लखनऊ।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 ओ0पी0 सिंह द्वारा जनपद मेरठ का भ्रमण के अवसर पर थाना सदर बाजार परिसर मेरठ में स्मारिका का विमोचन तथा अमर शहीद धन सिंह कोतवाल की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 ने अपने उद्बोधन में कहा कि अमर शहीद धन सिंह कोतवाल का 1857 की क्रान्ति में महत्वपूर्ण योगदान रहा है, धन सिंह कोतवाल क्रान्ति के समय थाना सदर बाजार मेरठ में नियुक्त रहे थे। धन सिंह कोतवाल पुलिस विभाग के ऐसे नायक रहे हैं, जिन्होंने ब्रिटिश शासन के विरूद्ध जनता के सहयोग से विद्रोह किया। धन सिंह कोतवाल का पराक्रम देश के प्रति सर्मपण और वर्दी के स्वाभीमान को दर्शाता है। यह कहने में गौरव की अनुभूति हो रही है कि इस पराक्रमी योद्धा के आदर्श, कृत्य व व्यक्तित्व को आत्मसात करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस गौरवमयी इतिहास की परम्परा को आगे बढ़ा रही है। उत्तर प्रदेश की पुलिस जनसामान्य की सुरक्षा के लिए पूर्णतया समर्पित है। जनसामान्य की अपेक्षाओं पर खरे उतर रहे हैं तथा समाज के प्रत्येक वर्ग मुख्यरूप से निर्बल, महिलाओं एवं बच्चों में सुरक्षा की भावना जागृत करने मे सफल रहे हैं। एन्टी रोमियो स्क्वाड, 1090 व यू0पी0 100 द्वारा त्वरित गति से शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है। सोशल मीडिया के लगभग सभी प्लेटफार्म के माध्यम से भी आमजन को पुलिस से जोड़ने का सफल प्रयास किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस की ट्विटर सेवा देश-विदेश में लोकप्रिय हो रही है, जिसके माध्यम से विश्व के किसी भी कोने से एनआरआई उत्तर प्रदेश पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज कराकर उसका समाधान पा सकते हैं।
पुलिस लाईन्स मेरठ स्थित महिला कल्याण केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 एवं मा0 अध्यक्षा, उ0प्र0 परिवार कल्याण श्रीमती नीलम सिंह द्वारा पुलिस कर्मियों की पत्नियों के कल्याणार्थ पुस्तिका का विमोचन, मेडिकल कैम्प एवं नवनिर्मित कैन्टीन का उद्घाटन किया गया तथा पुलिस परिवार के मेघावी बच्चों जिन्होंने विभिन्न बोर्डो से हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट की परिक्षाओं में उच्च स्थान तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है, उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।