- उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त के नेतृत्व में होगा
- आयोजित औद्योगिक विकास विभाग के अधिकारियों को मौके का पूरा लाभ उठाने का कड़ा निर्देश
- बैठक का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री वाणिज्य उद्योग एवं टेक्सटाइल श्री आनंद शर्मा द्वारा
उत्तर प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री आलोक रंजन ने औद्योगिक विकास से जुड़े 13 विभागो को निर्देश दिया है कि कान्फ्ेडरेशन आॅफ इण्डियन इन्ड्रस्ट्रीज (सी आई आई) द्वारा अगामी 26 एवं 27 अगस्त को दिल्ली में आयोजित ‘इन्वेस्ट नार्थ’ की दो दिवसीय बैठक को एक बड़े अवसर के रूप में ले और पूरी तैयारी से कार्यक्रम में भाग लेकर उत्तर प्रदेश के लिए पूंजी निवेश का सुनिश्चित करें। उन्होने कडे़ निर्देश देते हुए कहा कि इस बैठक में उत्तर प्रदेश पर केन्द्रित राज्य-सत्र (स्टेट सेशन) में राज्य की क्षमताओं का भरपूर प्रदर्शन किया जाये और इसके लिए आवश्यक है कि इस महत्वपूर्ण आयोजन के परिप्रेक्ष्य में सभी विभाग पूरी तैयारी करें।
श्री आलोक रंजन ने यह बात आज अपने कार्यालय कक्ष में औद्योगिक विकास, लघु उद्योग, सूचना प्रौद्योगिकी, वैकल्पिक ऊर्जा, ऊर्जा, आवास, पर्यटन, यू0पी0एस0आई0डी0सी0, यू0पी0ई0डा0, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण एवं उद्योग बन्धु की बैठक लेते हुए कही। इस बैठक का आयोजन सी आई आई की दिल्ली में आयोजित इन्वेस्ट नार्थ की बैठक की तैयारी की परिप्रेक्ष्य में की गई। उन्होंने कहा कि इन्वेस्ट नार्थ बैठक का आयोजन उत्तर प्रदेश के औद्योकिग विकास एंव पूंजी निवेश से सम्बन्धित विभिन्न विभागो के शीर्ष अधिकारियों और पंूजी निवेशको को आमने-सामने बैठकर मुद्दे तय करने तथा एक दूसरे से सम्बन्धित सूचनाओं का आदान-प्रदान करने का एक अनूठा अवसर होगा ,जिसे किसी भी तरह बेकार नहीं जाने देना है। उन्होने कहा कि 30 निवेशकों के साथ आमने-सामने की बैठक प्रस्तावित है, जो दिनांक 26 अगस्त 2013 को पूर्वान्ह् में प्रारंभ होकर दिनांक 27.8.2013 को सांय 04 बजे तक चलेगी। उन्होने कहा कि इसलिए आवश्यक है कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग की परियोजनाओं, योजनाओं से सम्बन्धित समस्त जानकारियों के साथ उपस्थित रहेगे। इस अवसर पर अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त ने उद्योग बन्धु द्वारा तैयार किए गये बैठक से सम्बन्धित प्रस्तुतिकरण का भी अवलोकन किया। उल्लेखनीय है कि ‘इन्वेस्ट नार्थ’ बैठक में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का दल प्रतिभाग करेगा।
बैठक में उपस्थित विशेष सचिव औद्योगिक विकास श्री कौशल राज शर्मा ने अवगत कराया कि इन्वेस्ट नार्थ दो दिवसीय बैठक का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री वाणिज्य उद्योग एवं टेक्सटाइल श्री आनंद शर्मा द्वारा किया जायेगा। उद्घाटन के तुरन्त बाद उत्तर प्रदेश का राज्य-सत्र प्रारंभ हो जायेगा, जो अपराह्न 12ः20 से 2ः00 बजे तक लगभग डेढ़ घण्टे चलेगा।
बैठक में प्रमुख सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं वैकल्पिक ऊर्जा श्री जीवेश नन्दन, विशेष सचिव औद्योगिक विकास श्री कौशल राज शर्मा, विशेष सचिव लघु उद्योग श्री वी0के0 शर्मा, सी0ई0ओ0 यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण श्री पी0सी0 गुप्ता, ए0सी0ई0ओ0 यू0पी0ई0डा0 श्रीमती शुभ्रा सक्सेना, सी0ई0ओ0 नोएडा श्री विजय यादव एवं अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com