Categorized | लखनऊ.

विमल ने पेश की फैशन ’अनफाॅर्मल’ की नई रेंज

Posted on 26 August 2013 by admin

  • शुरू किया ’टाइम टू बी अनफाॅर्मल’ अभियान
  • ’नो टाई दिवस’ देश में ’टाई बर्निंग पार्टीज’ के साथ मनाया गया

edited-dscn1784रिलायन्स इण्डस्ट्रीज लि. का प्रतिष्ठित ब्राण्ड विमल पे आज अपने नये फैशन रेंज ’अनफाॅर्मल’ का उद्घाटन करते हुए ’नो टाई डे’ मनाया इस अवसर पर देश भर में ’टाई बर्निंग पार्टीज’ का आयोजन किया गया। विमल के इस नये अभियान - ’टाइम टू बी अनफाॅर्मल’ का आयोजन उनके कपडों के नये संग्रह की घोषणा के तहत किया गया है।
भारत मे करोडों के दिलों पर राज करने वाला पहला कपडों का ब्राण्ड अपने नये अभियान ’अनफार्मल’ से नये जमाने के फैशन प्रेमियों के मन में जगह बनाना चाहते हैं। नया अभियान विमल के मूल धारणा ’फैशन फाॅर एवरीवन’ को एक नवीनतम आकार देकर उसकी पहुंच को बढाने के लिए है। अभिायान आने वाले सीजन में विमल के नये फैशन और नयेे जमाने के औपचारिक पहनावे को विशिष्ट रूप से दर्शाने के लिए भी है।
विमल की नई अनफार्मल फैशन रेंज आज की नई पीढी को ध्यान में रख कर बनाई गई है। ये खास कर उनके लिए है जो कि दफ्तर में पहने जाने वाले परम्परागत कपडों को छोड कर कुछ नया और दिलचस्प चाहते है। नई रेंज में चार अलग प्रकार के उत्तेजक और आधुनिक कपडे हैं - फैशन जैकेटिंग, फैशन काॅटन, फैशन, फील और फैशन सेरेमोनियल्स। edited-dscn1817
फैशन जैकेटिंग के आकर्षक आधुनिक डिजाइन ’कृत्रिम लैम्ब्स वूल’ की फिनिश में तीन प्रकार के अलग अलग समूहों में होंगे - बेशिक, प्रीमियम और स्पोर्टी। फैशन काॅटन्स भी नये अनफाॅर्मल रेंज का हिस्सा होंगे। यह काॅटन के शानदार कपडे कई डिजाइनों में मिलेंगे। फैशन और फील बहुत ही उत्तम अति मुलायम धागे से बना कपडा है जोकि औपचारिक कपडों में नया लुक देता है और अंत में फैशन सेरेमोनियल है जोकि उन विशेष मौकों के लिए है जब ’’ईजी टू स्टिच’’ कपडे की जरूरत होती है। यह जैकगार्ड/ब्रोकेड के डिजाइनों में उपलब्ध होगें।
नयी रेंज की पेशकश के मौके पर रिलायन्स इण्डस्ट्रीज लि. के टेक्स्टाइल डिविजन के प्रेसीडेंट श्री आनन्द परेख ने कहा, ’’अपनी नयी रेंज से विमल ने आज एक और कदम बढाया है। अपने मूल उद्देश्य ’फैशन फाॅर एवरीवन’ को पूरा करने की तरफ ऐसे कपडों को तैयार करके जोकि नए और उभरते औपचारिक पहनावे की जरूरत को पूरा करते हैं। विमल में पहले से ही आदमियों के कपडों में कई विकल्प मौजूद थे। अब विमल युवा पीढी के लिए - फैशन अनफाॅर्मल्स लेकर आये हैं। यह कपडे विमल की कार्यनीति ’ग्राहकों के मन को भाने वाले प्रीमियम और मौलिक उत्पाद’ पर आधारित है।’’
अभियान का मकसद अनफाॅर्मल्स को एक हट के वाली धारणा के रूप में पेश करना है, उपभोक्ताओं से प्राप्त फीडबैक में यह संकेत मिले हैं कि गले में पहने जाने वाली टाई औपचारिक पहनावे की सबसे बडी निशानी है जिससे आज कल की पीढी निजात पाना चाहती है इसलिए ’नो टाई डे’ का आरम्भ किया गया जिससे कि लोगों में अनफाॅर्मल होने के बारे में जागरूकता फैलाई जा सके। edited-dscn1726
नये अभियान का उद्देश्य ग्राहकों के दिमाग में एक खास जगह बनाना है और ’अनफाॅर्मल्स’ के जरिए नया प्रचलन शुरू करना है। इस अभियान में ’नो टाई डे’ टाई बर्निंग पार्टी और इंटरनेट पर अत्यधिक प्रत्यक्षता जैसे मुहिम है। सोशल मीडिया अभियान के तहत यूट्यूब पर टीजर वीडियोज भी हैं, फेसबुक पर टाई की निधन सूचना है और भी अन्य वेबसाइटों पर विमल अनफाॅर्मल के बारे में प्रचार किया गया है।
विमल वायरल प्लेसमेंट और अन्य आॅनलाइन गतिविधियां इस प्रकार है:-

Suicide attempt inside cabin - http://www.youtube.com/watch?v=0VURqfxlCW0
India’s first tie-burning party (Official No Tie Day Anthem) - http://www.youtube.com/watch?v=oTH-4qI1l30
A cool game for Tie-Haters! - http://www.youtube.com/watch?v=mXAaMOrA12s
Suicide attempt inside washroom - http://www.youtube.com/watch?v=muA1N1rbjZk
Ghost wearing tie captured on Marine Drive CCTV - http://www.youtube.com/watch?v=ViWHXK48jd0
Ghost wearing tie spotted at a Gurgaon Corporate Office - http://www.youtube.com/watch?v=c5Ez-ZP7kGA
Ghost wearing tie spotted at Churchgate Subway - http://www.youtube.com/watch?v=UltqVm5muPE
Ghost wearing tie spotted in Kolkata - http://www.youtube.com/watch?v=9LSabk3ok74
Vimal Facebook Page - https://www.facebook.com/onlyvimalindia?ref=br_tf
Tie Obituary App - https://www.facebook.com/onlyvimalindia/app_416824975101912
Vimal Unformal Micro Site - http://www.vimalunformal.com/
Pledge for Tie Trashing - http://www.vimalunformal.com/pledge.php

अधिक जानकारी के लिए कृपया सम्पर्क करें:- रीता झिंगरन / 9415408010

edited-dscn1783

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in