लीडरशिप इनिशिएटिव फाॅर ऐक्सीलेंस - द ग्लोबल ऐजुकेशन एंड लीडरशिप फाउंडेशन की पहल है। यह एक वार्षिक आयोजन है जो नेतृत्व कौशल रखने वाले विद्यार्थियों को एक ऐसा मंच प्रदान करता है जहां वे आपस में मिलजुल सकें, अपने विचारों का आदान प्रदान करें तथा वे बतौर विचारक व परिवर्तनकारी व्यक्ति, सशक्त हों।
21वीं सदी हमारे सामने ऐसी चुनौतियां लेकर आई है जिनका हमने पहले कभी सामना नहीं किया। स्प्थ्म् का लक्ष्य है खेमका की लीडरशिप फोरम से नौजवां नेताओं को विकसित करना तथा नैतिकता, मूल्यों व कौशल के साथ उन्हें प्रोत्साहित करना कि वे भावी दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए काम करें। इस कार्यक्रम में सम्मेलनों, गोष्ठियों, सभाओं और संवाद सत्रों की एक श्रृंखला आयोजित की जाती है जिनमें विख्यात विशेषज्ञ, विचारक व परामर्शदाता विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हैं। इस सम्मेलन को इस तरह तैयार किया गया है कि विद्यार्थियों के मन में सकारात्मक रवैया विकसित हो, वे आध्यात्मिक तरीके से सोचें, उन्हें योगदान देने का जज़्बा पनपे, चुनौतियों से मुकाबला करने का साहस पैदा हो और सामाजिक कार्यों के लिए वे समाधान तलाश सकें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com