जैसा कि हम सभी जानते हैं कि उत्तराखण्ड में आये बाढ, भूस्खलन, बादल फटने से हजारों लोग मारे गये। हजारों लोग जख्मी हुए और बहुत लोग लापता भी हैं। मुम्बई, नवी मुम्बई और लखनऊ में कार्यरत पहल यह सामाजिक संस्था ने उत्तराखण्ड के प्राकृतिक आपदा के शिकार हुए लोगों की मदद के लिए अपना हाथ बढाया है।
हाल ही में पहल के संचालक डाॅ. अमित थडानी और कुछ अन्य डाॅक्टरों के साथ उत्तराखण्ड के दौरे पर गये थे। उन्होंने वहां चल रही वैद्यकीय और राहत कार्य के बारे में जानकारी ली। अपना अनुभव व्यक्त करते हुए डाॅ. अमित थडानी कहते हैं कि अभी तक वहां के पर्यटकों को बचाया गया है लेकिन वहां के स्थानीय लोगों की हालत बहुत बदतर है। बाढ में मरे हुए लोगों की वजह से बीमारी फैलने का डर बढ गया है। बाढ की वजह से सारे रास्ते और घाट बह गये है, जिसके कारण बाढ से पीडित गांव को सम्पर्क करना मुश्किल हो गया है।
रामकृष्ण मिशन और शान्तीकुंज संस्था जैसे बहुत सारी सामाजिक संस्थायें वहां दिनरात राहत कार्य कर रही हैं। लेकिन उसके लिये उनको अधिक संसाधनों की जरूरत है। जिससे वो फिर से उनका पुनर्गठन करा सके। पहल संस्था ने अपनी तरफ से वहां के स्थानीय लोगों के लिए कंबल, कुछ खाना बनाने के बर्तन और तिरपाल जैसी राहत सामग्री भेज रहें है।
पहल के संचालक डाॅ. अमित थडानी अपने 1 चिकित्सक पथके और साथ इलाज के लिए कुछ जरूरती दवाईयां लेकर 25 जुलाई को उत्तराखण्ड के लिए रवाना हो गये हैं। इस हर एक पथक मे 5 डाॅक्टर्स है जो वहां के लोगों की सेवा करेंगे। इसके साथ ही पहल बाढ स्थिति संभलने के बाद कुछ गांवों का पुर्नवसन करने के लिए मदद करना चाहती है।
पहल यह सामाजिक संस्था लखनऊ, मुंबई और नवी मुंबई में कार्यरत है। पहल की स्थापना लखनऊ में अगस्त 2011 में हुई और आजतक इस संस्था के डाॅक्टरों ने बच्चों की शारीरिक और भावनिक मुश्किलों को सुलझाने की कोशिश की है। पहल के कार्य में शिक्षक और बच्चों के माता पिता में उनकी शारीरिक और मानसिक समस्याओं के बारे में जागरूकता निर्माण करने का काम करती है। इसमें बच्चों की मानसिक और शारीरिक रूप से हर तरह की जांच की जाती है। बच्चों के माता पिता को उनके समस्या के बारे में अच्छी तरह से समझाया जाता है। मुख्य रूप से लखनऊ केंद्र में विकासात्मक मूल्यांकन, बु़िद्ध मूल्यांकन, डिस्लेक्सिया परीक्षण, व्यक्तित्व परीक्षण, कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम, आत्मकेंद्रित के परीक्षण जिसके विभिन्न परीक्षण का काम किया जाता है, और इस केन्द्र में विभिन्न उपचार भी शामिल है जैसे - स्पीच थेरेपी, विशेष शिक्षा, भौतिक चिकित्सा, परामर्श और व्यवसायिक चिकित्सा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com