बड़ौदा उत्तर प्रदेष ग्रामीण बैंक के द्वारा बुधवार को राजकीय इण्टर कालेज, टीकरमाफी में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम एवं वृहद ऋण वितरण षिविर आयोजित किया जिसमें किसानो को सात करोड़ तैतालीस लाख का ऋण दिया गया।
इस ऋण वितरण षिविर को सम्बोधित करते हुयेे बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक बी0के0सिन्हा ने कहा कि क्षेत्र के हर किसान हर व्यवसायी व हर जरूरतमंद के चेहरे पर मुस्कान हमारे बैंक का लक्ष्य हैे ।बड़ौदा उत्तर प्रदेष ग्रामीण बैंक आपका मित्र बैंक है और आर्थिक खुषहाली लाना हमारा ध्येय है तथा किसानों से अपील की कि जिन किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड अभी तक नहीं बने ह,ैं वें किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर लाभ उठायें अब भारतीय रिजर्व बैंक की नयी योजना के तहत किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये जा रहे हैं जिससे किसानों को प्रत्येक वर्ष लगभग 10 प्रतिषत बढी हुयी लागत के आधार पर ऋण दिया जाता है तथा पाॅच वर्षों तक कोई अन्य दस्तावेज आदि लाने की आवष्यकता नहीं होती है।किसान ऋण लेकर समय पर अपने ऋण की अदायगी करें क्यों कि किसान क्रेडिट कार्ड एक ऐसी योजना है जिसमें एक वर्ष के अन्दर अदायगी करने पर सरकार किसानों को ब्याज उपादान व त्वरित वसूली प्रोत्साहन देती है अतः किसान को बहुत कम ब्याज जैसे केवल 4 प्रतिषत ब्याज देना पडता है साथ ही रू0 पचास हजार तक का ब्यक्तिगत दुर्घटना बीमा मुफ्त किया जाता है तथा फसल बीमा का भी लाभ मिलता हैं अर्थात आप को लाभ भी मिलता है तथा समाज व बैंक में आपकी छवि अच्छी रहती है।
जिला समन्वयक प्रवीन पाण्डेय ने कैम्प में आये हुए सैकड़ो किसानों को बैंकिग साक्षरता कार्यक्रम के तहत तमाम येाजनाओं की जानकारी देते हुये अपील की कि जनपद मे महत्वाकाॅक्षी डाइरेक्ट बेनीफिट ट्रान्सफर योजना लागू हो चुकी है तथा अब सभी सरकारी अनुदान/छात्रवृत्ति/ पंेंषन/ जननी सुरक्षा योजना आदि का लाभ सीधे बैंक खाते के माध्यम से किया जाना है अतः बैंक खाता खोलना ,आधार कार्ड बनवाना व जिनके आधार कार्ड बने हैं उनके द्वारा बैंक खाते में अंकित कराना अनिवार्य है। प्रत्येक व्यक्ति हमारी बैंक में सुविधापूर्वक खाता खोलें तथा योजनाओं का लाभ उठायें। हमारे षाखा प्रबन्धक आधार कार्ड बनाये जाने वाले कैम्पों में उपस्थित होकर/अभियान के रूप में खाता खोलने का कार्य कर रहे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com