Archive | May, 2018

मृतकों के आश्रितों को 02-02 लाख रु0 तथा घायलों को 50-50 हजार रु0 की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की घोषणा

Posted on 18 May 2018 by admin

लखनऊ: 18 मई, 2018
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज टनकपुर में हुई एक बस दुर्घटना में पूर्णागिरी जा रहे जनपद बरेली के श्रद्धालुओं की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री जी ने मृतकों के आश्रितों को 02-02 लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने घायलों का समुचित इलाज कराने के भी निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री जी ने दुर्घटना में दिवंगत श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति की कामना करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है।

Comments (0)

कांग्रेस कमेटियों द्वारा धरना दिया गया

Posted on 18 May 2018 by admin

कर्नाटक में संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए असंवैधानिक एवं अलोकतांत्रिक तरीके से भारतीय जनता पार्टी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह के दबाव में राज्यपाल द्वारा भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण कराये जाने के विरोध में आज प्रदेश भर के सभी जिला मुख्यालयों पर जिला/शहर कांग्रेस कमेटियों द्वारा धरना दिया गया, जिसके क्रम में लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी सांसद के नेतृत्व में (जीपीओ पार्क) हजरतगंज, लखनऊ स्थित गांधी प्रतिमा पर धरना दिया गया। धरने में प्रमुख रूप से सांसद डॉ0 संजय सिंह, पूर्व सांसद श्री प्रमोद तिवारी सहित सैंकड़ों की संख्या मंे नेतागण एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता कृष्णकान्त पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को मिली सूचना के मुताबिक प्रदेश के जनपद बस्ती, आजमगढ़, फैजाबाद, गोण्डा, बाराबंकी, उन्नाव, कानपुर, इटावा, शाहजहांपुर, लखीमपुर, झांसी, ललितपुर, मथुरा, एटा, मेरठ, आगरा, जौनपुर, सुलतानपुर, अम्बेडकरनगर सहित प्रदेश के लगभग सभी जनपदेां में धरना दिया गया।
जीपीओ पर आयोजित धरने को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर ने कहा कि कर्नाटक में जिस तरह भाजपा के पास पर्याप्त बहुमत की गिनती के विधायक न होने के बावजूद भी सरकार बनाने का न्यौता दिया गया और शपथ ग्रहण कराया गया यह पूरी तरह अलोकतांत्रिक है और संविधान विरोधी है। राज्यपाल संवैधानिक पद है और वह संविधान की रक्षा के लिए है किन्तु कर्नाटक का राज्यपाल का कार्यालय भाजपा की सरकार बनाने के लिए बन गया है। इसी प्रकार गोवा, मेघालय एवं मणिपुर और बिहार में भी संविधान विरोधी कृत्य करते हुए भाजपा की सरकार का गठन किया गया। संविधान को बचाने के लिए और लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए आज पूरे देश में धरना दिया गया है। उन्होने कहा कि भाजपा की नीयत बन गयी है कि चाहे बहुमत हो या न हो किसी भी प्रकार उन्हें सरकार बनाना है।
इस मौके पर पूर्व सांसद श्री प्रमोद तिवारी ने कहा कि संविधान के अनुसार नवनिर्वाचित सदन में बहुमत वाले दल या गठबन्धन को सरकार बनाने के लिए बुलाया जाता है किन्तु कर्नाटक में तो सारी मर्यादाएं लांघते हुए जिनके पास पर्याप्त संख्या ही नहीं है उन्हें न सिर्फ सरकार बनाने के लिए बुलाया गया बल्कि शपथ ग्रहण भी करायी गयी और तोड़-फोड़ करने का अवसर भी दिया गया है। इसीलिए संविधान और लेाकतंत्र की रक्षा के लिए गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया गया है।
धरने में प्रमुख रूप से कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री अजय कुमार लल्लू, एमएलसी श्री दीपक सिंह, विधायक श्री नरेश सैनी, पूर्व विधायक श्री सतीश अजमानी एवं श्री श्यामकिशोर शुक्ल, पूर्व मंत्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, डा0 आर.पी. त्रिपाठी, सुश्री अनुसुइया शर्मा, श्री ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, श्री अनीस अंसारी, श्री वीरेन्द्र मदान, श्री अरूण प्रकाश सिंह, श्री प्रमोद सिंह, श्री रमेश श्रीवास्तव, श्री विनोद मिश्रा, श्री अभिमन्यु सिंह, श्री अमरनाथ अग्रवाल, श्री अशोक सिंह, श्री श्रोत गुप्ता, श्री गंगा सिंह एडवोकेट, श्री रमेश मिश्रा, श्री सत्यदेव सिंह, श्री के0के0 आनन्द, श्री एसजेएस मक्कड़, श्री गिरीश मिश्रा, श्री बृजेन्द्र सिंह, श्री मुकेश सिंह चौहान, श्री नरेश बाल्मीकि, श्री अमित श्रीवास्तव, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्रीमती अंजुम खान, श्रीमती सिद्धिश्री, श्री प्रदीप कनौजिया, श्रीमती सुशीला सोनकर, श्री सम्पूर्णानन्द मिश्र, डा0 जियाराम वर्मा, श्री तरूण पटेल, श्री विजय बहादुर, श्री प्रदीप सिंह, श्री शैलेन्द्र तिवारी, श्री नरेश बाल्मीकि, श्रीमती सुनीता रावत, श्रीमती नूतन बाजपेयी, श्री अजय कुमार सिंह अज्जू, श्री मेंहदी हसन, श्रीमती सरलेस रावत, श्रीमती रितु रावत, श्री प्रभाकर मिश्रा, श्री राजेश सिंह काली, श्री विषम सिंह, श्री अंशू अवस्थी, श्रीमती शीला मिश्रा, श्री शंकर लाल गौतम, श्री वेद प्रकाश त्रिपाठी, श्री संजय सिंह, श्री नीरज तिवारी, श्री जे0पी0 मिश्रा, श्रीमती सलमा बेगम, श्री आशुतोष मिश्रा, श्री करूणेश राठौर, श्री डी.पी0 सिंह, श्री मनोज तिवारी, श्री आनन्द प्रताप सिंह, श्री दीपेन्द्र मिश्रा, श्री श्याम नरायन तिवारी, श्री विकास तिवारी, श्री रोहित कश्यप, श्री स्वतंत्र शुक्ला, श्री प्रभात गुप्ता, श्री माता प्रसाद, श्री बी0डी0 सिंह आदि सैंकड़ांे की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Comments (0)

आवारा कुत्तों की संख्या-वृद्धि पर प्रभावी नियंत्ण हेतु राज्य स्तरीय निगरानी एवं क्रियान्वयन समिति का गठन- मनोज कुमार सिंह

Posted on 18 May 2018 by admin

सुरेन्द्र अग्निहोत्री ,लखनऊः 18 मई, 2018
राज्य सरकार ने मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एनिमल वेलफेयर बोर्ड आॅफ इण्डिया बनाम पीपुल फाॅर इलिमिनेशन आॅफ स्ट्रे ट्रबल्स एवं अन्य में पारित आदेश दिनांक 09 मार्च, 2016 के अनुपालन के क्रम में 29 जून, 2017 द्वारा गठित समिति को अवक्रमित करते हुए एनिमल बर्थ कन्ट्रोल (डाग्स) रूल्स, 2001 के अनुसार आवारा कुत्तों की संख्या-वृद्धि के प्रबन्धन, रेबीज उन्मूलन एवं मानव व कुत्तों के संघर्ष आदि में कमी लाने के उद्देश्य से प्रमुख सचिव नगर विकास की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय राज्य स्तरीय निगरानी एवं क्रियान्वयन समिति का गठन किये जाने का निर्णय लिया है।
प्रमुख सचिव नगर विकास की अध्यक्षता में गठित निगरानी एवं क्रियान्वयन समिति में निदेशक पशुपालन, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, प्रमुख सचिव पंचायतीराज, निदेशक स्थानीय निकाय, एनिमल वेलफेयर बोर्ड आॅफ इण्डिया के प्रतिनिधि, स्टेट एनिमल वेलफेयर बोर्ड के प्रतिनिधि, नगर आयुक्त नगर निगम बरेली/लखनऊ, अधिशासी अधिकारी, न0पा0परिषद, सीतापुर, अधिशासी अधिकारी न0पा0 परिषद पुवायाॅ, शाहजहांपुर, अधिशासी अधिकारी, न0पंचायत सहजनवा, जनपद गोरखपुर एवं नगर पंचायत खुदागंज जनपद शाहजहांपुर, ए.डब्लू.बी.आई. में पंजीकृत कोई एनिमल वेलफेयर संगठन का प्रतिनिधि जो प्रतिवर्ष 5000 एनिमल बर्थ कन्ट्रोल सर्जरी करता हो एवं 03 साल से अस्तित्व में हो, सुश्री गौरी मौलेखी, सदस्य सचिव, पीपुल्स फार एनिमल तथा पशुपालन विभाग द्वारा नियुक्त एक पूर्णकालिक प्रोग्राम मैनेजर जो उपनिदेशक स्तर से निम्न न हो, सदस्य बनाये गये हैं।
राज्य निगरानी एवं क्रियान्वयन समिति एनिमल बर्थ कन्ट्रोल (डाग्स) रूल्स, 2001 की अपेक्षा अनुसार स्थानीय प्राधिकरण के स्तर पर एनिमल बर्थ कन्ट्रोल निगरानी समिति का गठन करेगी जो पूरे राज्य के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में डाग पापुलेशन मैनेजमेन्ट हेतु एक व्यापक जिला स्तरीय योजना का विकास तथा क्रियान्वयन करायेगी।
इसके अलावा एनिमल बर्थ कन्ट्रोल को लागू करने वाली एजेन्सियों की ए0बी0सी0 श्रेणीवार सूची बनायेगी जो स्थानीय प्राधिकरण/जनपद स्तर पर योजनाओं का क्रियान्वयन कर सकें। साथ ही अपेक्षित प्रशिक्षण एवं अभ्यास करा सके तथा एनिमल वेलफेयर बोर्ड आॅफ इण्डिया से विधिवत मान्यता प्राप्त हो। इसमें राज्य का पशुपालन विभाग ए0डब्लू0बी0आई0 के तकनीकी निर्देशन में सम्मिलित हो सकता है या ए0डब्लू0बी0आई0 में पंजीकृत एनिमल वेलफेयर संगठन भी कार्य कर सकता है।
जहां पर पर्याप्त ए0बी0सी0 (एनिमल बर्थ कन्ट्रोल) कार्यान्वयन एजेन्सियां उपलब्ध नहीं है वहां पर राज्य निगरानी एवं कार्यान्वयन समिति में एक स्पेशल पर्पज व्हीकिल (एस0पी0वी0) का प्रबन्ध करायेगी, जो ए0बी0सी0 कार्यान्वयन एजेन्सी के रूप में कार्य करेगी। ए0बी0सी0 के लिए अपेक्षित आधारभूत संरचना एवं अन्य पूंजी लागत (जो केवल ए0बी0सी0 सुविधाओं, एम्बुलेन्सों एवं उपकरणों तक ही सीमित न हो) तथा ए0बी0सी0 योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए अन्य सभी व्ययों को, जिसमें मानव शक्ति लागत, जो स्थानीय प्राधिकरण के माध्यम से ए0बी0सी0 कार्यान्वयन एजेन्सियों को उपलब्ध कराये जाएं, को सुनिश्चित करेगी।
प्रमुख सचिव नगर विकास श्री मनोज कुमार सिंह की ओर से 14 मई, 2018 को जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य निगरानी एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक तीन माह में एक बार एवं इसकी प्रक्रियाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जब भी आवश्यकता हो, आहूत की जा सकती है।

Comments (0)

=चावल मिल के सबसे बड़े बकायेदार के मिल का भौतिक सत्यापन उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज की अध्यक्षता गठित समिति से कराने के निर्देश- खरीद के सापेक्ष कम खरीद करने वाले 08 क्रय केन्द्र प्रभारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि के निर्देश-

Posted on 18 May 2018 by admin

लखनऊ-18 मई 2018, जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा ने जनपद में सबसे बड़े बकायेदार चावल मिल मे0शंकर राइस मिल जिसके विरूद्ध खाद्य विभाग एवं आवश्यक वस्तु निगम का कुल 413.786 मी0टन चावल, जिसका कुल औसत मूल्य रू0 एक करोड़ नौ लाख पैसठ हजार तीन सौ उनन्तीस की मिल का 21 मई 2018 को मिल का सत्यापन उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज की अध्यक्षता में गठित समिति से कराने के निर्देश दिये है साथ 25 जून 2018 तक बकाया सी0एम0आर0 का सम्प्रदान न करने वाली चावल मिलों के विरूद्ध आर0सी0निर्गत करते हुए भू-राजस्व की भांति वसूली करने के निर्देश दिये है।
जिलाधिकारी आज कलेक्टेªेट स्थित डा0ए0पी0जे0अब्दुल कलाम सभागार में गेहूं खरीद एवं विगतधान खरीद के अवशेष सी0एम0आर0 के साथ-साथ जनपद में एन0एफ0एस0ए0 के अन्तर्गत खाद्यान्न के उठान एवं निर्गमन का कार्य आवष्यक वस्तु निगम से हटाकर खाद्य विभाग की विपणन शाखा से किये जाने की गहन समीक्षा कर रहे थे। जिलाधिकारी ने धान खरीद 2017-18 के बकाये सी0एम0आर0 की समीक्षा करते हुए बैठक में उपस्थित चावल मिल मालिकों से अब तक सी0एम0आर0 का सम्प्रदान भारतीय खाद्य निगम में करने के कड़े निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने गेहूं खरीद की संस्थावार समीक्षा करते हुए पाया कि भारतीय खाद्य निगम रा लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 28.97 प्रतिशत ही खरीद की गयी जिस पर उपस्थित डिपो के प्रबन्धक को कड़ी फटकार लगायी और 03 दिन के अन्दर खरद में प्रगति लाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने समीक्षा में दौरान पाया कि जनपद के 08 क्रय केन्द्रो में 30 प्रतिश्ज्ञत से कम गेहूं खरीद की गयी जिस पर केन्द्र प्रभारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर प्रतिकूल प्रविष्टि निर्गत करने के निर्देश सम्बात अधिकारियों को दिये है। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि मा0सांसद मोहनलालगंज श्रभ् कौशल किशोर जी की मांग पर साधन सहकारी समिति सिसेण्डी पर अनुमोदित किये गये गेहूं क्रय केन्द्र पर अब तक खरीद न होने को लेकर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए बैठक में उपस्थित जिला प्रबन्धक पी0सी0एफ0 एवं ए0डी0सी0ओ0 के निलम्बन एवं सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता को प्रतिकूल प्रविष्टि के निर्देश दिये।
उन्होने ने एन0एफ0एस0ए0 के अन्तर्गत खाद्यान्न की उठान एवं निर्गमन का कार्य आवष्यक वस्तु निगम साकर षासन के निर्देशानुसार खाद्य विभाग की विपणन शाखा को हस्तानान्तरित करने हेतु निर्देश्ज्ञ दिये कि आवश्यक वस्तु निगम द्वारा जिन गोदामों का प्रयोग किया जा रहा है, उनके स्वीकृति, अनुबन्ध, किराया एवं उनसे वर्तमान दरों पर खाद्य विभाग के साथ कार्य किये जाने की सह प्राप्त कर जिला खाद्य विपणन अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश वस्तु निगम के जिला प्रबन्धक को दिये है।
बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी श्री धनन्जय सिंह, जिला प्रबन्धक पी0सी0एफ0 श्री महेन्द्र वर्मा, डिपो प्रबन्धक भारतीय खाद्य निगम श्री बृजेश कुमार सिंह, जिला प्रबन्धक आवष्यक वस्तु निगम सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

==================================================================================
बस से टकरा जाने से हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीरियल जांच -
लखनऊ-18 मई 2018, जिला मजिस्टेªेट ने 24अक्टूबर 2016 को उत्तर प्रदेश रय सडक परिवहन निगम की बाराबंकी डिपो की बस संख्या- यू0पी0-41टी 2957 जोटिकैतनगर से लखनऊ की सेवा लेकर जा रही थी, गोमतीनगर लखनऊ फलमाल के पास प्रातः लगभग 9-30 बजे रोड क्रास करते समय एक व्यक्ति बस से टकरा गया और उसकी मृत्यु हो गयी। उक्त घटना में हुई मृत्यु के कारणों की मजिस्ट्रारियल जांच हेतु अपर नगर मजिस्टेªट चतुर्थ को जांच अधिकारी नामित किया है।
अपर नगर मजिस्टेªट चतुर्थ ने उक्त जांच हेतु सर्व साधारण को सूचित किया है कि जिस किसी को किसी भी तरह की कोई जानकारी देनी हो अथवा किसी भी तरह का मौखिक/ लिखित साक्ष्य/बयान देना हो तो वह अपर नगर मजिस्टेªट चतुर्थ् के न्यायालय कलेक्टेªेट लखनऊ में किसी भी कार्य दिवस को (अवकाश छोडकर) न्यायालय समय में उपस्थित होकर अपना साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है।

Comments (0)

बस से टकरा जाने से हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीरियल जांच -

Posted on 18 May 2018 by admin

लखनऊ-18 मई 2018, जिला मजिस्टेªेट ने 24अक्टूबर 2016 को उत्तर प्रदेश रय सडक परिवहन निगम की बाराबंकी डिपो की बस संख्या- यू0पी0-41टी 2957 जोटिकैतनगर से लखनऊ की सेवा लेकर जा रही थी, गोमतीनगर लखनऊ फलमाल के पास प्रातः लगभग 9-30 बजे रोड क्रास करते समय एक व्यक्ति बस से टकरा गया और उसकी मृत्यु हो गयी। उक्त घटना में हुई मृत्यु के कारणों की मजिस्ट्रारियल जांच हेतु अपर नगर मजिस्टेªट चतुर्थ को जांच अधिकारी नामित किया है।
अपर नगर मजिस्टेªट चतुर्थ ने उक्त जांच हेतु सर्व साधारण को सूचित किया है कि जिस किसी को किसी भी तरह की कोई जानकारी देनी हो अथवा किसी भी तरह का मौखिक/ लिखित साक्ष्य/बयान देना हो तो वह अपर नगर मजिस्टेªट चतुर्थ् के न्यायालय कलेक्टेªेट लखनऊ में किसी भी कार्य दिवस को (अवकाश छोडकर) न्यायालय समय में उपस्थित होकर अपना साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है।

Comments (0)

प्रदेश मुख्यालय में सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा एवं प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर जी की प्रेसवर्ता

Posted on 18 May 2018 by admin

लखनऊ 18 मई 2018, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा एवं प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर ने प्रेसवर्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में सहकारिता के चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न हुए। कहीं भी हिंसा की घटना प्रकाश में नहीं आई है। साधन सहकारी समिति के चुनाव से लेकर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष तक लगभग सभी स्थानों में भाजपा विजयी रही है।
श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बताया कि 37 जिला सहकारी बैंको में 34 निर्विरोध निर्वाचन हुआ है 2 जगहों पर चुनाव द्वारा निर्वाचन हुआ है। जिला सहकारी संघ में कुल 49 पर चुनाव हुए, 40 स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी विजयी हुई है। 8 सहकारी संघों के चुनाव स्थगित हुए है। केन्द्र उपभोक्ता भण्डार में 47 स्थलों पर चुनाव हुए 39 सीटों पर भाजपा विजयी रही, 5 पर चुनाव स्थगित हुए। क्रय विक्रय समिति के चुनाव मे 222 स्थानों पर भाजपा विजयी रही है। प्रदेश की कुल लगभग 7448 समितियों में भारतीय जनता पार्टी लगभग 95 प्रतिशत से अधिक जीत दर्ज कर चुकी है।
सहकारिता मंत्री ने कहा उत्तर प्रदेश में भण्डारण की समस्या चिन्ता जनक है। हम प्रतिवर्ष 5 हजार मीट्रिक टन के 40 केन्द्र बनाएगें। प्रदेश में गेहूॅ क्रय की स्थिति में सहकारिता विभाग ने 2017-18 में 19.25 लाख मीट्रिक टन गेहॅू क्रय किया था। वर्ष 2018-19 में 26 लाख मीट्रिक टन खरीदने का लक्ष्य है। जिसके सापेक्ष अब तक 19 लाख मीट्रिक टन गेहूॅ की खरीद हो चुकी है। जबकि पूर्ववर्ती सरकार ने वर्ष 2016-17 में मात्र 4 लाख मीट्रिक टन ही खरीदा था। वहीं धान की खरीद में 2017-18 में भाजपा सरकार ने 12.70 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की थी और वहीं पूर्ववर्ती सरकार ने 2016-17 में 2.49 लाख मीट्रिक टन खरीदा था।
प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर ने प्रेसवर्ता में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की तैयारी सहकारिता चुनाव को लेकर अप्रैल 2017 से लगातार अभी तक थी। सहकारिता के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की पताका हर जगह फैले इस प्रयास में संगठन ने पूरी शक्ति से प्रदेश से लेकर जिले तक, जिले से लेकर मण्डल तक कार्यशाला आयोजित की। हमारे सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं ने पूरी मेहनत से अपना योगदान सहकारिता आन्दोलन को मजबूत करने में लगाया।
श्री सोनकर ने कहा कि सहकारिता आन्दोलन की मजबूती से किसानों की आय दो गुना करने के माननीय प्रधानमंत्री जी के संकल्प को पूरा करने में मदद प्रदान करेगी। सहकारिता आन्दोलन किसानों, दलितों, गरीबों, पिछ़डों के उत्थान करने वाली संस्था है और भारतीय जनता पार्टी सहकारिता आन्दोलन को समृद्ध व सशक्त बनाने के लिए संकल्पित है। मैं इसके लिए अपने नेतृत्व और सहकारिता मंत्री को बधाई और धन्यवाद देता हूॅ।
पत्रकारवार्ता में प्रदेश प्रवक्ता डाॅ. चन्द्रमोहन, प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, प्रदेश सहमीडिया प्रभारी आलोक अवस्थी, हिमांशु दुबे, प्रदेश सम्पर्क प्रमुख मनीष दीक्षित सहप्रमुख नवीन श्रीवास्तव, तरूणकान्त त्रिपाठी तथा श्री राजीव बक्श विधायक बदायूं, श्री विकास गुप्ता विधायक फतेहपुर आदि उपस्थित थे।

Comments (0)

आवास बन्धु लखनऊ में चार अवर अभियन्ता तैनात

Posted on 18 May 2018 by admin

लखनऊः 18 मई, 2018
राज्य सरकार ने उ0प्र0 विकास प्राधिकरण केन्द्रीयित सेवा के चार अवर अभियन्ताओं (सिविल) को आवास बन्धु, लखनऊ में तैनात किए जाने के आदेश दिए हैं।
आवास एवं शहरी नियोजन विभाग से जारी आदेश के अनुसार गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण के श्री बृजेश मोहन श्रीवास्तव, अयोध्या-फैज़ाबाद विकास प्राधिकरण के श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव, बागपत-बड़ौत-खेकड़ा विकास प्राधिकरण के श्री प्रवीण कुमार तथा बंादा विकास प्राधिकरण के श्री घनश्याम वर्मा को आवास बन्धु, लखनऊ में समान पद पर स्थानान्तरित करते हुए तैनात किया गया है।

====================================

डाॅ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय का दीक्षांत
समारोह का आयोजन कल

लखनऊः 18 मई, 2018
डाॅ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ के अटल प्रेक्षागृह में चतुर्थ दीक्षांत समारोह दिनांक 19 मई, 2018 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे प्रदेश के मा0 राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री राम नाईक की अध्यक्षता में आयोजित होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी भाग लेंगे। दीक्षान्त समारोह में पद्मश्री सम्मान से विभूषित सामाजिक कार्यकत्री डाॅ0 उमा तुली एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्री ओमप्रकाश राजभर में उपस्थित रहेंगे। उक्त कार्यक्रम में उपाधि वितरण एवं उपाधि प्राप्तकर्ताओं को आशिर्वचन भी दिया जाएगा। उक्त जानकारी कुल सचिव, मधुरेन्द्र कुमार पर्वत ने दी है।

==============================================
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के तहत 1276.76 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान
लखनऊः 18 मई, 2018
राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के तहत 1276.76 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
पंचायती राज विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सम्बन्ध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। जारी शासनादेश में निर्देश दिए गए हैं कि इस धनराशि का व्यय इस योजना के क्रियान्वयन हेतु समय-समय पर निर्गत विस्तृत मार्ग निर्देशों एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की गाइड लाइन की व्यवस्था के अनुरूप किया जाये।

===============================================

आरटीई के तहत प्रवेश हेतु द्वितीय चरण की लाटरी 21 मई को

लखनऊः 18 मई, 2018
निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के अन्तर्गत अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों के कक्षा-1/पूर्व प्राथमिक कक्षा में शैक्षिक सत्र 2018-19 हेतु आनलाइन प्रवेश के लिए द्वितीय चरण की लाटरी आगामी 21 मई को जनपद स्तर पर सम्पादित की जाएगी। इस सम्बन्ध में निदेशक बेसिक शिक्षा श्री सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
श्री सिंह ने बताया कि लाॅटरी में सीट भर जाने अथवा विकल्प वाले विद्यालय नहीं प्राप्त होने की दशा में जिन बच्चों का चयन लाॅटरी में न हो, ऐसे सम्बन्धित बच्चे के अभिभावक को अन्य विद्यालयों के विकल्पों के साथ पुनः आॅनलाइन आवेदन करना होगा।
निदेशक ने समस्त मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया है कि लाॅटरी में चयनित बच्चों का प्रवेश सम्बन्धित विद्यालयों में शीघ्र कराना सुनिश्चित करायें।

Comments (0)

वंचितों, पिछड़ों, दलितों के उत्थान को प्रतिबद्ध भाजपा सरकार - डा0 चन्द्रमोहन

Posted on 18 May 2018 by admin

लखनऊ 18 मई 2018, भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि प्रदेश में सत्ता संभालने के बाद से ही मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी वंचितों, पिछड़ों और दलितों के उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत हैं। पिछले एक वर्ष के दौरान भारतीय जनता पार्टी भाजपा सरकार ने दो दर्जन के करीब उन गांवों को राजस्व ग्राम घोषित किया था जिनमें बड़ी संख्या में वनटांगिया परिवार रहते हैं। ये वो जाति है जिसे आबादी के बाद से हर प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला था। माननीय मुख्यमंत्री जी स्वयं इन परिवारों को मुख्यधारा में लाने को संकल्पबद्ध हैं।
प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि शुक्रवार को गोंडा जिले के वनटांगिया गांव अशरफाबाद पहुंचकर एक बार फिर माननीय मुख्यमंत्री ने एक बार फिर वंचितों, दलितों के प्रति अपनी सरकार की प्राथमिकता बतायी है। वनटांगिया गांव के विकास और उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़कर प्रदेश की भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के मूलमंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास’ को ही साकार किया है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने ही अनुसूचित जाति और जनजाति के विद्यार्थियों को मिलने वाले छात्रवृत्ति में इजाफा करके इसे तीन हजार रुपए सालाना करने का निर्णय भी लिया है। भाजपा सरकार अभियान चलाकर दलितों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने अधिकारियों को दिया है। इसके लिए अनुभवी अधिकारियों और विशेषज्ञों का एक ‘थिंक टैंक’ भी बनेगा। विकास को हर वंचित के दरवाजे पर ले जाने के लिए प्रदेश सरकार ने शहरी दलितों को मुफ्त बिजली कनेक्शन देने की योजना भी बनाई है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि ऐसे कई जमीनी योजनाओं ने पहली बार समाज के उन तबकों में एक उम्मीद जगाई है जो अबतक किसी भी प्रकार के विकास से कोसों दूर थे। समाज में वंचितों को मुख्यधारा में लाए बिना किसी भी क्षेत्र, प्रदेश के विकास की कल्पना ही नहीं की जा सकती है। पहली बार प्रदेश की भाजपा सरकार ने वंचितों, पिछड़े और दलितों को विकास में भागीदार बनाया है। इसी से उत्तर प्रदेश के ‘सर्वोत्तम प्रदेश’ बनने की राह भी खुली है।

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने बुन्देलखण्ड क्षेत्र की निर्माणाधीन सिंचाई परियोजनाओं की समीक्षा की

Posted on 17 May 2018 by admin

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत बाणसागर, अर्जुन सहायक, मध्य गंगा नहर,
सरयू नहर आदि सिंचाई परियोजनाओं की भी समीक्षा

परियोजनाओं को समयबद्ध ढंग से और
पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाने के निर्देश

press-2-2लखनऊ: 17 मई, 2018

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज शास्त्री भवन में बुन्देलखण्ड क्षेत्र की निर्माणाधीन सिंचाई परियोजनाओं की समीक्षा की। मुख्यमंत्री जी द्वारा इस दौरान प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत बाणसागर, अर्जुन सहायक, मध्य गंगा नहर, सरयू नहर आदि सिंचाई परियोजनाओं की भी समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री जी द्वारा सभी परियोजनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने अधिकारियों को परियोजनाओं को समयबद्ध ढंग से और पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने परियोजनाओं के अन्तर्गत चल रहे कार्यों की थर्ड पार्टी इंसपेक्शन के सम्बन्ध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करने के पश्चात् कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए थर्ड पार्टी इंसपेक्शन की व्यवस्था किए जाने के निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि परियोजनाओं पर कार्य प्रारम्भ करने के पूर्व भूमि आदि के अधिग्रहण का कार्य पूर्ण कर लिया जाना चाहिए। कार्य प्रारम्भ होने के पश्चात् भूमि की अनुपलब्धता की स्थिति में परियोजना लम्बित हो जाती है, जिससे परियोजना की लागत काफी बढ़ जाती है। इससे राजकीय धन का अपव्यय होता है और जनता को परियोजनाओं का लाभ भी समय से नहीं मिल पाता।
बैठक में सिंचाई मंत्री श्री धर्मपाल सिंह, प्रमुख सचिव वित्त श्री संजीव कुमार मित्तल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने डाॅ0 रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ की पुस्तक ‘केदारनाथ आपदा की सच्ची कहानियां’ के भोजपुरी अनुवाद का विमोचन किया

Posted on 17 May 2018 by admin

वर्ष 2013 में केदारनाथ धाम में आयी
आपदा की सच्ची घटनाओं पर आधारित है यह पुस्तक

केदारनाथ की त्रासदी से मानव को प्रकृति के
साथ तादात्म्य बना कर रखने की सीख लेनी चाहिएpress-2-11

मुख्यमंत्री ने डाॅ0 निशंक को ‘साहित्य गौरव’ सम्मान से विभूषित किया

लेखन व्यक्ति की रचनात्मकता को प्रदर्शित करता है: मुख्यमंत्री

लखनऊ: 17 मई, 2018

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज शास्त्री भवन में उत्तराखण्ड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डाॅ0 रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ की पुस्तक ‘केदारनाथ आपदा की सच्ची कहानियां’ के भोजपुरी अनुवाद का विमोचन किया। यह पुस्तक वर्ष 2013 में उत्तराखण्ड के केदारनाथ धाम में आयी आपदा की सच्ची घटनाओं पर आधारित है। पुस्तक का भोजपुरी अनुवाद प्रो0 ए0एन0 वर्मा द्वारा किया गया है। मुख्यमंत्री जी द्वारा इस अवसर पर डाॅ0 निशंक को ‘साहित्य गौरव’ सम्मान से विभूषित किया गया। डाॅ0 निशंक को यह सम्मान मुक्ति मिशन, वाराणसी द्वारा प्रदान किया गया है।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि केदारनाथ की त्रासदी ने यह दिखाया कि प्रकृति के साथ खिलवाड़ करने पर उसका रौद्र रूप भी देखना पड़ सकता है। इस घटना से मानव को प्रकृति के साथ तादात्म्य बना कर रखने की सीख लेनी चाहिए। केदारनाथ की घटना पर आधारित सच्ची कहानियों की रचनात्मक प्रस्तुति के लिए डाॅ0 निशंक की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह पुस्तक केदारनाथ और भोजपुरी से सम्बन्धित है। केदारनाथ धाम मेरी जन्मभूमि से तथा भोजपुरी भाषा मेरी कर्मभूमि से जुड़ी हुई है। यह पुस्तक मेरी जन्मभूमि और कर्मभूमि को जोड़ती है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि लेखन व्यक्ति की रचनात्मकता को प्रदर्शित करता है। लेखन से व्यक्ति की रचनाधर्मिता सामने आती है। इस मामले में डाॅ0 निशंक अत्यन्त समृद्ध हैं। अपनी व्यस्तता के बावजूद वे साहित्य साधना हेतु समय निकाल लेते हैं, जो उनकी रचनात्मक ऊर्जा को दिखाता है। उन्होंने भरोसा जताया कि डाॅ0 निशंक की यह कृति भावी पीढ़ी को अपनी धरोहर को जानने-समझने के लिए महत्वपूर्ण मार्गदर्शिका साबित होगी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डाॅ0 रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा कि यह पुस्तक केदारनाथ में उनकी आंखांे-देखी ऐसी घटनाओं पर आधारित है, जिन्होंने उन्हें लम्बे समय तक विचलित रखा। उन्होंने कहा कि केदारनाथ की यात्रा के दौरान उन्होंने लोगों के अनेक रूप देखे। ऐसी अनेक घटनाएं देखी, जब अपनो को खो चुके लोग दूसरों को बचाने के लिए अपने प्राण दांव पर लगा रहे थे। पुस्तक में आपदा की स्थिति में मानव व्यवहार में होने वाले सकारात्मक बदलाव से सम्बन्धित प्रेरणादायी कहानियां हैं।
इस अवसर पर सिंचाई मंत्री श्री धर्मपाल सिंह, सांसद श्री राजेन्द्र अग्रवाल, श्री प्रहलाद पटेल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2018
M T W T F S S
« Apr   Jun »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in