कर्नाटक में संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए असंवैधानिक एवं अलोकतांत्रिक तरीके से भारतीय जनता पार्टी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह के दबाव में राज्यपाल द्वारा भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण कराये जाने के विरोध में आज प्रदेश भर के सभी जिला मुख्यालयों पर जिला/शहर कांग्रेस कमेटियों द्वारा धरना दिया गया, जिसके क्रम में लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी सांसद के नेतृत्व में (जीपीओ पार्क) हजरतगंज, लखनऊ स्थित गांधी प्रतिमा पर धरना दिया गया। धरने में प्रमुख रूप से सांसद डॉ0 संजय सिंह, पूर्व सांसद श्री प्रमोद तिवारी सहित सैंकड़ों की संख्या मंे नेतागण एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता कृष्णकान्त पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को मिली सूचना के मुताबिक प्रदेश के जनपद बस्ती, आजमगढ़, फैजाबाद, गोण्डा, बाराबंकी, उन्नाव, कानपुर, इटावा, शाहजहांपुर, लखीमपुर, झांसी, ललितपुर, मथुरा, एटा, मेरठ, आगरा, जौनपुर, सुलतानपुर, अम्बेडकरनगर सहित प्रदेश के लगभग सभी जनपदेां में धरना दिया गया।
जीपीओ पर आयोजित धरने को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर ने कहा कि कर्नाटक में जिस तरह भाजपा के पास पर्याप्त बहुमत की गिनती के विधायक न होने के बावजूद भी सरकार बनाने का न्यौता दिया गया और शपथ ग्रहण कराया गया यह पूरी तरह अलोकतांत्रिक है और संविधान विरोधी है। राज्यपाल संवैधानिक पद है और वह संविधान की रक्षा के लिए है किन्तु कर्नाटक का राज्यपाल का कार्यालय भाजपा की सरकार बनाने के लिए बन गया है। इसी प्रकार गोवा, मेघालय एवं मणिपुर और बिहार में भी संविधान विरोधी कृत्य करते हुए भाजपा की सरकार का गठन किया गया। संविधान को बचाने के लिए और लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए आज पूरे देश में धरना दिया गया है। उन्होने कहा कि भाजपा की नीयत बन गयी है कि चाहे बहुमत हो या न हो किसी भी प्रकार उन्हें सरकार बनाना है।
इस मौके पर पूर्व सांसद श्री प्रमोद तिवारी ने कहा कि संविधान के अनुसार नवनिर्वाचित सदन में बहुमत वाले दल या गठबन्धन को सरकार बनाने के लिए बुलाया जाता है किन्तु कर्नाटक में तो सारी मर्यादाएं लांघते हुए जिनके पास पर्याप्त संख्या ही नहीं है उन्हें न सिर्फ सरकार बनाने के लिए बुलाया गया बल्कि शपथ ग्रहण भी करायी गयी और तोड़-फोड़ करने का अवसर भी दिया गया है। इसीलिए संविधान और लेाकतंत्र की रक्षा के लिए गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया गया है।
धरने में प्रमुख रूप से कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री अजय कुमार लल्लू, एमएलसी श्री दीपक सिंह, विधायक श्री नरेश सैनी, पूर्व विधायक श्री सतीश अजमानी एवं श्री श्यामकिशोर शुक्ल, पूर्व मंत्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, डा0 आर.पी. त्रिपाठी, सुश्री अनुसुइया शर्मा, श्री ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, श्री अनीस अंसारी, श्री वीरेन्द्र मदान, श्री अरूण प्रकाश सिंह, श्री प्रमोद सिंह, श्री रमेश श्रीवास्तव, श्री विनोद मिश्रा, श्री अभिमन्यु सिंह, श्री अमरनाथ अग्रवाल, श्री अशोक सिंह, श्री श्रोत गुप्ता, श्री गंगा सिंह एडवोकेट, श्री रमेश मिश्रा, श्री सत्यदेव सिंह, श्री के0के0 आनन्द, श्री एसजेएस मक्कड़, श्री गिरीश मिश्रा, श्री बृजेन्द्र सिंह, श्री मुकेश सिंह चौहान, श्री नरेश बाल्मीकि, श्री अमित श्रीवास्तव, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्रीमती अंजुम खान, श्रीमती सिद्धिश्री, श्री प्रदीप कनौजिया, श्रीमती सुशीला सोनकर, श्री सम्पूर्णानन्द मिश्र, डा0 जियाराम वर्मा, श्री तरूण पटेल, श्री विजय बहादुर, श्री प्रदीप सिंह, श्री शैलेन्द्र तिवारी, श्री नरेश बाल्मीकि, श्रीमती सुनीता रावत, श्रीमती नूतन बाजपेयी, श्री अजय कुमार सिंह अज्जू, श्री मेंहदी हसन, श्रीमती सरलेस रावत, श्रीमती रितु रावत, श्री प्रभाकर मिश्रा, श्री राजेश सिंह काली, श्री विषम सिंह, श्री अंशू अवस्थी, श्रीमती शीला मिश्रा, श्री शंकर लाल गौतम, श्री वेद प्रकाश त्रिपाठी, श्री संजय सिंह, श्री नीरज तिवारी, श्री जे0पी0 मिश्रा, श्रीमती सलमा बेगम, श्री आशुतोष मिश्रा, श्री करूणेश राठौर, श्री डी.पी0 सिंह, श्री मनोज तिवारी, श्री आनन्द प्रताप सिंह, श्री दीपेन्द्र मिश्रा, श्री श्याम नरायन तिवारी, श्री विकास तिवारी, श्री रोहित कश्यप, श्री स्वतंत्र शुक्ला, श्री प्रभात गुप्ता, श्री माता प्रसाद, श्री बी0डी0 सिंह आदि सैंकड़ांे की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।