लखनऊ 18 मई 2018, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा एवं प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर ने प्रेसवर्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में सहकारिता के चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न हुए। कहीं भी हिंसा की घटना प्रकाश में नहीं आई है। साधन सहकारी समिति के चुनाव से लेकर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष तक लगभग सभी स्थानों में भाजपा विजयी रही है।
श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बताया कि 37 जिला सहकारी बैंको में 34 निर्विरोध निर्वाचन हुआ है 2 जगहों पर चुनाव द्वारा निर्वाचन हुआ है। जिला सहकारी संघ में कुल 49 पर चुनाव हुए, 40 स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी विजयी हुई है। 8 सहकारी संघों के चुनाव स्थगित हुए है। केन्द्र उपभोक्ता भण्डार में 47 स्थलों पर चुनाव हुए 39 सीटों पर भाजपा विजयी रही, 5 पर चुनाव स्थगित हुए। क्रय विक्रय समिति के चुनाव मे 222 स्थानों पर भाजपा विजयी रही है। प्रदेश की कुल लगभग 7448 समितियों में भारतीय जनता पार्टी लगभग 95 प्रतिशत से अधिक जीत दर्ज कर चुकी है।
सहकारिता मंत्री ने कहा उत्तर प्रदेश में भण्डारण की समस्या चिन्ता जनक है। हम प्रतिवर्ष 5 हजार मीट्रिक टन के 40 केन्द्र बनाएगें। प्रदेश में गेहूॅ क्रय की स्थिति में सहकारिता विभाग ने 2017-18 में 19.25 लाख मीट्रिक टन गेहॅू क्रय किया था। वर्ष 2018-19 में 26 लाख मीट्रिक टन खरीदने का लक्ष्य है। जिसके सापेक्ष अब तक 19 लाख मीट्रिक टन गेहूॅ की खरीद हो चुकी है। जबकि पूर्ववर्ती सरकार ने वर्ष 2016-17 में मात्र 4 लाख मीट्रिक टन ही खरीदा था। वहीं धान की खरीद में 2017-18 में भाजपा सरकार ने 12.70 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की थी और वहीं पूर्ववर्ती सरकार ने 2016-17 में 2.49 लाख मीट्रिक टन खरीदा था।
प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर ने प्रेसवर्ता में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की तैयारी सहकारिता चुनाव को लेकर अप्रैल 2017 से लगातार अभी तक थी। सहकारिता के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की पताका हर जगह फैले इस प्रयास में संगठन ने पूरी शक्ति से प्रदेश से लेकर जिले तक, जिले से लेकर मण्डल तक कार्यशाला आयोजित की। हमारे सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं ने पूरी मेहनत से अपना योगदान सहकारिता आन्दोलन को मजबूत करने में लगाया।
श्री सोनकर ने कहा कि सहकारिता आन्दोलन की मजबूती से किसानों की आय दो गुना करने के माननीय प्रधानमंत्री जी के संकल्प को पूरा करने में मदद प्रदान करेगी। सहकारिता आन्दोलन किसानों, दलितों, गरीबों, पिछ़डों के उत्थान करने वाली संस्था है और भारतीय जनता पार्टी सहकारिता आन्दोलन को समृद्ध व सशक्त बनाने के लिए संकल्पित है। मैं इसके लिए अपने नेतृत्व और सहकारिता मंत्री को बधाई और धन्यवाद देता हूॅ।
पत्रकारवार्ता में प्रदेश प्रवक्ता डाॅ. चन्द्रमोहन, प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, प्रदेश सहमीडिया प्रभारी आलोक अवस्थी, हिमांशु दुबे, प्रदेश सम्पर्क प्रमुख मनीष दीक्षित सहप्रमुख नवीन श्रीवास्तव, तरूणकान्त त्रिपाठी तथा श्री राजीव बक्श विधायक बदायूं, श्री विकास गुप्ता विधायक फतेहपुर आदि उपस्थित थे।