Archive | August 4th, 2017

संगीत सभी कलाओं से जुड़े सुप्रतिष्ठित महानुभावों की विशेष भूमिका है

Posted on 04 August 2017 by admin

भारतीय संस्कृति दर्शन विश्वव्यापी हो रहे है । इस मुहिम में वैदिक साहित्य और संगीत सभी कलाओं से जुड़े सुप्रतिष्ठित महानुभावों की विशेष भूमिका है । इस मुहिम को विशेष अभियान के रूप में लेने की आवश्यकता है । यह बातें विधान सभा अध्यक्ष श्री हृदय नारायण दीक्षित ने आज अपने सरकारी आवास पर मिलने आये साहित्यए कलाए नाट्यए नृत्य आदि से जुड़े 12 महानुभावों से कहीं ।
dsc_0052शिष्टाचार भेंट में प्रख्यात निर्देशक डॉ0 चन्द्र प्रकाश द्विवेदीए नृत्यांगना पदमश्री सोनल मान सिंह व पदमश्री मालिनी अवस्थीए संस्कार भारती के राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री श्री अमीर चन्द्रए अयोध्या के राजपरिवार के श्री यतीन्द्र मिश्राए इतिहास संकलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बाल मुकुंदए संस्कार भारती की अवध प्रान्त की अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा पाण्डेयए श्री नील सरकार व लीजा भंसाली आदि 12 महानुभाव थे । श्री दीक्षित ने उपनिषद् व चाणक्य पर धारावाहिक बनाने वाले डॉ0 चन्द्र प्रकाश द्विवेदीए सोनल मान सिंह व मालिनी अवस्थी को विशेष रूप से बधाई दी तथा उनके कार्यों की सराहना की । उन्होंने समूचे दक्षिण एशिया को प्राचीन भारतीय संस्कृति का प्रभाव क्षेत्र बताया ।
श्री दीक्षित ने कहा कि सभी कलाएं प्राकृतिक सौन्दर्य का पुनर्सृजन हैं । सामान्यतया सभी कलाएं सूक्ष्म का स्थूल में पुनर्सृजन करती है लेकिन भारतीय कलाधर्म में स्थूल में छुपे सूक्ष्म सौन्दर्य बोध की पुनर्सृजन होता आया है । उन्होंने उत्तर प्रदेश में संस्कृति संवर्द्धन के लिए किए जा रहे सरकारी गैर सरकारी कार्यों की सफलता की शुभकामना दी ।

Comments (0)

नकामेश्वर उपवन घाट पर बच्चों को निशुल्क संस्कार दिए जाएंगे

Posted on 04 August 2017 by admin

- संस्कृत दिवस पर गोमती महाआरती वाले दिन होगा कार्यक्रम

मनकामेश्वर उपवन घाट पर होने वाली आदि गंगा मां गोमती की महाआरती में इस बार बच्चों को निशुल्क संस्कार दिए जाएंगे। इस संस्कार के लिए इच्छुक माता-पिता डालीगंज पुल स्थित मनकामेश्वर उपवन घाट पर 06अगस्त दिन रविवार को दोपहर तीन बजे तक निशुल्क पंजीकरण करा सकते हैं।

मनकामेश्वर मठ मंदिर की श्रीमहंत देव्या गिरि जी महाराज ने बताया कि 06 अगस्त को संस्कृत दिवस मनाया जाएगा। श्रीमहंत देव्यागिरि ने सनातन धर्म में बच्चों के जन्म से लेकर मृत्यु तक 16 संस्कार दिए जाते हैं। इनमें से तीन संस्कार बच्चों के रविवार को पंडित श्यामलेश तिवारी के आचार्यत्व में किए जाएंगे। इन तीन संस्कारों में अन्नाप्राशन, नामकरण व विद्यारंभ (अक्षरांभ) शामिल हैं। श्रीमहंत देव्यागिरि ने बताया कि आमतौर पर यह तीनों संस्कार शिशु अवस्था से बाल्यावस्था तक किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि शिशु के जन्म के बाद नामकरण, अन्नाप्राशन किया जाता है। बताया कि बच्चों में संस्कार की बहुत आवश्यकता है। इन तीन संस्कारों को निशुल्क कराने के लिए परिवारीजन मनकामेश्वर मंदिर या मनकामेश्वर उपवन घाट पर 06 अगस्त तक संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि गोमती महाआरती पर विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। जिसमें बच्चों द्वारा नृत्य, गायन व भजन आदि प्रस्तुत किए जाएंगे।

Comments (0)

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने लखनऊ में सीएनजी की कमी को संज्ञान लेते हुए गंभीर चिंता जाहिर की

Posted on 04 August 2017 by admin

जनहित याचिका संख्या 17424/2017 के तहत सूचीबद्ध।

· माननीय उच्च न्यायालय ने मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए निर्देश दिया कि इस प्रकरण में उचित निर्देश 10 दिनों के अन्दर प्राप्त कर न्यायालय को अवगत कराएँ।

श्री प्रशांत कुमार, अधिवक्ता, उच्च न्यायालय ने मंगलवार (1 अगस्त) को माननीय इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ बेंच के समक्ष एक जनहित याचिका दायर की थी , जिसे आज जनहित याचिका संख्या 17424/2017 के तहत सूचीबद्ध कर लिया गया ।

माननीय उच्च न्यायालय की लखनऊ खण्डपीठ ने मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए विपक्षीगण के अधिवक्ताओं को सुना व उन्हे निर्देश दिया कि इस प्रकरण में उचित निर्देश 10 दिनों के अन्दर प्राप्त कर न्यायालय को अवगत कराएँ। इस प्रकरण की नियत स्थिति 17.08.2017 है।

लखनऊ में व्याप्त सी.एन.जी. की आपूर्ति समस्या को आज प्रशान्त कुमार अधिवक्ता द्वारा जनहित याचिका दायर कर उच्च न्यायालय का ध्यान लखनऊ के निवासियों की तरफ आकर्षित किया और निवेदन किया की इस जनहित प्रकरण में माननीय न्यायालय हस्तक्षेप कर केन्द्र सरकार उ0प्र0 सरकार, ग्रीन गैस, लिमिटिड तथा गेल इण्डिया लिमिटेड को निर्देश दिया जाये कि लखनऊ में महीनों से बन्द सी.एन.जी. पम्पों को खुलवाया जाए तथा वर्तमान में लखनऊ जनपद में 29000 पंजीकृत वाहनों के सापेक्ष अतिरिक्त सी.एन.जी. स्टेशनों को खोला जाए।

अधिवक्ता द्वारा तर्क रखा गया कि वर्ष 2009 में पंजीकृत वाहनों की संख्या 6000 थी जिसके सापेक्ष 4 सी.एन.जी. पम्प थे। इसके सापेक्ष 2017 में पंजीकृत वाहन 29000 हो चुके हैं जबकि वर्तमान में 12 सी.एन.जी. पम्प हैं जिनमेें से दो सी.एन.जी. पम्प जो की जून 2017 से बन्द पड़े हैं।अधिवक्ता ने तर्क रखा है कि वर्ममान में सी.एन.जी. वाहनों की संख्या लगभग 29000 है अतः इनके लिए न्युनतम 24 सी.एन.जी. पम्पों की आवश्यकता है।

श्री प्रशांत कुमार, एडवोकेट, उच्च न्यायालय ने सड़क पर चलने वाले सीएनजी वाहनों की संख्या को ध्यान में रखते हुए नए सीएनजी स्टेशन खोलने के लिए संबन्धित अधिकारियों को निर्देश देने की भी अपील की, क्योंकि सड़क पर नए वाहनों के अनुपात में सीएनजी स्टेशनों की संख्या नहीं बढ़ाई गई और इस कारण से लंबे समय से सीएनजी की भरी कमी बनी हुई है। सीएनजी की उपलब्धता जल्द से जल्द बढ़ाने की जरूरत है।

लखनऊ सीएनजी गैस की गंभीर लाजिस्टिक कमी का सामना कर रहा है। शहर में जहां सड़क परिवहन का पूरा बेड़ा लगभग सीएनजी पर निर्भर है, इस प्रकार की कमी सार्वजनिक परिवहन के लिए घातक साबित हो रही है। विद्यालय की बस/ वैन मालिकों की हाल में हुई हड़ताल इस मामले को अच्छी तरह से दर्शा रही है।

यह केवल सीएनजी की उपलब्धता की समस्या नहीं है, बल्कि वितरण की भी समस्या है। लखनऊ शहर में सीएनजी पाइपलाइन द्वारा आती है, लेकिन ईंधन वितरण इकाइयों की कमी की वजह से इतनी बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। लगभग 29,000 पंजीकृत सीएनजी वाहनों और काफी संख्या में अपंजीकृत सीएनजी वाहनों की सीएनजी मांग को पूरा करने के लिए (ग्रीन गैस लिमिटेड के) केवल 12 सीएनजी पंप ही मौजूद हैं जिससे यह शहर गंभीर लाजिस्टिक संकट का सामना कर रहा है। हमारे पास सीएनजी है लेकिन हम इसे जनता के बीच वितरित करने में असमर्थ हैं। यह मामला सरकार की ढुलमुल नीति से और भी गंभीर होता जा रहा है।

ग्रीन गैस को लखनऊ और आगरा शहर में गैस प्रदान करने के उद्देश्य से शामिल किया गया था। लेकिन जीजीएल इस कार्य में बुरी तरह से असफल रही है। अपनी स्थापना के 12 साल बाद भी जीजीएल लखनऊ में केवल 12 सीएनजी पंप शुरू कर सकी है।

उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय के कई निर्णय हैं जिसमें यह अनिवार्य किया गया है कि मेट्रो/ बड़े शहरों में वाहनों (सार्वजनिक परिवहन) में सीएनजी/ वैकल्पिक ईंधन का प्रयोग किया जाना चाहिए। सरकार ने भी सार्वजनिक परिवहन बेड़े को सीएनजी में बदलने के लिए कदम उठाए हैं। ईंधन के रूप में सीएनजी को पूरी प्रणाली द्वारा भारी तरीके से प्रचारित किया जा रहा है। हालांकि, उपभोग के लिए सीएनजी की अनुपलब्धता से ये सारे प्रयास असफल हो जाते हैं।

सीएनजी कार मालिकों द्वारा सीएनजी प्राप्त करने के लिए एक या डेढ़ घंटे इंतजार करना सामान्य बात हो गई है। इसी प्रकार ऑटो और कामर्शियल वाहनों को इससे लंबे समय तक इंतजार करना पड़ रहा है जो कभी-कभी 6-7 घंटे का इंतजार हो जाता है। यदि उन्हें ईंधन प्राप्त करने के लिए 6-7 घंटे तक इंतजार करना पड़ता है तो वे कब अपने वाहनों को सड़क पर चलाएँगे और कब वे पैसे कमाएंगे। अतः 28-29 जुलाई की हड़ताल को देखते हुए

इस मामले को सुलझाने के लिए तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है। सरकार और जीजीएल कोई भी कदम नहीं उठा रहे हैं और अतः नागरिकों के पास न्यायालय जाने के अलावा कोई भी विकल्प नहीं बचा है। न्यायालय हमेशा उन मामलों के लिए सहयोगी रहा है जो नागरिकों की मदद करते हैं और पर्यावरण की सुरक्षा करते है और इस समय इसकी ही अपेक्षा की जाती है। यदि माननीय उच्च न्यायालय का आदेश सकारात्मक है तो वह लखनऊ के नागरिकों के लिए उद्धारक होगा और आने वाले समय में बिना लाइन में लगे और बिना इंतजार किए सीएनजी भरवाने का रास्ता बन सकता है।

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने विभिन्न जिलों के 90 जरूरतमंदों को गम्भीर बीमारी के इलाज के लिए 01 करोड़ 05 लाख 28 हजार रु० की आर्थिक सहायता प्रदान की

Posted on 04 August 2017 by admin

यह वित्तीय मदद हृदय, कैंसर, किडनी, न्यूरो रोगों, क्रोन्स डिजीज,
ब्रेन ट्यूमर जैसे गम्भीर रोगों के उपचार के लिए स्वीकृत की गयी

मुख्यमंत्री द्वारा इसके पहले भी 1029 जरूरतमंद लोगों को
12 करोड़ 57 लाख 55 हजार 500 रु० की वित्तीय मदद प्रदान की गयी
लखनऊ: 03 अगस्त, 2017
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने विभिन्न जिलों के 90 जरूरतमंद लोगांे को गम्भीर बीमारी के इलाज के लिए 01 करोड़ 05 लाख 28 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। मुख्यमंत्री जी द्वारा यह वित्तीय मदद हृदय, कैंसर, किडनी, न्यूरो रोगों, क्रोन्स डिजीज, ब्रेन ट्यूमर जैसे गम्भीर रोगों के उपचार के लिए स्वीकृत की गयी है। आज यहां यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि इसके पूर्व भी मुख्यमंत्री जी द्वारा विभिन्न जनपदों के 1029 जरूरतमंद लोगों को 12 करोड़ 57 लाख 55 हजार 500 रुपये की वित्तीय मदद प्रदान की जा चुकी है।
प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा हृदय रोग के इलाज हेतु जनपद गाजीपुर की
कु0 गायत्री बिन्द, कुशीनगर की श्रीमती पुष्पा देवी, गोण्डा की श्रीमती दीपा मौर्या, फैजाबाद की कुमारी मधू सिंह तथा श्रीमती सबीना, सुल्तानपुर की कु0 सविता, फिरोजाबाद की कु0 अलसिफा तथा उन्नाव के श्री संदीप शुक्ला सहित कई अन्य को वित्तीय सहायता प्रदान की गयी।
इसी प्रकार, जनपद संतकबीर नगर के श्री रामायन प्रसाद, मिर्जापुर के श्री भानुप्रकाश, बांदा के श्री रामलखन, कुशीनगर के श्री राधेश्याम, बाराबंकी की श्रीमती मालती, वाराणसी की श्रीमती निशा, फिरोजाबाद के श्री दिलेवर सिंह, जालौन के श्री मुईनुद्दीन, फिरोजाबाद की श्रीमती मीरा, एटा के मास्टर अखिलेश कुमार सहित कई अन्य मरीजों को कैंसर के इलाज के लिए आर्थिक मदद उपलब्ध करायी गयी।
मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद महराजगंज के श्री नरसिंह लाल श्रीवास्तव, गोरखपुर के श्री सन्नी, फैजाबाद के श्री शिव मोहन तिवारी, प्रतापगढ़ के श्री माता प्रसाद, बागपत के श्री भूपेन्द कुमार, मैनपुरी के श्री अजीत कुमार सहित कई किडनी रोगियों को उपचार हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी गयी।
जनपद सुल्तानपुर के मास्टर राजन, इलाहाबाद की कुमारी आराध्या तथा जनपद प्रतापगढ़ के उमाशंकर यादव को न्यूरो रोगों के उपचार हेतु, उन्नाव के अभिषेक तिवारी को क्रोन्स डिजीज के उपचार व कासगंज के श्री जवाहर सिंह को ब्रेन ट्यूमर उपचार हेतु मदद मुहैया करायी गयी।
अन्य जरूरतमन्दों को भी इलाज के लिए मदद स्वीकृत की गयी है,

Comments (0)

मनुष्यों की लाशों के साथ मरे हुए पशुओं का भी वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर हो रहा विसर्जन

Posted on 04 August 2017 by admin

सर्वोच्च न्यायालय ने महत्वपूर्ण विनिश्चय में लगाया है रोक। सामाजिक कार्यकर्ता ब्रजभूषण दुबे ने शासन व एनजीटी को भेजी शिकायत। ( वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर फेकी गई बकरी)

गंगा को निर्मल व स्वच्छ बनाने के लिए भारत सरकार चाहे जितनी भी बड़ी बड़ी घोषणाएं करें, उच्च न्यायालय से लेकर सर्वोच्च न्यायालय व राष्ट्रीय हरित अधिकरण अक्सर सरकारों को गंगा सफाई के नाम पर फटकार लगाए करते हैं किंतु जमीनी हकीकत बदलने का नाम नहीं लेती। बुधवार को सामाजिक कार्यकर्ता ब्रजभूषण दुबे वाराणसी के मणि कर्णिका घाट पर शव जल प्रवाह के अलावा मरी हुई बकरी को भी प्रवाहित करते देखा तो चौंक गए। उन्होंने आपत्ति जताया तो वहां के लोग विरोध पर उतर आए। तर्क दिया गया कि गंगा मुक्ति दायिनी है इसमें कुत्ता, बिल्ली, गाय, भैंस, पड़वा, बकरी सभी प्रवाहित किए जाते हैं। ब्रज भूषण दूबे ने मनुष्यों की लाशों के प्रवाहित होने का वीडियो व चित्र तथा नाव के सहारे मरी हुई बकरी को गंगा में प्रवाहित करने का चित्र शासन तथा एनजीटी को भेजा।

सर्वोच्च न्यायालय का महत्व पूर्ण आदेश-
ब्रज भूषण दुबे ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे गए मेल में इस बात का उल्लेख किया  की एम सी मेहता बनाम भारत संघ के मामले में सर्वोच्च न्यायालय की महत्वपूर्ण खंडपीठ ने जो विनिश्चय प्रतिपादित किया है उसके आधार पर उत्तरांचल से लेकर पश्चिम बंगाल तक जहां से होकर गंगा गुजरती हैं कहीं भी मनुष्यों की लाशें व मरे हुए पशुओं को प्रवाहित नहीं किया जा सकता। किंतु वाराणसी जो स्वयं प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है तथा विश्व की पौराणिक व धार्मिक शहर के रूप में जिसकी मान्यता है, वहां की गंगा नदी में मनुष्य की लाशों का प्रवाह तो होता ही है पशुओं को भी बिना किसी रोक-टोक के प्रवाहित किया जाता है। जिस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगानी चाहिए तथा जिम्मेदार नगर निगम वह अन्य लोकसेवकों पर सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीकृत कर कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा है यदि ऐसा नहीं होता है तो हम पूरे वीडियो फुटेज के साथ माननीय न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।

Comments (0)

शासन अथवा विभाग स्तर पर की जाने वाली पदोन्नति की डी0पी0सी0 नियमानुसार आगामी 31 अगस्त, 2017 तक अवश्य पूर्ण करा ली जाये: मुख्य सचिव

Posted on 04 August 2017 by admin

मुख्य सचिव ने परिपत्र भेज कर समस्त प्रमुख सचिवों, सचिवों एवं विभागाध्यक्षों को दिये निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने समस्त प्रमुख सचिवों एवं सचिवों तथा विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये हैं कि स्वीकृत पद के सापेक्ष रिक्त पदों पर नियमानुसार की जाने वाली पदोन्नति की कार्यवाहियां यथाशीघ्र पूर्ण कराकर आगामी 31 अगस्त, 2017 तक डी0पी0सी0 की बैठक सक्षम स्तर पर अवश्य आयोजित करा ली जाये। मुख्य सचिव ने कहा कि पात्र कर्मियों को नियमानुसार रिक्त स्वीकृत पद के सापेक्ष पदोन्नति समय से मिल जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य कर्मियों की नियमानुसार पदोन्नति किये जाने में कतई विलम्ब न किया जाये।
मुख्य सचिव ने यह निर्देश समस्त प्रमुख सचिवों, सचिवों एवं विभागाध्यक्षों का परिपत्र भेज कर दिये हैं।

Comments (0)

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को यू0एस0 तोमर को बर्खास्त करने के लिए पत्र भेजा

Posted on 04 August 2017 by admin

राज्य सरकार यू0एस0 तोमर को कुलसचिव पद से बर्खास्त करने के लिए आवश्यक आदेश पारित करे - श्री नाईक

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति डाॅ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय श्री राम नाईक ने डाॅ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलसचिव (निलम्बित) श्री यू0एस0 तोमर को बर्खास्त करने का निर्णय लिया है। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आज पत्र लिखकर कहा है कि राज्य सरकार कुलसचिव (निलम्बित) श्री यू0एस0 तोमर को बर्खास्त करने के संबंध आवश्यक आदेश पारित करे।

श्री यू0एस0 तोमर कुलसचिव डाॅ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ पर आरोप थे कि (1) मा0 उच्चतम न्यायालय में संस्थित एस0एल0पी0 (सिविल 9048/2012 पाश्र्वनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट एवं अन्य बनाम ए0आई0सी0टी0ई0 एवं अन्य में पारित आदेश दिनांकित 13 दिसम्बर, 2012) जिसमें सम्बद्धता की अन्तिम तिथि 15 मई के बाद 44 कालेजों को जानबूझकर उच्चतम न्यायालय के आदेश के विरूद्ध सम्बद्धता प्रदान किया जाना, (2) सत्र 2013-14 में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों को प्रवेश देने के समय माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में कुलसचिव, डाॅ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ के द्वारा नियमों के विपरीत सम्बद्धता आदेश निर्गत करना,    (3) शासन के पत्रांक: वी0आई0पी0-06/सोलह-1-2014 (रिट-39)/2014 में उद्धृत रिट याचिकाओं में कुलसचिव द्वारा पैरवी न किया जाना तथा जानबूझकर माननीय उच्चतम न्यायालय में प्रतिशपथ पत्र न दाखिल किया जाना, (4) सत्र 2014-15 में कुलसचिव के रूप में श्री तोमर द्वारा अपने स्तर से अनाधिकृत बैंक खाता खोलकर एवं विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से इतर किसी अन्य वेबसाइट को शुरू करते हुए संस्थाओं से आॅन-लाइन आवेदन प्राप्त किया जाना तथा अपनायी गई प्रक्रिया में विश्वविद्यालय अधिनियम/विनियमों का अनुपालन न किया जाना। उपरोक्त आरोपों के अतिरिक्त श्री तोमर पर भ्रष्टाचार एवं अनुशासनहीनता के भी आरोप थे।
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल ने कुलसचिव श्री यू0एस0 तोमर पर लगे आरोपों की जांच हेतु 5 नवम्बर 2015 को न्यायमूर्ति श्री एस0के0 त्रिपाठी (अवकाश प्राप्त) की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया था जिसमें प्रो0 गुरदीप सिंह बाहरी कुलपति डाॅ0 राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय लखनऊ एवं श्री सर्वेश चन्द्र मिश्रा सेवानिवृत्त आई0ए0एस0 को सदस्य नामित किया गया था। राज्यपाल द्वारा गठित जांच समिति को श्री यू0एस0 तोमर कुलसचिव डाॅ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के विरूद्ध वित्तीय अनियमितता एवं भ्रष्टाचार आदि के आरोपों की जाँच करनी थी। जाँच के दायरे में श्री तोमर की कुलसचिव पद पर नियुक्ति का मामला भी सम्मिलित था।
राज्यपाल ने 23 नवम्बर 2015 को श्री यू0एस0 तोमर को कुलसचिव पद से निलम्बित कर दिया था। श्री यू0एस0 तोमर कुलसचिव (निलंबित) के गठित तीन सदस्यीय जांच समिति ने 31 मई 2017 को अपनी 483 पृष्ठीय अंतिम जांच रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपी थी। जिसके पश्चात् राज्यपाल ने नैसर्गिक न्याय के सिद्धांत के अंतर्गत श्री यू0एस0 तोमर कुलसचिव (निलंबित) को उनके विरूद्ध गठित अंतिम जांच समिति की रिपोर्ट पर 15 जून 2017 तक उनका पक्ष रखने के लिए समय प्रदान किया था। श्री तोमर द्वारा राज्यपाल के समक्ष व्यक्तिगत सुनवाई का अनुरोध किया गया था जिसे स्वीकार करते हुए 14 जुलाई 2017 एवं 17 जुलाई 2017 को राज्यपाल ने व्यक्तिगत रूप से उनको सुनवाई का अवसर प्रदान किया था। श्री तोमर को सुनने के पश्चात् राज्यपाल ने 20 जुलाई को उन्हें अंतिम नोटिस जारी की थी।

Comments (0)

देश बचाओ-देश बनाओ

Posted on 04 August 2017 by admin

समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया है कि 9 अगस्त 2017 को समाजवादी पार्टी अगस्त क्रांति दिवस पर ‘‘देश बचाओ-देश बनाओ‘‘ के रूप में मनायेगी। भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं सांप्रदायिक राजनीति के विरूद्ध जनपद मुख्यालयों पर पूरे प्रदेश में 9 अगस्त को जनसभा का आयोजन किया जायेगा। भाजपा सरकार द्वारा अलोकतांत्रिक तौर-तरीके से असहमति की आवाज दबाई जा रही है। भाजपा राज में किसान तबाह है और महिलायें असुरक्षित हैं। छात्रों-नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। अगस्त क्रांति दिवस पर जनता की आवाज पुरजोर ढंग से उठाई जाएगी।

इसी दिन 9 अगस्त 2017 को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव फैजाबाद में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेंगे। श्री यादव स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व विधायक राजबली यादव की पुण्यतिथि पर आयोजित सम्मेलन एवं प्रतिमा का अनावरण मध्यान्ह 12ः00 बजे राजबली स्मारक पब्लिक इंटर कालेज, मड़ना, पूरा बाजार, जिला फैजाबाद में करेंगे।
इससे पूर्व श्री अखिलेश यादव 4 अगस्त 2017 को उन्नाव जनपद में ग्राम अटवा नवाँय, थाना पुरवा में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री उमाशंकर चौधरी के निधनोपरांत उनके परिवार से संवेदना प्रकट करने जाएंगे।
श्री अखिलेश यादव 5 अगस्त 2017 को समाजवादी पार्टी की मजबूती में आजीवन समर्पित रहने वाले अग्रिम पंक्ति के समाजवादी योद्धा ‘छोटे लोहिया‘ श्री जनेश्वर मिश्र जी के जन्मदिन पर जनेश्वर पार्क, गोमतीनगर लखनऊ में श्री मिश्र की मूर्ति पर माल्र्यापण कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।

Comments (0)

शिविर में भाजपाईयों ने कराया रक्त परीक्षण

Posted on 04 August 2017 by admin

भारतीय जनता पार्टी लखनऊ उत्तर विधानसभा द्वारा गुरूवार को पं दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के अवसर पर लखनऊ उत्तर मंडल 1, 2 व 3 में रक्त परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नौ अगस्त को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं का रक्त परीक्षण किया गया। रक्त परीक्षण शिविर में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं नें सकंल्प लिया कि गम्भीर रूप से घायल किसी भी रोगी को रक्त दे उसकी मदद करेंगे।

इस अवसर पर विधायक डा. नीरज बोरा उत्तर मंडल एक के रक्त परीक्षण स्थल पंहुचे। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान होता है, सभी व्यक्ति को जीवन में रक्तदान करना चाहिए। एक यूनिट रक्त से कई जानें बच सकती हैं। उन्होंने युवाओं से बढ़ चढ़ कर रक्तदान करने की अपील करते हुये कहा कि नियमित रक्तदान से शारीरिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पडता है। इसी क्रम में उत्तर मंडल दो व तीन में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्त परीक्षण शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

शिविर संयोजक प्रदीप शुक्ला ‘टिंकू’ ने कहा कि भाजपा द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम से गरीबों और असहाय मरीजों को आसानी से रक्त उपलब्ध हो सकेगा, जो धनाभाव के कारण रक्त न मिलने के कारण अपना दम तोड़ देते हैं। भाजपा ने गरीबों को निरोग एवं रक्त की कमी को पूरा करने के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया है।

इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष विवेक सिंह तोमर, अन्नू मिश्रा, राजीव मिश्रा, राम शरण सिंह, लवकुश त्रिवेदी, विनोद बाजपेयी, लोकेश सिंह, बृज किशोर पाण्डेय, शैलेन्द्र स्वर्णकार, राघव राम तिवारी, दीपक मिश्रा, रूपाली अग्रवाल, अवधेश कुमार, शैलेन्द्र राजपूत, प्रखर गुप्त, मुकेश वर्मा आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्त परीक्षण कराया।

Comments (0)

मा0 केशव प्रसाद मौर्य 4 अगस्त को इलाहाबाद एवं कानपुर में रहेगे

Posted on 04 August 2017 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं उपमुख्यमत्री मा0 केशव प्रसाद मौर्य 4 अगस्त को इलाहाबाद एवं कानपुर में रहेगे।
प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष कल प्रातः 9 बजे अमौसी एयरपोर्ट हेलीकाप्टर द्वारा पुलिस लाइन इलाहाबाद पहुॅचेगें प्रातः 10 बजे किसान एवं सहकार सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप के0पी कम्युनिटी सेन्टर, निकट मेडिकल चैराहा इलाहाबाद में भाग लेगें। श्री मौर्य 11ः30 बजे सर्किट हाउस इलाहाबाद में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक एवं दोपहर 12 बजे विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक तथा 1 बजे प्रेसवार्ता करेगें।
श्री मौर्य  2ः45 बजे हेलीकाप्टर द्वारा पुलिस लाइन माती, कानपुर देहात पहुुंचेगें वहां से स्व0 विधायक श्री मथुरा प्रसाद पाल जी के तेहवीं संस्कार में भाग लेने अहिल्याबाई होल्कर इण्टर कालेज अकबरपुर, जायेगें तथा सायं 4 बजे अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ पहुॅचेगें।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2017
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in