Archive | August 23rd, 2013

BJP, Press Note

Posted on 23 August 2013 by admin

edited-bjp_up_vayapar_prakosth_22_aug_2013

edited-bjp_vayapar_prakosth_baithek_photo1 edited-bjp_vayapar_prakosth_baithek_photo2

Comments (0)

24 अगस्त को 24वां ष्अट्टहास सम्मान समारोहष् लखनऊ में’’

Posted on 23 August 2013 by admin

  • सम्मान समारोह में देश के प्रसिद्ध व्यंग्यकार और कवि होंगे शामिल

माध्यम साहित्यिक संस्थान का २४ वां ष्’अट्टहास सम्मान समारोहष्’ आगामी २४ अगस्त को सायं सात बजे राय उमानाथ बली प्रेक्षाग्रहण्कैसरबाग में आयोजित होगाण्जिसके अंतर्गत इस वर्ष का ’अट्टहास शिखर सम्मान ’प्रसिद्ध व्यंग्यकार उर्मिल कुमार थपलियाल और ’अट्टहास युवा सम्मान’ युवा कवि मुकुल महान को दिया जाएगाण्सम्मान समारोह के तत्पश्चात अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मलेन का आयोजन किया जाएगा।जिसकी अध्यक्षता दिल्ली के प्रसिद्ध कवि और आलोचक शेरजंग गर्ग करेंगे। कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रमुख कवियों में श्री रामेन्द्र त्रिपाठी ;आगराद्धए राधेश्याम भारती ;इलाहाबादद्धए राधाकृष्ण पाठक;बहराइचद्धए अंजू निगम ;दिल्लीद्धए डॉण् सुरेशए राजेन्द्र पंडितए श्रीमती सुफलता त्रिपाठीए पंकज प्रसून और मुकुल महान आदि शामिल होंगे। कवि सम्मेलन से पूर्व जय शंकर प्रसाद सभागारए कैसरबाग में अखिल भारतीय हास्य व्यंग्य संगोष्ठी का आयोजन पूर्वाहन १० बजे किया जाएगा। व्यंग्य संगोष्ठी का विषय ष्’व्यंग्य लेखन और चुनौतियाँ’ष् है। हास्य व्यंग्य संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रसिद्ध व्यंग्यकार श्री गोपाल चतुर्वेदी करेंगे और मुख्य अतिथि प्रदेश के रुप में कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन मौजूद होंगे। व्यंग्य संगोष्ठी में पूर्व महापौर डॉ दाऊ जी गुप्तए पूर्व मुख्य सचिव डॉण् शम्भू नाथए प्रसिद्ध कवि और आलोचक नरेश सक्सेना के अलावा दिल्ली से प्रख्यात व्यंग्यकारों में डॉण् शेरजंग गर्गए सुभाष चंदरए लोकायत के सम्पादक प्रेम नारायण बलरामए रायपुर से गिरीश पंकज के अलावा जन सन्देश के प्रधान सम्पादक सुभाष रायए डॉ सरला शुक्लाए कथाकार शिवमूर्तिए सुधा शुक्लाए के विक्रम रावए दामोदर दत्त दीक्षितए महेश चन्द्र दिवेदीए गुरुदेव नारायणए भोलानाथ अधीरए संतोष बाल्मीकए नवाब शाहाबादीए केण्कान्त अस्थानाए राकेश सिंहए संजीव जायसवाल ष्संजयष्ए अनूप मणि त्रिपाठीए अलंकार रस्तोगीए इन्द्रजीत कौरए डॉण्अग्रहरीए अलका प्रमोदए राजेश अरोरा शलभ सहित कई व्यंग्य रचनाकार भाग लेंगे
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वृद्ध एवं विपन्न कलाकार मासिक पेंशन हेतु आवेदन 16 सितम्बर तक भरें

Posted on 23 August 2013 by admin

संस्कृति निदेशालय द्वारा ऐसे ख्याति प्राप्त कलाकार जिन्होंने सम्बन्धित कला विधा/क्षेत्र में न्यूनतम 10 वर्षों तक कला प्रदर्शन किया हो तथा जिनकी आयु 60 वर्ष से कम न हो तथा आय 24 हजार रूपये प्रति वर्ष से अधिक न हो (आय का प्रमाण-तहसीलदार द्वारा प्रमाणित होना चाहिए तथा आयु के प्रमाण पत्र हेतु हाईस्कूल का प्रमाण पत्र या मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र मान्य होगा) ऐसे वृद्ध एवं विपन्न कलाकारों को दो हजार रूपये प्रतिमाह मासिक पंेशन प्रदान की जायेगी। निदेशालय द्वारा निर्धारित आवेदन प्रपत्र पर वांछित सूचनाएं स्पष्ट रूप से अंकित कर आवेदन पत्र आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ जिले के संस्कृति विभाग के क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र प्रभारी/जिलाधिकारी से संस्तुति कराकर संस्कृति निदेशालय उ0प्र0, नवम् तल, जवाहर भवन लखनऊ में जमा किये जायेंगे। आवेदन पत्र का प्रारूप बेबसाइट http:#upculture.up.nic.in/संस्कृति निदेशालय, जवाहर भवन लखनऊ/क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र आगरा से उपलब्ध होंगे, तथा आवेदन पत्र भरकर जमा करने की अंतिम तिथि 16 सितम्बर 2013 है। विशेष जानकारी/विवरण हेतु संस्कृति निदेशालय लखनऊ से व्यक्तिगत अथवा फोन नं0 0522-2286609,2286538 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

टीकरमाफी में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम एवं वृहद ऋण वितरण षिविर आयोजित

Posted on 23 August 2013 by admin

बड़ौदा उत्तर प्रदेष ग्रामीण बैंक के द्वारा बुधवार को राजकीय इण्टर कालेज, टीकरमाफी में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम एवं वृहद ऋण वितरण षिविर आयोजित किया जिसमें किसानो को सात करोड़ तैतालीस लाख का ऋण दिया गया। edited-untitled-1
इस ऋण वितरण षिविर को सम्बोधित करते हुयेे बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक बी0के0सिन्हा ने कहा कि क्षेत्र के हर किसान हर व्यवसायी व हर जरूरतमंद के चेहरे पर मुस्कान हमारे बैंक का लक्ष्य हैे ।बड़ौदा उत्तर प्रदेष ग्रामीण बैंक आपका मित्र बैंक है और आर्थिक खुषहाली लाना हमारा ध्येय है तथा किसानों से अपील की कि जिन किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड अभी तक नहीं बने ह,ैं वें किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर लाभ उठायें अब भारतीय रिजर्व बैंक की नयी  योजना के तहत किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये जा रहे हैं जिससे किसानों को प्रत्येक वर्ष लगभग 10 प्रतिषत बढी हुयी लागत के आधार पर ऋण दिया जाता है तथा पाॅच वर्षों तक कोई अन्य दस्तावेज आदि लाने की आवष्यकता नहीं होती है।किसान ऋण लेकर समय पर अपने ऋण की अदायगी करें क्यों कि किसान क्रेडिट कार्ड एक ऐसी योजना है जिसमें एक वर्ष के अन्दर अदायगी करने पर सरकार किसानों को ब्याज उपादान व त्वरित वसूली प्रोत्साहन देती है अतः किसान को बहुत कम ब्याज जैसे केवल 4 प्रतिषत ब्याज देना पडता है साथ ही रू0 पचास हजार तक का ब्यक्तिगत दुर्घटना बीमा मुफ्त किया जाता है तथा फसल बीमा का भी लाभ मिलता हैं अर्थात आप को लाभ भी मिलता है तथा समाज व बैंक में आपकी छवि अच्छी रहती है।
जिला समन्वयक प्रवीन पाण्डेय ने कैम्प में  आये हुए सैकड़ो किसानों को बैंकिग साक्षरता कार्यक्रम के तहत तमाम येाजनाओं की जानकारी देते हुये अपील की कि जनपद मे महत्वाकाॅक्षी डाइरेक्ट बेनीफिट ट्रान्सफर योजना लागू हो चुकी है तथा अब सभी सरकारी अनुदान/छात्रवृत्ति/ पंेंषन/ जननी सुरक्षा योजना आदि का लाभ सीधे बैंक खाते के माध्यम से किया जाना है अतः बैंक खाता खोलना ,आधार कार्ड बनवाना व जिनके आधार कार्ड बने हैं उनके द्वारा बैंक खाते में अंकित कराना अनिवार्य है। प्रत्येक व्यक्ति हमारी बैंक में सुविधापूर्वक खाता खोलें तथा योजनाओं का लाभ उठायें। हमारे षाखा प्रबन्धक आधार कार्ड बनाये जाने वाले कैम्पों में उपस्थित होकर/अभियान  के रूप में खाता खोलने का कार्य कर रहे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ग्रामीणों को बड़ौदा उत्तर प्रदेष ग्रामीण बैंक की सटेलाइट षाखा की सौगात

Posted on 23 August 2013 by admin

बड़ौदा उत्तर प्रदेष ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक बी0के0 सिन्हा ने लोहिया ग्राम सोराॅव में एक सटेलाइट षाखा खोलकर ग्रामीणों को सौगात दी। सटेलाइट षाखा सप्ताह में दो दिन कार्य करेगी। यह षाखा हमारी चन्दौकी षाखा से सम्बद्ध रहेगी। बड़ौदा उत्तर प्रदेष ग्रामीण बैंक जन-जन का मित्र बैंक है तथा बैंक की सेवायें आपके अधिकाधिक नजदीक लाकर ग्रामीणों को बेहतर सेवायें प्रदान करने हेतु कृतसंकल्प हैं।
श्री सिन्हा ने इस मौके पर बताया कि जिन किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड अभी तक नहीं बने हैं वें किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर लाभ उठायें अब भारतीय रिजर्व बैंक की नयी योजना के तहत किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये जा रहे हैं जिससे किसानों को प्रत्येक वर्ष लगभग 10 प्रतिषत बढी हुयी लागत के आधार पर ऋण दिया जाता है तथा पाॅच वर्षों तक कोई अन्य दस्तावेज आदि लाने की आवष्यकता नहीं होती है। साथ ही षीघ्र ही सभी किसान क्रेडिट कार्ड धारकों को रूपे कार्ड दिये जाने की योजना है जिससे किसान अपनी सुविधा के हिसाब से किसी भी ए0टी0एम0 से रूपये निकाल सकेंगे। किसान ऋण लेकर समय पर अपने ऋण की अदायगी करें क्यों कि किसान क्रेडिट कार्ड एक ऐसी योजना है जिसमें एक वर्ष के अन्दर अदायगी करने पर सरकार किसानों को ब्याज उपादान व त्वरित वसूली प्रोत्साहन देती है अतः किसान को बहुत कम ब्याज जैसे केवल 4 प्रतिषत ब्याज देना पडता है साथ ही रू0 50 हजार तक का ब्यक्तिगत दुर्घटना बीमा मुफ्त किया जाता है तथा फसल बीमा का भी लाभ मिलता हैं अर्थात आप को लाभ भी मिलता है तथा समाज व बैंक में आपकी छवि अच्छी रहती है।
षाखा प्रबन्धक अजय द्विवेदी ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा बैंक की योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुये बेहतर ग्राहक सेवा का संकल्प ब्यक्त किया। सटेलाइट षाखा सोराॅव हेतु नामित अधिकारी सतीष कुमार षुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

२० वर्षीय अज्ञात युवक की सिर कटा शव

Posted on 23 August 2013 by admin

संदिग्ध अवस्था मे निराला नगर के निकट रेलवे लाइन के किनारे एक २० वर्षीय अज्ञात युवक की सिर कटा शव दिखाई पड़ा। स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त सूचना के अनुसार कोतवाली नगर क्षेत्र के पुलिस चैकी निराला नगर अन्र्तगत निराला नगर पावर हाउस के निकट रेलवे लाइन के किनारे २० वर्षीय अज्ञात युवक का सिर कटा शव सुबह लोगो देखा । इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाखत करने की कोशिश की लेकिन खबर लिखे जाने तक शव की शिनाखत नही हो सकी ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

संदिग्ध अवस्था मे महिला

Posted on 23 August 2013 by admin

संदिग्ध अवस्था मे महिला ने विषाक्त पदार्थ खाने से अचेत अवस्था मे परिजनो ने जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती करवाया जगह पर हालत नाजुक बनी हुई है ।
प्राप्त सूचना के अनुसार कोतवाली देहात क्षेत्र  अन्र्तत हरीपुर बनवॉ निवासी भीम की २० वर्षीय पत्नी देवमती संदिग्ध क्वस्था मे विषाक्त पदार्थ खाने से हालत बिगड़ने पर परिजनो ने अचेत अवस्था मे उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया जहॉ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बिजली की कटौती पर रोष व्यक्त

Posted on 23 August 2013 by admin

बढ़ी हुई बिजली दर व बिजली कटौती के खिलाफ आज जिला अधिकारी कार्यालय पर पदर्शन करके मुख्यमंत्री को सम्बोधित तीन सूत्री मॉगो का एक ज्ञापन सौपा गया। बढ़ी हुई बिजली देने तथा बिजली विभाग का निजीकरण न करने की मॉगे ज्ञापन मे शामिल है । सहसचिव राम सुन्दर यादव एडवोकेट, हमारी आखिरी आजादी के सम्पादक आर ए कोविद, वरिष्ठ पत्रकार जगन्न्नाथ वर्मा, वंशीधर वर्मा, करुणा शंकर तिवारी, जय प्रकाश मौर्य मथुरा प्रसाद, राजाराम आर्य राममूर्ति मौर्य छोटे लाल वर्मा, अजय मिश्र यतीन्द्र प्रताप शाही एडवोकेट, रामनाथ मिश्र सुरेश कुमार मौर्य आरके मौर्य, राम सजीवन ओम प्रकाश प्रजापति, एसपी सिंह एडवोकेट ओम प्रकाश उपाघ्याय आदि लोग प्रमुख थे।
जन प्रतिरोध आन्दोलन समिति के आवाहन पर २२ अगस्त 2013 को 11 बजे दिन मे जिले के कोने कोने से आये सैकड़ो बिजली उपभोक्ता तिकोनिया पार्क मे इकट्ठा हुए और बिजली की समस्याओ पर चर्चा किये । सभी ने बिजली की कटौती पर रोष व्यक्त किया और बजर््ी हुई बिजली दर को तत्काल वापस लेने की मांग किया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव से न्याय की मांग

Posted on 23 August 2013 by admin

नियंत्रण विहीन है लम्भुआ का रजिस्ट्री विभाग  जनपद की लम्भुआ तहसील के रजिस्ट्री विभाग मे राजस्व की चोरी व व्रहृेताओ का शोषण खुले आम जारी है उपमहानिरीक्षक स्टाम्प की जानकारी मे हो तो और भी आश्श्चर्यजनक है ।
गौरतलब हो कि जनपद मे सभी तहसीलो मे जमीन जायदाद की खरीद फरोख्त के लिए रजिस्ट्री विभाग स्थापित किये गये है जिससे तहसीले के अन्र्तगत आने वाले ग्रामो के निवासिंयो की रजिस्ट्री के लिए मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़े ओैर वही दूसरी ओर सरकार को पूरा राजस्व स्टाम्प डयूटी के तहत प्राप्त हो। तहसीलो मे स्थित होने के चलते विके्रता जायदाद की उचित जानकारी व मुवायना सरल होता  है  जिससे के्रता विकेता सर्किल व रेट के अनुसार डयूटी देने पर मजबूर होते है ।  राजस्व की चोरी नही हो पाती ।
बताते चले कि प्रदेश सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले महकमे मे रजिस्ट्री विभाग भी शुमार है  मगर जिनके ऊपर सरकार विश्वास करती है  वही सरकार के राजस्व की चोरी अपने स्वार्थ मे कर रहा है । मालूम हो कि वर्षो से एक ही जगह एक ही सीट पर अपने भ्रष्टाचार के बदौलत उपनिबन्धक यहां डटे है । यही नहीं यहां होने वाली  जायजाद की खरीद उपरोक्त मे २ प्रतिशत से ४ प्रतिशत तक की अवैध वसूली खुलेआम की जाती है। कारण भी है  कि गैर कानूनी जर््ंग से दस्तावेज लेकर पूरे गोल माल मे २० प्रतिशत के हिस्सेदार होते है ।  भ्रष्टाचार की पहली कड़ी दस्तावेज लेखक ही है जो आवासीय भूमि व्यवसायिक भूमि को क=षि योग्य दर्शाकर स्टाम्प डयूटी का ३ प्रतिशत नगद नजराना उपनिबंधक को दिलाते है। और तो और बैनामे की नकल व मुवायने में मे भी पैसा बसूली होती है  और वो भी कई कई दिन नकल के लिए दौड़ाया जाता है। यहां के रजिस्ट्री विभाग मे मौका मुवायना शायद ही किया जाता है।
बड़ी मालियत व खरीद फरोख्त को नजराना लेकर छोटे छोटे टुकडो मे रजिस्ट्री किया जाता है। बड़ी विक्री होने पर मुवायना डी.एम. तक न जाये  जो व्रहृेता प्रतिशत नही देता है उसको खसरे की नकल पेन कार्ड चकबंदी की नकल सड़क किनारे की भूमि सिद्ध अवैध फीस देने पर मजबूर हो जाता है अब तो दफा सरपट फोटो लगवाकर फर्जी स्त्री पुरुष का बयान कराकर भी वैनामा करने की चर्चा चारो ओर जनता मे व्याप्त है । यही कारण है कि रजिस्ट्री आफिस का चपरासी भी चार पहिया लग्जरी वाहन से चल रहा है । इन सबकी जानकारी ए० आई.जी. स्टाम्प को है मगर नियमित माहवारी पाकर भ्रष्टाचार पर चुप्पी साधे है तहसील क्षेत्र जनता ने मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव से न्याय की मांग की है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सरकार द्वारा विद्युत अधिनियम का उल्लंघन

Posted on 23 August 2013 by admin

उत्तर प्रदे्य सरकार विद्युत अधिनियम का लगातार उल्लंघन करते हुए बिजली दर बढ़ाने का निर्णय कर रही है जिसके विरोध में जन प्रतिरोध-आन्दोलन समिति, उत्तर प्रदे्य ने राज्य स्तरीय आन्दोलन चलाने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में, दिनांक 22 अगस्त 2013 को विभिन्न जिला मुख्यालयों पर आम जनता का विरोध प्रद्र्यन संगठित किया गया और जिला अधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदे्य सरकार को ज्ञापन सौंपा गया।
प्रदे्य की राजधानी लखनऊ में भी उपरोक्त समिति की जिला ईकाई की उक्त संदर्भ में एक गोष्ठी आयोजित की गयी और निष्कड्र्ढ को आम जनमानस की जानकारी के साथ ही माननीय मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन के रूप में प्रेस में निम्नवत् पे्रड्ढित किया गया।
प्रदे्य भर में हर किसी को जानकारी है कि अभी जून के महीने में प्रदे्य सरकार ने 45% बिजली दर बढ़ाकर आम जनता के ऊपर भारी बोझ डाल दिया है। इसके अलावाँ पुनः बिजली दर 300 प्रत्यित तक बढ़ाने का प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन है। इस वृद्धि को सभी प्रकार के बिजली उपभोक्ता व्यिेड्ढ रूप से गाँव और ्यहर में रहने वाले गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों के लिए बिजली उपभोग मुष्किल हो जायेगा, उनकी कठिनाइयाँ बहुत अधिक बढ़ जायेंगी। गरीबों व किसानों की हितैड्ढी बनने का जोर-्योर से प्रचार करने वाली उत्तर प्रदे्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के घरों में जलने वाली बिजली का दाम अभी 180 रु0 प्रतिमाह कर दिया है। इसे अभी और भी बढ़ाने का प्रस्ताव है। इस बढ़ोत्तरी से सिंचाई के साधन नलकूप आदि का बिजली ्युल्क प्रति हार्सपावर के बजाय किलोवाट के हिसाब से लिया जायेगा, जिससे किसानों पर भारी बोझ पड़ेगा। एक तरफ तो सरकार बिजली की दर इतनी अधिक बढ़ा रही है दूसरी तरफ ्यहरों में 14 घंटे बिजली कटौती हो रही है और गाँव में तो रोटे्यन में मुष्किल से 3 & 4 घंटे बिजली आती है। इतनी अनियमित बिजली आपूर्ति से खेती का काम भी बाधित है। बिजली के द्वारा चलने वाले छोटे-छोटे उद्योग-धंधे तबाह हो रहे है। नतीजा यह है कि उन उद्योग-धंधों में काम करने वाले लोग बिल्कुल बेकार हो गये हैं।
उत्तर प्रदे्य की सपा सरकार की इस मनमानी के खिलाफ आम जनता को अपनी कठिनाइयों को समझते हुए संघड्र्ढ में उतरना अति आवष्यक हो गया है। सरकार को सही द्यिा में काम करने के लिये बाध्य करने हेतु आम जनता के पास जन-आन्दोलन ही एकमात्र विकल्प है।
अतः आम जनता से हमारी अपील है कि इस लड़ाई में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर जोरदार आन्दोलन के जरिए बढ़ी हुई बिजली दर वापस लेनेे के लिए उत्तर प्रदे्य सरकार को मजबूर करे।

बढ़ी हुई बिजली दर तत्काल वापस ली जाये।
यहरों और गाँवों में 24 घंटे नियमित रूप से बिजली दी जाये।
बिजली विभाग का निजीकरण बन्द किया जाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2013
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in