चुनावी महाभारत में बूथ का कार्यकर्ता ही अर्जुन की भूमिका में रहेगा। 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को चुनाव जिताने के लिए प्रत्येक बूथ कार्यकर्ता अभी से कमर कस ले उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने चुनार विधानसभा में आयोजित बूथ प्रमुख सम्मेलन में कही।
डा0 बाजपेयी ने कहा कि बूथ पर लड़ने वाला कार्यकर्ता ही जीत सुनिश्चित करता है। कोई भी पार्टी व संगठन विजयी तभी होता है जब बूथ तंत्र मजबूत होता है।
डा0 बाजपेयी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि ‘‘बूथ जीतो चुनाव जीतो’’ का नारा लेकर सभी मण्डल अध्यक्ष, सेक्टर प्रमुख, बूथ प्रमुख गांव-गांव जनता क बीच जायेे और पार्टी की नीतियों सिद्धांतो को बताये। केन्द्र की कांग्रेस सरकार व उसकी वैशाखी सपा-बसपा के जनविरोधी नितियों, तुष्टिकरण, मंहगाई, भ्रष्टाचार केें बारे में जनता के बीच जागरण करें।
बूथ सम्मेलन में उपस्थित प्रमुख लोगों के काशी क्षेत्र में क्षेत्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य, लाल बहादुर, नागेन्द्र रघुवंशी, अनिल सिंह, मनोज जयसवाल, मनीष सिह आदि लोग थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com