Posted on 26 November 2017 by admin
लखनऊ 26 नवम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डये ने सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आज कहा कि आचार संहिता के उलंघन का श्री अखिलेश यादव का आरोप पूरी तरह बेबुनियाद तथा तथ्यहीन है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि नगरीय सुशासन के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है। नगरीय सुशासन के लिए भारतीय जनता पार्टी अपनी प्राथमिकताओं को प्रदेश की सम्मनित जनता के समक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पालिटिक्स आफ परफामेंन्स में विश्वास करती है तथा सपा-बसपा व काग्रेस की कथनी करनी के बीच की सत्यता जग जाहिर है। उन्होंने कहा सपा-बसपा के नेताओं में प्रदेश की जनता के समक्ष जाने का नैतिक बल नही है। इसलिए स्थानीय निकाय चुनाव में सपा-बसपा का कोई नेता जनता के साथ संवाद करने नहीं गया।
डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा श्री अखिलेश यादव बेबुनियाद आरोपों से प्रदेश की जागरूक जनता को भ्रमित करने में कामयाब नहीं हो सकते।
Posted on 26 November 2017 by admin
लखनऊ 26 नवम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय 27 नवम्बर को पूर्वान्ह 11ः30 बजे करौली बारातघर काला आम चैराहा बुलन्दशहर, अपरान्ह 01ः40 बजे बैलाही बाजार ग्राउण्ड छोटा चैराह झिझक कानपुर देहात, अपरान्ह 03ः20 बजे कृषक इण्टर कालेज महोली सीतापुर में जनसभाओं को सम्बोधित करंेगे।
———————————————
लखनऊ 26 नवम्बर 2017, मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ 27 नवम्बर को पूर्वान्ह 11ः20 महारानी लालकुवंर महाविद्यालय छोटा परेड ग्राउण्ड बलरापुर, अपरान्ह 01 बजे गणेश शंकर विद्यार्थी इण्टर कालेज महराजगंज, अपरान्ह 02ः30 बजे उदित नारायन डिग्री कालेज पडरौना कुशीनगर में जनसभाओं को सम्बोधित करंेगे।
———————————————
लखनऊ 26 नवम्बर 2017, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 27 नवम्बर को दोपहर 12ः30 बजे फौजदार इण्टर कालेज मछलीशहर जौनपुर, अपरान्ह 01ः40 बजे रामलीला मैदान मडियाहूॅ जौनपुर, अपरान्ह 02ः50 बजे रायल गार्डेन सुखीपुर जौनपुर की जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
———————————————
लखनऊ 26 नवम्बर 2017, उपमुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा 27 नवम्बर को सुबह 10 बजे प्रदेश उपाध्यक्ष राम नरेश रावत के पटेलनगर कालोनी स्थित आवास बछरावां रायबरेली में स्वागत सभा तथा दोपहर 12 बजे सुनहरा बाग बिन्दकी फतेहपुर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
Posted on 26 November 2017 by admin
दिसम्बर 24 को स्वाजातीय मेधावी का सम्मान समारोह:रामनारायण साहू
लखनऊ,26 नवम्बर। भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ,पूर्व सांसद रामनारायण साहू की अध्यक्षता में मासिक बैठक शुभम सिनेमा हाल में सम्पन्न हुई। इस बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राम नारायण साहू ने कहा कि महासभा का अगला राष्ट्रीय सम्मेलन चैन्नई में आयोजित होगा। महासभा 24 दिसम्बर को स्वाजातीय मेधावी का सम्मान समारोह आयोजित करेगी। इसके लिए फिलहाल पात्रता वर्ष 2017 में हाईस्कूल एवं इन्टर मीडियट में 70 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले स्वाजातीय छात्र छात्राओं को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहाकि कि निकाय चुनाव में विजयी होने वाले स्वाजातीय बन्धुओं का राजधानी में सम्मान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अतिशीघ्र महासभा कई और सक्रिय सदस्यों को जिम्मेदारी सौपेगी और महासभा की इकाईयाॅ ब्लाक स्तर पर बनाई जाएगी।
इस बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रामऔतार साहू ने कहा कि महासभा के जिलाध्यक्षों को जल्द ही प्रत्येक जनपद में कम से कम पाॅच हजार सक्रिय सदस्य बनाए जाने की जिम्मेदारी सौपी जाएगी। अतिशीघ्र मण्डल स्तर पर बैठक कर महासभा को वृहद स्वरूप दिया जाएगा। उन्होंने इस बैठक का संचालन एडवोकेट रमाशंकर तेली ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रभारी जितेन्द्र माथुर ने कहा कि अब तकनीकि युग है ऐसे में समाज के लोगों को आधुनिक तकनीक के सहारे अपने साथ अपने समाज के विकास की हिस्सेदारी बढ़ानी होगी। बैठक में राष्ट्रीय सचिव मोहन लाल गुप्ता, श्रीरामगुप्ता प्रदेश प्रदेश संगठन मंत्री, एडवोकेट मनोज साहू राष्ट्रीय सलाहकार, शिवसागर साहू कार्यालय सचिव, महेश प्रसाद साहू द्ददू, हौसी लाल, मेवाराम साहू हरदोई, मनोज जयसवाल लखीमपुर खीरी, आशा राठौर, इन्द्र कुमार राठौर, मुकेश साहू ने अपने विचार रखें। यह जानकारी राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश साहू ने दी।
Posted on 26 November 2017 by admin
शुभ संकल्प के साथ 2018 प्रवेश करें।
Positive India हैसटैग से जुड़ने की अपील।
लखनऊ 26 नवम्बर 2017, मन की बात के माध्यम से प्रधानमंत्री जी ग्लोवल वार्मिंग से प्रभावित होती शीत ऋतु, संविधान का स्थापना दिवस भारतीय नौ सेना के शौर्य, साहस और शहादत, मध्य प्रदेश के 8 वर्षीय दिव्यांग तुषार के प्रयास जिसने अपने गांव को खुले शौच से मुक्त कराया तथा गुजरात के दिव्यांग जिसने पैरा स्विमिंग में मेडल जीते तथा शुभ संकल्प तथा शुभ विचारों के साथ 2018 में प्रवेश की बात च्वेपजपअम प्दकपं हैसटैग से जुड़ने की बात कही।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 38वीं बार मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने कार्यकम की शुरुआत बाल दिवस के मौके पर कर्नाटक में बच्चों से हुई बातचीत से की.उन्होंने कहा कि कन्नड अखबार में छपे बच्चों के लेखों से पता चलता है कि बच्चों को भी आस-पास की घटनाओं के बारे में पता है. पीएम मोदी ने कहा कि आज 26/11 है। आज का दिन हम संविधान दिवस के रूप में मनाते हैं. हमारा संविधान बहुत व्यापक है, हमारे संविधान में सबको समानता का अधिकार है। इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम अपने संविधान की रक्षा करें. इस मौके पर पीएम मोदी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को भी याद किया देश।
पीएम मोदी ने इस मौके पर आज के दिन 9 साल पहले हुए मुबई हमले को भी याद किया. उन्होंने कहा कि इस दिन को देश कभी भूल नहीं सकता। उन्होंने मुंबई हमलों में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी. मोदी ने कहा कि देश उन बहादुर नागरिकों, पुलिसकर्मियों, सुरक्षाकर्मी, उन हर किसी का स्मरण करता है, उनको नमन करता है जिन्होंने अपनी जान गंवाई, यह देश कभी उनके बलिदान को नहीं भूल सकता. उन्होंने आतंकवाद पर कहा कि इसके कारण हजारों निर्दोश लोगों ने अपनी जान गंवाई है. पीएम ने कहा कि कुछ साल पहले भारत जब आतंकवाद के बारे में बात करता था तो दुनिया के देश इस पर गंभीर नहीं होते थे, लेकिन अब आतंकवाद उनके दरवाजे पर दस्तक दे रहा है तो यह बात उनको समझ में आ रही है। उन्होंने कहा आवश्यकता इस बात की है कि सभी मानवतावादी ताकते एक हो।
नरेंद्र मोदी ने नौसेना के स्थापना दिवस की चर्चा की और भारत की नौसेना की उपलब्धियों का बखान किया। उन्होंने कहा कि 4 दिसम्बर को हम सब नौ-सेना दिवस मनाएंगे. भारतीय नौ-सेना, हमारे समुद्र-तटों की रक्षा और सुरक्षा प्रदान करती है. मैं, नौ-सेना से जुड़े सभी लोगों का अभिनंदन करता हूं. इस साल सिंतबर में रोहिंग्या मामले में हमारी नौसेना ने बांग्लादेश में सहायता पहुंचाई थी. हमारी नौसेना ने हमेशा हमें गौरव के पल दिए हैं।
उन्होंने कहा कि एक से सात दिसंबर तक हम आर्म फोर्स की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे और सैनिकों के कल्याण के लिए धनराशि जुटाएंगे. उन्होंने कहा कि 5 दिसंबर को वर्ल्ड स्वॉयल डे है. दुनिया में सबकुछ मिट्टी पर ही तो निर्भर है. मिट्टी के महत्व को लेकर सभी को जागरुक रहना होगा। वैज्ञानिक पद्दतियों से मिट्टी का पोषण जिससे किसानों को अच्छी फसल उगाने में फायदा मिलता है। पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के जरिए स्वच्छता अभियान पर भी चर्चा की। पीएम ने कहा सभी के लिए स्वच्छता जरूरी है और इसके लिए सभी को कुछ न कुछ करने की जरूरत है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को लोगों से इस कार्यक्रम के लिए सुझाव भी मांगे थे. उन्होंने आम जनता से अनुरोध किया था कि वह इस बार भी पिछली बार की तरह ही बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। मोदी ने जनता से नरेंद्र मोदी मोबाइल एप के जरिए भी अपना संदेश साझा करने की बात कही. प्रधानमंत्री ने जनता से सुझाव लेने को लेकर एक ट्वीट भी किया, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि आप अपने सुझाव मुझ तक पहुंचाने के लिए 1800-11-7800 नंबर भी डायल करे सकते हैं, साथ ही अपना संदेश रिकॉर्ड करके भी भेज सकते हैं.
आप माइगव खुले मंच पर जाकर भी अपने सवाल पूछ सकते हैं. माइगव वेबसाइट की ओर से भी कहा गया है, हर बार की तरह इस बार भी मोदी इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि आप संबंधित मुद्दे पर अपने विचार साझा करें. साइट ने कहा है कि मन की बात कार्यक्रम के 38वी कड़ी को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री ने आपसे अपने विचार मांगे हैं. पोर्टल ने लोगों से अपने मुद्दों को लेकर सुझाव भी मांगे थे. आप अपने संदेश को हिंदी या अंग्रेजी भाषा में रिकॉर्ड कर भेज सकते हैं. हो सकता है आपके द्वारा भेजे गए संदेश को प्रसारण के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा साझा किया जाए. वेबसाइट ने लोगों से 1922 नंबर पर मिस कॉल देने को भी कहा था। प्रधानमंत्री द्वारा हैसठैग च्वेपजपअम प्दकपं जुड़ने की बात कहा तथा सकारात्मक कार्यो से जुड़ने तथा सकारात्मक लक्ष्य प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।
Posted on 25 November 2017 by admin
लखनऊ। 25 नवंबर। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन के अन्तिम दिन पुस्तकालय की उपयोगिता का मामला छाया रहा। पैनल की चर्चा में यह बताया गया कि पुस्तकालय की उपयोगिता सदैव बनी रहेगी। प्रो0 सवाहत हुसैन, प्रो0 एन लक्ष्मण राव के विचार विमर्श से इस बात पर सहमति बनी कि पुस्तकालय सेवाओं को पुस्तकालय विज्ञान के इतर सोचने और प्रदान करने की आवश्यकता है।
समापन सत्र के मुख्य अतिथि और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के सदस्य प्रो जी0 गोपान रेड्डी ने भारतीय पुस्तकालय संध को आश्वस्त किया कि उनके साथ किये जा रहे वेतन विसंगति जैसी समस्याओं को बहुत ही शीघ्र सुलझा लिया जायेगा उन्हे वो सम्मान व प्रतिष्ठा अवश्य प्रदान की जायेगी। इसी क्रम में, बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन के संयोजक एवं विभागाध्यक्ष पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग डा0 एम0पी0सिंह जी ने समापन के अवसर पर सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और कहा कि इस तीन दिवसीय सम्मेलन के सफल आयोजन के लिये देश-विदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों/सस्ंथानों से आये समस्त पुस्तकालय विशेषज्ञों, प्रतिनिधियों, छा़त्र/छात्राओं व अन्य अतिथियों का मैं हृदय से साधुवाद व धन्यवाद करता ज्ञापित करता हॅू। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने मंे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले विभाग के छात्रगण व शोधार्थियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
Posted on 25 November 2017 by admin
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनावों में सŸाा के दुरूपयोग का खुला खेल चल रहा है। भाजपा नेतृत्व चुनाव आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन कर रहा हैं। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की आशाएं इसलिए धूमिल हो रही हैं। वैसे भी कई जगह वोटिंग मशीनों पर संदेह जताया जा चुका है। विडम्बना है कि लोकतंत्र के इस चुनाव पर्व की पवित्रता को बचाए रखने में चुनाव आयोग ने भी आंखे मूंद रखी हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री जी और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी चुनाव प्रचार में शासकीय मशीनरी का दुरूपयोग कर रहे हैं। चुनावी सभाओं में नौजवानों को नौकरियों में लाखो भर्तियां करने, सबके सिर पर छत देने, मुफ्त बिजली कनेक्शन देने, स्ट्रीटलाइटें लगवाने आदि के प्रलोभन दिए जा रहे हैं। मतदाताओं को लुभाने की इन कुचेष्टाओं से चुनाव की निष्पक्षता कैसे नहीं प्रभावित होगी?
नगर निकाय चुनावों में भी भाजपा जनता को बहकाने के लिए झूठे वादे करने का पुराना हथकंडा अपना रही हैं। धर्म और जाति के आधार पर समाज को बांटने और आपसी भाईचारे को मिटाने की कोशिशें हो रही हैं। आजादी की लड़ाई में स्थापित मूल्यों ओर आदर्शों को भुलाकर संकीर्ण राजनीति को बढ़ावा दिया जाने लगा है। लोकतंत्र में लोकलाज का ऐसा उपहास कभी देखने को नहीं मिला है।
भाजपा की सरकारों ने अपना एक भी वादा नहीं निभाया है। जिन महानगरों और नगरों के नगरीय संस्थानों पर वे वर्षों काबिज रहे वहां नागरिक सुविधाओं का घोर अभाव रहा है। भाजपा राज में कानून व्यवस्था ध्वस्त है और महिलाएं, बच्चियों तक की इज्जत सुरक्षित नहीं है। महंगाई चरम पर है। भाजपा सरकार ने दूसरा काम यह किया है कि समाजवादी सरकार ने जनहित की जो योजनाएं लागू की थी उन्हें बंद कर दिया है। समाजवादी सरकार के कामों का अपना काम बताकर उद्घाटन का उद्घाटन कर रहे हैं।
26 नवम्बर 2017 को नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान है। उम्मीद है कि जिस तरह पहले चरण में 22 नवम्बर 2017 को प्रदेश के मतदाताओं ने समाजवादी पार्टी पर भरोसा दिखाते हुए उसे बहुमत दिया है उसी तरह कल के मतदान में भी वे भाजपा को सबक सिखाने का काम करेंगे। भाजपा ने वादे निभाएं नहीं बल्कि वादे तोड़े हैं। समाजवादी सरकार ने शहरों को संवारा है जबकि भाजपा ने संवरते शहरों को बिगाड़ा है। विकास विरोधी भाजपा को रोकने के लिए साइकिल वाले बटन को दबाकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को विजयी बनाएं।
Posted on 25 November 2017 by admin
फैजाबाद में किया राज्यपाल ने लोकार्पण
सुरेन्द्र अग्निहोत्री, लखनऊ । कविताओं के माध्यम से माता पिता की ममता, प्रेम, वात्सल्य का वर्णन करने वाली कृति पारस-बेला अनूठी है। आज के समय में ऐसी कृतियों का सृजन कम हो रहा है। जननी और जन्मभूमि की वन्दना कविताओं के द्वारा किया जाना सराहनीय है। ’जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी’ का भाव मन में धारण करके कवि डाॅ0 अनिल कुमार पाठक ने इस कृति से समाज को अच्छा संदेश दिया है।
यह उद्गार प्रदेश के राज्यपाल श्री रामनाईक ने फैजाबाद में डाॅ0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के विवेकानन्द सभागार में व्यक्त किए। उन्होने माता पर लिखी गयी मराठी कवि की कविता का वाचन करते हुए उसका हिन्दी अनुवाद भी बताया। वह मुख्य अतिथि के रूप में अपना वक्तव्य दे रहे थे। उन्होने कहा ऐसी कृतियों की विशेष आवश्यकता है अच्छी पुस्तकें पाठकों को खरीद कर पढ़नी चाहिए। यह वक्तव्य उन्होने कवि एवं जिलाधिकारी फैजाबाद डाॅ0 अनिल कुमार पाठक की पुस्तक पारस-बेला के लोकार्पण के अवसर पर दिया। यह आयोजन प्रभात प्रकाशन द्वारा किया गया। लखनऊ से पधारे हिन्दी के लब्ध प्रतिष्ठ विद्वान प्रोफे0 सूर्य प्रसाद दीक्षित ने कहा कि यह काव्यकृति पुण्यश्लोक स्व0 पारसनाथ पाठक प्रसून (पिता श्री) और पूज्यचरण बेला देवी (माता) के प्रति डाॅ0 अनिल कुमार पाठक का भक्ति भाव है। उन्होने कहा कि भौतिक दिनचर्या में हम अपने मूल से कटते जा रहे हैं जिसमें समूची ग्रामीण व्यवस्था और परिवार संस्कृति की उपेक्षा हो रही है। यही इन कविताओं का मुख्य संदेश है। मातृ पितृ भक्त के साथ-साथ कवि ने इसमें आंचलिक संस्कृति को बड़ी सफलता के साथ चित्रित किया है। उन्होंने कहा कि पारस बेला कृत को 5 खण्डों में विभक्त किया गया है। प्रत्येक खण्ड की रचनाएं सोद्येश्य लिखी गयी है। श्रवणाख्यान पुराख्यानों से लेकर लोकनाट्यों एवं गाथाओं में विस्तार पूर्वक प्रस्तुत किया गया है। भक्त श्रवण की कथा का सार संक्षेप भी कविताओं के माध्यम से कवि ने किया है।
अपनी रचना धर्मिता के विषय में बताते हुए डा0 अनिल कुमार पाठक भावुक हो गये। माता-पिता की स्मृति के इन क्षणों में उन्होंने एक लम्बी कविता संकलन से पढ़ी। उन्होंने कहा कि हमारी परम्परा मातृ देवो भव, पितृ देवो भव की रही है। पूर्वजों का स्मरण करना हमारा दायित्व है।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त मनोज मिश्र, आई0जी0श्री विजय प्रकाश, कुलपति द्वय मनोज दीक्षित एवं अख्तर हसीब सहित तमाम अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ लेखक, यतीन्द्र मोहन मिश्र ने किया।
आभार ज्ञापन पारस-बेला न्यास के अध्यक्ष शिक्षा विद् एल0पी0पाण्डेय ने किया।
Posted on 25 November 2017 by admin
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने इण्डियन एक्सप्रेस के पूर्व संवाददाता एवं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के असिस्टेंट रजिस्ट्रार श्री फैसल फरीद के पिता श्री उजैर मुस्तफा के निधन पर शोक प्रकट करते हुए संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
श्री उजैर मुस्तफा 76 वर्ष के थे। लम्बी बीमारी के चलते आज सुबह चरक अस्पताल लखनऊ में उनका देहान्त हो गया। आज सायं उनके पैतृक गांव बाराबंकी में उनको सुपर्द-ए-खाक किया गया।
Posted on 25 November 2017 by admin
लखनऊ, 25 नवम्बर 2017। उ0प्र0 पावर कारपोरेषन के अध्यक्ष एवं प्रमुख सचिव ऊर्जा ने आज सौभाग्य योजना की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देषित किया कि सौभाग्य योजना के अन्तर्गत हर घर को विद्युत उपलब्ध कराना है इस लक्ष्य की पूर्ति के लिये साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित किये जाये और लक्ष्यों की पूर्ति के लिये लगातार माॅनीटरिंग की जाये।
उन्होंने निर्देषित किया कि नये कनेक्षन देने हेतु गा्रमीण क्षेत्रों में कैम्प लगाये जायें और यह सुनिष्चित किया जाये कि कैम्पों में आये उपभोक्ता को कनेक्षन हेतु कोई परेषानी न हो। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि इन कैम्पों में बिल संषोधन एवं बकाया वसूली पर भी ध्यान दिया जाये।
प्रमुख सचिव ने बताया कि सौभाग्य योजना के लिये एक वेव र्पोटल भी भारत सरकार की तरफ से बनाया गया है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में लगाये जाने वाले कैम्पों की विस्तृत सूचना अपलोड की जायेगी। प्रमुख सचिव ने यह भी निर्देषित किया कि सौभाग्य योजना के अन्तर्गत जो भी कार्य हो वह निर्धारित मानक के अनुरूप हों यह सुनिष्चित किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देषित किया कि हर डिवीजन में कम से कम दो या तीन कैम्प ग्रामीण क्षेत्रों में लगाये जाये।
श्री आलोक कुमार ने कहा कि सरकार ए0पी0एल0 एवं बी0पी0एल0 परिवारों को विद्युत कनेक्षन उपलब्ध करानें हेतु ज्यादा से ज्यादा ध्यान दे रही है। इन्हें किस्तों एवं बिना षुल्क के विद्युत कनेक्षन दिये जानें है अतः यह सुनिष्चित किया जाये कि कोई भी बी0पी0एल0 परिवार कनेक्षन से वंचित न रह जाये। प्रमुख सचिव ने वीडियों कान्फ्रन्सिंग भी की। जिसमें उन्होंने पष्चिमांचल, दक्षिणांचल, पूर्वांचल तथा मध्यांचल के प्रबन्ध निदेषकों से सौभाग्य योजना के कार्यों की जानकारी ली। बैठक में उन्होंने नये वितरण खण्डों के सृजन में षिथिलता के लिये असंतोश व्यक्त किया। बैठक में उन्हें अवगत कराया गया था कि वितरण खण्डों के खाता न खुल पानें के कारण वितरण खण्डों का सृजन नहीं हो पाया । इस पर प्रमुख सचिव ने तत्काल नये वितरण खण्डों को सृजित कर कार्य प्रारम्भ करनें के निर्देष दिये।
प्रमुख सचिव ने पावर ग्रिड के अधिकारियों को भी कार्य में तेजी लाने एवं बैठक में पूरी तैयारी के साथ आने के लिये आग्रह किया। प्रमुख सचिव ने निर्माणाधीन या प्रस्तावित सब स्टेषनों के कार्यो में भी तेजी लाने के निर्देष दिये। षक्ति भवन में सम्पन्न इस बैठक में प्रबन्ध निदेषक अपर्णा यू, निदेषक वितरण, निदेषक वित्त, निदेषक वाणिज्य सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।
Posted on 25 November 2017 by admin
-प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय तथा मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ की संयुक्त सभाएं।
-उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कल बुन्देलखण्ड में रहेगें
लखनऊ 25 नवम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 नवम्बर को संयुक्त जनसभाएं करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वान्ह 11ः25 बजे रामलीला मैदान मुरादाबाद तथा अपरान्ह 1ः20 बजे गांधी पार्क सहारनपुर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
प्रदेश डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय 26 नवम्बर को अपरान्ह 3ः40 बजे बाबूराम इण्टर काजेज फील्ड, बबराला, सम्भल, सायं 4ः30 बजे करौली बारातघर, काला आम चैराहा बुलन्दशहर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
———————————————
लखनऊ 25 नवम्बर 2017, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 26 नवम्बर को सुबह 10ः50 बजे भाजपा क्षेत्रीय मंत्री बुन्देलखण्ड शिव शंकर जी के आवास पर उनके पिता जी के निधन पर संवेदना व्यक्त करने पहुॅचेंगे।
श्री मौर्य सुबह 11ः500 बजे सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज का प्रांगण महोबा, अपरान्ह 01 बजे खेर इण्टर कालेज बालिका विभाग गुरूसराय झांसी, अपरान्ह 2 बजे मैदान क्लक्टरगंज चिरगांव झांसी, अपरान्ह 3 बजे रामलीला मैदान समथर झासी, अपरान्ह 3ः20 बजे अकबरपुर इण्टर कालेज का मैदान, अकबरपुर माती कानपुर देहात की जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष स्थानीय निकाय प्रवास प्रभारी डाॅ0 राकेश त्रिवेदी ने उपरोक्त जानकारी दी है।