टास्क फोर्स का गठन कर निर्वाचन ड्यूटी की भांति सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर राहत अभियान चलाकर बाढ़ प्रभावित लोगों
की हर संभव मदद समय से उपलब्ध कराई जाये: राजीव कुमार
बाढ़ से प्रभावित लोगों की विद्युत देय बकाया होने की स्थिति
पर उनकी बिजली कतई न काटी जाये: मुख्य सचिव
स्थापित बाढ़ चैकियों में आवश्यकतानुसार इलाज उपलब्ध कराने हेतु पर्याप्त चिकित्सकों
की तैनाती सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यकतानुसार आस-पास जनपदों के चिकित्सकों
को रोस्टर के अनुसार बाढ़ चैकियों में तैनात करा दिया जायेे: राजीव कुमार
बाढ़ से प्रभावित लोगों को आवश्यक सुविधायें समय से उपलब्ध कराने
हेतु किसी स्तर पर कोई कमी न होने पाये: मुख्य सचिव
संक्रामक बीमारी से बचाव हेतु पानी में उपयोग करने हेतु आवश्यक मात्रा में क्लोरीन
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावित नागरिकों को उपलब्ध करा दी जायेे: राजीव कुमार
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में बाढ़ से प्रभावित लोगों को आवश्यक सुविधायें समय से उपलब्ध कराने हेतु विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों को जनपदवार प्रत्येक दिन में प्रत्येक 06 घन्टे में बाढ़ प्रभावित लोगों को वितरित की जाने वाली निःशुल्क खाद्य सामग्री सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर प्रमुख सचिव, राजस्व को अवगत करायें। उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स का गठन कर निर्वाचन ड्यूटी की भांति सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर राहत अभियान चलाकर बाढ़ प्रभावित लोगों की हर संभव मदद समय से उपलब्ध कराई जाये। उन्होंने कहा कि मुख्यालय पर चालू कन्ट्रोल रूम में तृतीय श्रेणी के कर्मी नहीं बल्कि संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी तैनात कर राहत कार्यों की निरन्तर रिपोर्टिंग सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगों की विद्युत देय बकाया होने की स्थिति पर उनकी बिजली कतई न काटी जाये।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में बाढ़ से प्रभावित लोेगों को उपलब्ध कराई जा रही खाद्य एवं अन्य सामग्री तथा अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि स्थापित बाढ़ चैकियों में आवश्यकतानुसार इलाज उपलब्ध कराने हेतु पर्याप्त चिकित्सकों की तैनाती सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यकतानुसार आस-पास जनपदों के चिकित्सकों को रोस्टर के अनुसार बाढ़ चैकियों में तैनात करा दिया जाये। उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को आवश्यक सुविधायें समय से उपलब्ध कराने हेतु किसी स्तर पर कोई कमी न होने पाये। उन्होंने कहा कि संक्रामक बीमारी से बचाव हेतु पानी में उपयोग करने हेतु आवश्यक मात्रा में क्लोरीन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावित नागरिकों को उपलब्ध करा दी जाये। राहत आयुक्त के कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित है जिसका नं0-0522-2237515 तथा 1070 है जो आदेशों के अनुपालन में 24 घन्टे खुला रहेगा।
बाढ़ से प्रभावित परिवारों को खाद्यान्न एवं अन्य राहत सामग्री दिये जाने के निर्देश में कहा गया है कि बाढ़ से प्रभावित प्रत्येक परिवार (05 व्यक्ति औसत) हेतु खाद्यान्न एवं अन्य राहत सामग्री बोरा/पैकेट/डिब्बा में व्यवस्थित कर प्रति परिवार को 10 किलोग्राम आटा, 10 किलोग्राम चावल, 10 किलोग्राम आलू, 05 किलोग्राम लाई, 02 किलोग्राम भूना चना, 02 किलोग्राम अरहर की दाल, 500 ग्राम नमक, 250 ग्राम हल्दी, 250 ग्राम मिर्च, 250 ग्राम धनिया, 05 लीटर केरोसिन, 01 पैकेट मोमबत्ती, 01 पैकेट माचिस, 10 पैकेट बिस्कुट, 01 लीटर रिफाइन्ड तेल एवं 10 टेबलेट क्लोरीन कुल अदद् 16 प्रकार की राहत सामग्री वितरित कराई जाये जो सामग्री एक सप्ताह के लिये पर्याप्त होनी चाहिए।
इसी प्रकार पशु कैम्प अथवा तटबन्ध/मैरूण्ड ;डंतववदमकद्ध ग्राम में प्रभावित पशुओं के लिये भी चारे के रूप में 05 किलोग्राम भूसा प्रति दिन प्रति पशु पृथक से दिया जाये। प्रभावित परिवारों को दी जाने वाली सामग्री को ऐसे पैकेट में रखकर वितरित कराया जाये जिससे उसकी गुणवत्ता प्रभावित न हो तथा सामग्री सुरक्षित रहे। वितरित की गयी राहत सामग्री तथा लाभार्थी परिवार का पूर्ण विवरण जिला स्तर पर रखा जाये तथा वितरित की जाने की सूचना राहत के ई-मेल तंींज/दपबण्पद पर अवश्य भेजा जाना सुनिश्चित कराया जाये।
बैठक में प्रमुख सचिव, सिंचाई श्री सुरेश चन्द्रा, प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री प्रशान्त त्रिवेदी, प्रमुख सचिव, राजस्व एवं राहत आयुक्त श्री रजनीश दुबे, सचिव, राजस्व श्री रंजन कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।