बड़ौदा उत्तर प्रदेष ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक बी0के0 सिन्हा ने लोहिया ग्राम सोराॅव में एक सटेलाइट षाखा खोलकर ग्रामीणों को सौगात दी। सटेलाइट षाखा सप्ताह में दो दिन कार्य करेगी। यह षाखा हमारी चन्दौकी षाखा से सम्बद्ध रहेगी। बड़ौदा उत्तर प्रदेष ग्रामीण बैंक जन-जन का मित्र बैंक है तथा बैंक की सेवायें आपके अधिकाधिक नजदीक लाकर ग्रामीणों को बेहतर सेवायें प्रदान करने हेतु कृतसंकल्प हैं।
श्री सिन्हा ने इस मौके पर बताया कि जिन किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड अभी तक नहीं बने हैं वें किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर लाभ उठायें अब भारतीय रिजर्व बैंक की नयी योजना के तहत किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये जा रहे हैं जिससे किसानों को प्रत्येक वर्ष लगभग 10 प्रतिषत बढी हुयी लागत के आधार पर ऋण दिया जाता है तथा पाॅच वर्षों तक कोई अन्य दस्तावेज आदि लाने की आवष्यकता नहीं होती है। साथ ही षीघ्र ही सभी किसान क्रेडिट कार्ड धारकों को रूपे कार्ड दिये जाने की योजना है जिससे किसान अपनी सुविधा के हिसाब से किसी भी ए0टी0एम0 से रूपये निकाल सकेंगे। किसान ऋण लेकर समय पर अपने ऋण की अदायगी करें क्यों कि किसान क्रेडिट कार्ड एक ऐसी योजना है जिसमें एक वर्ष के अन्दर अदायगी करने पर सरकार किसानों को ब्याज उपादान व त्वरित वसूली प्रोत्साहन देती है अतः किसान को बहुत कम ब्याज जैसे केवल 4 प्रतिषत ब्याज देना पडता है साथ ही रू0 50 हजार तक का ब्यक्तिगत दुर्घटना बीमा मुफ्त किया जाता है तथा फसल बीमा का भी लाभ मिलता हैं अर्थात आप को लाभ भी मिलता है तथा समाज व बैंक में आपकी छवि अच्छी रहती है।
षाखा प्रबन्धक अजय द्विवेदी ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा बैंक की योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुये बेहतर ग्राहक सेवा का संकल्प ब्यक्त किया। सटेलाइट षाखा सोराॅव हेतु नामित अधिकारी सतीष कुमार षुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com