लखनऊ: 03 जुलाई, 2018 पत्रावलियों का निस्तारण तीन दिन में सुनिश्चित करने के निर्देश
प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग मंत्री श्री सत्यदेव पचैरी ने आज लाल बहादुर शास्त्री भवन (एनेक्सी) स्थित लघु उद्योग के चारो अनुभागों सहित हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग अनुभाग का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पत्रावलियों का निस्तारण तीन दिन में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पत्रावलियों को किसी भी स्तर पर लम्बित न रखा जाय। उन्होंने कहा कि अनुभाग के सभी अधिकारी/कर्मचारी समय से कार्यालय में उपस्थित हों और सरकार की मंशा के अनुरूप अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
श्री पचैरी आज अपराह्न 03ः00 बजे अनुभागों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने अनुभागों में फाइल मूवमेंट रजिस्टर में पत्रों का अंकन विलम्ब से किये जाने पर नाराजगी व्यक्त की है और कहा कि अनुभाग में प्राप्त होने वाले पत्रों का अंकन रजिस्टर में प्रतिदिन किया जाय। उन्होंने डायरी रजिस्टर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रजिस्टर में जुलाई माह के किसी भी पत्र का अंकन न होने पर व्यवस्था को तत्काल दुरूस्त करने के कड़े निर्देश दिए।
लघु उद्योग मंत्री ने अनुभागों में पत्रावलियों का संचरण ई-आफिस के माध्यम से आन-लाइन किये जाने की व्यवस्था को भी देखा। पत्रों की आन-लाइन फीडिंग में धीमी गति मिलने पर रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ई-आफिस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्राथमिकता में है। इसलिए इसमंे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। निरीक्षण के दौरान लघु उद्योग अनुभाग-4 में पत्रों के अंकन, ई-पत्रावली की बेहतर प्रगति एवं फाइलों का संचरण समय से किये जाने पर अनुभाग अधिकारी श्री कपिल देव भारती की सराहना की। उन्होंने कहा कि अन्य अनुभागों को भी इसका अनुसरण करना चाहिए।
निरीक्षण के दौरान हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग अनुभाग में पान की पीक देखकर श्री पचैरी ने सख्त हिदायत दी कि पान-मसाला खाकर आने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।
इस मौके पर सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम श्री भुवनेश कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।