Archive | August, 2013

विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में प्रवेश की समस्या

Posted on 05 August 2013 by admin

समाजवादी पार्टी के विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने आज कैसरबाग स्थित समाजवादी पार्टी नगर कार्यालय में जनता दर्शन का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने लखनऊ विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में प्रवेश की समस्या बतायी।
बडी़ संया मे आये छात्र एवं छात्राओं ने सपा विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा को बताया कि इण्टर में यू0पी0 बोर्ड प्रथम श्रेणी में उत्र्तीण छात्र-छात्राओं का भी स्नातक कक्षाओं में प्रवेश नहीं हो रहा है, जिससे उनका भविष्य अंधकारमय हो जायेगा।
सपा विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि लखनऊ विश्वविद्यालय एवं समस्त विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए कम से कम 25 प्रतिशत सीटों बढ़ायी जायें। ताकि स्नातक कक्षाओं में छात्र-छात्राओं का प्रवेश हो सके।
श्री मेहरोत्रा ने कहा कि बहुत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के प्रवेश न होने के कारण वह शिक्षा के अधिकार से वंचित हो जायेगें इसलिए लखनऊ विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में कम से कम 25 प्रतिशत सीटे बढ़ाई जायें।
आज जनता दर्शन में विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा से बड़ी संख्या में नारी डिग्री कालेज तथा महिला महाविद्यालय की स्नातक की छात्रायें मिली जिन्होनें 2012 में इण्टर बोर्ड से पास किया है तथा लैपटाप के लिए फार्म भरा था लेकिन उन्हें लैपटाप नहीं मिला है।
सपा विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने लखनऊ के जिलाधिकारी तथा सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि 2012 में इण्टर पास करने वाले जिन छात्र-छात्राओं का स्नातक में प्रवेश हो गया है और वह लैपटाप पाने के पात्र है लेकिन वह लैपटाप पाने से वंचित रह गये है उन्हें यथाशीघ्र लैपटाप दिया जायें।
जनता दर्शन में लल्लू मल घाट, नियामत उल्ला रोड, नरसिंह भगवान मन्दिर के पास एवं डालीगंज पुल के पास पिछले 50-60 वर्षों से झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले जिन्हें उजाड़ दिया गया वह सपा विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा से मिले तथा उन्हें आवास उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होनंे बताया कि वह पिछले 10 दिनों से खुले आसमान के नीचे रह रहे है। सपा विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के लखनऊ नगर निगम द्वारा बरसात में 74 मकानों को तोड़ने की कार्यवाही की कड़ी भत्र्सना की।
सपा विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने जिलाधिकारी से कहा कि उजाड़े गये इन निर्धन एवं कमजोर वर्ग के लोगों को डूडा द्वारा संचालित आवास योजना के अन्तर्गत यथाशीघ्र आवास उपलब्ध कराये जाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सहारा इंडिया परिवार की एफएमसीजी एवं क्वालिटी कंट्रोल कंज्यूमर मर्चेंण्डाइज रिटेल कम्पनी

Posted on 05 August 2013 by admin

सहारा इंडिया परिवार की एफएमसीजी एवं क्वालिटी कंट्रोल कंज्यूमर मर्चेंण्डाइज रिटेल कम्पनी ‘सहारा क्यू शाॅप’ ने देश के कई राज्यों में सफलतापूर्वक क्वालिटी उत्पादों की लान्चिंग के बाद दिल्ली और एनसीआर रीजन में 100 एक्सक्लूसिव सहारा क्यू शाॅप नेबरहुड कन्विनियेंस स्टोर्स के साथ अपना आॅपरेशन लाॅन्च कर दिया है। सहारा क्यू शाॅप की योजना क्षेत्र में 31 मार्च 2014 तक 400 ऐसे स्टोर्स खोलने की है। वर्तमान में 901 सहारा क्यू शाॅप स्टोर्स 12 राज्यों में कार्य कर रहे हैं। इस वित्तीय वर्ष के अन्त तक कम्पनी की योजना देश भर में ऐसे 10,000 स्टोर्स खोलने की है। ऐसे दो हजार स्टोर्स मेट्रो सिटीज में खोले जाएंगे।
ज्ञातव्य है कि पूर्व में सहारा क्यू शाॅप ने एक निश्चित समय में पूरे देश भर में रिकार्ड नम्बर में रिटेल आउटलेट्स खोलकर प्रतिष्ठित गिनीज़ वल्र्ड रिकार्ड्स में स्थान दर्ज कराया। विगत् 1 अप्रैल, 2013 को 4ः00 बजे सायं सहारा क्यू शाॅप ने एक साथ 315 सहारा क्यू शाॅप स्टोर्स देश भर के 10 राज्यों में खोले।
सहारा क्यू शाॅप की स्थापना मिलावटमुक्त, उच्च क्वालिटी उत्पाद, जिसमें भोज्य पदार्थ (स्टेपल्स और प्रोसेस्ड फूड) नाॅन फूड (पर्सनल केयर एवं होम केयर), जनरल मर्चेंडाइज, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स एवं लाइफस्टाइल उत्पाद शामिल हैं, देने के उद्देश्य से की गयी है।
एक्सक्लूसिव रिटेल आउटलेट्स, सहारा क्यू शाॅप नेबरहुड कन्विनियेंस स्टोर्स की ब्रांडेड शृंखला का हिस्सा होंगे, जो फ्रेंचाइजी/एक्सक्लूसिव रिटेल माॅडल में आॅपरेट किये जाएंगे और 378 यूनिट क्वालिटी प्रोडक्ट्स एवं 763 स्टाॅक कीपिंग यूनिट्स (ैज्ञन्े) की एक्सक्लूसिव रेंज प्रदान करेंगे। सहारा क्यू शाॅप द्वारा 3 फाॅर्मेट्स 300 वर्गफीट, 400 वर्गफीट एवं 500 वर्गफीट क्षेत्रफल पर लांच किये गए प्रत्येक एक्सक्लूसिव फ्रेंचाइजी रिटेल आउटलेट का यूनीक माॅडल है। प्रत्येक आउटलेट्स अपने आस-पास के इलाकों में 2000 $ हाउस होल्ड्स परिवारों को दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु अपने वर्ग में प्राइमरी शाॅपिंग विकल्प प्रस्तुत करता है। इस माॅडल को स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार सम्भावनाओं का समर्थन करने हेतु डिजायन किया गया है।
श्री रोमी दत्त, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, सहारा क्यू शाॅप ने कहा, ‘‘सहारा क्यू शाॅप ने जहां फ्रेंचाइजी/एक्सक्लूसिव रिटेलर्स के लिए अपने आपरेशन माॅडल पायलट किये थे, उन मार्केट्स से हमें उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है। यह समुचित मूल्य पर आयस्रोत को पोषित करने वाला माॅडल है जो हमारे सम्मानित ग्राहकों को उनके पड़ोस में ही मिलावटमुक्त 100ः शुद्ध क्वालिटी कंज्यूमर मर्चेंडाइज प्रदान करता है।’’
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र हमारे लिए बड़े महत्व के मार्केट हैं, हमारी योजना भविष्य में इस क्षेत्र में रिटेल नेटवर्क को विस्तार देने की है जिससे इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सहारा क्यू शाॅप क्वालिटी प्रोडक्ट्स आसानी से उपलब्ध हो सकें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सपा सरकार की अवसरवादी राजनीति

Posted on 05 August 2013 by admin

युवा राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष, आरिफ महमूद व प्रदेश मीडिया प्रभारी राम बाबू सुदर्शन ने उत्तर प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अफसरो व जनता के साथ भेदभाव की भावना से कार्य कर रही है। उत्तर प्रदेश की सपा सरकार का यह निर्णय दर्शाता है कि युवा आईएएस अफसर दुर्गा शक्ति नागपाल को बिना किसी वाजिब कारण के जल्दबाजी में निलम्बित कर देना सपा सरकार की अवसरवादी राजनीति के खिलाफ आईएएस दुर्गा ने आवाज बुलन्द की। क्योंकि सपा के स्थानीय नेता भाटी जैसे लोगों को अवैध खनन की दुकानदारी चलाने में असुविधा होने लगी थी प्रदेश सरकार को प्रदेश के राजनीतिक हालातों को देखते व समझते हुए श्री सुदर्शन ने आगे कहा कि राज्य में व्यापक चिन्ता का माहौल बना हुआ है। राज्य सरकार द्वारा आनन फानन में आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल को निलम्बित करना  किसी भी तरह से उचित व सही नहीं है प्रदेश में व्यापक जन आक्रोश प्रदेश सरकार के खिलाफ खड़ा हो रहा है।
युवा राष्ट्रीय लोकदल राज्य की सरकार से यह मांग करता है कि एक युवा ईमानदार आईएएस महिला दुर्गा शक्ति नागपाल का निलम्बन तत्काल वापस लेकर अवैध
खनन माफियाओं के प्रति कड़ी कार्यवाही करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ध्वस्त कानून व्यवस्था

Posted on 05 August 2013 by admin

प्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था का पर्याय बनी सपा सरकार के नाक के नीचे पिछले तीन-चार दिनों से अराजक तत्व साम्प्रदायिक घटनाओं को अंजाम देकर माहौल बिगाड़ने में लगे हुए हैं इसकी जितनी निंदा की जाए, वह कम है। कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश सरकार की इस लचर कानून व्यवस्था और दंगाईयों के इस कुकृत्य की कड़ी निंदा की है।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जीशान हैदर ने आज यहां जारी बयान में कहा कि अराजक तत्व जिनका कोइ धर्म नहीं है, अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने में कामयाब हो गए और हर स्थिति से निपटने का दावा करने वाला लखनऊ जिला प्रशासन हर मोर्चे पर विफल साबित हुआ। उन्होंने कहा कि पुराना लखनऊ रमजान के इस मुबारक महीने में पिछले तीन - चार दिनों से साम्प्रदायिक हिंसा की आग में झुलस रहा है लेकिन ये संवेदनहीन सरकार और उसके मातहत अभी तक दंगों पर काबू पाने और अंजाम देने वाले शरारती तत्वों को चिन्हित करने में कामयाबी हासिल नहीं कर पाये। इससे साफ है कि सपा सरकार दंगाईयों को संरक्षण देने का काम कर रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश के एक मंत्री और लखनऊ से विधायक जिनके क्षेत्र में भी अराजकता फैली हुई है एवं जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है, क्षेत्र की जनता की खैर खबर से बेपरवाह गोवा में विवाहोत्सव में व्यस्त हैं और कुछ जिम्मेदार मंत्री अपने बड़बोले बयान से सरकार की तारीफ करके जिला प्रशासन की लापरवाही पर पर्दा डालने में जुटे हुए हंै।
प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश के मुखिया अक्सर बयान देते हंै कि प्रदेश में ऐसे हालत जहां भी पैदा होंगे या संभावना होगी तो सबसे पहले वहां के आला अधिकारी जिम्मेदार होंगे और उनके ऊपर कार्यवाही की जाएगी। गौतमबुद्ध नगर में तैनात ईमानदार एसडीएम सदर एवं आईएएस अधिकारी सुश्री दुर्गा शक्ति नागपाल को दंगे की संभावना मात्र से मुख्यमंत्री ने निलंबित करके खूब वाहवाही भी लूटने में कोई कमी नहीं छोड़ी।
श्री हैदर ने सवाल पूछा है कि सपा सरकार बताये कि आईएएस सुश्री दुर्गा शक्ति नागपाल का निलंबन तथ्यात्मक दृष्टिकोण से सही है तो सपा सरकार बनने के बाद लखनऊ में ही लगभग आधा दर्जन साम्प्रदायिक दंगे हो चुके हैं उसके बाद अब तक कितने अधिकारियों पर गाज गिरी है? उन्होंने प्रदेश सरकार से गुजारिश की है कि नौकरशाही को एक ही चश्में से देखें तो ज्यादा बेहतर होगा। इसके साथ ही साथ उन्होंने प्रदेश सरकार से दंगाईयों को चिन्हित करके सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग करते हुए लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है।
प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस सेवादल के बहुत पुराने कार्यकर्ता श्री हसन रजा की चावल वाली गली, चैक लखनऊ मंे स्थित प्रतिष्ठान हस मुरब्बा अचार भण्डार को भी दंगाइयों ने नहीं बख्शा और पूरी दुकान लूट ली गयी है। उन्होने मांग की है कि दंगाइयों द्वारा व्यापारिक प्रतिष्ठानों को किये गये नुकसान की भरपाई हेतु प्रशासन शीघ्र से शीघ्र मुआवजा दे, ताकि वह ईद को ईद की तरह मना सकें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

महानगरों में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत समय से गुणवत्ता के साथ कराने की जिम्मेदारी सम्बन्धित निर्माण इकाइयों की होगी: मुख्य सचिव

Posted on 05 August 2013 by admin

  • मरम्मत कार्य की गुणवत्ता की निगरानी मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा समय-समय पर किया जायेगा : जावेद उस्मान
  • सड़कों में सीवर लाइन एवं पेयजल पाइप लाइन डालने आदि से पूर्व संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को सड़क बनाने वाली निर्माण एजेंसियों से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर काटी जाने वाली सड़कों की पुनस्र्थापना हेतु आगणन के अनुसार आवश्यक धनराशि सड़क काटने से पूर्व जमा करना अनिवार्य होगा: मुख्य सचिव

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिये हैं कि महानगरों मे क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत समय से गुणवत्ता के साथ कराने की जिम्मेदारी सम्बन्धित निर्माण इकाइयों की होगी। उन्होंने कहा कि यदि  नगरों की सड़के टूटी-फूटी पायी गईं तो सम्बन्धित निर्माण इकाइयों की जिम्मेदारी निर्धारित कर सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने कहा कि मरम्मरत कार्य की गुणवत्ता की निगरानी मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति को समय-समय पर किया जाना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के तहत सड़कों में सीवर लाइन एवं पेयजल पाइप लाइन डालने आदि से पूर्व संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को सड़क बनाने वाली निर्माण एजेंसियों से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर टूटने वाली सड़कों की पुनस्र्थापना हेतु आगणन के अनुसार आवश्यक धनराशि जमा करना अनिवार्य होगा। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी स्थिति में महानगर की सड़कों को क्षतिग्रस्त हालत में नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सड़क बनाने वाली निर्माण इकाइयों-लोक निर्माण एवं नगर निकाय की जिम्मेदारी होगी कि वे सीवर लाइन एवं पेयजल पाइप लाइन डालने के तुरन्त बाद गुणवत्ता के साथ सड़क की मरम्मत करायें। उन्होंने कहा कि महानगरों में सीवर लाइन एवं पेयजल पाइप लाइन डालने में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत हेतु सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं द्वारा आगणन के अनुसार जमा की गई धनराशि के सात दिन के अन्दर सम्बन्धित निर्माण इकाई को अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया जाना अनिवार्य होगा।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार मंे सीवर लाइन/पेयजल पाइप लाइन डालने हेतु काटी गई सड़कों की पुर्नस्थापना एवं मरम्मत के संबंध में आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जाने वाली सड़कों को लोक निर्माण विभाग तथा नगर निकाय द्वारा बनाई गई सड़कों को नगर निकाय द्वारा पुनस्र्थापना एवं मरम्मरत कराये जाने की जिम्मेदारी होगी। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में शहर की सड़कें खराब नहीं होनी चाहिए ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्थाओं द्वारा काटी गई सड़कों के मरम्मत हेतु आगणन के अनुसार सम्बन्धित निर्माण इकाई को जमा की गई धनराशि से सड़क की मरम्मत यथाशीघ्र ठीक करानी होगी। उन्होंने कहा कि यदि सड़क की मरम्मत कराने में विलम्ब हुआ तो आगणन के अनुसार बढ़ी हुई घनराशि सम्बन्धित निर्माण इकाई को ही वहन करना होगा एवं मानक तथा गुणवत्तनुसार सड़क की मरम्मत करानी होगी।
बैठक में प्रमुख सचिव लोक निर्माण डाॅ0 रजनीश दुबे, सचिव वित्त श्री मुकेश मित्तल, विशेष सचिव नगर विकास श्री एस0पी0 सिंह, श्री एन0के0 सिंह, निदेशक, स्थानीय निकाय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सिंचाई एवं राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव या सचिव स्वयं आगामी एक सप्ताह में बाढ़ग्रस्त जनपदों का स्थलीय निरीक्षण कर बाढ़ग्रस्त कार्यों की प्रगति से अवगत कराएं: मुख्य सचिव

Posted on 05 August 2013 by admin

  • संत कबीर नगर में विगत दिनों बांध टूटने पर वक्त पर उचित कार्यवाही न होने पर हुई लापरवाही की जांच कर दोषी कर्मियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित कराकर शीघ्र अवगत करायें: जावेद उस्मानी
  • संवेदनशील बांधों की माॅनीटरिंग निरन्तर कराई जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो: मुख्य सचिव
  • मुख्य सचिव द्वारा बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में हो रहे कार्यों की समीक्षा

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने सिंचाई एवं राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव एवं सचिवों को निर्देश दिये हैं कि वे स्वयं आगामी एक सप्ताह में बाढ़ग्रस्त जनपदों का स्थलीय निरीक्षण कर बाढ़ग्रस्त कार्यों की प्रगति से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि संत कबीर नगर में विगत दिनों बांध टूटने पर वक्त पर कार्यवाही न होने पर हुई लापरवाही की जांच कर दोषी कर्मियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित कराकर शीघ्र अवगत कराया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि संत कबीर नगर में टूटे हुए बांध के स्थान पर तत्काल रिंग बांध बनाया जाए, ताकि कोई भी अप्रिय घटना घटित न होने पाए। उन्होंने कहा कि संवेदनशील बांधों की माॅनीटरिंग निरन्तर कराई जाए, ताकि किसी भी प्रकार की जनक्षति न होने पाए। उन्होंने सम्बन्धित जिलाधिकारियों को भी निर्देश दिए कि बाढ़ग्रस्त जनपदों में विभिन्न विभागों द्वारा कराए जा रहे कार्यों का निरन्तर निरीक्षण स्वयं करना सुनिश्चित करें।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार मंे बाढ़ग्रस्त जनपदों में हो रहे कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राहत शिविरों में पहुंचाए गए शरणार्थियों को खाद्य पदार्थ एवं आवश्यक सुविधाएं समय से उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि पशुओं को चारा एवं अन्य आवश्यक दवाएं समय से उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि राहत शिविरों में लन्च पैकेट, आटा, चावल, मिट्टी का तेल, मोमबत्तियां आदि सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहनी चाहिए।
बैठक में प्रमुख सचिव राजस्व श्री के0एस0 अटोरिया, प्रमुख सचिव गृह श्री आर0एम0 श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री प्रवीर कुमार, प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद
श्री दीपक त्रिवेदी, खाद्य आयुक्त श्रीमती अर्चना अग्रवाल, सचिव सिंचाई श्री एस0पी0 गोयल, राहत आयुक्त श्री एल0 वेंकटेश्वर लू सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पुराने लखनऊ में तनाव से व्यापार पड़ा है ठप अमन चैन कायम करने के लिए आगे आए व्यापारी -छाबड़ा

Posted on 05 August 2013 by admin

पुराने लखनऊ में दो पक्षों के बीच पथराव और फायरिंग की घटनाओ के बाद से समूचे क्षेत्र में तनाव बना हुआ है स्थानीय बाजारों का व्यापार बुरी तरह प्रभावित है और व्यापारी बेहद परेशान है।
यह जानकारी देते हुए व्यापारी नेता एवं पूर्व मेयर प्रत्याशी चन्द्र कुमार छाबड़ा ने कहा कि हालात खराब होने से वातावरण अशान्त एवं तनावपूर्ण है जिस कारण लोग ईद की खरीददारी के लिए बाजारों में नही जा पा रहे हैं। व्यापारियों ने अपनी दुकाने ‘माल’ से भर रखी हैं लेकिन ग्राहक और बिक्री न होने से व्यापारी संकट में हैं।
उन्होंने कहा कि पुराने लखनऊ के प्रमुख बाजार नक्खास, अकबरी गेट, यहियागंज खदरा, चैक ठाकुरगंज के बाजार पिछले सालो में ईद के कई दिन पहले से गुलजार रहते थे और दुकाने ग्राहको से रात दिन भरी रहती थीं।
श्री छाबड़ा ने कहा कि इस वर्ष ईद के ठीक पहले शरारती तत्वों ने एक बार फिर सौहार्द के वातावरण को अशान्त बना रखा है। पुलिस प्रशासन स्थिति सामान्य बनाने में तो मूस्तेदी से लगा हुआ है। लेकिन शरारती तत्वों के मनसूबों को कुचलने में पीछे क्यों है?
उन्होंने जिलाधिकारी लखनऊ से शान्ति और अमन का वातावरण बनाने में व्यापारियों के सहयोग का आश्वासन देते हुए उपद्रवी तत्वों से सख्ती से निपटने की मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

खनन माफियाओं को उखाड़ फेकने के लिए हस्ताक्षर अभियान

Posted on 05 August 2013 by admin

कल दिनांक 04.08.2013 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से 3ः00 बजे तक हजरतगंज चैराहे  के बगल में युनिवर्सल बुक डिपो के सामने श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल के समर्थन में तथा खनन माफियाओं को उखाड़ फेकने के लिए एक हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा जिसमें जिजीविषा उप्र, आल इण्डिया बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन, सी0एफ0एस0डी0, इण्डिया, यू0पी0 डेवलपमेण्ट फाउण्डेशन, विद्युत अभियन्ता संघ उप्र, भारतीय नागरिक परिषद सहित दर्जनों नागरिक संगठन प्रतिभाग करेंगे।
हस्ताक्षर अभियान का संयोजन संदीप पाण्डेय, आर0के0 अग्रवाल तथा चन्द्र भूषण पाण्डेय करेंगे। हस्ताक्षर के उपरान्त हस्ताक्षरित बैनर, ज्ञापन सहित महामहिम राज्यपाल उप्र को प्रेषित किया जायेगा।
अतः अनुरोध है कि अपने कैमरामैन/छायाकार तथा संवाददाता को उपस्थित रहने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

रमज़ान के पाक़ महीने में सम्प्रदायिक दंगें

Posted on 05 August 2013 by admin

पुराने लखनऊ में रमज़ान के पाक़ महीने में पिछले 4 दिनों से लगातार सम्प्रदायिक दंगें हो रहे है। प्रशासन इसे रोकने में घोर लापरवाही कर रहा है। इस महीने में परम्परानुसार जो भी प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जाती थी उसे इस बार बिल्कुल नही की गयी। मोहल्ला शांती कमेटीयों की बैठक नही बुलायी गयी तथा क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों, धर्माधिकारियों तथा राजनैतिक दलों को भी विश्वास में नही लिया गया। पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था नही थी और हर वर्ष की भांति जुलूस के दौरान होने वाली वीडियोग्राफी भी नही की गयी। चार दिन बीत जाने के बाद भी सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया का ना आना घोर आपत्तिजनक है तथा सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाती है। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि माननीय मुख्यमंत्री जी तथा दंगे से सर्वाधिक प्रभावित विधान सभा क्षेत्र के विधायक मंत्री पिछले दो दिनों से शहर में नही है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह दंगा प्रयोजित है। जिसकी उच्च स्तरीय जांच आवश्यक है।
अतः महामहिम से सादर अनुरोध है कि निम्न बिन्दुओं पर सरकार को निर्देशित करने की कृपा करें -
1.    सरकार अविलम्ब उक्त दंगों को रोकने की व्यवस्था करें।
2.    उत्तर प्रदेश में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में यह 28 वां साम्प्रदायिक दंगा है। आपसे मांग है कि वर्तमान में लखनऊ के दंगे की समयब्द्व जांच उच्चन्यायालय के वर्तमान न्यायाधिश महोदय से करवाने हेतु सरकार को निर्देशित करें।
3.    विगत चार दिनों में बड़ी मात्रा में लोगो के जान माल की हानि हुई है। सैकड़ो दुकाने लुटी, जला दी गयी व बड़ी संख्या में वाहन क्षतिग्रस्त किये गये है। अतः पीडि़तो को पर्याप्त मुआवजा दिया जाय।
4.    घायलों का निःशुल्क इलाज उच्च स्तर के अस्पतालों में किया जाय।
5.    जिन अधिकारियों की लापरवाही से लखनऊ का अमन चैन भंग हुआ है उनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए।
6.    सर्वदलीय एवं सभी समुदायों के सम्मानित व्यक्तियों की शांति कमेटी का गठन किया जाय।
सम्मान सहित
भवदीय

अमित श्रीवास्तव त्यागी    डा0 रीता बहुगुणा जोशी    सिराज मेंहदी        तारिक सिद्दीकी
कार्यवाहक अध्यक्ष,         विधायक             पूर्व एम0एल0सी    चेयरर्मन, प्लानिंग
शहर कांगे्रस कमेटी                                रिसर्च एण्ड एनालायसिस

ओंकार नाथ सिंह            अमीर हैदर    अरशद आजमी    शाहकार जैदी
प्रभारी, प्रोटोकाल एवं व्यवस्था
उ0 प्र0 कांग्रेस कमेटी

नसीम खांन        सनाउल हक        मुकेश सिंह चैहान
उपनेता, कांग्रेस पार्षद दल

रमेश कनौजिया    मुसब्बिर अली        शबनम पाण्डेय        अजय सिंह

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अमन-चैन की बहाली के लिए अपील

Posted on 05 August 2013 by admin

आज लखनऊ शहर कांगे्रस कार्यालय में शहर कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेसजनों की अतिआवश्यक बैठक हुई   जिसमें विगत चार दिनांे से लखनऊ शहर में व्याप्त तनावपूर्ण स्थिति पर चिन्ता व्यक्त करते हुए शहर में अमन-चैन की बहाली के लिए सभी समुदाय के लोगों से अपील की गयी।
बैठक में शहर में शांति व्यवस्था बनाने के लिए प्रदेश के राज्यपाल से मांग की गयी कि प्रदेश सरकार को वे निर्देशित करें कि उच्च न्यायालय के वर्तमान जज से लखनऊ में व्याप्त तनाव की समयबद्ध जाँच कराये और जिन साम्प्रदायिक शक्तियों द्वारा यह अराजक कृत्य कराया जा रहा है उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाय और इसके लिए दोषी अधिकारियों पर भी तात्कालिक प्रभाव से कानूनी कार्यवाही की जाय।
बैठक में उपस्थित डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी ने अफसोस जाहिर किया कि जब से प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार आयी है, तब से लगातार अलग-अलग जनपदों में साम्प्रदायिक तनाव बना हुआ है, लखनऊ की घटना 28वीं घटना है। सबसे दुःखद स्थिति यह है कि मुहर्रम और रमजान के पाक महीनों में शहर का सौहार्द बिगड़ा है, ऐसा लगता है कि राजनैतिक लाभ हासिल करने के मकसद से शहर का माहौल जान-बूझकर बिगाड़ा जा रहा है। रमजान के पाक महिने में पिछले 4 दिनों से लगातार सम्प्रदायिक दंगें हो रहे है। प्रशासन इसे रोकने में नाकाम रहा है। इस महीने में परम्परानुसार जो भी प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जाती थी उसे इस बार बिल्कुल नही कि गयी। मोहल्ला शांती कमेटीयों की बैठक नही बुलायी गयी तथा क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों, धर्माधिकारीयों तथा राजनैतिक दलों को भी विश्वास में नही लिया गया। पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था नही थी और हर वर्ष की भांति जुलूस के दौरान होने वाली वीडियोग्राफी भी नही कि गयी। चार दिन बीत जाने के बाद भी सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया का ना आना घोर आपत्तिजनक है तथा सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाती है। आपको जानकर ये आश्चर्य होगा कि माननीय मुख्यमंत्री जी तथा दंगे से सर्वाधिक प्रभावित विधान सभा क्षेत्र के विधायक मंत्री पिछले दो दिन से शहर में नही है, ऐसा प्रतीत होता है कि यह दंगा प्रयोजित है। जिसकी उच्च स्तरीय जांच आवश्यक है।

उन्होंने मांग किया कि साम्प्रदायिक तनाव के दौरान जो दुकानें और गाडि़यां जलाई व क्षतिग्रस्त की गयी हैं, उनकी क्षतिपूर्ति प्रदेश सरकार द्वारा कराई जाय और इस दौरान जो लोग घायल हुए हैं उनकी निःशुल्क चिकित्सा अच्छे अस्पतालों में कराई जाय।
शहर कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी/उपनेता कांग्रेस पार्षद दल मुकेश सिंह चैहान ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री अमित श्रीवास्तव त्यागी, पूर्व एम0एल0सी0 श्री सिराज मेंहदी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता श्री जीशान हैदर, श्री ओंकारनाथ सिंह, श्री अरशद आजमी, श्री आमिर हैदर, श्री तारिक सिद्दीकी, श्रीमती शबनम पाण्डेय, डाॅ0 शनाउल हक़, श्री आर0बी0 सिंह, श्री मोहम्मद सलीम, श्री जमशेद रहमान, श्रीमती आयशा खांन, श्री ताहिर सिद्दीकी, श्री अरर्षी रजा, श्री आले उमर, श्री साकार जैदी, श्री शाहिद अली, श्री जावेद मलिक, श्री ताज मोहम्मद, श्री नसीम खान आदि सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2013
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in