Archive | August 21st, 2017

प्रदेश में बाढ़ से प्रभावित लोगों को आवश्यक सुविधायें समय से उपलब्ध कराने हेतु विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों को जनपदवार प्रत्येक दिन में प्रत्येक 06 घन्टे में बाढ़ प्रभावित लोगों को वितरित की जाने वाली निःशुल्क खाद्य सामग्री सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर प्रमुख सचिव, राजस्व को अवगत करायें: मुख्य सचिव

Posted on 21 August 2017 by admin

टास्क फोर्स का गठन कर निर्वाचन ड्यूटी की भांति सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर राहत अभियान चलाकर बाढ़ प्रभावित लोगों
की हर संभव मदद समय से उपलब्ध कराई जाये: राजीव कुमार

बाढ़ से प्रभावित लोगों की विद्युत देय बकाया होने की स्थिति
पर उनकी बिजली कतई न काटी जाये: मुख्य सचिव

स्थापित बाढ़ चैकियों में आवश्यकतानुसार इलाज उपलब्ध कराने हेतु पर्याप्त चिकित्सकों
की तैनाती सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यकतानुसार आस-पास जनपदों के चिकित्सकों
को रोस्टर के अनुसार बाढ़ चैकियों में तैनात करा दिया जायेे: राजीव कुमार

बाढ़ से प्रभावित लोगों को आवश्यक सुविधायें समय से उपलब्ध कराने
हेतु किसी स्तर पर कोई कमी न होने पाये: मुख्य सचिव

संक्रामक बीमारी से बचाव हेतु पानी में उपयोग करने हेतु आवश्यक मात्रा में क्लोरीन
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावित नागरिकों को उपलब्ध करा दी जायेे: राजीव कुमार

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में बाढ़ से प्रभावित लोगों को आवश्यक सुविधायें समय से उपलब्ध कराने हेतु विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों को जनपदवार प्रत्येक दिन में प्रत्येक 06 घन्टे में बाढ़ प्रभावित लोगों को वितरित की जाने वाली निःशुल्क खाद्य सामग्री सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर प्रमुख सचिव, राजस्व को अवगत करायें। उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स का गठन कर निर्वाचन ड्यूटी की भांति सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर राहत अभियान चलाकर बाढ़ प्रभावित लोगों की हर संभव मदद समय से उपलब्ध कराई जाये। उन्होंने कहा कि मुख्यालय पर चालू कन्ट्रोल रूम में तृतीय श्रेणी के कर्मी नहीं बल्कि संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी तैनात कर राहत कार्यों की निरन्तर रिपोर्टिंग सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगों की विद्युत देय बकाया होने की स्थिति पर उनकी बिजली कतई न काटी जाये।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में बाढ़ से प्रभावित लोेगों को उपलब्ध कराई जा रही खाद्य एवं अन्य सामग्री तथा अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि स्थापित बाढ़ चैकियों में आवश्यकतानुसार इलाज उपलब्ध कराने हेतु पर्याप्त चिकित्सकों की तैनाती सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यकतानुसार आस-पास जनपदों के चिकित्सकों को रोस्टर के अनुसार बाढ़ चैकियों में तैनात करा दिया जाये। उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को आवश्यक सुविधायें समय से उपलब्ध कराने हेतु किसी स्तर पर कोई कमी न होने पाये। उन्होंने कहा कि संक्रामक बीमारी से बचाव हेतु पानी में उपयोग करने हेतु आवश्यक मात्रा में क्लोरीन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावित नागरिकों को उपलब्ध करा दी जाये। राहत आयुक्त के कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित है जिसका नं0-0522-2237515 तथा 1070 है जो आदेशों के अनुपालन में 24 घन्टे खुला रहेगा।
बाढ़ से प्रभावित परिवारों को खाद्यान्न एवं अन्य राहत सामग्री दिये जाने के निर्देश में कहा गया है कि बाढ़ से प्रभावित प्रत्येक परिवार (05 व्यक्ति औसत) हेतु खाद्यान्न एवं अन्य राहत सामग्री बोरा/पैकेट/डिब्बा में व्यवस्थित कर प्रति परिवार को 10 किलोग्राम आटा, 10 किलोग्राम चावल, 10 किलोग्राम आलू, 05 किलोग्राम लाई, 02 किलोग्राम भूना चना, 02 किलोग्राम अरहर की दाल, 500 ग्राम नमक, 250 ग्राम हल्दी, 250 ग्राम मिर्च, 250 ग्राम धनिया, 05 लीटर केरोसिन, 01 पैकेट मोमबत्ती, 01 पैकेट माचिस, 10 पैकेट बिस्कुट, 01 लीटर रिफाइन्ड तेल एवं 10 टेबलेट क्लोरीन कुल अदद् 16 प्रकार की राहत सामग्री वितरित कराई जाये जो सामग्री एक सप्ताह के लिये पर्याप्त होनी चाहिए।
इसी प्रकार पशु कैम्प अथवा तटबन्ध/मैरूण्ड ;डंतववदमकद्ध ग्राम में प्रभावित पशुओं के लिये भी चारे के रूप में 05 किलोग्राम भूसा प्रति दिन प्रति पशु पृथक से दिया जाये। प्रभावित परिवारों को दी जाने वाली सामग्री को ऐसे पैकेट में रखकर वितरित कराया जाये जिससे उसकी गुणवत्ता प्रभावित न हो तथा सामग्री सुरक्षित रहे। वितरित की गयी राहत सामग्री तथा लाभार्थी परिवार का पूर्ण विवरण जिला स्तर पर रखा जाये तथा वितरित की जाने की सूचना राहत के ई-मेल तंींज/दपबण्पद पर अवश्य भेजा जाना सुनिश्चित कराया जाये।
बैठक में प्रमुख सचिव, सिंचाई श्री सुरेश चन्द्रा, प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री प्रशान्त त्रिवेदी, प्रमुख सचिव, राजस्व एवं राहत आयुक्त श्री रजनीश दुबे, सचिव, राजस्व श्री रंजन कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Comments (0)

राज्यमंत्री मन्नू कोरी ने भाजपा मुख्यालय पर जनसमस्याओं का किया निवारण

Posted on 21 August 2017 by admin

22 अगस्त को जन सहयोग केन्द्र पर कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ रहेंगे उपस्थित

03-6भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर जनसमस्याओं के निराकरण के लिए राज्यमंत्री मन्नू कोरी उपस्थित रहे।
पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए राज्यमंत्री मन्नू कोरी ने कहा कि अब लोगो की समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर होने लगा इसलिए जनसहयोग केन्द्र पर आने वाले लोगों की संख्या में कमी आई है। आज लगभग 100 समस्याएं हमारे पास आयी। अधिकांश समस्याओं का तुरंत निस्तारण कर दिया गया एवं कुछ समस्याओं के संदर्भ में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं सम्बन्धित अधिकारियों को टेलीफोन के माध्यम से निर्देशित किया गया।
श्री कोरी ने सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक जनसमस्याओं का निस्तारण किया। मा0 मंत्री जी के साथ प्रदेश जसवंत सैनी जनसमस्याओं के निराकरण में जुटे रहे।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर कल दिनांक 22 अगस्त को सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित रहेंगे। साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष जसवंत सैनी एवं कार्यालय सहायक आनंद पाण्डेय भी उपस्थित रहेंगे।

Comments (0)

बाढ़ पीड़ितों को सहायता राहत पहुंचाने आगे आयी भाजपा

Posted on 21 August 2017 by admin

16भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में राहत कार्य चलाये जाने के संदर्भ में प्रदेश मुख्यालय में आयोजित हुई। बाढ़ से प्रभावित पूर्वांचल एवं तराई के जनपदों में भाजपा के कार्यकर्ता विभिन्न स्तरों पर टोली बनाकर तथा सहायता शिविर लगाकर बाढ़ग्रस्त प्रभावित आमजन को राहत सामग्री वितरित कर सेवा करने का कार्य करेंगे।
यह बैठक प्रदेश अध्यक्ष माननीय केशव प्रसाद मौर्य एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) माननीय सुनील बंसल जी के दिशा निर्देश पर बाढ़ पीड़ितो के सहायतार्थ आयोजित हुई। बैठक को प्रदेश मंत्री मा0 अनूप गुप्ता जी ने सम्बोधित किया।
उन्होंने बताया कि लखनऊ महानगर में भाजपा नगर टोली के साथ कुमार अशोक पाण्डेय जी को तथा कानपुर महानगर मंे भाजपा की टोली के साथ आनन्द राजपाल जी को इस बाढ़ आपदा प्रबंधन के कार्य में समन्वय करने हेतु लगाया गया है। कानपुर एवं लखनऊ में ‘बाढ़ राहत सहायता’ के नाम से सामग्री संग्रह करायेंगे, तत्पश्चात बाढ़ प्रभावित जनपदों में भेजने का प्रबन्ध करेंगे।
श्री गुप्त ने कहा भाजपा पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के दिखाए मार्ग पर चलने वाली पार्टी है। यह पार्टी सामाजिक सरोकार के विषय में अन्य दलों से भिन्न है। देश दुनिया में जहां कही किसी प्रकार की आपदा/परेशानी आती है भाजपा के कार्यकर्ता राजनैतिक पद के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों को निभाने के लिए आगे आते है, समाज के सहयोग से पीड़ित/प्रभावित लोगों के साथ खडे होने के लिए संकल्पित रहते है।
उन्होंने बैठक में उपस्थित पार्टी पदाधिकारी एवं सहयोगियों को पार्टी नेतृत्व की मंशा से अवगत कराते हुए दिशा निर्देश देकर यथाशीघ्र आपदा प्रबंधन का कार्य करने को कहा। पार्टी खाद्य सामग्री जैसे चिउड़ा, लईया, चना, गुण, नमक, पानी, आटा, दाल, चीनी, उपयोगी वस्तु, छाता, बरसाती, मोमबत्ती, माचिस, कपड़े आदि को जनसहयोग के माध्यम से एकत्र कर यथाशीघ्र बाढ़ प्रभावित जिलों में पहुंचाने का कार्य करेेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से मुकेश शर्मा महानगर अध्यक्ष, त्रिलोक अधिकारी नगर महामंत्री, हरशरन लाल गुप्ता पार्षद, राकेश कपूर बाबा, पार्षद वीरेन्द्र जस्मानी, संजय गुप्ता, रामगोपाल पार्षद, धनश्याम अग्रवाल गुड्डा, गिरीश गुप्त, पवन जायसवाल, पुरूषोत्तम पुरी, पार्षद शिवकुमार यादव गुड्डू आदि उपस्थित रहें।
सीतापुर, लखीमपुर, गोण्डा, बहराइच, गोरखपुर, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती आदि बाढ़ से प्रभावित जनपदों में जिला संगठन को निर्देश देकर टोलिया बना कर राहत सहायता कार्य चलाना सुनिश्चित किया गया है।

Comments (0)

युवा प्रतिभाएं पं0 दीनदयाल के स्वप्नो का भारत तथा मोदी जी के नए भारत के र्निमाण को साकार करेगी - सुनील बंसल

Posted on 21 August 2017 by admin

पं0 दीनदयाल उपाध्याय युवा खेल महोत्सव तथा युवा कला संगम की समीक्षा बैठक सम्पन्न

8-2पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी आयोजन अभियान के अन्र्तगत युवा मोर्चा द्वारा आयोजित किए जा रहे खेल महोत्सव तथा युवा कला संगम कार्यक्रम की तैयारी के संदर्भ में आज प्रदेश मुख्यालय पर समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक का मार्गदर्शन प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल जी ने किया। श्री बंसल ने अपने उद्बोधन में प्रदेश की युवा प्रतिमाओं को युवा मोर्चा से जोड़ने पर बल देते हुए कहा कि विभिन्न क्षेत्रों की युवा प्रतिमाएं युवा मोर्चा के साथ जुड़कर पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के स्वप्नों का भारत तथा प्रधानमंत्री मोदी जी के नए भारत के र्निमाण को साकार कर सकती है।
युवा खेल महोत्सव तथा युवा कला संगम अभियान के प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अश्वनी त्यागी श्री जानकारी देते हुए बताया कि युवा खेल महोत्सव के कार्यक्रम 27 अगस्त से प्रारम्भ होकर 20 सितम्बर तक सम्पन्न किए जायेंगे। युवा खेल महोत्सव तथा युवा कल संगम सभी जिलो में सम्पन्न किए जाएगें। इन दोनों कार्यक्रमों के संयोजन के लिए सभी प्रशासनिक मण्डलों के प्रभारी नियुक्त किए गये है। जो युवा खेल महोत्सव तथा युवा कला संगम के आयोजन को सम्पन्न करायेंगे। युवा खेल महोत्सव में फुलबाल, बालीबाल, कबड्डी, हाकी तथा क्रिकेट में से कोई दो ख्ेाल का आयोजन किया जायेगा। तथा युवा कला संगम में गायन, नृत्य, चित्रकारी की प्रति योगिताएं आयोजित की जाएगी। दोनों कार्यक्रमों के लिए प्रत्येक जिले में लगभग 300 युवा खिलाड़ी तथा 200 युवा कलाकार का पंजीकरण प्रगति पर है।
बैठक में प्रमुख रूप से युवा मोर्चा के प्रभारी श्री प्रद्दुम्न जी, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत पाठक, मनोज पोसवाल, शिव भूषण सिंह, अनिल यादव अविनाश चैहान, हर्षवर्धन सिंह, अविनाश सिंह आशू, मोहित बेनीवाल, पंकज राना, वरूण गोपाल, चेतना राजन, सच्चिदानन्द राय आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।

Comments (0)

चिकित्सीय सुविधा के अभाव में लोग असमय काल के गाल में समां रहे हैं

Posted on 21 August 2017 by admin

उत्तर प्रदेश में बाढ़ की विभीषिका से एक ओर जहां भारी जनधन एवं पशुधन की हानि हो रही है वहीं दूसरी ओर बाढ़ के चलते लोगों के खाने-पीने के सामान, रोज-मर्रा की चीजों एवं पशुओं के चारे के नष्ट हो जाने सेे एवं स्वच्छ पेयजल के अभाव के चलते और भी गंभीर समस्या पैदा हो गयी है। इतना ही नहीं बाढ़ के पानी से तमाम गंभीर बीमारियों के उत्पन्न होने से महामारी फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आर0ए0 प्रसाद ने आज जारी बयान में कहा कि प्रदेश के लगभग दो दर्जन से अधिक जनपद बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। सैंकड़ों लोगों की बाढ़ से असमय मौत हो चुकी है। व्यापक पैमाने पर पशुधन की हानि हो चुकी है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध न होने के चलते लोग बीमार हो रहे हैं किन्तु दवाओं एवं चिकित्सीय सुविधा के अभाव में लोग असमय काल के गाल में समां रहे हैं।
श्री प्रसाद ने कहा कि तमाम स्थानों से सूचना मिल रही है कि तमाम जगहों पर गांव बाढ़ से घिरे हुए हैं किन्तु नाव की व्यवस्था न होने से लोग गांवों से निकल नहीं पा रहे हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार को बाढ़ से घिरे हुए गांवों एवं इलाकों में नावों की समुचित व्यवस्था तत्काल करानी चाहिए ताकि लोग आसानी से गांवों से निकलकर सुरक्षित स्थानों पर जा सकें जहां उन्हें रोज-मर्रा की जरूरी वस्तुएं एवं दवाएं आदि मुहैया हो सके।
प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर सांसद ने प्रदेश सरकार से अपील की है कि वह बाढ़ प्रभावित जनपदों में प्रत्येक प्रकार की वसूली पर तत्काल रोक लगाये। इसी के साथ ही उन्होने कांग्रेसजनों से अपील की है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में बाढ़ पीडि़तों की हरसंभव मदद करें। उन्होने पार्टी के सभी प्रकोष्ठों एवं विभागों को निर्देशित किया है कि वह तत्काल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाकर समुचित उपचार करायें, स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करायें एवं जहां पर महामारी फैलने का सर्वाधिक खतरा है वहां के उच्च अधिकारियों से मिलकर महामारी को रोकने हेतु प्रभावी कदम उठाये जाने हेतु प्रयास करें।

Comments (0)

प्रदेश में 166 पं0 दीन दयाल उपाध्याय माॅडल राजकीय इण्टर काॅलेजों का संचालन आगामी शैक्षिक सत्र से प्रारंभ कराने हेतु माह सितम्बर, 2017 तक पद सृजन की कार्यवाही नियमानुसार हो पूर्ण: मुख्य सचिव

Posted on 21 August 2017 by admin

छात्रों को आॅनलाइन डुप्लीकेट अंकपत्र व प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने हेतु माह सितम्बर, 2017 तक विकसित करायें साॅफ्ट्वेयर, अक्टूबर, 2017 तक विगत 03 वर्षों, 26 जनवरी,
2018 तक 10 वर्षों एवं 15 अगस्त, 2018 तक वर्ष 1975 तक के अंकपत्र
एवं प्रमाण-पत्र की आॅनलाइन करायें उपलब्ध: राजीव कुमार

समस्त राजकीय विद्यालयों में शौचालय, पेयजल एवं विद्युतीकरण की समुचित
व्यवस्था आगामी अप्रैल, 2018 तक प्रत्येक दशा में हो सुनिश्चित: मुख्य सचिव

परीक्षा व्यवस्थाओं में आवश्यक सुधार सुनिश्चित कराने हेतु वर्ष 2018 की बोर्ड
परीक्षाओं हेतु आॅनलाइन केन्द्र निर्धारण की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये: राजीव कुमार

7039 दिव्यांग विद्यार्थियों को माह सितम्बर, 2017 तक यूनिफाॅर्म, पाठ्यपुस्तक
एवं छात्रवृत्ति नियमानुसार कराई जाये उपलब्ध: राजीव कुमार

प्रदेश के समस्त 1847 राजकीय विद्यालयों में बालिकाओं के लिये
जूडो प्रशिक्षण कार्यक्रम यथाशीघ्र करायें प्रारंभ: मुख्य सचिव

राजकीय महाविद्यालयों में रिक्त पदों पर नियमानुसार यथाशीघ्र चयन
कराने हेतु आयोग को अधियाचन भेजकर आगामी मार्च, 2018 तक
रिक्त पदों को भरने की कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाये: राजीव कुमार

युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु प्रदेश के संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद में
एक प्लेसमेन्ट सेल की स्थापना अन्य 10 पाॅलीटेक्निक संस्थाओ में भी स्थापित किये जाने
वाले प्लेसमेन्ट सेलों का स्थापन यथाशीघ्र कराया जाना हो सुनिश्चित: मुख्य सचिव

शासन के पदोन्नति के निर्देशों के अनुपालन में 33 परास्नातक प्राचार्य एवं 79 स्नातक
प्राचार्यों पर पदोन्नति, अवशेष पदोन्नति के पदों पर भी नियमानुसार पदोन्नति
की कार्यवाहियां यथाशीघ्र कराने के मुख्य सचिव के निर्देश

मुख्य सचिव द्वारा उच्च, माध्यमिक, प्राविधिक एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग की समीक्षा

img_7678उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में 166 पण्डित दीन दयाल उपाध्याय माॅडल राजकीय इण्टर काॅलेजों का संचालन प्रारंभ कराने हेतु आगामी माह सितम्बर, 2017 तक पद सृजन की कार्यवाही नियमानुसार पूर्ण कराते हुये आगामी मार्च, 2018 तक स्टाफ का पद स्थापन कराकर अप्रैल, 2018 से छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिलाया जाना सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि छात्रों को आॅनलाइन डुप्लीकेट अंकपत्र व प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने हेतु आगामी सितम्बर, 2017 तक साॅफ्ट्वेयर विकसित कर अक्टूबर, 2017 तक विगत 03 वर्षों, 26 जनवरी, 2018 तक 10 वर्षों एवं 15 अगस्त, 2018 तक वर्ष 1975 तक के अंकपत्र एवं प्रमाण-पत्र की आॅनलाइन उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि समस्त राजकीय विद्यालयों में शौचालय, पेयजल एवं विद्युतीकरण की समुचित व्यवस्था आगामी अप्रैल, 2018 तक सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि समस्त राजकीय इण्टर काॅलेजों में विज्ञान एवं गणित की शिक्षा हेतु आवश्यकतानुसार पदों का सृजन एवं विज्ञान प्रयोगशालाओं एवं उपकरणों की व्यवस्था यथाशीघ्र सुनिश्चित कराई जाये।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में उच्च, माध्यमिक, प्राविधिक एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि परीक्षा व्यवस्थाओं में आवश्यक सुधार सुनिश्चित कराने हेतु वर्ष 2018 की बोर्ड परीक्षाओं हेतु आॅनलाइन केन्द्र निर्धारण की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों में सी.सी.टी.वी. कैमरे आवश्यकतानुसार लगवायें जायें ताकि सामूहिक नकल कराने की शिकायतें प्राप्त होने पर पारदर्शिता के साथ जांच सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि नकल रोकथाम हेतु जिलाधिकारियों सहित शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का दायित्व निर्धारित किया जाये।
श्री राजीव कुमार ने कहा कि 7039 दिव्यांग विद्यार्थियों के लिये आगामी माह सितम्बर, 2017 तक यूनिफार्म, पाठ्यपुस्तक एवं छात्रवृत्ति नियमानुसार उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि दिव्यांग विद्यार्थियों के लिये मेडिकल परीक्षण, विशेष शिक्षकों एवं आवश्यकतानुसार उपकरणों की व्यवस्था भी समय से सुनिश्चित करा ली जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त 1847 राजकीय विद्यालयों में बालिकाओं के लिये जूडो प्रशिक्षण कार्यक्रम यथाशीघ्र प्रारंभ कराया जाये। उन्होंने कहा कि 400 राजकीय विद्यालयों मेें छात्रों को अंग्रेजी भाषा में बोलने की दक्षता को विकसित करने हेतु आवश्यक शैक्षिक कार्यक्रम प्रारंभ कराये जाये। उन्होंने कहा कि सभी राजकीय विद्यालयों में कक्षा-9 के कमजोर चिन्हित लगभग 28,379 छात्र-छात्राओं को अंग्रेजी, गणित एवं विज्ञान में अतिरिक्त शिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये।
मुख्य सचिव ने राजकीय महाविद्यालयों में रिक्त पदों पर नियमानुसार यथाशीघ्र चयन कराने हेतु उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को अधियाचन भेजकर आगामी मार्च, 2018 तक रिक्त पदों को भरने की कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने शासन के पदोन्नति के निर्देशों के अनुपालन में 33 परास्नातक प्राचार्य एवं 79 स्नातक प्राचार्यों की पदोन्नति हो जाने के फलस्वरूप अवशेष पदोन्नति के पदों पर भी नियमानुसार पदोन्नति की कार्यवाहियां यथाशीघ्र कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी राजकीय महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में ई-लाइब्रेरी की स्थापना कराने के उद्देश्य से 84 विद्यालयों में आगामी जनवरी, 2018 तक ई-लाइब्रेरी अवश्य क्रियाशील करा दी जाये। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में शैक्षिक-सत्र नियमित करने हेतु वर्तमान शैक्षिक-सत्र में 15 जून, 2018 तक परीक्षाफल घोषित कराकर आगामी शैक्षिक-सत्र की प्रवेश प्रक्रिया 01 जुलाई, 2018 से प्रारंभ कराकर 31 जुलाई, 2018 तक पूर्ण करा दी जाये। उन्होंने कहा कि आगामी शैक्षिक-सत्र 2018-19 का परीक्षाफल 15 जून, 2019 तक घोषित कराने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां समय से पूर्ण करा दी जायें।
श्री राजीव कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार की प्रदेश के प्रत्येक मण्डल में एक महिला पाॅलीटेक्निक खोले जाने की योजना का क्रियान्वयन प्राथमिकता से सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जायें। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु प्रदेश के संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद में एक प्लेसमेन्ट सेल की स्थापना हो जाने के फलस्वरूप अन्य 10 पाॅलीटेक्निक संस्थाओ में भी स्थापित किये जाने वाले प्लेसमेन्ट सेलों का स्थापन यथाशीघ्र कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में आधुनिक तकनीकी को दृष्टिगत रखते हुये प्रशिक्षण प्रदान कराने हेतु राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में आई0टी0 लैब तथा स्मार्ट क्लासरूम स्थापित कराये जायें।
बैठक में अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा श्री संजय अग्रवाल, सचिव, व्यावसायिक शिक्षा श्री भुवनेश कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Comments (0)

भारत आतंकवाद से प्रभावित है और विगत अनेक वर्षों से इससे जूझ रहा है: मुख्यमंत्री

Posted on 21 August 2017 by admin

press-19भारत के कई पड़ोसी देशों ने आतंकवाद को
बढ़ावा देते हुए इसे अपनी विदेश नीति का हिस्सा बना लिया है

प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हमारा देश आतंकवाद
की चुनौती का डट कर सामना कर रहा है: मुख्यमंत्री

आतंकवाद किसी भी सभ्य समाज के लिए
एक अभिशाप है और आधुनिक विकास की सबसे बड़ी बाधा है

टेरर फण्डिंग में फेक करेंसी की बहुत बड़ी भूमिका

आतंकवाद से निपटने में तकनीकी का प्रयोग बहुत कारगर साबित हो रहा है

राज्य सरकार एन0आई0ए0 के साथ अच्छा तालमेल बनाकर आतंकवाद
की समस्या से निपटने की दिशा में संयुक्त रूप से कार्य करेगी: मुख्यमंत्री

एन0आई0ए0 आतंकवादी मामलों की पड़ताल
बहुत ही वैज्ञानिक ढंग से करती है: केन्द्रीय गृह मंत्री

एन0आई0ए0 एक ‘क्रेडिबिल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी’ है

एन0आई0ए0 के नाम से ‘टेरर फण्डिंग’ करने वालों के दिल में दहशत होती है

मुख्यमंत्री राष्ट्रीय जांच एजेंसी, लखनऊ के कार्यालय
एवं आवासीय परिसर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि भारत आतंकवाद से प्रभावित है और विगत अनेक वर्षों से इससे जूझ रहा है। आज आतंकवाद पूरे विश्व के लिए एक चुनौती बना हुआ है। भारत के कई पड़ोसी देशों ने आतंकवाद को बढ़ावा देते हुए इसे अपनी विदेश नीति का हिस्सा बना लिया है। लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश इस चुनौती का डट कर सामना कर रहा है और आतंकवादियों के खिलाफ लगातार प्रभावी कार्रवाई कर रहा है, जिसका परिणाम है कि जम्मू-कश्मीर में बड़ी संख्या में आतंकवादियों को समाप्त किया गया है।
मुख्यमंत्री जी ने यह विचार आज यहां गोमतीनगर एक्सटेंशन में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एन0आई0ए0) लखनऊ के कार्यालय एवं आवासीय परिसर के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि एन0आई0ए0 ने प्रभावी ढंग से काम करते हुए आतंकवाद से सम्बन्धित मामलों को त्वरित गति से हल करने में सफलता पायी है।
योगी जी ने कहा कि आतंकवाद किसी भी सभ्य समाज के लिए एक अभिशाप है और आधुनिक विकास की सबसे बड़ी बाधा है। भारत आतंकवाद के विरुद्ध की गई सभी अंतर्राष्ट्रीय पहल का समर्थक रहा है। भारत ने देश की सुरक्षा और सम्प्रभुता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए समय-समय पर अनेक कठिनाइयों का सामना करते हुए इसमें सफलता हासिल की है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आतंकवाद और जाली करेंसी, एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। टेरर फण्डिंग में फेक करेंसी की बहुत बड़ी भूमिका है। ऐसे में आतंकवाद से निपटने के लिए फेक करेंसी की समस्या से भी निपटना होगा, क्योंकि यह आतंकवाद को बढ़ावा देने के साथ-साथ अर्थव्यवस्था को कमजोर भी करती है। एन0आई0ए0 फेक करेंसी से जुड़े मामलों सेे प्रभावी ढंग से निपट रही है। लखनऊ में इस जांच एजेंसी का अपना कार्यालय एवं आवासीय परिसर स्थापित हो जाने के बाद अब इसकी कार्य-कुशलता और बढ़ेगी।
योगी जी ने कहा कि आतंकवाद से निपटने में तकनीक का प्रयोग बहुत कारगर साबित हो रहा है। ऐसे में एन0आई0ए0 सहित सभी केन्द्रीय अथवा राज्य की इन्टेलीजेंस और सुरक्षा एजेंसियों का लगातार तकनीकी उन्नयन आवश्यक है। राज्य सरकार अपनी एजेंसियों के परिप्रेक्ष्य में इस बिन्दु पर ध्यान दे रही है। प्रदेश सरकार द्वारा ए0टी0एस0 को मजबूत बनाने का भी काम किया जा रहा है। राज्य की इन्टेलीजेंस और सुरक्षा एजेंसियों तथा एन0आई0ए0 के बीच बेहतर तालमेल बहुत जरूरी है। इससे आतंकवाद, नक्सलवाद इत्यादि जैसी समस्याओं से निपटने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने एन0आई0ए0 और राज्य सरकार की इन्टेलीजेंस और सुरक्षा एजेंसियों के बीच हर 06 माह पर एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित करने का सुझाव दिया ताकि इसमें एन0आई0ए0 और राज्य इन्टेलीजेंस एवं सुरक्षा एजेंसियां सूचनाएं साझा कर सकें।
मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर मौजूद केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह तथा एन0आई0ए0 के अधिकारियों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार इस एजेंसी के साथ अच्छा तालमेल बनाकर आतंकवाद की समस्या से निपटने की दिशा में संयुक्त रूप से कार्य करेगी। राज्य सरकार एन0आई0ए0 से हर संभव सहयोग करेगी।press-32
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वर्ष 2009 से अस्तित्व में आयी एन0आई0ए0 आतंकवादी मामलों की पड़ताल बहुत ही वैज्ञानिक ढंग से करती है। इसने अब तक 165 मामलों में से 95 प्रतिशत मामलों को सुलझाया है, जिसमें से 94 प्रतिशत मामलों में दोषियों को सजा दिलाने में सफलता पायी है। उन्होंने कहा कि एन0आई0ए0 एक ‘क्रेडिबिल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी’ है। अभी तक एन0आई0ए0 का अपना कोई कार्यालय परिसर नहीं था। लखनऊ में निर्मित यह परिसर इस एजेंसी का पहला निजी कार्यालय तथा आवासीय परिसर है। इसकी स्थापना से अब इस एजेंसी की कार्य-कुशलता और बढ़ेगी।press-24
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आज एन0आई0ए0 के नाम से ‘टेरर फण्डिंग’ करने वालों के दिल में दहशत होती है। यह एक स्वायत्तशासी संस्था है। इसमें किसी का हस्तक्षेप नहीं है। आतंकवाद से देश की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम पूरी कठोरता के साथ उठाए जा रहे हैं। शीघ्र ही हम आतंकवाद, नक्सलवाद इत्यादि जैसी समस्याओं से निजात पा लेंगे।
श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस एजेंसी के गठन के बाद से नाॅर्थ ईस्ट के उग्रवाद में 75 प्रतिशत की कमी आयी है, जबकि नक्सलवाद की घटनाओं में 40 प्रतिशत की कमी आयी है। आतंकवाद और नक्सलवाद जैसी समस्याओं में फेक करेंसी की बहुत बड़ी भूमिका है। एन0आई0ए0 इस समस्या के स्रोतों की जांच बहुत ही प्रभावी ढंग से कर रही है। ‘टेरर फण्डिंग’ में लिप्त अनेक लोग अब इसकी गिरफ्त में हैं। एन0आई0ए0 राज्य की इन्टेलीजेंस तथा सुरक्षा एजेंसियों के साथ बेहतर तालमेल बनाते हुए काम करेगी और सूचनाएं भी साझा करेगी।
उल्लेखनीय है कि आतंकवादी घटनाओं की विस्तृत जांच, इससे सम्बन्धित कानूनी मामलों के निस्तारण, आतंकवादियों को कठोर से कठोर दण्ड दिलाने तथा राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एन0आई0ए0 का गठन एन0आई0ए एक्ट, 2008 के तहत दिसम्बर, 2008 में किया गया था। एन0आई0ए0 ने जनवरी, 2009 में कार्य करना शुरू किया और तब से अब तक रजिस्टर 165 मामलों में से 95 प्रतिशत मामलों को इस एजेंसी ने हल किया है। लखनऊ स्थित एन0आई0ए0 परिसर के ज्यूरिसडिक्शन में उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, मध्यप्रदेश तथा बिहार राज्य शामिल हैं।
कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार के ग्राम्य विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 महेन्द्र सिंह, एन0आई0ए0 के महानिदेशक श्री शरद कुमार, प्रमुख सचिव गृह श्री अरविन्द कुमार, डी0जी0पी0 श्री सुलखान सिंह, एन0आई0ए0 के वरिष्ठ अधिकारीगण, बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक तथा मीडिया प्रतिनिधि मौजूद थे।

Comments (0)

बी.एस.पी. द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति-दिनांक 20.08.2017

Posted on 21 August 2017 by admin

(1)     देश में आम धारणा के साथ-साथ अब तो आँकड़े भी साबित कर रहे हैं कि बीजेपी बडे़-बडे़ पूंजीपतियों व धन्नासेठों की व उन्हीं के धनबल से एवं उनके इशारे पर ही चलने वाली पार्टी है। इस कारण धन्नासेठों का प्रभाव व हस्तक्षेप देश की राजनीति में काफी बढा है जो लोकतंत्र के लिये खतरे की घण्टी है।
(2)     बीजेपी को वर्ष 2012.13 से 2015-16 के बीच हिसाब-किताब वाले कुल चन्दे का 92 प्रतिशत अर्थात लगभग 708 करोड़ रुपया बडे़-बडे़ पूंजीपतियों व धन्नासेठों से मिला। क्सा ऐसी पार्टी ग़रीब-हितैषी हो सकती है?
(3)     बीजेपी के जग-ज़ाहिर शाही चुनावी खर्चों से स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव काफी प्रभावित हो रहा है। चुनाव आयोग भी इससे काफी ज्यादा चिन्तित। उसका कहना है कि, ’हर कीमत पर व हर हाल में चुनाव जीतना वर्तमान में राजनीति का नया मापदण्ड बन गया है’।
(4)    वैसे भी बीजेपी के भ्रष्टाचारों के भण्डाफोड़ अब हर राज्य में आम होते जा रहे हैं, शायद इसी भय से केन्द्र की सरकार ने अब तक ’’लोकायुक्त’’ तक भी नहीं बनाया है: बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती जी।

नई दिल्ली, 20 अगस्त 2017: बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती जी ने आज यहाँ कहा कि देश के लोगों में जो आम धारणा है कि बीजेपी बडे़-बडे़ पूंजीपतियों व धन्नासेठों की व उन्हीं के धनबल से एवं उनके इशारे पर ही चलने वाली पार्टी है वह शत-प्रतिशत् सही है जिसे अभी-अभी प्रकाशित हुये अकाट्य आँकड़ों ने भी पूरी तरह से सही साबित कर दिया है।
इससे यह प्रश्न और भी ज्यादा महत्त्वपूर्ण व सामयिक हो जाता है कि ऐसी पार्टी व इस पार्टी की सरकार गरीब-हितैषी कैसे हो सकती है और साथ ही इससे यह प्रमाणित भी हो जाता है कि बीजेपी सरकारें एक के बाद एक जनविरोधी, किसान- विरोधी व धन्नासेट-समर्थक फैसले क्यों लेती जा रही है।
जैसाकि सर्वविदित है कि एसोसिएशन आफ डेमोक्रेटिक रिफाम्र्स (ए.डी.आर.) ने जो ताज़ा आँकडे़ एक बड़े कार्यक्रम में सार्वजनिक किये हैं उसके मुताबिक बीजेपी ने कुछ धन्नासेठों से वर्ष 2012-13 से वर्ष 2015-16 के बीच अपने हिसाब-किताब वाले कुल चन्दे का 92 प्रतिशत अर्थात लगभग 708 करोड़ रुपया लिया है। इस प्रकार अन्य श्रोतों से कितना आकूत धन लिया गया होगा, इसका अन्दाजा बीजेपी के शाही चुनावी खर्चों से आसानी से लगाया जा सकता है। वैसे भी उत्तर प्रदेश का लोक सभा व विधान सभा का आमचुनाव इस बात का गवाह है कि बीजेपी द्वारा यहाँ चुनाव किस शाह खर्चों के साथ लडा़ गया तथा रूपया किस प्रकार पानी की तरह बहाया कर जनता को हर प्रकार से वरग़लाने का काम किया गया।
इसके अलावा आज यह किसी से भी छिपा नहीं है कि जबसे बीजेपी एण्ड कम्पनी का प्रभाव देश की राजनीति में बढ़ा है तबसे बडे़-बडे़ पूंजीपतियों व धन्नासेठों ने बीजेपी को हर प्रकार से सहयोग व अधिक से अधिक चन्दा देकर भारतीय राजनीति व सरकार में अपना बेजा हस्तक्षेप काफी बढाया है, जिस कारण ही चुनाव काफी हद तक साम, दाम, दण्ड, भेद आदि हथकण्डों का खेल बनकर रह गया है। देश के लोकतंत्र को विकृत करने वाली इस बुराई से चुनाव आयोग सबसे ज्यादा चिन्तित लगता है।
चुनाव आयुक्त श्री ओ.पी.रावत द्वारा उसी ए.डी.आर. के कार्यक्रम में यह कहना कि ’’आचार संहिता को ताक पर रखकर हर कीमत पर चुनाव जीतना वर्तमान में राजनीति का नया मापदण्ड बन गया है’’, बीजेपी की चुनावी सफलताओं को खोखला बताकर यह साबित करता है कि बीजेपी वास्तव में ही मात्र 31 प्रतिशत वोटों वाली व चुनावी हथकण्डों वाली पार्टी है। देश में इस प्रकार की राजनीतिक गिरावट बहुत ही खतरनाक प्रकृति है जिसके लिये बीजेपी एण्ड कम्पनी के साथ-साथ जनता के प्रति अनुत्तरदायी आर.एस.एस. भी कम जिम्मेदार नहीं है और इसी कारण इन खतरो के बारे में बी.एस.पी. बार-बार लोगों को अगाह करती रहती है कि इस देश में वोट हमारा परन्तु राज तुम्हारा की गलती को सुधार करने की जरूरत है।
सुश्री मायावती जी ने कहा कि बडे़-बडे़ पूंजीपति व धन्नासेठ जिस प्रकार से निजी स्वार्थ में बीजेपी को अपना मानकर उस पर धनवर्षा करके खुद की अपनी तिजोरी और भी ज्यादा भरते चले जा रहे हैं उसका ही परिणाम है कि देश के करोड़ों गरीबों, मजदूरों, किसानों, बेरोजगारों व अन्य मेहनतकश लोगों का जीवन और भी ज्यादा मुश्किल व संकटग्रस्त होता जा रहा है। इस वर्ग के लोग अपना खून-पसीना एक करके दिन-रात मेहनत करने में कोई कसर नही छोड़ते हैं, जबकि इसका फायदा, बीजेपी सरकार की गलत नीतियों व कार्यकलापों के कारण, मुट्ठी भर बड़े-बड़े पूंजीपति व धन्नासेठ आदि उठा ले जाते हैं, यह अत्यन्त ही दुःखद व दयनीय परिस्थिति है जिसका प्रतिरोध हर स्तर पर व्यापक देशहित व जनहित में बहुत जरूरी है। बी.एस.पी का संघर्ष इसी के विरूद्ध लगातार जारी हैं
सुश्री मायावती जी ने कहा कि बीजेपी के बड़े-बड़े दावों में एक खोखला दावा यह भी है कि उसके 10 से 12 करोड़ सदस्य हैं। इससे यह प्रश्न उठता है कि बीजेपी को मिलने वाले चन्दों में उसके सदस्यों का अंशदान इतना कम अर्थात चार वर्षों में मात्र 63 करोड़ ही क्यों है? क्या इससे यह साबित नहीं होता है कि बीजेपी के आँकड़े फर्जी व बनावटी व खोखले हैं?
इतना ही नहीं बल्कि बीजेपी द्वारा पूरी तरह से बडे़-बड़े पूंजीपतियों व धन्नासेठों के चुंगल में होने का ही परिणाम है कि देश के गरीबों व उपेक्षितों के हित व कल्याण की हर व्यवस्था चरमरा गई है। उनके हित की अनेकों कल्याणकारी योजनाओं पर सरकारी बजट लगातार कम होता जा रहा है और हर बड़ा निर्माण व बड़ी योजनायें जनहीत के विरूद्ध निजी क्षेत्र को सौंपी जा रहीं हैं।
इसके अलावा जिस प्रकार से बीजेपी के खिलाफ भ्रष्टाचार आदि के मामले लगातार उजागर हो रहे हैं फिर भी भ्रष्टाचारियों को हर प्रकार का खुला संरक्षण देकर उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है, शायद इसी डर से मोदी सरकार ने केन्द्र में अब तक बहुचर्चित ’’लोकायुक्त’’ की नियुक्ति नहीं की है जबकि दस सम्बंध में नया कानून लगभग साढे तीन वर्ष पहले देश में लागू हो चुका है।
जारीकर्ता:
बी.एस.पी केन्द्रीय कार्यालय,
4, गुरूद्वारा रकाबगंज रोड,
नई दिल्ली - 110001

Comments (0)

राष्ट्रपति ने राज्यपाल को पत्र प्रेषित कर रेल हादसे पर दुःख व्यक्त किया

Posted on 21 August 2017 by admin

भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने राज्यपाल श्री राम नाईक को पत्र लिखकर कल मुज्जफरनगर के करीब खतौली में कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर हुए अनेक लोगों के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। राष्ट्रपति ने अपने शोक संदेश में दिवंगत आत्माओं की शांति प्रदान करने तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने हादसे में प्रभावित लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है।

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि राज्य सरकार और रेलवे प्रशासन दुर्घटना से प्रभावित लोगों को चिकित्सकीय सुविधा के साथ-साथ अन्य आवश्यक सहयोग भी प्रदान करें।

Comments (0)

राष्ट्रपति के परिजन राज्यपाल से मिले

Posted on 21 August 2017 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक से आज राजभवन में राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के भाई श्री प्यारे लाल कोविंद और भतीजे श्री दीपक कोविंद एवं श्री पंकज कोविंद ने शिष्टाचारिक भेंट की। श्री दीपक एवं श्री पंकज दोनों श्री प्यारे लाल कोविंद के पुत्र हैं।

dsc_3921 ज्ञातव्य है कि राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के परिजन कानपुर में रहते हैं।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2017
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in