- सम्मान समारोह में देश के प्रसिद्ध व्यंग्यकार और कवि होंगे शामिल
माध्यम साहित्यिक संस्थान का २४ वां ष्’अट्टहास सम्मान समारोहष्’ आगामी २४ अगस्त को सायं सात बजे राय उमानाथ बली प्रेक्षाग्रहण्कैसरबाग में आयोजित होगाण्जिसके अंतर्गत इस वर्ष का ’अट्टहास शिखर सम्मान ’प्रसिद्ध व्यंग्यकार उर्मिल कुमार थपलियाल और ’अट्टहास युवा सम्मान’ युवा कवि मुकुल महान को दिया जाएगाण्सम्मान समारोह के तत्पश्चात अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मलेन का आयोजन किया जाएगा।जिसकी अध्यक्षता दिल्ली के प्रसिद्ध कवि और आलोचक शेरजंग गर्ग करेंगे। कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रमुख कवियों में श्री रामेन्द्र त्रिपाठी ;आगराद्धए राधेश्याम भारती ;इलाहाबादद्धए राधाकृष्ण पाठक;बहराइचद्धए अंजू निगम ;दिल्लीद्धए डॉण् सुरेशए राजेन्द्र पंडितए श्रीमती सुफलता त्रिपाठीए पंकज प्रसून और मुकुल महान आदि शामिल होंगे। कवि सम्मेलन से पूर्व जय शंकर प्रसाद सभागारए कैसरबाग में अखिल भारतीय हास्य व्यंग्य संगोष्ठी का आयोजन पूर्वाहन १० बजे किया जाएगा। व्यंग्य संगोष्ठी का विषय ष्’व्यंग्य लेखन और चुनौतियाँ’ष् है। हास्य व्यंग्य संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रसिद्ध व्यंग्यकार श्री गोपाल चतुर्वेदी करेंगे और मुख्य अतिथि प्रदेश के रुप में कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन मौजूद होंगे। व्यंग्य संगोष्ठी में पूर्व महापौर डॉ दाऊ जी गुप्तए पूर्व मुख्य सचिव डॉण् शम्भू नाथए प्रसिद्ध कवि और आलोचक नरेश सक्सेना के अलावा दिल्ली से प्रख्यात व्यंग्यकारों में डॉण् शेरजंग गर्गए सुभाष चंदरए लोकायत के सम्पादक प्रेम नारायण बलरामए रायपुर से गिरीश पंकज के अलावा जन सन्देश के प्रधान सम्पादक सुभाष रायए डॉ सरला शुक्लाए कथाकार शिवमूर्तिए सुधा शुक्लाए के विक्रम रावए दामोदर दत्त दीक्षितए महेश चन्द्र दिवेदीए गुरुदेव नारायणए भोलानाथ अधीरए संतोष बाल्मीकए नवाब शाहाबादीए केण्कान्त अस्थानाए राकेश सिंहए संजीव जायसवाल ष्संजयष्ए अनूप मणि त्रिपाठीए अलंकार रस्तोगीए इन्द्रजीत कौरए डॉण्अग्रहरीए अलका प्रमोदए राजेश अरोरा शलभ सहित कई व्यंग्य रचनाकार भाग लेंगे
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com