सहारा इंडिया परिवार की एफएमसीजी एवं क्वालिटी कंट्रोल कंज्यूमर मर्चेंण्डाइज रिटेल कम्पनी

Posted on 05 August 2013 by admin

सहारा इंडिया परिवार की एफएमसीजी एवं क्वालिटी कंट्रोल कंज्यूमर मर्चेंण्डाइज रिटेल कम्पनी ‘सहारा क्यू शाॅप’ ने देश के कई राज्यों में सफलतापूर्वक क्वालिटी उत्पादों की लान्चिंग के बाद दिल्ली और एनसीआर रीजन में 100 एक्सक्लूसिव सहारा क्यू शाॅप नेबरहुड कन्विनियेंस स्टोर्स के साथ अपना आॅपरेशन लाॅन्च कर दिया है। सहारा क्यू शाॅप की योजना क्षेत्र में 31 मार्च 2014 तक 400 ऐसे स्टोर्स खोलने की है। वर्तमान में 901 सहारा क्यू शाॅप स्टोर्स 12 राज्यों में कार्य कर रहे हैं। इस वित्तीय वर्ष के अन्त तक कम्पनी की योजना देश भर में ऐसे 10,000 स्टोर्स खोलने की है। ऐसे दो हजार स्टोर्स मेट्रो सिटीज में खोले जाएंगे।
ज्ञातव्य है कि पूर्व में सहारा क्यू शाॅप ने एक निश्चित समय में पूरे देश भर में रिकार्ड नम्बर में रिटेल आउटलेट्स खोलकर प्रतिष्ठित गिनीज़ वल्र्ड रिकार्ड्स में स्थान दर्ज कराया। विगत् 1 अप्रैल, 2013 को 4ः00 बजे सायं सहारा क्यू शाॅप ने एक साथ 315 सहारा क्यू शाॅप स्टोर्स देश भर के 10 राज्यों में खोले।
सहारा क्यू शाॅप की स्थापना मिलावटमुक्त, उच्च क्वालिटी उत्पाद, जिसमें भोज्य पदार्थ (स्टेपल्स और प्रोसेस्ड फूड) नाॅन फूड (पर्सनल केयर एवं होम केयर), जनरल मर्चेंडाइज, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स एवं लाइफस्टाइल उत्पाद शामिल हैं, देने के उद्देश्य से की गयी है।
एक्सक्लूसिव रिटेल आउटलेट्स, सहारा क्यू शाॅप नेबरहुड कन्विनियेंस स्टोर्स की ब्रांडेड शृंखला का हिस्सा होंगे, जो फ्रेंचाइजी/एक्सक्लूसिव रिटेल माॅडल में आॅपरेट किये जाएंगे और 378 यूनिट क्वालिटी प्रोडक्ट्स एवं 763 स्टाॅक कीपिंग यूनिट्स (ैज्ञन्े) की एक्सक्लूसिव रेंज प्रदान करेंगे। सहारा क्यू शाॅप द्वारा 3 फाॅर्मेट्स 300 वर्गफीट, 400 वर्गफीट एवं 500 वर्गफीट क्षेत्रफल पर लांच किये गए प्रत्येक एक्सक्लूसिव फ्रेंचाइजी रिटेल आउटलेट का यूनीक माॅडल है। प्रत्येक आउटलेट्स अपने आस-पास के इलाकों में 2000 $ हाउस होल्ड्स परिवारों को दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु अपने वर्ग में प्राइमरी शाॅपिंग विकल्प प्रस्तुत करता है। इस माॅडल को स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार सम्भावनाओं का समर्थन करने हेतु डिजायन किया गया है।
श्री रोमी दत्त, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, सहारा क्यू शाॅप ने कहा, ‘‘सहारा क्यू शाॅप ने जहां फ्रेंचाइजी/एक्सक्लूसिव रिटेलर्स के लिए अपने आपरेशन माॅडल पायलट किये थे, उन मार्केट्स से हमें उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है। यह समुचित मूल्य पर आयस्रोत को पोषित करने वाला माॅडल है जो हमारे सम्मानित ग्राहकों को उनके पड़ोस में ही मिलावटमुक्त 100ः शुद्ध क्वालिटी कंज्यूमर मर्चेंडाइज प्रदान करता है।’’
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र हमारे लिए बड़े महत्व के मार्केट हैं, हमारी योजना भविष्य में इस क्षेत्र में रिटेल नेटवर्क को विस्तार देने की है जिससे इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सहारा क्यू शाॅप क्वालिटी प्रोडक्ट्स आसानी से उपलब्ध हो सकें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in