मतदान कर्मिको का द्धितीय प्रशिक्षण डा0राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय सभागार में 16 से 19 नवम्बर -जिलाधिकारी
लखनऊ-14नवम्बर, 2017, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरीय निकाय निर्वाचन-2017) श्री कौशलराज शर्मा ने बताया नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 को सकुशल, निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु मतदान कार्मिको का द्वितीय प्रशिक्षण 16 से 19 नवम्बर 20117 को डा0राममनेाहर लोहिया विधि विश्व विद्यालय सभागार में सम्पन्न होगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि नगर निगम के मतदान कार्मिको का प्रशिक्षण 16 नवम्बर 2017 को प्रथम पाली प्रातः 9-00 बजे से 01-00 बजे तक क्रम सं0- 01 से 325 तक पीठासीन अधिकारी तथा समस्त मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण दिया जायेगा। द्वितीय पाली का प्रशिक्षण अपरान्ह 2 बजे से 5-00 बजे तक क्रम सं0- 326 से 650 तक पीठासीन अधिकारी तथा समस्त मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होने बताया कि 17 नवम्बर 2017 को प्रथम पाली प्रातः 9-00 बजे से 01-00 बजे तक क्रम सं0-651 से 975 तक पीठासीन अधिकारी तथा समस्त मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण दिया जायेगा। द्वितीय पाली का प्रशिक्षण अपरान्ह 2 बजे से 5-00 बजे तक क्रम सं0-976 से 1300 तक पीठासीन अधिकारी व समस्त मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा 18 नवम्बर 2017 को प्रथम पाली प्रातः 9-00 बजे से 01-00 बजे तक क्रम सं0-1301 से 1625 तक पीठासीन अधिकारी व समस्त मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण दिया जायेगा। द्वितीय पाली का प्रशिक्षण अपरान्ह 2 बजे से 5-00 बजे तक क्रम सं0-1626 से 1950 तक पीठासीन अधिकारी तथा समस्त मतदान अधिकारी को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
उन्होने बताया कि 19 नवम्बर 2017 को प्रथम पाली प्रातः 9-00 बजे से 01-00 बजे तक क्रम सं0-1951 से 2276 तक पीठासीन अधिकारी व समस्त मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण दिया जायेगा। द्वितीय पाली का प्रशिक्षण अपरान्ह 2 बजे से 5-00 बजे तक क्रम सं0-01 से 145 तक नगर पचंायतों हेतु नियुक्त पीठासीन अधिकारी तथा समस्त मतदान अधिकारी को प्रशिक्षण दिया जायेगा।