किया जाये जिससे गरीबों को उनका अपना हक मिल सके। उन्होने परियोजना अधिकारी/सहायक परियोजना अधिकारियों तथा समस्त कन्सलटेन्ट को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत जिन लाभार्थियों की जियो-टैगिंग हो चुकी है उनके खाते में तत्काल धनराशि अंतरित कर दी जाये तथा निर्धारित समय-सीमा में सम्पूर्ण कार्य सम्पादित कर लिया जाये। श्री खन्ना द्वारा बताया गया की प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित जनपद के परियोजना अधिकारी/सहायक परियोजना अधिकारी की होगी यादि कोई परियोजना अधिकारी/सहायक परियोजना अधिकारी निर्धारित समय-सीमा में कार्य सम्पादित नहीं कर पाये तो जो परियोजना अधिकारी एवं संबंधित कन्सलटेन्ट के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए एफ0आई0आर0 भी दर्ज करायी जायेगी। श्री खन्ना ने कहा सभी अधिकारी अच्छा कार्य करते हुए अच्छा परिणाम दें इसी आधार पर उनकी सेवा का मूल्यांकन किया जायेगा तथा किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की सिफारिश को उस अधिकारी अयोग्यता मानी जायेगी। श्री खन्ना द्वारा समस्त कन्सलटेन्ट को भी चेतावनी दी गयी कि यदि उनका कार्य संतोषजनक नहीं पाया जायेगा तो तत्काल उनकी सेवायें समाप्त करते हुए उनको ब्लैक लिस्ट कर दिया जायेगा ताकि उनको देश में कहीं और भी कार्य न मिले।
श्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक कौशल प्रशिक्षण के अंतर्गत परियोजना अधिकारी/सहायक परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ऐसे टेªडों का चयन करे जिनकी स्थानीय स्तर पर अधिक मांग हो जिससे की लाभार्थियों को अन्य जनपद में रोजगार हेतु न जाना पड़े। यह भी निर्देश दिया गया कि ऐसे टेªड्स का चयन किया जाये जिसमें रोजगार के अधिक से अधिक हो। ऐसे लाभार्थियों को चयन जिनको वास्तव में रोजगार की आवश्यकता हो ताकि जैसे ही उसका प्रशिक्षण पूर्ण हो तो उसको तुरन्त रोजगार मिल जाये जिससे कि वह अपना जीविकोपार्जन सही ढंग से कर सके। इस संबंध में श्री खन्ना द्वारा कहा गया कि इस योजना में रोजगार के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य योजना बनाये जाने की आवश्यकता है।
समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव, नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्र विभाग, उ0प्र0 शासन द्वारा समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिये गये कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत अभी भी जनपदों में कुछ गरीब छूट गये है, उक्त के दृष्टिगत पात्र शहरी गरीबों को ज्यादा से ज्यादा डी0पी0आर0 में सम्मिलित करते हुए उन्हे आवासीय सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित् करें। श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि दिनांक 20.07.2018 तक 3.78 लाख लाभार्थियों को प्रथम किस्त अवमुक्त कर दी जाये साथ जिन लाभार्थियों को प्रथम/द्वितीय किस्त अवमुक्त की जा चुकी है उनको द्वितीय/तृतीय किस्त शीघ्र अति शीघ्र अवमुक्त की दी जाये। श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा चेतावनी दी गयी कि यदि मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मा0 मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी की अपेक्षानुसार कार्य नहीं हुआ तो कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बैठक के समापन में प्रमुख सचिव महोदय द्वारा अवगत कराया कि निदेशक सूडा श्री उमेश प्रताप सिंह द्वारा कार्यभार ग्रहण करते ही विगत दो दिवस में रू0 158.87 करोड़ की धनराशि लाभार्थियों के खाते में अंतरित करवा दी।
समीक्षा बैठक में निदेशक सूडा श्री उमेश प्रताप सिंह द्वारा अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को समय से धनराशि नही दी गयी तो सभी अधिकारी कठोर कार्यवाही के लिए तैयार रहे। निदेशक द्वारा बताया गया कि समस्त जनपदों से अधिकारियों एवं कन्सलटेन्टों से विडियो काॅलिंग के जरिए प्रतिदिन शाम को प्रगति तथा उपस्थिति का आकंलन किया जायेगा। योजनान्तर्गत किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
अन्त में निदेशक सूडा द्वारा मा0 मंत्री जी एवं प्रमुख सचिव, नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग को धन्यवाद दिया गया। बैठक में अपर निदेशक, सूडा डा0 वी0के0 सिंह तथा वित्त नियंत्रक श्री साजिद आजमी द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Comments (0)

डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा प्रदेश मुख्यालय में लगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

Posted on 06 July 2018 by admin

img_20180706_wa0030लखनऊ 06 जुलाई 2018, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया। रक्त परीक्षण, नाड़ी परीक्षण के साथ कैल्शियम आदि की भी जांच की गई। जनसंघ के संस्थापक डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर प्रदेश मुख्यालय में श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए एक देश, एक प्रधान, एक निशान का राजनीतिक सूत्र देकर राष्ट्र की एकता और अखण्डता के लिए जीवन पर्यन्त संघर्ष करने वाले कालजयी युगपुरूष द्वारा प्रशस्त पथ पर चलने का सभी ने संकल्प लिया।
डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के कृतित्व पर वक्ताओं ने कहा कि सुख सुविधाओं और संसाधनों का परित्याग कर राष्ट्र की अखण्डता के लिए उन्होंने कण्टकाकीर्ण मार्ग चुना। डा0 मुखर्जी जम्मू-कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। डा0 मुखर्जी स्वेच्छा से अलख जगाने के उद्देश्य से राजनीति में आए और भारतीय राजनीति की धारा को मोड़कर भारतीय सांस्कृतिक मार्ग की ओर उन्मुख कर दिया।
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारम्भ करते हुए कहा कि डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा प्रशस्त मार्ग का अनुसरण करते हुए भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता राष्ट्र की एकता, अखण्डता को अक्षुण्य बनाये रखने का संकल्प लेकर जन-जन के कल्याण के कार्य में रत है। श्रीमती जायसवाल ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में कहा कि भारतीय चिकित्सा पद्धति विशेषकर आयुर्वेद को अपने जीवन में हम सभी को अधिक स्थान देना चाहिए, ताकि बिना दुष्प्रभावों के स्वस्थ जीवन के साथ हम आगे बढ़ सके।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के उपरान्त प्रदेश मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित ने चिकित्सकों को डा0 मुखर्जी का चित्र एवं अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला, प्रदेश मंत्री अमर पाल मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा कौशल किशोर, मोर्चा प्रभारी अशोक तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन, प्रदेश सहमीडिया प्रभारी आलोक अवस्थी, हिमांशु दूबे, प्रदेश सह संपर्क प्रमुख डा0 तरूणकांत त्रिपाठी, नवीन श्रीवास्तव, कमल ज्योति संपादक अरूणकांत त्रिपाठी, प्रबंधक राजकुमार तथा हीरो बाजपेयी, अनीता अग्रवाल, अशोक वर्मा, अजय सिंह आदि उपस्थित रहे।

Comments (0)

प्रवास कार्यक्रम - भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 अमित भाई शाह

Posted on 04 July 2018 by admin

लखनऊ 04 जुलाई 2018, भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 अमित भाई शाह जी 5 जुलाई को आगरा पहुंचेंगे। श्री शाह सुबह 09 बजे आगरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। आगरा में मा0 राष्ट्रीय अध्यक्ष का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय के साथ राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी, केन्द्रीय व प्रदेश सरकार के मंत्री, क्षेत्रीय व जिले के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भव्य स्वागत करेंगे। श्री शाह सुबह 11 बजे होटल उत्कर्ष विला फतेहाबाद रोड़ आगरा में लोकसभा समन्वय समिति की बैठक में मार्गदर्शन करंेगे एवं दोपहर 02 बजे विस्तारकों की बैठक में विस्तारक योजना पर चर्चा करेंगे। सायं 4.30 बजे सूरसदन में प्रबुद्धजन सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 अमित भाई शाह जी के साथ प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय, मुख्यमंत्री मा0 योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय महामंत्री मा0 भूपेन्द्र यादव, राष्ट्रीय सह महामंत्री (संगठन) मा0 शिव प्रकाश जी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) मा0 सुनील बंसल भी कार्यक्रमांे में साथ रहेंगे।

Comments (0)

खरीफ फसलों के एमएसपी में अभूतपूर्व वृद्धि के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को बधाई - डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय

Posted on 04 July 2018 by admin

लखनऊ 04 जुलाई 2018, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि कर किसान कल्याण के लिए ऐतिहासिक फैसले लेने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को बधाई दी। डा0 पाण्डेय ने कहा कि ‘‘साफ नियत-सही विकास’’ की मोदी सरकार की नीति से ही किसानों को आज यह खुशी का क्षण मिला है। मोदी जी ने किसानों से लागत का समर्थन मूल्य डेढ़ गुना करने का वादा किया था और आज एमएसपी बढ़ा कर अपना वादा पूरा किया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बाद 14 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में ऐतिहासिक वृद्धि किसानों की खुशहाली का मार्ग प्रशस्त करेगी। डा0 पाण्डेय ने कहा कि मोदी सरकार के आने के साथ ही देश में किसान कल्याण के क्षेत्र में काम प्रारम्भ हुआ। मोदी सरकार ने सदैव किसानों की खुशहाली के कार्यो को सर्वोपरी रखा। खरीफ की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि कर मोदी जी ने किसानों की आय दोगुनी करने व लागत मूल्य से डेढ़ गुना समर्थन मूल्य करने के संकल्प को साकार किया है। 70 सालों से किसानों की लंम्बित मांग को पूरा कर किसानों के जीवन में मोदी सरकार ने खुशहाली लाने का कार्य किया है। इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को हार्दिक बधाई।

Comments (0)

खरीफ फसलों के एमएसपी में अभूतपूर्व वृद्धि के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को बधाई - डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय

Posted on 04 July 2018 by admin

लखनऊ 04 जुलाई 2018, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि कर किसान कल्याण के लिए ऐतिहासिक फैसले लेने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को बधाई दी। डा0 पाण्डेय ने कहा कि ‘‘साफ नियत-सही विकास’’ की मोदी सरकार की नीति से ही किसानों को आज यह खुशी का क्षण मिला है। मोदी जी ने किसानों से लागत का समर्थन मूल्य डेढ़ गुना करने का वादा किया था और आज एमएसपी बढ़ा कर अपना वादा पूरा किया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बाद 14 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में ऐतिहासिक वृद्धि किसानों की खुशहाली का मार्ग प्रशस्त करेगी।
डा0 पाण्डेय ने कहा कि मोदी सरकार के आने के साथ ही देश में किसान कल्याण के क्षेत्र में काम प्रारम्भ हुआ। मोदी सरकार ने सदैव किसानों की खुशहाली के कार्यो को सर्वोपरी रखा। खरीफ की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि कर मोदी जी ने किसानों की आय दोगुनी करने व लागत मूल्य से डेढ़ गुना समर्थन मूल्य करने के संकल्प को साकार किया है। 70 सालों से किसानों की लंम्बित मांग को पूरा कर किसानों के जीवन में मोदी सरकार ने खुशहाली लाने का कार्य किया है। इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को हार्दिक बधाई।

Comments (0)

स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद सरस्वती के आमरण अनशन के समर्थन में काशी में हस्ताक्षर अभियान और उपवास

Posted on 04 July 2018 by admin

20180704_1341051सुरेन्द्र अग्निहोत्री लखनऊ। गंगा की दुर्दशा से आहत आई. आई. टी. कानपुर के सेवानिवृत प्रोफेसर, राष्ट्रीय नदी संरक्षण निदेशालय के पूर्व सलाहकार, केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रथम सचिव, चित्रकूट स्थित ग्रामोदय विश्वविद्यालय में अध्यापन और पानी-पर्यावरण इंजीनियरिंग के नामी सलाहकार के रूप विख्यात लगभग 90 वर्षीय प्रसिद्ध पर्यावरण विज्ञानी प्रो. जी.डी. अग्रवाल उर्फ स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद सरस्वती द्वारा हरिद्वार के मातृ सदन आश्रम में चल रहे आमरण अनशन के समर्थन में काशी की जनता भी आ चुकी है। ज्ञातव्य है कि स्वामी जी के अनशन का आज 14वां दिन था और उनके स्वास्थ्य में दिनों दिन गिरावट हो रही है. माँ गंगा की अविरलता एवं निर्मलता के लिए बांधों एवं खनन के विरोध में किये जा रहे उनके अनशन से उत्तराखंड और केंद्र सरकार की भी नींद उड़ गयी है। प्रो. अग्रवाल के अनशन के समर्थन और गंगा सहित सभी सहायक नदियों की दुर्दशा से व्यथित काशी के विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी एवं छात्रों ने ‘‘साझा संस्कृति मंच” के तत्वावधान में दिनभर का उपवास रखा. इस अवसर पर वक्ताओं ने सभी नागरिको से नदियों के सरंक्षण और पुनर्जीवन के पुनीत कार्य शामिल होने का आह्वान करते हुए कहा कि नदी में किसी भी किसी प्रकार गंदगी न स्वयं डालें न ही किसी को डालने दें. साथ ही सरकार से अपील की गयी कि गंगा सहित सभी सहायक नदियों को स्वस्थ, अविरल और निर्मल बनाने के लिए प्रभावी प्रयास किये जांय और स्वामी जी की मांगों को तत्काल संज्ञान में लेते हुए ठोस कदम उठाने की इच्छाशक्ति दिखाएँ।इस अवसर पर लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘देवो के देव महादेव’ के लेखक निलय उपाध्याय ने कहा कि बांधों, हिमालयी क्षेत्र में वन कटाव, पत्थर खनन, प्रदूषण और अतिदोहन के कारण नदियों का जीवन नष्ट हो रहा है, ह इस मौके पर कुछ मांगो लेकर हस्ताक्षर भी कराया गया जिसमे प्रमुख रूप से मांग किया गया कि गंगा एवं सभी सहायक नदियों की अविरलता और निर्मलता सुनिश्चित की जाय, हिमालय क्षेत्र में संचालित एवं प्रतावित सभी बड़ी बाँध परियोजनाओं पर पूरी तरह रोक लगे. हिमालय क्षेत्र में वन कटान और पत्थर खनन पर पूरी तरह रोक लगे. गंगा एवं सहायक नदियों में हो रहे औद्योगिकध्नगरीय प्रदूषण पर प्रभावी रोक लगाई जाय तथा गंगा एवं सहायक नदियों के किनारे हरित पट्टी का विकास किया जाय. विशाल त्रिवेदी , अनूप श्रमिक, अफलातून, विनय सिंग, ए के लारी, रवि शेखर, रामजनम, दिवाकर सिंह, राज अभिषेक, संगीता, शुभम, शालिनी, सानिया, चिंतामणि, सोनू, सूरज, महेंद्र, बबलू, सुरेश सिंह, प्रो. आरिफ, डॉ. लेनिन , राजकुमार पटेल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Comments (0)

मुद्दाविहीन विपक्ष को अपनी राजनैतिक प्रणाली विलुप्त होने की चिन्ता - डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय

Posted on 03 July 2018 by admin

untitled-31लखनऊ 03 जुलाई 2018,गरीब जनता को विकास का सही सूत्र पता चलने से जातिगत राजनीति का अन्त सुनिश्चित
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने अजगरा व शिवपुर विधानसभाओं में राज्य सड़क निधि की कुल 19 सड़को का शिलान्यास किया जिनकी कुल लागत 967.35 लाख रूपये है। इस अवसर पर डा0 पाण्डेय ने कहा कि मोदी जी एवं योगी जी अहर्निश सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधा जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्य कर रहे है, लेकिन मुद्दाविहीन विपक्ष के पास केवल एक ही एजेण्डा बचा हैं कि किसी तरीके से मोदी को रोकना हैं नहीं तो इनकी व्यावसायिक राजनैतिक प्रणाली भी विलुप्त हो जायेगी। देश की गरीब जनता को अगर विकास का सही सूत्र पता चल गया तो जातिगत राजनीति का अन्त सुनिश्चित है।
केन्द्रीय सड़क निधि से संसदीय क्षेत्र की वाराणसी अंचल की दोनों विधानसभाओ मे 205 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन पाॅच सड़को के सम्बन्ध में डाॅ. पाण्डेय ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से निर्माण कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता के सन्दर्भ में समीक्षा की। इस अवसर पर डा. पाण्डेय ने कहा कि राज्य की योगी सरकार बनने के बाद विकास के कार्यों मे जिस गति से कार्य हो रहा है वह दिन दूर नहीं कि जब उत्तर प्रदेश विकास के मानकों पर देश में अग्रणी राज्यों की कतार में खड़ा होगा। सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिस गति के साथ आधारभूत ढांचे के निर्माण में प्रगति हो रही हैं वैसा राज्य में पूर्ववर्ती सरकारों के समय में किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। प्रधानमंत्री जी द्वारा तीन वर्ष पहले स्वतंत्रता दिवस के अवसर स्वच्छता के सम्बन्ध मे शौचालय निर्माण को चुनौती के रूप में स्वीकार किया। डाॅ. पाण्डेय ने कहा कि सुबह-सुबह रेलवे की यात्रा के समय पटरियों के किनारे लगने वाली कतारे जो अपने देश की एक विशिष्ट पहचान के रूप में विदेशों में स्थापित हो चुकी थी, अब विलुप्तता की श्रेणी में पहुंच गयी हैं। केवल तीन वर्षों में शौचालय निर्माण की यह क्रान्ति एक सफल योजना के रूप में स्थापित हो चुकी हैं जिसकी समीक्षा विपक्ष को करनी चाहिए लेकिन विपक्षी दल इस चिन्ता में दिन रात एक किये हैं कि देश की गरीब जनता को अगर विकास का सही सूत्र पता चल गया तो जातिगत राजनीति का अन्त सुनिश्चित है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनिल राजभर, विधायक अवधेश सिंह, कौशल चैबे, एमएलसी केदार सिंह, जिला पंचायत अध्यक्षा अपराजिता सोनकर, जिलाध्यक्ष वाराणसी हंसराज विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष चन्दौली सर्वेश कुशवाहा उपस्थित रहे।

Comments (0)

पुलिस महानिदेशक ने अमर शहीद धन सिंह कोतवाल की प्रतिमा का अनावरण

Posted on 03 July 2018 by admin

लखनऊ।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 ओ0पी0 सिंह द्वारा जनपद मेरठ का भ्रमण के अवसर पर थाना सदर बाजार परिसर मेरठ में स्मारिका का विमोचन तथा अमर शहीद धन सिंह कोतवाल की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 ने अपने उद्बोधन में कहा कि अमर शहीद धन सिंह कोतवाल का 1857 की क्रान्ति में महत्वपूर्ण योगदान रहा है, धन सिंह कोतवाल क्रान्ति के समय थाना सदर बाजार मेरठ में नियुक्त रहे थे। धन सिंह कोतवाल पुलिस विभाग के ऐसे नायक रहे हैं, जिन्होंने ब्रिटिश शासन के विरूद्ध जनता के सहयोग से विद्रोह किया। धन सिंह कोतवाल का पराक्रम देश के प्रति सर्मपण और वर्दी के स्वाभीमान को दर्शाता है। यह कहने में गौरव की अनुभूति हो रही है कि इस पराक्रमी योद्धा के आदर्श, कृत्य व व्यक्तित्व को आत्मसात करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस गौरवमयी इतिहास की परम्परा को आगे बढ़ा रही है। उत्तर प्रदेश की पुलिस जनसामान्य की सुरक्षा के लिए पूर्णतया समर्पित है। जनसामान्य की अपेक्षाओं पर खरे उतर रहे हैं तथा समाज के प्रत्येक वर्ग मुख्यरूप से निर्बल, महिलाओं एवं बच्चों में सुरक्षा की भावना जागृत करने मे सफल रहे हैं। एन्टी रोमियो स्क्वाड, 1090 व यू0पी0 100 द्वारा त्वरित गति से शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है। सोशल मीडिया के लगभग सभी प्लेटफार्म के माध्यम से भी आमजन को पुलिस से जोड़ने का सफल प्रयास किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस की ट्विटर सेवा देश-विदेश में लोकप्रिय हो रही है, जिसके माध्यम से विश्व के किसी भी कोने से एनआरआई उत्तर प्रदेश पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज कराकर उसका समाधान पा सकते हैं।
पुलिस लाईन्स मेरठ स्थित महिला कल्याण केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 एवं मा0 अध्यक्षा, उ0प्र0 परिवार कल्याण श्रीमती नीलम सिंह द्वारा पुलिस कर्मियों की पत्नियों के कल्याणार्थ पुस्तिका का विमोचन, मेडिकल कैम्प एवं नवनिर्मित कैन्टीन का उद्घाटन किया गया तथा पुलिस परिवार के मेघावी बच्चों जिन्होंने विभिन्न बोर्डो से हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट की परिक्षाओं में उच्च स्थान तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है, उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

Comments (0)

सत्यदेव पचैरी ने एमएसएमई व वस्त्रोद्योग के अनुभागों का किया औचक निरीक्षण

Posted on 03 July 2018 by admin

लखनऊ: 03 जुलाई, 2018 पत्रावलियों का निस्तारण तीन दिन में सुनिश्चित करने के निर्देश
प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग मंत्री श्री सत्यदेव पचैरी ने आज लाल बहादुर शास्त्री भवन (एनेक्सी) स्थित लघु उद्योग के चारो अनुभागों सहित हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग अनुभाग का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पत्रावलियों का निस्तारण तीन दिन में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पत्रावलियों को किसी भी स्तर पर लम्बित न रखा जाय। उन्होंने कहा कि अनुभाग के सभी अधिकारी/कर्मचारी समय से कार्यालय में उपस्थित हों और सरकार की मंशा के अनुरूप अपने दायित्वों का निर्वहन करें।50
श्री पचैरी आज अपराह्न 03ः00 बजे अनुभागों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने अनुभागों में फाइल मूवमेंट रजिस्टर में पत्रों का अंकन विलम्ब से किये जाने पर नाराजगी व्यक्त की है और कहा कि अनुभाग में प्राप्त होने वाले पत्रों का अंकन रजिस्टर में प्रतिदिन किया जाय। उन्होंने डायरी रजिस्टर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रजिस्टर में जुलाई माह के किसी भी पत्र का अंकन न होने पर व्यवस्था को तत्काल दुरूस्त करने के कड़े निर्देश दिए।
लघु उद्योग मंत्री ने अनुभागों में पत्रावलियों का संचरण ई-आफिस के माध्यम से आन-लाइन किये जाने की व्यवस्था को भी देखा। पत्रों की आन-लाइन फीडिंग में धीमी गति मिलने पर रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ई-आफिस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्राथमिकता में है। इसलिए इसमंे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। निरीक्षण के दौरान लघु उद्योग अनुभाग-4 में पत्रों के अंकन, ई-पत्रावली की बेहतर प्रगति एवं फाइलों का संचरण समय से किये जाने पर अनुभाग अधिकारी श्री कपिल देव भारती की सराहना की। उन्होंने कहा कि अन्य अनुभागों को भी इसका अनुसरण करना चाहिए।
निरीक्षण के दौरान हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग अनुभाग में पान की पीक देखकर श्री पचैरी ने सख्त हिदायत दी कि पान-मसाला खाकर आने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।
इस मौके पर सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम श्री भुवनेश कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Comments (0)

सुप्रीम कोर्ट और मानवाधिकार आयोग के निर्देशों के दायरे में ही अपराधियों के खिलाफ हो रही है कार्रवाईयां - शलभ मणि त्रिपाठी

Posted on 03 July 2018 by admin

लखनऊ 03 जुलाई 2018, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में उप्र पुलिस खंूखार अपराधियों, माफियाओं और संगठित अपराधियों के सफाये के लिए शानदार काम कर रही है। बीते डेढ़ सालों के दौरान उप्र पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन्स और मानवाधिकार आयोग के निर्देशों के दायरें में रहते हुए ही आत्मरक्षा और आम लोगों की हिफाजत के लिए अपराधियों के खिलाफ कार्रवाईयां की हंै और इस दौरान हुई मुठभेड़ांे में अपराधियों के मारे जाने से जनता में खुशी है। इन मुठभेड़ांे के दौरान यूपी पुलिस के 4 बहादुर पुलिसकर्मी भी शहीद हुए हंै और 390 पुलिसकर्मी घायल हुए है। इन ताबड़तोड़ कार्रवाईयों से पुलिस का मनोबल बढ़ा हुआ है। ऐसे में इन अपराधियों और माफियाओं को संरक्षण देने वाले कुछ संगठनों की नींद उड़ी हुई है और ये संगठन राजनीति की आड़ में पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाकर अपराधियों और माफियाओं के मददगार बन रहे हैं, प्रदेश सरकर ऐसे तत्वों के दबाव में नहीं आने वाली है, और आगे भी जो अपराधी पुलिस व निर्दोष लोगों पर गोलियां चलायेंगे उन्हें पुलिस की गोलियों का सामना करना पड़ेगा।
शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जब प्रदेश की कमान संभाली थी तब प्रदेश में जंगल राज जैसे हालात थे। जवाहर बाग कांड और कुण्डा काण्ड समेत तमाम घटनाओं में बहादुर पुलिस अफसर मारे जाते रहे पर सपा सरकार ने अपराधियों के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की। इसी का नतीजा था कि पुलिस का मनोबल टूट चुका था और अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ था। ऐसे में मुख्यमंत्री जी ने स्पष्ट ऐलान किया कि पुलिस और आम लोगों पर गोलियां चलाने वाले बदमाशों के साथ कोई रियायत नहीं की जायेगी और पुलिस भी ऐसे अपराधियों की गोली का जबाव गोली से ही देगी।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस ने पिछले डेढ़ सालों के दौरान हुई हर मुठभेड में सुप्रीम कोर्ट और मानवाधिकार आयोग के निर्देशों का पालन किया है। जिन मुठभेड़ो में अपराधी मारे गये हंै उन सभी मुठभेड़ांे में कुल 59 मुकदमे दर्ज किये गये। इनमें से 24 मुकदमों में पुलिस की भूमिका सही पाते हुए अंतिम रिपोर्ट लग चुकी हैं, जबकि बाकी मामलों की विवेचना अभी जारी है। इन 24 अंतिम रिर्पोटों में से 19 को अदालत ने भी स्वीकार करते हुए पुलिस की भूमिका सही पाई है जबकि बाकी 5 मामलों में अभी अदालती प्रक्रिया चल रही है। वहीं न्यायिक जांच के उपरांत भी 59 मामलों में से 27 मामलों में पुलिस की भूमिका को सही पाते हुए पुलिस को क्लीन चिट दी जा चुकी है जबकि बाकी मामलों की जांच जारी है।
शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि पिछले डेढ़ सालों के दौरान प्रदेश में 7 हजार अपराधी गिरफ्तार किये गये, वहीं 8 हजार से ज्यादा अपराधियों ने आत्मसमर्पण किया। इन गिरफ्तारियों और आत्मसमर्पण की तुलना में एनकाउन्टर में अपराधियों के मारे जाने की संख्या काफी कम है। जाहिर है कि ऐसे में पुलिस की कोशिश हमेशा से अपराधियों को गिरफ्तार करने की ही रही है पर कुछ घटनाओं में अपराधियों की तरफ से गोली बारी करने की हालत में पुलिस को भी आत्मरक्षार्थ गोलियां चलानी पड़ी है। खास बात यह भी है कि पुलिस कार्रवाई में बड़े पैमाने पर असलहों और असलहा फैक्टरियों की भी बरामदगी हुई है, ऐसे में स्पष्ट है कि मुठभेड़ों के दौरान जो आरोपी गिरफ्तार हुए है या मारे गये है वे खूंखार आपराधी ही हैं और इन कार्रवाईयों से कानून व्यवस्था में अभूतपूर्व सुधार आया है।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

-->









 Type in