पुराने लखनऊ में रमज़ान के पाक़ महीने में पिछले 4 दिनों से लगातार सम्प्रदायिक दंगें हो रहे है। प्रशासन इसे रोकने में घोर लापरवाही कर रहा है। इस महीने में परम्परानुसार जो भी प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जाती थी उसे इस बार बिल्कुल नही की गयी। मोहल्ला शांती कमेटीयों की बैठक नही बुलायी गयी तथा क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों, धर्माधिकारियों तथा राजनैतिक दलों को भी विश्वास में नही लिया गया। पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था नही थी और हर वर्ष की भांति जुलूस के दौरान होने वाली वीडियोग्राफी भी नही की गयी। चार दिन बीत जाने के बाद भी सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया का ना आना घोर आपत्तिजनक है तथा सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाती है। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि माननीय मुख्यमंत्री जी तथा दंगे से सर्वाधिक प्रभावित विधान सभा क्षेत्र के विधायक मंत्री पिछले दो दिनों से शहर में नही है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह दंगा प्रयोजित है। जिसकी उच्च स्तरीय जांच आवश्यक है।
अतः महामहिम से सादर अनुरोध है कि निम्न बिन्दुओं पर सरकार को निर्देशित करने की कृपा करें -
1. सरकार अविलम्ब उक्त दंगों को रोकने की व्यवस्था करें।
2. उत्तर प्रदेश में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में यह 28 वां साम्प्रदायिक दंगा है। आपसे मांग है कि वर्तमान में लखनऊ के दंगे की समयब्द्व जांच उच्चन्यायालय के वर्तमान न्यायाधिश महोदय से करवाने हेतु सरकार को निर्देशित करें।
3. विगत चार दिनों में बड़ी मात्रा में लोगो के जान माल की हानि हुई है। सैकड़ो दुकाने लुटी, जला दी गयी व बड़ी संख्या में वाहन क्षतिग्रस्त किये गये है। अतः पीडि़तो को पर्याप्त मुआवजा दिया जाय।
4. घायलों का निःशुल्क इलाज उच्च स्तर के अस्पतालों में किया जाय।
5. जिन अधिकारियों की लापरवाही से लखनऊ का अमन चैन भंग हुआ है उनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए।
6. सर्वदलीय एवं सभी समुदायों के सम्मानित व्यक्तियों की शांति कमेटी का गठन किया जाय।
सम्मान सहित
भवदीय
अमित श्रीवास्तव त्यागी डा0 रीता बहुगुणा जोशी सिराज मेंहदी तारिक सिद्दीकी
कार्यवाहक अध्यक्ष, विधायक पूर्व एम0एल0सी चेयरर्मन, प्लानिंग
शहर कांगे्रस कमेटी रिसर्च एण्ड एनालायसिस
ओंकार नाथ सिंह अमीर हैदर अरशद आजमी शाहकार जैदी
प्रभारी, प्रोटोकाल एवं व्यवस्था
उ0 प्र0 कांग्रेस कमेटी
नसीम खांन सनाउल हक मुकेश सिंह चैहान
उपनेता, कांग्रेस पार्षद दल
रमेश कनौजिया मुसब्बिर अली शबनम पाण्डेय अजय सिंह
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com