समाजवादी पार्टी के विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने आज कैसरबाग स्थित समाजवादी पार्टी नगर कार्यालय में जनता दर्शन का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने लखनऊ विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में प्रवेश की समस्या बतायी।
बडी़ संया मे आये छात्र एवं छात्राओं ने सपा विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा को बताया कि इण्टर में यू0पी0 बोर्ड प्रथम श्रेणी में उत्र्तीण छात्र-छात्राओं का भी स्नातक कक्षाओं में प्रवेश नहीं हो रहा है, जिससे उनका भविष्य अंधकारमय हो जायेगा।
सपा विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि लखनऊ विश्वविद्यालय एवं समस्त विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए कम से कम 25 प्रतिशत सीटों बढ़ायी जायें। ताकि स्नातक कक्षाओं में छात्र-छात्राओं का प्रवेश हो सके।
श्री मेहरोत्रा ने कहा कि बहुत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के प्रवेश न होने के कारण वह शिक्षा के अधिकार से वंचित हो जायेगें इसलिए लखनऊ विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में कम से कम 25 प्रतिशत सीटे बढ़ाई जायें।
आज जनता दर्शन में विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा से बड़ी संख्या में नारी डिग्री कालेज तथा महिला महाविद्यालय की स्नातक की छात्रायें मिली जिन्होनें 2012 में इण्टर बोर्ड से पास किया है तथा लैपटाप के लिए फार्म भरा था लेकिन उन्हें लैपटाप नहीं मिला है।
सपा विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने लखनऊ के जिलाधिकारी तथा सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि 2012 में इण्टर पास करने वाले जिन छात्र-छात्राओं का स्नातक में प्रवेश हो गया है और वह लैपटाप पाने के पात्र है लेकिन वह लैपटाप पाने से वंचित रह गये है उन्हें यथाशीघ्र लैपटाप दिया जायें।
जनता दर्शन में लल्लू मल घाट, नियामत उल्ला रोड, नरसिंह भगवान मन्दिर के पास एवं डालीगंज पुल के पास पिछले 50-60 वर्षों से झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले जिन्हें उजाड़ दिया गया वह सपा विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा से मिले तथा उन्हें आवास उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होनंे बताया कि वह पिछले 10 दिनों से खुले आसमान के नीचे रह रहे है। सपा विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के लखनऊ नगर निगम द्वारा बरसात में 74 मकानों को तोड़ने की कार्यवाही की कड़ी भत्र्सना की।
सपा विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा ने जिलाधिकारी से कहा कि उजाड़े गये इन निर्धन एवं कमजोर वर्ग के लोगों को डूडा द्वारा संचालित आवास योजना के अन्तर्गत यथाशीघ्र आवास उपलब्ध कराये जाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com