Posted on 15 November 2017 by admin
उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम लि0 लखनऊ में कार्यरत कार्मियों की सेवा निवृत्ति हेतु अधिवर्षता आयु 58 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष किये जाने के सम्बन्ध में निगम के कार्मिक श्री चन्द्रपाल द्वारा मा0 उच्च न्यायालय, इलाहाबाद, लखनऊ बेंच, लखनऊ में दायर रिट याचिका संख्या-24968 (एस0एस0)/2016, रिट याचिका संख्या-27571/2016 तथा रिट याचिका संख्या-26429/2016 में मा0 उच्च न्यायालय, इलाहाबाद, लखनऊ बेंच, लखनऊ द्वारा पारित अंतिम आदेश दिनांक 12 मई, 2017 द्वारा उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम लि0 के निदेशक मण्डल द्वारा पारित प्रस्ताव की तिथि अर्थात दिनांक 28 मार्च, 2012 से निगम के कार्मिकों की सेवानिवृत्ति हेतु अधिवर्षता आयु 58 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष किये जाने के आदेश पारित किये गये हैं।
सार्वजनिक उपक्रमों/निगमों के कार्मिकों की सेवानिवृत्ति हेतु अधिवर्षता आयु बढ़ाये जाने के सम्बन्ध में सार्वजनिक उद्यम अनुभाग-1 के शासनादेश संख्या-1601/44-1-2011-90/2008, दिनांक 20 दिसम्बर, 2011 द्वारा व्यवस्था निर्धारित की गयी है। तद्नुसार उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम लि0 लखनऊ के कार्मिकों की अधिवर्षता आयु बढ़ाये जाने के फलस्वरूप आने वाले अतिरिक्त वित्तीय व्ययभार का वहन निगम अपने संसाधनों से करेगा। इस हेतु राज्य सरकार द्वारा कोई अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान नहीं की जाएगी।
चूंकि प्रश्नगत प्रकरण में मा0 न्यायालय द्वारा पूर्वगामी तिथि से व्यवस्था प्रतिपादित करने के आदेश दिये गये हैं, अतः उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम लि0 लखनऊ में कार्यरत नियमित पूर्णकालिक कार्मिकों की दिनांक 28 मार्च, 2012 से सेवानिवृत्ति हेतु अधिवर्षता आयु 58 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष किये जाने का फैसला हुआ है।
Posted on 15 November 2017 by admin
करने के लिए सिंचाई विभाग की भूमि अन्तरित की जाएगी
जल संसाधन मंत्री, भारत सरकार एवं सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री, उ0प्र0 के मध्य दिनांक 20 दिसम्बर, 2014 को सम्पन्न बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि लखनऊ में जी0एफ0सी0सी0 का क्षेत्रीय निदेशालय खोला जाए। इस निदेशालय के निर्माण हेतु सिंचाई विभाग द्वारा लखनऊ में 2 स्थानों पर भूमि दिये जाने का सुझाव दिया गया था, जिसमें से वाल्मी कैम्पस के पास स्थित भूमि को उपयुक्त पाया गया। इस सम्बन्ध में कुल 5000 वर्ग मीटर (कार्यालय हेतु 1500 वर्ग मीटर एवं आवास हेतु 3500 वर्ग मीटर) भूमि की आवश्यकता है।
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, उ0प्र0 की ग्राम-हैवतमऊ, मवैया, तहसील एवं जनपद-लखनऊ में लखनऊ खण्ड-2, शारदा नहर, लखनऊ के नियंत्रणाधीन 5000 वर्गमीटर भूमि शहरी क्षेत्र में स्थित होने के कारण जिलाधिकारी द्वारा निर्गत सर्किल रेट 7000 रुपये प्रति वर्ग मीटर का दो-गुना यानी 14000 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से 7,00,00,000 (रुपये सात करोड़ मात्र) का भुगतान सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग को किये जाने के उपरान्त गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग भारत सरकार, लखनऊ को भूमि अन्तरित किये जाने का निर्णय हुआ है।
Posted on 15 November 2017 by admin
राजदूत के साथ आए प्रतिनिधिमण्डल में लगभग 15 उद्योगों के प्रतिनिधि शामिल
प्रदेश में इन्फ्रास्ट्रक्चर, एग्रो प्रोसेसिंग, पर्यटन, डेयरी, इलेक्ट्राॅनिक्स,
कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत, नागरिक उड्डयन
एवं अन्य कई क्षेत्रों में असीमित अवसर हैं: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने नीदरलैण्ड्स को प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट
में भागीदार देश (पार्टनर स्टेट) के रूप में आमंत्रित किया
नीदरलैण्ड्स ने लखनऊ में अपना उप-दूतावास खोला है: राजदूत
राजदूत ने उ0प्र0 में नीदरलैण्ड्स की
कम्पनियों द्वारा निवेश किए जाने की इच्छा जतायी
उप-दूतावास के माध्यम से उ0प्र0 का नीदरलैण्ड्स से व्यापार बढ़ेगा
लखनऊ: 14 नवम्बर, 2017
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से आज यहां नीदरलैण्ड्स गणराज्य के राजदूत श्री अल्फोन्सुस स्तूलिंगा की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल में लगभग 15 उद्योगों जैसे-पर्यावरण, डेयरी, कृषि, एग्रो प्रोसेसिंग, औद्यानिक विकास, पशुधन विकास, बायो फ्यूल एवं ग्रेजिंग इत्यादि के प्रतिनिधि सम्मिलित थे।
नीदरलैण्ड्स के राजदूत ने उत्तर प्रदेश में नीदरलैण्ड्स की कम्पनियों द्वारा निवेश किए जाने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने अवगत कराया कि नीदरलैण्ड्स द्वारा लखनऊ में अपना उप-दूतावास (Consulate), जो किसी भी देश का पहला उप-दूतावास है, खोला गया है। उनके द्वारा आशा व्यक्त की गई कि इस उप-दूतावास के माध्यम से लखनऊ उद्योग-जगत से जुड़ेगा तथा इससे प्रदेश और नीदरलैण्ड्स के बीच व्यापार में वृद्धि होगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने नीदरलैण्ड्स के राजदूत से प्रदेश में औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहित करने के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए प्रयासों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि नई औद्योगिक नीति से प्रदेश में निवेश का एक उपयुक्त वातावरण बन रहा है। प्रदेश में इन्फ्रास्ट्रक्चर, एग्रो प्रोसेसिंग, पर्यटन, डेयरी, इलेक्ट्राॅनिक्स, कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत, नागरिक उड्डयन एवं अन्य कई क्षेत्रों में असीमित अवसर हैं।
योगी जी ने नीदरलैण्ड्स को प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में भागीदार देश (पार्टनर स्टेट) के रूप में आमंत्रित किया। इस अवसर पर अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री अनूप चन्द्र पाण्डेय ने प्रदेश में औद्योगिक निवेश के सम्बन्ध में किए गए कार्यों से अवगत कराया।
बैठक में प्रमुख सचिव पर्यटन श्री अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव कृषि श्री अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव दुग्ध विकास श्री सुधीर एम0 बोबडे, प्रमुख सचिव पर्यावरण श्रीमती रेणुका कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Posted on 15 November 2017 by admin
बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का मार्ग-दर्शक करेंगे- राजनाथ सिंह
लखनऊ 14 नवम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी ने लखनऊ नगर निगम चुनाव में महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती संयुक्ता भाटिया सहित पार्षद प्रत्याशियों की भारी मतों से जीत सुनिश्चित कराने के उद्देश्य में 18 नवम्बर को स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर निरालानगर में बूथ समिति के सदस्यों का सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया है। लखनऊ नगर निगम के चुनाव के लिए गठित चुनाव संचालन समिति की बैठक में तय किया गया। जिसकी अध्यक्षता लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश ने की। जिन्होंने बताया कि लखनऊ नगर निगम चुनाव में आने वाले सभी बूथ समितियों के सदस्य कार्यकर्ता इस सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। सम्मेलन में केन्द्रीय गृहमंत्री एवं लखनऊ के सांसद श्री राजनाथ सिंह जी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहकर पार्टी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का मार्ग-दर्शन करेंगे।
महापौर पद की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती संयुक्ता भाटिया के महानगर स्थित केन्द्रीय चुनाव कार्यालय में आयोजित चुनाव संचालन समिति की बैठक में उपमुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री एवं लखनऊ नगर निगम के प्रभारी अशोक कटारिया, चुनाव संयोजक जय पाल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन, प्रदेश मंत्री गोबिन्द नारायण शुक्ला, कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, डा. रीता बहुगुणा जोशी, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, विधायक डा. नीरज बोरा, पूर्व नगर अध्यक्ष प्रदीप भार्गव, मनोहर सिंह, जय प्रकाश चतुर्वेदी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मान सिंह, विद्यासागर गुप्ता, आनन्द द्विवेदी, विधानसभा समन्वयक अनुराग मिश्र ‘अन्नू‘ विवेक तोमर, अंजनी श्रीवास्तव, हरसरन लाल गुप्ता, पुष्कर शुक्ला, श्यामजीत सिंह सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी उपस्थित थे।
राज्य के उपमुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा ने चुनाव प्रचार को लेकर अब तक हुई गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। डाॅ0 दिनेश शर्मा ने कहा चुनाव प्रचार के दौरान लखनऊ नगर निगम में हमारे द्वारा जनहित में बडे पैमाने पर कराये गए कार्यो के बारे में भी जनता को अवगत कराना चाहिए।
उन्होंने कहा प्रदेश मे विपक्षी दलों सपा-बसपा की सरकारों की अनदेखी के बावजूद नगर निगम के महापौर के रूप में एवं हमारी पार्टी के पार्षदों ने सुनियोजित ढंग से स्वस्थ-सुन्दर लखनऊ बनाने, बडी सख्या में पार्काें का सौन्दर्यीकरण कराने, बेहतर सड़को का निर्माण सहित कई अन्य जनहित की सुविधाओं एवं योजनाओ को लागू करवाने का काम किया है।
डाॅ0 शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि वे पूरे मनोयोग से नगर निगम चुनाव में महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती संयुक्ता भाटिया सहित भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों को विजयी बनाने के संकल्प के साथ चुनाव प्रचार में जुट जाये।
Posted on 15 November 2017 by admin
सड़कों का चैड़ीकरण, सीवेज की समस्या से निजात, एलईडी स्ट्रीट लाइट एवं स्वच्छता ही भाजपा का एजेण्डा- योगी आदित्यनाथ
लखनऊ 14 नवम्बर 2017 भारतीय जनता पार्टी ने नगरीय निकाय चुनाव में विजयी शंखनाद की शुरूवात अयोध्या से की। मर्यादा पुरूषोत्म भगवान राम की जन्मस्थली, बंजरंगबली एवं संतों के चरणों में नमन कर भाजपा ने धर्म नगरी अयोध्या एवं गोण्डा में प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभाओं से चुनाव प्रचार प्रारम्भ किया।
प्रदेश अध्यक्ष डाॅ महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने जीआईसी मैदान में प्रभु राम हनुमान जी एवं संतो को नमन करते हुए कहा कि आस्था के केन्द्र अयोध्या और मथुरा को व्यवस्थित विकास, सौन्दर्य का रूप दिए जाने तथा बेहतर नगरीय सुविधाओं के लिए नगर निगम का दर्जा देने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई ।
श्री पाण्डेय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी शंखनाद देश को राष्ट्रीय विचार देने वाले केन्द्र अयोध्या से की है। पहली सभा में ही जनता के अपार समूह ने तेवर दिखा कर भाजपा की विजय को तय कर दिया है। अयोध्या में महापौर पद पर ऋषिकेश उपाध्याय की विजय के साथ दो तिहाई वार्डो में कमल खिलाने का संदेश अयोध्या से मिल गया है। पिछली सरकार में नगर विकास मंत्री एक उल्टे दिमाग के आदमी को बनाया गया था जो ना तो मुलायम सिंह की सुनने वाला था ना अखिलेश यादव के सुनने वाला था ना उनके चाचा को सुनने वाला था ना उनकी चाची की सुनने वाला था। वह खाली अपनी जेब भरने का ही कार्य करता था। जो सिर्फ अपने विभाग को ही उल्टा करने पर लगा हो उससे नगरों के विकास की उम्मीद ही नही की जा सकती थी। केन्द्र सरकार ने नगरों के विकास के लिए भारी राशि जारी की है। योगी जी ने संकल्प पत्र के मुताबिक किसानों की कर्जमाफी का ऐतिहासिक एवं क्रान्तिकारी निर्णय लिया है। जनता ने संकल्प लिया है कि उत्तर प्रदेश के विकास का, इसे अमलीजामा पहनाने के लिए केन्द्र-राज्य के अनुकूल नगर निकाय बनाएंगे, तो आपके सपनों का नगर, आपके सपनों की अयोध्या बनेगी।
श्री पाण्डेय ने कहा कि मोदी जी की पारदर्शी, नीतिगत, गतिशील, सक्रिय, साफसुथरी सरकार विकास परक सरकार नीतियों की जड़ता एवं पंगुता को समाप्त करके आंतरिक सुरक्षा, आंतरिक विकास, बेहतर जनजीवन के लिए काम कर रही है। सात महीने की अपनी सरकार में निरंतर सक्रियता से उत्तर प्रदेश की सरकार ने कानून व्यवस्था, किसान खुशहाली, नगरीय विकास, मजदूरों और गरीबों की सेवा या उत्तर प्रदेश के सम्मान का मोर्चा हो, योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने शतप्रतिशत सफल काम किया है। भारत में अयोध्या का शीर्ष स्थान है इस भूमि को नमन तथा प्रभुराम को प्रणाम करते हुए हनुमान जी के चरणों में वंदन व संत महात्माओं के चरणों में नमन करते हुए भाजपा ने चुनावी सभाओं की शुरूवात की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता जनार्दन का आह्वान करते हुए कहा कि आज देश व प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार हैं और अब नगरों में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने तभी प्रदेश के महानगरों सहित सभी नगर निकायों का चैमुखी विकास संभव हो पाएगा। विगत 15 सालों से प्रदेश में सपा और बसपा की सरकारें रही हैं उन सरकारों ने नगर निकायों को लूटने का कार्य किया है। पिछली सरकार में खाली 5 जिलों में बिजली रहती थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गन्ना माफियाओं सहित भू-माफियाओं को चिन्हित कर उनके ऊपर प्रहार करना है जिससे भोले-भाले किसानों के साथ माफियाओं द्वारा किया जा रहे खेल बंद हो सके। नगर निकायों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो शहरों मैं सीवेज की समस्या से निजात दिलाते हुए गलियों और सड़कों का चैड़ीकरण साफ सफाई, स्ट्रीट लाइट आदि की व्यवस्था करके नगरों को चमाचम करने का कार्य किया जाएगा, जैसे पिछले दिनों अयोध्या को रोशन करने का कार्य किया गया था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या की अपनी पहचान है, यह सात पुरियों में एक है। यहां पहली बार नगर निगम का चुनाव हो रहा है। चुनाव अभियान के पहले चरण में पहली सभा अयोध्या में हो रही है। नगर निकाय में 30 प्रतिशत आबादी रहती है। शेष 70 प्रतिशत आबादी भी निकायों से जुड़ी रहती है। केन्द्र व प्रदेश सरकार से जो पैसा आये उसका सदुपयोग हो। उससे समग्र विकास का खाका खीचा जाय। इसके लिए जरुरी है कि भाजपा के बोर्ड का गठन निकाय मंे हो। नगर निकाय पर बुनियादी सुविधाओं को मुहैया करने की जिम्मेदारी होती है। नगर निकाय के पैसों को जनता के हितो पर खर्च होना चाहिए।
श्री योगी ने कहा कि पिछली सरकारो में पैसे का बहुत बंदरबांट हुआ है। प्रधानमंत्री ने 13 नगरो को स्मार्ट सिटी व 7 शहरो को अमृत योजना के तहत लाया। परन्तु तत्कालीन प्रदेश सरकार इसके तहत पैसा नहीं लेना चाहती थी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकार गरीबों को आवास देना चाहती थी परन्तु पिछली सरकार इसके लिए धन नहीं लेना चाहती थी। भाजपा की 6 महीने की सरकार ने 1 लाख 61 हजार गरीबों को शहरी क्षेत्र में आवास देने का काम किया। 20 लाख लोगो को निःशुल्क बिजली का कनेक्शन उपलब्ध कराया। शहर में जनता अतिक्रमण से तबाह है। सरकार फेरी नीति तैयार करने जा रही है।ं इससे शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के बाद भी गरीबों ठेला-खोमचा लगाने वालो की आजीविका पर कोई आंच नहीं आयेगी।
उन्होने कहा कि जितनी भी स्ट्रीट लाईट है उन्हे एलईडी स्ट्रीट लाईट में तब्दील करेगी। स्ट्रीट लाईट से प्रतिदिन निकायों में दीवाली जैसा वातावरण रहेगा। उन्होने कहा कि जब मै अयोध्या आता हूं तो सपा के लोगो को बुरा लगता है। अयोध्या को जो सम्मान मिलना चाहिए था वह नहीं मिला। अयोध्या से दीपावली शुरु हुई, यहां दीपावली उपेक्षित थी। अयोध्या में दीपावली पर भव्य आयोजन हुआ। 137 करोड़ की योजना अयोध्या को दी गयी है। आने वाले समय में इससे और ज्यादा योजनाएं अयोध्या में लागू की जायेगी। आवारा गोवंशो के लिए गोशाला बनायी जायेगी।
प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नगर निगम प्रत्याशी ऋषिकेश उपाध्याय ने गदा भेंट की। मंच पर भाजपा से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में नगर पालिका रुदौली के अशोक कसौधन, गोसाईगंज से प्रदीप कसौधन, बीकापुर से राकेश पाण्डेय राना, व भदरसा से निशा देवी मौजूद रही। समापन जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल ने किया। कार्यक्रम में महंत धर्मदास, महंत सुरेश दास, महंत राजू दास, क्षेत्रीय संगठन मंत्री बृजबहादुर, विधायक शोभा सिंह, नगर निगम प्रभारी हरद्वार दूबे, सह प्रभारी महेश चन्द्र श्रीवास्तव, जिला प्रभारी सुधीर सिंह सिद्धू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
गोण्डा में प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री, कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह, गोंडा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह, डॉ वीरेंद्र गोस्वामी, विधायक प्रभात वर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ रंजन शर्मा, विधायक प्रेम नारायण पांडे, विधायक विनय द्विवेदी, विधायक बावन सिंह, विधायक गोंडा प्रतीक भूषण शरण सिंह पूर्व अध्यक्ष रमाकांत तिवारी, पूर्व अध्यक्ष अकबाल बहादुर तिवारी सहित गोंडा नगर पालिका परिषद के प्रत्याशी माया शुक्ला, नवाबगंज नगर पालिका परिषद की प्रत्याशी अंजू सिंह उपस्थित रहे।
Posted on 15 November 2017 by admin
लखनऊ 14 नवम्बर 2017, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 नवम्बर को कानपुर में फूंकेगे विजयी विगुल। उपमुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा एवं केशव प्रसाद मौर्य भी जनसभाओं में करेंगे विजय शंखनाद।
प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 राकेश त्रिवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 नवम्बर को दोपहर 01ः30 बजे बृजेन्द्र स्वरूप पार्क बेना झाबर बीएनएसडी शिक्षा निकेतन कानपुर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी साथ में जनसभा को संबोधित करेंगे। उपमुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा 15 नवम्बर को सुबह 11 बजे चित्रकूट, दोपहर 01 बजे कर्वी, दोपहर 03 बजे अतर्रा एवं सायं 03ः40 बजे बबेरू (बांदा) में कार्यकर्ता सम्मेलन एवं स्वागत सभाओं के माध्यम से भाजपा की नीतियां और भाजपा सरकारों की योजनाएं जनता तक पहुंचाएंगे।
Posted on 15 November 2017 by admin
लखनऊ 14 नवम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने कानपुर में पदाधिकारियों को निकाय चुनाव में जीत के सूत्र दिये। कानपुर क्षेत्र की कानपुर के परिणय गेस्ट हाउस में हुई बैठक में श्री बंसल ने कहा कि पहली बार भाजपा इतने बडे स्तर पर नगर निकाय चुनाव लड़ रही है। भाजपा का प्रभाव दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। 
मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ जिलाध्यक्षों जिला प्रभारियों, चुनाव प्रभारियो, समन्वयकों, विस्तारकों को जीत के गुर देते हुए कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में हम 600 निकायों, 8000 वार्डों में चुनाव लड़ रहें हैं। पहली बार इतने बड़े स्तर पर भाजपा नगर निकाय चुनाव अपने सिम्बल पर लड़ रही है। केन्द्र की मोदी जी और प्रदेश की योगी जी की सरकार से जनता प्रसन्न है। भाजपा का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। पहले चरण के मतदान को एक सप्ताह शेष है, हमें हर बूथ तक संपर्क कर लेना है। युवाओं, महिलाओं, प्रबुद्ध वर्ग के साथ साथ हर सामाजिक वर्ग के लोंगों को जोड़कर हमें चलना है। ये चुनाव स्थानीय संबन्धों पर निर्भर करता है। हम सबको पुराने और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को भी महत्व देना है। उत्तर प्रदेश के लगभग 33 जिलों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी तथा शेष में प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय के साथ साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं डाॅ0 दिनेश शर्मा सभायें करेंगे।
श्री बंसल ने कहा कि सबका साथ सबका विकास ही हमारा एजेंडा है। एक दिसंबर को परिणाम हमारे पक्ष में होगा। प्रदेश के सभी 16 नगर निगम भी हम जीतेंगे।
क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया, क्षेत्रीय निकाय चुनाव समन्वयक दीप अवस्थी ने बैठक का संचालन किया। प्रमुख रूप से क्षेत्रीय संगठन मंत्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
Posted on 15 November 2017 by admin
लखनऊ 14 नवम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय हाथरस एवं कासगंज में जनसभाओं को संबोधित कर विजय शंखनाद करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय 15 नवम्बर को दोपहर 12ः30 बजे हाथरस में पत्थर बाजार दीनानाथ गेस्टहाउस में नगर निकाय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर कार्यकर्ताओं को चुनावी गुर सिखाएंगे, दोपहर 01 बजे पर्यटन केन्द्र तुलसी पार्क कासगंज में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा में विजय शंखनाद करेंगे।
Posted on 15 November 2017 by admin
मतदान कर्मिको का द्धितीय प्रशिक्षण डा0राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय सभागार में 16 से 19 नवम्बर -जिलाधिकारी
लखनऊ-14नवम्बर, 2017, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरीय निकाय निर्वाचन-2017) श्री कौशलराज शर्मा ने बताया नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 को सकुशल, निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु मतदान कार्मिको का द्वितीय प्रशिक्षण 16 से 19 नवम्बर 20117 को डा0राममनेाहर लोहिया विधि विश्व विद्यालय सभागार में सम्पन्न होगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि नगर निगम के मतदान कार्मिको का प्रशिक्षण 16 नवम्बर 2017 को प्रथम पाली प्रातः 9-00 बजे से 01-00 बजे तक क्रम सं0- 01 से 325 तक पीठासीन अधिकारी तथा समस्त मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण दिया जायेगा। द्वितीय पाली का प्रशिक्षण अपरान्ह 2 बजे से 5-00 बजे तक क्रम सं0- 326 से 650 तक पीठासीन अधिकारी तथा समस्त मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होने बताया कि 17 नवम्बर 2017 को प्रथम पाली प्रातः 9-00 बजे से 01-00 बजे तक क्रम सं0-651 से 975 तक पीठासीन अधिकारी तथा समस्त मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण दिया जायेगा। द्वितीय पाली का प्रशिक्षण अपरान्ह 2 बजे से 5-00 बजे तक क्रम सं0-976 से 1300 तक पीठासीन अधिकारी व समस्त मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा 18 नवम्बर 2017 को प्रथम पाली प्रातः 9-00 बजे से 01-00 बजे तक क्रम सं0-1301 से 1625 तक पीठासीन अधिकारी व समस्त मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण दिया जायेगा। द्वितीय पाली का प्रशिक्षण अपरान्ह 2 बजे से 5-00 बजे तक क्रम सं0-1626 से 1950 तक पीठासीन अधिकारी तथा समस्त मतदान अधिकारी को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
उन्होने बताया कि 19 नवम्बर 2017 को प्रथम पाली प्रातः 9-00 बजे से 01-00 बजे तक क्रम सं0-1951 से 2276 तक पीठासीन अधिकारी व समस्त मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण दिया जायेगा। द्वितीय पाली का प्रशिक्षण अपरान्ह 2 बजे से 5-00 बजे तक क्रम सं0-01 से 145 तक नगर पचंायतों हेतु नियुक्त पीठासीन अधिकारी तथा समस्त मतदान अधिकारी को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
Posted on 15 November 2017 by admin
लखनऊ-14नवम्बर, 2017, जिलाधिकारी श्री कौशलराज शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्टेªेट स्थित डा0ए0पी0जे0अब्दुल कलाम सभागार में लखनऊ शहरी क्षेत्र में व्याप्त वायु प्रदूषण के बढ़ते प्रभाव की रोकथाम हेतु एक बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि विगत कुछ दिनों से लखनऊ शहरी क्षेत्र में वायु प्रदूषण (ैडव्ळ) उत्पन्न हुई है जिससे जन सामान्य को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त स्थिति की रोकथाम हेतु जनहित में जागरूकता एवं बचाव हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायें तथा वायु प्रदूषण करने वालों के विरूद्ध दण्डाात्म्क कार्यवाही भी की जाये। उन्होने कहा कि वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए हम सबका यह दायित्व है कि हम वायु प्रदूषण न फैलाए और यदि हमारे आस-पास कोई वायु प्रदूषण फैलाता है तो उसकी फोटोग्राफ नाम पते सहित स्वच्छता एप पर उपलब्ध करायें जिससे वायु प्रदूषण करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हो सके।
जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देश दिये है कि कूड़े के उचित निस्तारण एवं कूड़े के जलाये जाने पर प्रभावी रोकथाम की कार्य योजना तैयार करें। यदि कहीं पर भी कोई व्यक्ति कूडा जलाता हुआ पाया जाता है तो उसके विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही सुनिश्चित कराये उस पर प्राविधान के तहत जुर्माना भी वसूल। इसी तरह नगर निगम के कर्मचारी भी यदि कहीं कूड़ा जलाते हुए मिले तो उनपर भी कार्यवाही की जायें। उन्होने कहा कि वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए वियमित सड़को की साफ-सफाई की जाये।पानी का छिडकाव किया जाये एवं मुख्य रूप से रोड के दौनों तरफ बने फुटपाथ के किनारों पर पानी का छिडकाव कर उसकी मिट्टी हटवा लें।
जिलाधिकारी ने नगर निगम, लखनऊ विकास प्राधिकरण, आवास विकास परिषद, लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि उनके द्वारा निर्माणाधीन रूथलों की सूची च विभाग से हो रहे प्रदूषण की रोकथाम हेतु आवश्यक कार्य योजना प्रस्तुत करें। उन्होने कहा कि यदि उनके द्वारा कहीं कोई विकास कार्य कराया जा रहा है तो वायु प्रदूषण की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए निर्माण स्थल को हरी जाली से ढककर कार्य कराये जिससे डस्ट बाहर न आये, और कार्य शीध्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो कुछ समय के लिए निर्माण कार्यो को रोका भ्ज्ञी जा सकता है। उन्होने कहा कि एलडीए से जो भी आवासीय या व्यवसायिक नक्शे पास हो रहे है। उनको एक नोटिस जारी कर दिया जाये कि वो अपने निर्माणाधीन स्थल को हरी जाली से ढककर ही निर्माण कार्य कराये व नियमित पानी का छिडकाव करें।
जिलाधिकारी ने यातायात पुलिस, संम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि कच्ची मिट्टी लाने ले जाने वाली बाडियों में यह सुनिश्चित कराया जाये कि वो अपनी गाड़ी को तिरपाल से ढककर या गाडी में पानी का छिडकाव कर के ही एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जायें जिससे सडको पर मिट्टी न गिरें।
जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिये कि समस्त ग्राम प्रधानों को एक पत्र जारी कर दे ेिक वो लोगो को जागरूक करे उनको जानकारी दे कि यदि कोई किसान अपने खेत में फसल के बचे हुए अवशेष को जलाता है तो यह वायु प्रदूषण होगा और उसके विरूद्ध जिला कृषि अधिकारी द्वारा जुर्माना वसूला जायेगा। यदि कहीं कोई ऐसी घटना होती है तो इसकी जानकारी शीध्र ही थानाध्यक्ष या खण्ड विकास अधिकारी को दें। जिलाधिकारी ने लखनऊ मेट्रो के अधिकारियों को निर्देश दिये कि 6 बजे से पहले वह सडको की नियमित साफ-सफाई व पानी का छिडकाव कराना सुनिश्चित करायें तथा मुख्य रूप से प्रातः 10 बजे से 11-30 बजे के बीच दिन में 2 बार सडको पर पानी का छिडकाव अवश्य करायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि शहर में स्थापित 129 प्रदूषण जांच केन्द्रो में एक पत्र जारी कर दिया जाये की वो विभागों की सरकारी गाडियों का प्रदूषण जांव की फीस न ले और सभी विभागों को पत्र जारी कर दिया की वो एक सप्ताह के अन्दर अपने अपने विभाग की सरकारी गाडियों की प्रदूषण जांच कराकर प्रमाण पत्र प्राप्त कर लें। उन्ळोने कहा कि प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों तक यह जानकारी पह्रुचा दी जाये कि वह एक सप्ताह के अन्दर अपनी अपनी गाडियों की प्रदूषण जांच करवाकर प्रमाण पत्र ले लें बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र की यदि गाडी चेकिंग मे पकडी गयी तो गाडी सीज करने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होने अधिकारियों को यह निर्देश दिये कि शहर में स्थापित 129 प्रदूषण जांच केन्द्रो की भी रेण्डम जांच की जाये कि वह मानक के अनुरूप प्रमाण पत्र दे रहे है। जिलाधिकारी ने यू0पी0एस0आई0टी0सी0 को निर्देश दिये कि वह अपने यहां की सभी बसों को प्रदूषण जांच करवा लें। यदि जांच में कोई कमी आती है तो उसको सही करवाने के पश्चात ही उसे सडक पर चलवायें। उन्होने कहा कि शहर के तीन बडे बस अड्डज्ञे को शहर के बाहर शिफ्ट करने के लिए उनकी क्या कार्ययोजना है और वह कब तक शिफ्ट हो जायेंगे, इसकी कार्य योजना बनाकर एक सप्ताह बाद अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।