Archive | July 29th, 2013

फूलन देवी का मनाया गया बलिदान दिवस

Posted on 29 July 2013 by admin

प्रगतिशील मानव समाज पार्टी और जनवादी पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में वीरांगना स्व0 फूलन देवी का बलिदान दिवस मनाया गया। इस मौके पर प्रगतिशील मानव समाज पार्टी व जनवादी पार्टी के निम्न पदाधिकारी शामिल हुये। मुख्य अतिथि के रूप में प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वैरागी राज विन्द व सभा की अध्यक्षता नोखई राम निषाद ने की। इस मौके पर योगेश कुमार विधानसभा अध्यक्ष, रमेश निषाद, राधेश्याम निषाद, नन्दलाल निषाद, सुधीर, रामरूप निषाद, मंगल सिंह, सत्य कुमार, दरगाही लाल निषाद, राम सुमेर आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

यूपी0पी0सी0एस0 2011 में आरक्षण के मूलभूत ढांचे में छेडछाड संविधान का अपमान

Posted on 29 July 2013 by admin

यह खबर कि उत्तर प्रदेष सरकार यूपी0पी0सी0एस0 2011 के रिज्लट में पहले की स्थिित बहाल करते हुए नयी प्रतिभागीयों की सूची तैयार करने का आदेष दिया है। लेकिन जब तक लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डा0 अनिल यादव पद से हटाये नही जाते है तब तक सामान्य वर्ग के प्रतिभागियों को उचित न्याय नहीं मिलेगा सवर्ण समाज पार्टी सरकार के गलत निर्णय और फिर बैकफुट पर आजाने की निन्दा करती है। इससे  यह पता चलता है कि सरकार चोरी चोरी कई विभागों में इस प्रकार की करवाई कर रही होगी इसमें एक जांच की आवष्यकता है सवर्ण समाज पार्टी ने जो ज्ञापन माननीय राज्यपाल महोदय को समर्पित किया था जिससे हमारे दावे को बल मिला है। पार्टी के प्रदेष कार्यालय 14/1 मुषींपुलिया में सभा करके राज्यपाल महोदय को धन्यवाद प्रस्तुत किया एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए डा0 तेज कुमार षुक्ल ने कहा कि हमारी लडाई आरक्षण की समाप्ति तक जारी रहेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में अराजकता के लिए सपा-बसपा बराबर दोषी-डा0 मनोज मिश्र।

Posted on 29 July 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने सपा-बसपा की जुबानी जंग को जनता का ध्यान अपनी-अपनी असफलताओं से हटाने की साजिश बताया। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने दोनों दलों को प्रदेश की अराजकता के लिए जिम्मेदार ठहराया। पिछले लगभग 11वर्षो से इन्हीं दोनों दलों का शासन प्रदेश में है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बसपा भ्रष्टाचार की तो सपा जंगलराज की प्रतीक है। प्रदेश की भोली-भाली जनता इन सबके राजनैतिक टोटके का बार-बार शिकार हो रही है।
पार्टी प्रवक्ता डा0 मिश्र ने सपा और बसपा पर प्रहार करते हुए कहा कि दोनों दल भेदभाव और जातिवाद की राजनीति करते है। दोनों दलों के शासन में नौकरशाही का दुरूप्योग किया जाता है तथा उनको अपने लिए और अपने दलों के हित के लिए मजबूर किया जाता है। बसपा जनता के धन का दुरूपयोग अगर पत्थर और पार्को पर करती है तो सपा लैपटाॅप बांटने के नाम पर बड़े-बड़े आयोजनों पर बेतहाशा धन की बर्बादी करती है। कभी बसपा-समाजवादी पार्टी को और कभी सपा-बहुजन समाज पार्टी से बदला लेने के नाम पर जातियों को उद्धेलित कर अपना उल्लू सीधा करती है। सच बात यह है कि ये दोनोें दल अपने-अपने निजी राजनैतिक स्वार्थों के लिए सरकारी खजाने का दुरूपयोग करते है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मिश्र ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से पूॅछा कि बसपा के मंत्रियों के विरूद्ध भ्रष्टाचार के लगभग 50 मामले अभियोजन की स्वीकृति के इन्तजार में क्यों है? श्री बाबू सिंह कुशवाह पर सपा सरकार की इतनी मेहरबानी क्यों है? सपा कोरी बयानबाजी कर प्रदेश की जनता को भ्रमित करने के बजाय बसपा के लोगों द्वारा किये गये भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्यवाही करें।
डा0 मिश्र ने बसपा सुप्रीमों मायावती से जनना चाहा कि वो और उनकी पार्टी संघर्ष के समय गायब क्यों रहती है? संघर्ष समाप्ति के बाद प्रेस कांफ्रेन्स कर झूठी वाहवाही लेने का प्रयास करती है। केदारनाथ आपदा के समय तथा त्रिस्तरीय आरक्षण के निर्णय के बाद प्रेस कान्फ्रेन्स करना उनकी नियति का खुलासा है। उन्होने पूॅछा कि सत्ता से हटने के बाद बसपा ने कितनी बार सपा के विरूद्ध सड़क पर संघर्ष किया है?
डा0 मिश्र ने कहा कि सच तो यह है कि दोनों दल (सपा और बसपा )  कांगे्रस के इशारे पर चल रहे है और सी0बी0आई0 का गोंद इन दोनों दलों को कांगे्रस से चिपकाये हुये है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों की मदद

Posted on 29 July 2013 by admin

edited-press4

उत्तराखण्ड राज्य में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों की मदद, राहत एवं पुनर्वास के लिए बाराबंकी की जिलाधिकारी श्रीमती मिनिस्ती एस. ने 97 लाख 57 हजार 337 रु0 की धनराशि मुख्यमंत्री पीडि़त सहायता कोष में दी है। उन्होंने इस धनराशि का चेक आज मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को उनके सरकारी आवास
5, कालिदास मार्ग पर सौंपा।

इस अवसर पर जिलाधिकारी, बाराबंकी ने बताया कि यह धनराशि सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों, अधिवक्ताओं, व्यापारियों एवं समाज के अन्य वर्गों के सहयोग से एकत्रित हुई है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही एकत्रित की जाने वाली लगभग 50 लाख रु0 की धनराशि मुख्यमंत्री पीडि़त सहायता कोष में उत्तराखण्ड त्रासदी के पीडि़तों के सहायतार्थ और दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने दानकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में हुई त्रासदी से हुए नुकसान की भरपाई, पुनर्निमाण एवं विस्थापितों के पुनर्वास के लिए सहायता की आवश्यकता है। सभी लोगों के सहयोग से ही उत्तराखण्ड में हुए विनाश का सामना किया जा सकता है। उन्होंने प्रदेशवासियों से इसके लिए अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग करने की अपील की।
इस अवसर पर लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव, ग्राम्य विकास राज्य मंत्री श्री अरविन्द कुमार सिंह गोप, अपर महाधिवक्ता श्री जफरयाब जिलानी, सचिव मुख्यमंत्री श्रीमती अनीता सिंह एवं ए.डी.एम. बाराबंकी श्री जीतेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

महिला पर तेजाब फंेकने वाले आरोपी ने थाने में फंसी लगाकर खुदकुशी की

Posted on 29 July 2013 by admin

गाजियाबाद में एक महिला पर तेजाब फंेकने वाले आरोपी की थाने में फंसी लगाकर खुदकुशी करने की घटना और मेरठ में हुए साम्प्रदायिक घटना के पीछे पुलिस प्रशासन की भूमिका पर कांग्रेस पार्टी ने सवाल खड़ा किया है और खेद प्रकट करते हुए इस घटना के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जीशान हैदर ने आज जारी बयान में कहा है कि अपराधी खुले आम जघन्य घटनाओं को अंजाम दे रहे है और पुलिस तमाशबीन बनी हुई है। उन्होंने कहा कि मेरठ में दो सम्प्रदायों के बीच जो खूनी संघर्ष हुआ, वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस पार्टी इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती है।
श्री हैदर ने कहा कि असामाजिक तत्व प्रदेश की बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था का पूरा फायदा उठा रहे हैं और इस परिस्थिति में प्रदेश पुलिस की नकारात्मक रवैया भी संदिग्ध है। मेरठ में हुई घटना के बाद ग्रामीणों के बयान ने पुलिस प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर दिया है।
प्रवक्ता ने कहा कि रमजान का मुबारक महीना चल रहा है। ऐसे में शरारती तत्व सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। प्रदेश सरकार को चाहिए कि ऐसे शरारती तत्व अपने नापाक मंसूबों पर कामयाब न हों, इसके लिए तत्काल चाक चैबंद सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संक्रामक रोग

Posted on 29 July 2013 by admin

कांग्रेस पार्टी ने सूबे के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संक्रामक रोगों के पांव पसारने पर गहरी चिंता व्यक्त की है।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जीशान हैदर ने आज यहां जारी बयान में कहा है कि संक्रामक रोगों को न्योता तो बाढ़ ने दिया पर पांव पसरने की पूरी छूट बचाव कार्य में जुटे सरकारी तंत्र ने दिया। उन्होंने कहा की बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संक्रामक रोगों का फैलना लाजमी है जिस बात को सरकार भी अच्छी तरीके से जानती है। फिर भी संक्रामक रोगों के नियंत्रण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
श्री हैदर ने कहा कि शारदा, घाघरा और राप्ती नदी की चपेट में आने से बाढ़ से लगभग चार सौ से अधिक गाँव प्रभावित हुए हैं। पूरे क्षेत्र में बुखार, उल्टी, दस्त जैसी बीमारियां तेजी से फैल रही हैं। इन बीमारियों की वजह से कई लोग असमय मौत के मुँह में समां चुके है। फिर भी ऐसे क्षेत्रों में अभी तक न तो पर्याप्त मात्रा में डाक्टरों की तैनाती की गयी है और न ही नियमित मेडिकल कैम्प लगाये जा रहे हैं। बीमारियों से निपटने के लिए किये गए सरकारी इंतजाम पूरी तरह से नाकाफी साबित हो रहे हैं।
प्रवक्ता श्री हैदर ने आरोप लगाया है कि इस प्राकृतिक आपदा की तरफ सरकार का बिल्कुल ध्यान ही नहीं है। प्रदेश के मुखिया केवल लैपटॉप बांटकर वाहवाही लूटने में व्यस्त हैं और सरकारी अफसरों पर मनमानी करने का आरोप लगाकर अपनी नाकामियों को छुपाने का प्रयास कर रहे हंै।
श्री हैदर ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फैल रहीं संक्रामक बीमारियों से प्रभावित लोगों को तत्काल चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराई जाय तथा राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाई जाय।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नया डीकेएनवाइ न्यूड्स कलेक्शन

Posted on 29 July 2013 by admin

नया डीकेएनवाइ न्यूड्स कलेक्शन प्रत्येक खूबसूरत और विवेकी महिलाओं की शानदार स्टाइल और डिजाइन की जरूरत का परफेक्ट जवाब है। अवश्य खरीदे जाने योग्य इस कलेक्शन में ऐसे रंगों का समावेश किया गया है, जो महत्वपूर्ण हैं और तटस्थ वर्णक्रम (न्यूट्रल स्पेक्ट्रम) को कवर करते हैं। ये घडि़यां बेहद नाजुक और आकर्षक हैं तथा इन्हें समकालीन महिलाओं, जो कि महत्वकांक्षी, खूबसूरत और ग्लैमर से भरपूर हैं, की स्टाइल स्टेटमेंट को बढ़ाने के लिये डिजाइन किया गया है।
आकर्षक और डाइनमिक एनवाइ8767 घड़ी बेहद सादगीपूर्ण है। इस क्रोनोग्राफ फैशन में टैन कलर का डायल है, जिसे काले रंग के तीन सब डायल्स से उभारा गया है, जो कि ब्रश्ड फिनिश स्टेलनेस स्टील केसिंग में समाहित हैं। हल्के भार वाले और लचीले सफेद लेदर स्ट्रैप्स कलाई पर बेहद आकर्षक लगते हैं और साथ ही बेहद आराम एवं ग्रेस भी प्रदान करते हैं।
अधिक चकाचैंध के लिये एनवाइ8820 को दो रंगों के ब्रेसलेट के साथ फिट किया गया है, जो सिल्वर और न्यूड सिरेमिक से पाॅलिश की गई हैं। इसमें स्टोन से चमक बिखेरी गई है, जो आॅफ व्हाइट सिरेमिक डायल को और अधिक आकर्षक बनाती हैं। इसके साथ ही एनवाइ8783 भी बेहद खूबसूरत घड़ी है। इसे स्टेनलेस स्टील केसिंग से पाॅलिश किया गया है और इससे मेल खाते स्किनी न्यूड लेदर स्ट्रैप्स और डायल लगाये गये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

द ग्लोबल ऐजुकेशन एंड लीडरशिप फाउंडेशन की पहल

Posted on 29 July 2013 by admin

लीडरशिप इनिशिएटिव फाॅर ऐक्सीलेंस - द ग्लोबल ऐजुकेशन एंड लीडरशिप फाउंडेशन की पहल है। यह एक वार्षिक आयोजन है जो नेतृत्व कौशल रखने वाले विद्यार्थियों को एक ऐसा मंच प्रदान करता है जहां वे आपस में मिलजुल सकें, अपने विचारों का आदान प्रदान करें तथा वे बतौर विचारक व परिवर्तनकारी व्यक्ति, सशक्त हों।
21वीं सदी हमारे सामने ऐसी चुनौतियां लेकर आई है जिनका हमने पहले कभी सामना नहीं किया। स्प्थ्म् का लक्ष्य है खेमका की लीडरशिप फोरम से नौजवां नेताओं को विकसित करना तथा नैतिकता, मूल्यों व कौशल के साथ उन्हें प्रोत्साहित करना कि वे भावी दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए काम करें। इस कार्यक्रम में सम्मेलनों, गोष्ठियों, सभाओं और संवाद सत्रों की एक श्रृंखला आयोजित की जाती है जिनमें विख्यात विशेषज्ञ, विचारक व परामर्शदाता विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हैं। इस सम्मेलन को इस तरह तैयार किया गया है कि विद्यार्थियों के मन में सकारात्मक रवैया विकसित हो, वे आध्यात्मिक तरीके से सोचें, उन्हें योगदान देने का जज़्बा पनपे, चुनौतियों से मुकाबला करने का साहस पैदा हो और सामाजिक कार्यों के लिए वे समाधान तलाश सकें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

डाॅ. अमित थडानी उत्तराखण्ड के दौरे पर

Posted on 29 July 2013 by admin

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि उत्तराखण्ड में आये बाढ, भूस्खलन, बादल फटने से हजारों लोग मारे गये। हजारों लोग जख्मी हुए और बहुत लोग लापता भी हैं। मुम्बई, नवी मुम्बई और लखनऊ में कार्यरत पहल यह सामाजिक संस्था ने उत्तराखण्ड के प्राकृतिक आपदा के शिकार हुए लोगों की मदद के लिए अपना हाथ बढाया है।
हाल ही में पहल के संचालक डाॅ. अमित थडानी और कुछ अन्य डाॅक्टरों के साथ उत्तराखण्ड के दौरे पर गये थे। उन्होंने वहां चल रही वैद्यकीय और राहत कार्य के बारे में जानकारी ली। अपना अनुभव व्यक्त करते हुए डाॅ. अमित थडानी कहते हैं कि अभी तक वहां के पर्यटकों को बचाया गया है लेकिन वहां के स्थानीय लोगों की हालत बहुत बदतर है। बाढ में मरे हुए लोगों की वजह से बीमारी फैलने का डर बढ गया है। बाढ की वजह से सारे रास्ते और घाट बह गये है, जिसके कारण बाढ से पीडित गांव को सम्पर्क करना मुश्किल हो गया है।
रामकृष्ण मिशन और शान्तीकुंज संस्था जैसे बहुत सारी सामाजिक संस्थायें वहां दिनरात राहत कार्य कर रही हैं। लेकिन उसके लिये उनको अधिक संसाधनों की जरूरत है। जिससे वो फिर से उनका पुनर्गठन करा सके। पहल संस्था ने अपनी तरफ से वहां के स्थानीय लोगों के लिए कंबल, कुछ खाना बनाने के बर्तन और तिरपाल जैसी राहत सामग्री भेज रहें है।
पहल के संचालक डाॅ. अमित थडानी अपने 1 चिकित्सक पथके और साथ इलाज के लिए कुछ जरूरती दवाईयां लेकर 25 जुलाई को उत्तराखण्ड के लिए रवाना हो गये हैं। इस हर एक पथक मे 5 डाॅक्टर्स है जो वहां के लोगों की सेवा करेंगे। इसके साथ ही पहल बाढ स्थिति संभलने के बाद कुछ गांवों का पुर्नवसन करने के लिए मदद करना चाहती है।
पहल यह सामाजिक संस्था लखनऊ, मुंबई और नवी मुंबई में कार्यरत है। पहल की स्थापना लखनऊ में अगस्त 2011 में हुई और आजतक इस संस्था के डाॅक्टरों ने बच्चों की शारीरिक और भावनिक मुश्किलों को सुलझाने की कोशिश की है। पहल के कार्य में शिक्षक और बच्चों के माता पिता में उनकी शारीरिक और मानसिक समस्याओं के बारे में जागरूकता निर्माण करने का काम करती है। इसमें बच्चों की मानसिक और शारीरिक रूप से हर तरह की जांच की जाती है। बच्चों के माता पिता को उनके समस्या के बारे में अच्छी तरह से समझाया जाता है। मुख्य रूप से लखनऊ केंद्र में विकासात्मक मूल्यांकन, बु़िद्ध मूल्यांकन, डिस्लेक्सिया परीक्षण, व्यक्तित्व परीक्षण, कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम, आत्मकेंद्रित के परीक्षण जिसके विभिन्न परीक्षण का काम किया जाता है, और इस केन्द्र में विभिन्न उपचार भी शामिल है जैसे - स्पीच थेरेपी, विशेष शिक्षा, भौतिक चिकित्सा, परामर्श और व्यवसायिक चिकित्सा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लैपटाॅप का झुनझुना

Posted on 29 July 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने सपा सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इस बयान कि भाजपा लैपटाॅप को झुनझुना बता रही है पर सपा पर पलटवार करते हुए कहा कि सपा सरकार बताये कि उसने अब तक प्रदेश में कितने छात्रों को लैपटाॅप दिया है? और कितने छात्र अभी तक लैपटाॅप पाने से वंचित है? प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने मुख्यमंत्री जी से पूंछा कि वे और उनकी सरकार दसवीं पास छात्रों को टैबलेट कब दे रही है? लैपटाॅप बांटने के ताम झाम में खर्च हुए धन का ब्योरा भी सपा सरकार दे।
पार्टी प्रवक्ता डा0 मिश्र ने आकड़े देते हुए बताया कि पिछले और वर्तमान सत्र के कुल मिलाकर लगभग 20 लाख इण्टर पास छात्रों को लैपटाॅप दिये जाने है जिसमें से मात्र सवा लाख लैपटाॅप ही दिये जा सके है। डा0 मिश्र ने पूंछा कि शेष लगभग 19 लाख छात्रांे को कब तक लैपटाॅप दिये जायेगे? मुख्यमंत्री जी बताये कि अब तक जो सवा लाख लैपटाॅप दिये गये है वो किस सत्र के छात्रों को दिये गये है? उन्होंने कहा कि सच यह है कि सरकार लैपटाॅप दिये जाने के बजाय उसके आयोजन के प्रदर्शन पर ज्यादा खर्च कर रही है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मिश्र ने सपा सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री जी से पूंछा कि दसवीं पास छात्रों को टैबलेट देने का वादा करके उन्हे टैबलेट क्यों नहीं दिया जा रहा है? प्रदेश में पिछले और वर्तमान सत्र के लगभग 35 लाख दसवीं पास छात्रों को सपा सरकार टैबलेट कब दे रही है? डा0 मिश्र ने फिर कहा कि सपा सरकार दसवीं पास छात्रों को “झासे का टैबलेट“ ही दे रही है, अन्यथा मुख्यमंत्री जी छात्रों को टैबलेट देने की घोषणा क्यों नही कर रहे है?
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मिश्र ने कहा कि प्रदेश के दसवीं और बारहवी पास छात्र लैपटाप और टैबलेट के इंतजार मे है। उन्होंने सरकार से पूछा कि मुख्यमंत्री जी के जनपद कन्नौज में लैपटाप मांग रहे “छात्रों“ पर लाठीचार्ज क्यों किया गया? कन्नौज जैसे वी.आई.पी. क्षेत्र के छात्रों को सही तरीके से लैपटाप न मिल पाने से यह प्रश्न उठता है कि जब कन्नौज का यह हाल है तो अन्य जिलों का क्या हाल होगा?

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2013
M T W T F S S
« Jun   Aug »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in