Posted on 26 August 2013 by admin
चुनावी महाभारत में बूथ का कार्यकर्ता ही अर्जुन की भूमिका में रहेगा। 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को चुनाव जिताने के लिए प्रत्येक बूथ कार्यकर्ता अभी से कमर कस ले उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने चुनार विधानसभा में आयोजित बूथ प्रमुख सम्मेलन में कही।
डा0 बाजपेयी ने कहा कि बूथ पर लड़ने वाला कार्यकर्ता ही जीत सुनिश्चित करता है। कोई भी पार्टी व संगठन विजयी तभी होता है जब बूथ तंत्र मजबूत होता है।
डा0 बाजपेयी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि ‘‘बूथ जीतो चुनाव जीतो’’ का नारा लेकर सभी मण्डल अध्यक्ष, सेक्टर प्रमुख, बूथ प्रमुख गांव-गांव जनता क बीच जायेे और पार्टी की नीतियों सिद्धांतो को बताये। केन्द्र की कांग्रेस सरकार व उसकी वैशाखी सपा-बसपा के जनविरोधी नितियों, तुष्टिकरण, मंहगाई, भ्रष्टाचार केें बारे में जनता के बीच जागरण करें।
बूथ सम्मेलन में उपस्थित प्रमुख लोगों के काशी क्षेत्र में क्षेत्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य, लाल बहादुर, नागेन्द्र रघुवंशी, अनिल सिंह, मनोज जयसवाल, मनीष सिह आदि लोग थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 26 August 2013 by admin
इण्डियन पब्लिक सर्विस इम्पलाईज फेडरेशन के राष्ट्रीय सम्मेलन अक्टूबर के अन्त में प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सम्पन्न होगा। जिसका उद्घाटन श्री राहुल गाॅधी, साॅसद एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय राष्ट्रीय काॅग्रेस करेंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री मा0 प्रदीप जैन ‘आदित्य‘ करेंगे। उक्त सम्मेलन में इण्डियन पब्लिक सर्विस इम्पलाईज फेडरेशन की महत्वपूर्ण माॅगों पर भारत सरकार के निर्णय की घोषणाएं होंगी। इस सम्भावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि उक्त सम्मेलन को प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी भी सम्बोधित कर सकते हैं।
उपरोक्त जानकारी देते हुए इण्डियन पब्लिक सर्विस इम्पलाईज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वी0पी0 मिश्र एवं महासचिव प्रेम चन्द ने लखनऊ में संवाददाताओं को बताया कि फेडरेशन की 22 अगस्त को एन0एस0डी0 भवन, मण्डी हाउस, नई दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उक्त सम्मेलन किये जाने का निर्णय लिया गया। फेडरेशन के प्रतिनिधिमण्डल द्वारा श्री राहुल गाॅधी से 23 अगस्त को 10 जनपथ में हुई भेंट के दौरान उनसे उक्त सम्मेलन के उद्घाटन करने का अनुरोध किया गया था और साथ ही माॅगों के सम्बन्ध में उन्हें ज्ञापन भी दिया गया था।
ज्ञापन में माॅग की गयी है कि पूर्व की भाॅति 50 प्रतिशत मंहगाई भत्ते का मूल वेतन में मर्जर तत्काल किया जाय क्योंकि मंहगाई भत्ता 80 प्रतिशत हो गया है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय वेतन आयोग का गठन, पुरानी पेंशन योजना को लागू करने, आयकर की सीमा को बढ़ाकर 5 लाख करने, संविदा एवं आउट सोर्सिंग से रिक्त पदों पर भर्ती करने को बन्द करके नियमित नियुक्तियाॅ की जाय, क्योंकि इससे कर्मचारियों का शोषण होता है और उनकी जाब सिक्योरिटी नहीं होती है। जिससे युवाओं का भविष्य खराब होता है।
इण्डियन पब्लिक सर्विस इम्पलाईज फेडरेशन के पदाधिकारियों के साथ वार्ता के दौरान श्री राहुल गाॅधी ने माॅगों पर सैद्धान्तिक सहमति जताते हुए आश्वासन दिया कि वे इन माॅगों पर प्रधानमंत्री एवं वित्तमंत्री से बात करेंगे और उन्हे पत्र भी भेजेंगे, तथा जल्द से जल्द निर्णय करायेंगे।
श्री गाॅधी ने कहा कि यू0पी0ए0 अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गाॅधी एंव भारत सरकार केन्द्र व राज्यों के कर्मचारियों को भत्ते व सुविधाएं देने के लिये प्रयासरत हैं परन्तु राज्यों की सरकारें उन्हे लागू करने में आर्थिक कठिनाई का रोना रोती हैं, इसलिये भारत सरकार की ओर से दबाव बनाना कठिन होता है फिर भी इस प्रकरण पर अध्ययन करके वे सर्वमान्य हल निकालने का प्रयास करेंगें।
श्री राहुल गाॅधी ने वार्ता के दौरान यह भी कहा कि देश के 05 करोड़ कर्मचारी यदि पूरी मनोभावना से देश के विकास में लग जायें तो देश का नक्शा ही बदल जायेगा। भारत को विकसित देश बनाने के लिये सबको मिलकर प्रयास करना चाहिए। वे कर्मचारी संगठनों के साथ हर प्रकार का सहयोग करने को तैयार हैं और माॅगों पर पूरी मदद करेंगे।
श्री राहुल गाॅधी से मिलने वाले प्रतिनिधिमण्डल में सर्व श्री वी0पी0 मिश्र, राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री शिव कुमार पाराशर वरिष्ठ उपाध्यक्ष (हरियाणा), श्री प्रेम चन्द महामंत्री, श्री एस0बी0 सिंह अध्यक्ष मध्य प्रदेश, श्री अब्दुल भाई चैहान अध्यक्ष गुजरात, श्री ओ0पी0 शर्मा छत्तीसगढ़, श्री राजेन्द्र सिंह राना राजस्थान, श्री दीपक ढोलकिया सलाहकार, श्री दीपक कुमार सचिव, श्री के0बी0 गुप्ता, नई दिल्ली, श्री राजकुमार सिंह, श्री सुशील कुमार त्रिपाठी एवं श्री अतुल मिश्र उत्तर प्रदेश से शामिल थे।
श्री गाॅधी से वार्ता के पश्चात 23 अगस्त को सायॅ 4ः00 बजे श्री प्रदीप जैन ‘आदित्य‘ केन्द्रीय राज्य मंत्री से कृषि भवन में वार्ता हुई और उनसे अनुरोध किया गया कि वे माह अक्टूबर में लखनऊ में होने वाले सम्मेलन में श्री राहुल गाॅधी के साथ आयें और कार्यक्रम की अध्यक्षता करें। जिसे उन्होने स्वीकार कर लिया।
इण्डियन पब्लिक सर्विस इम्पलाईज फेडरेशन ने अपने ज्ञापन में भारत सरकार को चेतावनी दी कि यदि माॅगों पर एक माह में निर्णय न किया गया तो फेडरेशन राष्ट्रीय स्तर पर आन्दोलन करने को बाध्य होगा जिसमें हड़ताल भी शामिल है।
श्री वी0पी0 मिश्र ने बताया कि इस बीच फेडरेशन के पदाधिकारी सितम्बर के प्रथम सप्ताह में भोपाल में बैठक करेंगे। जिसमें छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। इसके बाद 10 सितम्बर को लखनऊ में बैठक करेंगे, इसके बाद बिहार, झारखण्ड, गुजरात, राजस्थान, उत्तराखण्ड, हिमाॅचल प्रदेश में बैठकें की जायेंगी। जिसमें सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे।
बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करके देश के सभी कर्मचारी संगठनों से एकजुट होकर एक बैनर के नीचे आने का अनुरोध किया गया जिससे कि कर्मचारी हितों की रक्षा हो सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 26 August 2013 by admin
- शुरू किया ’टाइम टू बी अनफाॅर्मल’ अभियान
- ’नो टाई दिवस’ देश में ’टाई बर्निंग पार्टीज’ के साथ मनाया गया
रिलायन्स इण्डस्ट्रीज लि. का प्रतिष्ठित ब्राण्ड विमल पे आज अपने नये फैशन रेंज ’अनफाॅर्मल’ का उद्घाटन करते हुए ’नो टाई डे’ मनाया इस अवसर पर देश भर में ’टाई बर्निंग पार्टीज’ का आयोजन किया गया। विमल के इस नये अभियान - ’टाइम टू बी अनफाॅर्मल’ का आयोजन उनके कपडों के नये संग्रह की घोषणा के तहत किया गया है।
भारत मे करोडों के दिलों पर राज करने वाला पहला कपडों का ब्राण्ड अपने नये अभियान ’अनफार्मल’ से नये जमाने के फैशन प्रेमियों के मन में जगह बनाना चाहते हैं। नया अभियान विमल के मूल धारणा ’फैशन फाॅर एवरीवन’ को एक नवीनतम आकार देकर उसकी पहुंच को बढाने के लिए है। अभिायान आने वाले सीजन में विमल के नये फैशन और नयेे जमाने के औपचारिक पहनावे को विशिष्ट रूप से दर्शाने के लिए भी है।
विमल की नई अनफार्मल फैशन रेंज आज की नई पीढी को ध्यान में रख कर बनाई गई है। ये खास कर उनके लिए है जो कि दफ्तर में पहने जाने वाले परम्परागत कपडों को छोड कर कुछ नया और दिलचस्प चाहते है। नई रेंज में चार अलग प्रकार के उत्तेजक और आधुनिक कपडे हैं - फैशन जैकेटिंग, फैशन काॅटन, फैशन, फील और फैशन सेरेमोनियल्स।
फैशन जैकेटिंग के आकर्षक आधुनिक डिजाइन ’कृत्रिम लैम्ब्स वूल’ की फिनिश में तीन प्रकार के अलग अलग समूहों में होंगे - बेशिक, प्रीमियम और स्पोर्टी। फैशन काॅटन्स भी नये अनफाॅर्मल रेंज का हिस्सा होंगे। यह काॅटन के शानदार कपडे कई डिजाइनों में मिलेंगे। फैशन और फील बहुत ही उत्तम अति मुलायम धागे से बना कपडा है जोकि औपचारिक कपडों में नया लुक देता है और अंत में फैशन सेरेमोनियल है जोकि उन विशेष मौकों के लिए है जब ’’ईजी टू स्टिच’’ कपडे की जरूरत होती है। यह जैकगार्ड/ब्रोकेड के डिजाइनों में उपलब्ध होगें।
नयी रेंज की पेशकश के मौके पर रिलायन्स इण्डस्ट्रीज लि. के टेक्स्टाइल डिविजन के प्रेसीडेंट श्री आनन्द परेख ने कहा, ’’अपनी नयी रेंज से विमल ने आज एक और कदम बढाया है। अपने मूल उद्देश्य ’फैशन फाॅर एवरीवन’ को पूरा करने की तरफ ऐसे कपडों को तैयार करके जोकि नए और उभरते औपचारिक पहनावे की जरूरत को पूरा करते हैं। विमल में पहले से ही आदमियों के कपडों में कई विकल्प मौजूद थे। अब विमल युवा पीढी के लिए - फैशन अनफाॅर्मल्स लेकर आये हैं। यह कपडे विमल की कार्यनीति ’ग्राहकों के मन को भाने वाले प्रीमियम और मौलिक उत्पाद’ पर आधारित है।’’
अभियान का मकसद अनफाॅर्मल्स को एक हट के वाली धारणा के रूप में पेश करना है, उपभोक्ताओं से प्राप्त फीडबैक में यह संकेत मिले हैं कि गले में पहने जाने वाली टाई औपचारिक पहनावे की सबसे बडी निशानी है जिससे आज कल की पीढी निजात पाना चाहती है इसलिए ’नो टाई डे’ का आरम्भ किया गया जिससे कि लोगों में अनफाॅर्मल होने के बारे में जागरूकता फैलाई जा सके।
नये अभियान का उद्देश्य ग्राहकों के दिमाग में एक खास जगह बनाना है और ’अनफाॅर्मल्स’ के जरिए नया प्रचलन शुरू करना है। इस अभियान में ’नो टाई डे’ टाई बर्निंग पार्टी और इंटरनेट पर अत्यधिक प्रत्यक्षता जैसे मुहिम है। सोशल मीडिया अभियान के तहत यूट्यूब पर टीजर वीडियोज भी हैं, फेसबुक पर टाई की निधन सूचना है और भी अन्य वेबसाइटों पर विमल अनफाॅर्मल के बारे में प्रचार किया गया है।
विमल वायरल प्लेसमेंट और अन्य आॅनलाइन गतिविधियां इस प्रकार है:-
Suicide attempt inside cabin - http://www.youtube.com/watch?v=0VURqfxlCW0
India’s first tie-burning party (Official No Tie Day Anthem) - http://www.youtube.com/watch?v=oTH-4qI1l30
A cool game for Tie-Haters! - http://www.youtube.com/watch?v=mXAaMOrA12s
Suicide attempt inside washroom - http://www.youtube.com/watch?v=muA1N1rbjZk
Ghost wearing tie captured on Marine Drive CCTV - http://www.youtube.com/watch?v=ViWHXK48jd0
Ghost wearing tie spotted at a Gurgaon Corporate Office - http://www.youtube.com/watch?v=c5Ez-ZP7kGA
Ghost wearing tie spotted at Churchgate Subway - http://www.youtube.com/watch?v=UltqVm5muPE
Ghost wearing tie spotted in Kolkata - http://www.youtube.com/watch?v=9LSabk3ok74
Vimal Facebook Page - https://www.facebook.com/onlyvimalindia?ref=br_tf
Tie Obituary App - https://www.facebook.com/onlyvimalindia/app_416824975101912
Vimal Unformal Micro Site - http://www.vimalunformal.com/
Pledge for Tie Trashing - http://www.vimalunformal.com/pledge.php
अधिक जानकारी के लिए कृपया सम्पर्क करें:- रीता झिंगरन / 9415408010
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 26 August 2013 by admin
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं केन्द्रीय चुनाव प्रबंधन कार्यक्रम एवं समन्वय के अध्यक्ष श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि इस बार केन्द्र में जुगाड़ और जोड़-तोड़ की नही स्पष्ट जनादेश की भाजपा सरकार बनेगी।
श्री नकवी ने कहा कि देश आज कांगे्रस और उनके साथियों के कुशासन से मुक्ति चाहता है और चाहता है कि भाजपा के नेतृत्व में सुशासन का युग पुनः शुरू हो, आज देश के हर कोने से एक ही आवाज आ रही है, वह है ”भाजपा लाओ भ्रष्टाचार भगाओ” इस काम को पूरा करने के लिए कार्यकर्ताओं को कोई कसर नही छोड़नी चाहिए।
श्री नकवी ने आज कहा कि मैने यहां प्रदेश चुनाव प्रबंधन की टीम के साथ भी बैठक की एवं सभी लोकसभा सीटों के सीटवार तैयारियों पर चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार की टी.आर.पी. क्या है ”तेल-रूपया-प्याज”? हर चीज बुरी तरह कांगे्रस के करप्शन और कुशासन की भेंट चढ़ गई है। इस नकारात्मक टी.आर.पी. के भरोसे कांगे्रस के कुशासन का शो अब और नही चल सकता।
श्री नकवी ने कहा कि आज डालर के डंक से देश की अर्थव्यवस्था कोमा में चली गई है। चीन के चक्रव्यूह और पाकिस्तान के पाखण्ड के चलते राष्ट्रीय सुरक्षा की गम्भीर चुनौती खड़ी हो गई है। देश लोकतंत्रिक इतिहास के सब से संकट भरे समय से दो चार हो रहा है। इसके पीछे मुख्य कारण कांग्रेस की जन धन की लूट और घोटालो को छूट है। आज देश आर्थिक उदारवाद से उधारवाद के रास्ते पर खड़ा हो गया है।
श्री नकवी ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने अपने भारत दौरे के दौरान कहा था कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था बहुत खराब हो गई है। प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह से हम अपनी अर्थव्यवस्था को ठीक करने की सलाह लेते है। उन्हे गुरू मानते है। प्रधानमंत्री ने ऐसी कौन सी सलाह दी कि रूपया कंगाल और डालर मालामाल हो गया है और गुरू की सलाह से अमेरिका गुरूघंटाल बन गया।
श्री नकवी ने कहा कि हम समाज के सभी वर्गो के विश्वास और समर्थन से केन्द्र में सरकार बनाएंगे। सबका साथ सबका विकास और तुष्टीकरण किसी का नही सशक्तिकरण सबका के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के प्रति लोगों के विश्वास पर हमे खरा उतरना है। इस काम के लिए हम बूथ स्तर की चाक-चैबन्द व्यवस्था करेंगे। भाजपा के साथ ”जन बल” है और कंाग्रेस एवं उनके कुछ साथियों के साथ धन बल है।
श्री नकवी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा कांग्रेस के साथ मिलकर आग के साथ खेल रही है। चैरासी कोसी परिक्रमा पर असंवैधानिक, अलोकतंत्रिक प्रतिबंध कांगे्रस सपा के खतरनाक विघटनकारी साजिश का हिस्सा है। धार्मिक कार्यक्रमों का समय संत तय करते है सरकारे नहीं। यह कौन सी धर्मनिर्पेक्षता का राजनैतिक कानून है कि धार्मिक कार्यक्रमों-आयोजनों का मुर्हूरत कांगे्रस-सपा सरकारे तय करने लगी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 26 August 2013 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के नई दिल्ली स्थित केन्द्रीय कार्यालय पर विहिप कार्यकर्ताओं ने आज हमलाकर जो तोड़फोड़ की है वह इस संगठन की फासिस्ट मनोवृत्ति का नग्न प्रदर्शन है। यह हमला करके विहिप ने जता दिया है कि वह न तो लोकतंत्र में विश्वास रखती है और नहीं संविधान के प्रति सम्मान भावना है। विहिप अराजक तत्वों का जमावड़ा है और वह अपनी तानाशाही सब पर लादनी चाहती है।
समाजवादी पार्टी विहिप जैसे सांप्रदायिक तत्वों के खिलाफ प्रारम्भ से ही संधर्ष करती आई है। उसका विश्वास लोकतंत्र समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता में है। इसलिए समाजवादी पार्टी समाज में जहर बोने वाले तत्वों से दबनेवाली नहीं है। कानून के साथ खिलवाड़ कहीं भी, किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं होगा। केन्द्र सरकार द्वारा विघटनकारी तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 26 August 2013 by admin
- आपसी समन्वय स्थापित कर अधिकारी परियोजना पर करे काम -सचिव आर0 के0 ओझा
उत्तर प्रदेश ग्राम्य विकास के राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन द्वारा विश्व बैंक परियोजना के जिलों के संबंधित अधिकारियों के लिए एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन योजना भवन के सभाकक्ष में आयोजित की गयी। इसकी अध्यक्षता ग्राम्य विकास सचिव श्री आर0 के0 ओझा0 ने की। कार्यशाला में प्रदेश के पूर्वी अंचल के 10 जिलों के लिए प्रस्तावित ग्रामीण पेयजल आपूर्ति एवं स्वच्छता परियोजना के मूलभूत सिद्धांतों व घटकों, परियोजना में विभिन्न विभागों, पंचायतों तथा संगठनों की भूमिका एवं आपसी समन्वय तथा पहले बैच में ली जाने वाली योजनाओं के संबंध में प्रस्तुति एवं चर्चा की गयी।
कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे, ग्राम्य विकास सचिव, श्री आर0 के0 ओझा ने प्रस्तावित परियोजना में जिला स्तर पर की जाने वाली गतिविधियों से अवगत कराया। उन्होंने आयें हुए जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता एवं उ0 प्र0 जल निगम के उपस्थित अधिकारियों से आपस में समन्वय स्थापित कर ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने को सरकार द्वारा प्रस्तावित कार्य योजना पर गम्भीरता से काम करने के लिए कहा। कार्यशाला में प्रस्तावित परियोजना हेतु गठित राज्य परियोजना प्रबंध इकाई के विषय विशेषज्ञों ने अधिकारियों की परियोजना संबंधी जिज्ञासाओं व आशंकाओं का समाधान भी किया।
कार्यशाला में प्रदेश के पूर्वी अंचल के 10 जिलों गोण्डा, बस्ती, बहराइच, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, गाजीपुर, बलिया, इलाहाबाद, सोनाभद्र के जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अधिशासी अभियन्ता, उत्तर प्रदेश जल निगम उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त पंचायतीराज विभाग, उ0 प्र0 के संयुक्त निदेशक श्री एस0 सी0 चंदोला तथा उ0 प्र0 जल निगम के संयुक्त निदेशक श्री आर0 एम0 त्रिपाठी के साथ-साथ राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के वित्तीय सलाहकार डाॅ0 महेश चन्द्र पाण्डेय व अन्य अधिकारियों ने भी कार्यशाला में प्रतिभाग किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 26 August 2013 by admin
- ओ0बी0सी0 कार्मिकों की अधूरी जानकारी देने वाले विभागों के उच्चाधिकारियों को 15 दिन के अन्दर आयोग को समस्त जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश
- वर्तमान सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाया जाय -राम आसरे विश्वकर्मा
उत्तर प्रदेश सरकार गरीबों, किसानों, अल्पसंख्यकों एवं दलितों को आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक रूप से आगे बढ़ाने तथा इनके विकास के लिए कटिबद्ध है। वर्तमान सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने के लिए समस्त अधिकारी अपनी कार्य संस्कृति में सुधार लाकर ईमानदारी से कार्य करे।
यह निर्देश अध्यक्ष, उ0प्र0 पिछड़ा वर्ग आयोग श्री राम आसरे विश्वकर्मा ने आज यहां विकास भवन सभागार में लखनऊ जनपद के समस्त विभागों में अन्य पिछड़ा वर्ग को सरकारी नौकरियों में अनुमन्य आरक्षण के तहत प्रतिनिधित्व तथा सामाजिक क्षेत्र में संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिये। उन्होंने जनपद के समस्त विभागों में क,ख,ग,घ श्रेणी में नियुक्त पिछड़ा वर्ग के कार्मिकों की वास्तविक स्थिति की जानकारी ली। अधूरी जानकारी देने वाले विभागों के उच्चाधिकारियों को 15 दिन के अन्दर आयोग को समस्त जानकारी देने के निर्देश उन्होंने दिये।
श्री विश्वकर्मा ने उ0प्र0 एस0आर0डी0सी0 के क्षेत्रीय प्रबंधक, ऊर्जा विभाग के अधिशासी अभियन्ता, आर0टी0ओ0 लखनऊ, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक आदि उच्चाधिकारियों के अनुपस्थित होने पर मुख्य विकास अधिकारी, लखनऊ को इसका संज्ञान लेने के निर्देश दिये। उन्होंने पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए संचालित योजनाओं मंे छात्रवृत्ति वितरण एवं शुल्क प्रतिपूर्ति का शत-प्रतिशत भुगतान न करने पर इसका सत्यापन कराकर एक माह के भीतर सही रिपोर्ट आयोग को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने पिछड़ा वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी तथा गंभीर बीमारी के लिए अनुदान योजना, विधवा एवं वृद्धा पेंशन योजना के सही संचालन की जानकारी ली। उन्होंने अति पिछड़ी जातियों के पुश्तैनी रोजगार को बढ़ाने के लिए सरकार की मंशा के अनुरूप इनको पट्टा देने में सक्रियता लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
समीक्षा बैठक में पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष श्री दीप सिंह पाल, सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष श्री जुगल किशोर, मुख्य विकास अधिकारी श्री उदय वीर सिंह यादव के साथ जनपद के समस्त विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 26 August 2013 by admin
- उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त के नेतृत्व में होगा
- आयोजित औद्योगिक विकास विभाग के अधिकारियों को मौके का पूरा लाभ उठाने का कड़ा निर्देश
- बैठक का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री वाणिज्य उद्योग एवं टेक्सटाइल श्री आनंद शर्मा द्वारा
उत्तर प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री आलोक रंजन ने औद्योगिक विकास से जुड़े 13 विभागो को निर्देश दिया है कि कान्फ्ेडरेशन आॅफ इण्डियन इन्ड्रस्ट्रीज (सी आई आई) द्वारा अगामी 26 एवं 27 अगस्त को दिल्ली में आयोजित ‘इन्वेस्ट नार्थ’ की दो दिवसीय बैठक को एक बड़े अवसर के रूप में ले और पूरी तैयारी से कार्यक्रम में भाग लेकर उत्तर प्रदेश के लिए पूंजी निवेश का सुनिश्चित करें। उन्होने कडे़ निर्देश देते हुए कहा कि इस बैठक में उत्तर प्रदेश पर केन्द्रित राज्य-सत्र (स्टेट सेशन) में राज्य की क्षमताओं का भरपूर प्रदर्शन किया जाये और इसके लिए आवश्यक है कि इस महत्वपूर्ण आयोजन के परिप्रेक्ष्य में सभी विभाग पूरी तैयारी करें।
श्री आलोक रंजन ने यह बात आज अपने कार्यालय कक्ष में औद्योगिक विकास, लघु उद्योग, सूचना प्रौद्योगिकी, वैकल्पिक ऊर्जा, ऊर्जा, आवास, पर्यटन, यू0पी0एस0आई0डी0सी0, यू0पी0ई0डा0, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण एवं उद्योग बन्धु की बैठक लेते हुए कही। इस बैठक का आयोजन सी आई आई की दिल्ली में आयोजित इन्वेस्ट नार्थ की बैठक की तैयारी की परिप्रेक्ष्य में की गई। उन्होंने कहा कि इन्वेस्ट नार्थ बैठक का आयोजन उत्तर प्रदेश के औद्योकिग विकास एंव पूंजी निवेश से सम्बन्धित विभिन्न विभागो के शीर्ष अधिकारियों और पंूजी निवेशको को आमने-सामने बैठकर मुद्दे तय करने तथा एक दूसरे से सम्बन्धित सूचनाओं का आदान-प्रदान करने का एक अनूठा अवसर होगा ,जिसे किसी भी तरह बेकार नहीं जाने देना है। उन्होने कहा कि 30 निवेशकों के साथ आमने-सामने की बैठक प्रस्तावित है, जो दिनांक 26 अगस्त 2013 को पूर्वान्ह् में प्रारंभ होकर दिनांक 27.8.2013 को सांय 04 बजे तक चलेगी। उन्होने कहा कि इसलिए आवश्यक है कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग की परियोजनाओं, योजनाओं से सम्बन्धित समस्त जानकारियों के साथ उपस्थित रहेगे। इस अवसर पर अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त ने उद्योग बन्धु द्वारा तैयार किए गये बैठक से सम्बन्धित प्रस्तुतिकरण का भी अवलोकन किया। उल्लेखनीय है कि ‘इन्वेस्ट नार्थ’ बैठक में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का दल प्रतिभाग करेगा।
बैठक में उपस्थित विशेष सचिव औद्योगिक विकास श्री कौशल राज शर्मा ने अवगत कराया कि इन्वेस्ट नार्थ दो दिवसीय बैठक का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री वाणिज्य उद्योग एवं टेक्सटाइल श्री आनंद शर्मा द्वारा किया जायेगा। उद्घाटन के तुरन्त बाद उत्तर प्रदेश का राज्य-सत्र प्रारंभ हो जायेगा, जो अपराह्न 12ः20 से 2ः00 बजे तक लगभग डेढ़ घण्टे चलेगा।
बैठक में प्रमुख सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं वैकल्पिक ऊर्जा श्री जीवेश नन्दन, विशेष सचिव औद्योगिक विकास श्री कौशल राज शर्मा, विशेष सचिव लघु उद्योग श्री वी0के0 शर्मा, सी0ई0ओ0 यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण श्री पी0सी0 गुप्ता, ए0सी0ई0ओ0 यू0पी0ई0डा0 श्रीमती शुभ्रा सक्सेना, सी0ई0ओ0 नोएडा श्री विजय यादव एवं अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 26 August 2013 by admin
उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विजय कुमार मिश्र ने डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना तथा रिमोट ग्राम विद्युतीकरण योजना के अन्तर्गत वर्ष 2013-14 में अब तक एक भी सोलर स्ट्रीट लाइट की स्थापना न किए जाने पर गहरा असन्तोष व्यक्त करते हुए प्रमुख सचिव को सख्त निर्देश दिए कि इन कार्यों की प्रगति में तेजी लाना सुनिश्चित करायें
श्री मिश्र आज यहां यूपीनेडा मुख्यालय में नेडा द्वारा कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह बड़े दुःख की बात है कि राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल होने के बावजूद डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना के अन्तर्गत चयनित ग्रामों में वर्ष 2013-14 में 24842 सोलर स्ट्रीट लाइट संयंत्रों की स्थापना का लक्ष्य है, लेकिन अभी तक एक भी सोलर स्ट्रीट लाइट की स्थापना नहीं हो सकी है। अधिकारी केवल कार्य योजना तैयार करने तक ही सीमित हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह रिमोट ग्राम विद्युतीकरण कार्यक्रम की प्रगति भी शून्य है। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही लक्ष्य नहीं है।
प्रत्येक जनपद में सोलर संयंत्रों के सर्विस सेंटर संचालित न किये जाने के संबंध में घोर नाराजगी व्यक्त करते हुए श्री मिश्र ने सोलर संयंत्रों के सुचार व्यवस्था हेतु प्रशिक्षण केन्द्रों पर प्रत्येक जनपद से आई0टी0आई0 प्रशिक्षित अभ्यर्थियों का सत्र न चलाये जाने के संबंध में भी असन्तोष व्यक्त किया। उन्होंने नेडा में कार्यरत समस्त कार्मिकों की ज्येष्ठता सूची को अंतिम रूप दिये जाने एवं समयमान वेतनमान दिये जाने तथा समय से डी0पी0सी0 कराये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये। उन्होंने मृतक आश्रित के
लंबित प्रकरणों में हुए अतिशय विलम्ब एवं कार्मिकों को प्रत्येक वर्ष दी जाने वाली वार्षिक वेतनवृद्धि न दिये जाने पर घोर नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये।
श्री मिश्र ने कस्तूरबा गाॅधी विद्यालयों में सोलर वाटर हीटर संयंत्र को स्थापित किये जाने में विलम्ब हेतु विभागीय अधिकारियों का फटकार लगायी। उन्होंने स्थापित संयंत्रों की क्रियाशीलता हेतु इण्टरैक्टिव वायस रिस्पांस सिस्टम (आई0वी0आर0एस0) को क्रियाशील कराये जाने के निर्देश दिये।
समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत श्री जीवेश नन्दन, निदेशक नेडा श्री आर पी अरोड़ा के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 26 August 2013 by admin
जनपद महोबा के विधान सभा क्षेत्र चरखारी के पूर्व विधायक श्री उदय प्रकाश बहुजन समाज पार्टी छोड़कर आज समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। श्री उदय प्रकाश वर्ष 1993 में विधान सभा क्षेत्र चरखारी से सदस्य चुने गये थे।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी श्री विशम्भर प्रसाद निषाद भी उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com