Archive | July 24th, 2013

मुख्यमंत्री पीडि़त सहायता कोष में आज 20,38,458 रुपये की धनराशि प्राप्त हुई

Posted on 24 July 2013 by admin

लखनऊ: 23 जुलाई, 2013

उत्तराखण्ड की दैवी आपदा से पीडि़त लोगों के सहायतार्थ मुख्यमंत्री पीडि़त सहायता कोष में आज 20,38,458 रुपये की धनराशि प्राप्त हुई, जिसका विवरण निम्नवत है-
क्र.सं.    नाम    धनराशि
1    जिलाधिकारी, बांदा    31551ण्00
2    जिलाधिकारी, फैजाबाद    51000ण्00
3    जिलाधिकारी, फिरोजाबाद    281000ण्00
4    जिलाधिकारी, कन्नौज    5100ण्00
5    जिलाधिकारी, मेरठ    74001ण्00
6    जिलाधिकारी, संत रविदास नगर (भदोही)    101000ण्00
7    जिलाधिकारी, फतेहपुर    301630ण्00
8    पुलिस अधीक्षक, महोबा    302716ण्00
9    श्री एस0एन0 श्रीवास्तव, डी0डी0ओ0, ग्राम्य विकास विभाग, बहराइच    100000ण्00
10    खण्ड विकास अधिकारी, मलिहाबाद, लखनऊ    51000ण्00
11    खण्ड विकास अधिकारी, जानीखुर्द, मेरठ    8500ण्00
12    डाॅ0 पी0 कुमार, प्रधानाचार्य, दीप मेमोरियल पब्लिक स्कूल, रामप्रस्थ, गाजियाबाद    251000ण्00
13    बुन्देलखण्ड नवनिर्माण सेना बुन्देलखण्ड, कटरा बांदा द्वारा जिलाधिकारी बांदा    101111ण्00
14    डाॅ0 राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइन्सेज, लखनऊ    100000ण्00
15    नगर पंचायत गोसाईंगंज फैजाबाद द्वारा जिलाधिकारी फैजाबाद    17900ण्00
16    अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अयोध्या द्वारा जिलाधिकारी फैजाबाद    117449ण्00
17    भूलेख अधिष्ठान एवं खाद्य सुरक्षा/औषधि प्रशासन, फिरोजाबाद द्वारा जिलाधिकारी फिरोजाबाद    92500ण्00
18    जिला बार एसोसिएशन, मेरठ द्वारा जिलाधिकारी मेरठ    51000ण्00
कुल योग    2038458ण्00

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक स्व0 भगौती प्रसाद की मृत्यु पर संवेदना व्यक्त की

Posted on 24 July 2013 by admin

  • दिवंगत पूर्व विधायक के परिजनों को  10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जनपद श्रावस्ती के पूर्व विधायक श्री भगौती प्रसाद की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति हार्दिक सहानुभूति व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने स्व0 श्री भगौती प्रसाद के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय मनीषा सूत्रम का रजत जयंती समारोह सम्पन्न

Posted on 24 July 2013 by admin

इलाहाबाद 23 जुलाई। भारतीय मनीषा सूत्रम् प्रयाग का रजत जयंती समारोह आज निराला सभागार इलाहाबाद विवि परिसर में डा0 गिरजा शंकर शास्त्री की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें अनेक विद्वानों और साहित्यकारों को मनीषा सम्मान से अलंकृत किया गया।
मंचासीन अतिथियों में पं0 हरिमोहन मालवीय, प्रो0 मणिशंकर शुक्ल, डा0 उदय प्रकाश अरोड़ा, डा0 डी.पी. दूबे, डा0 विभा त्रिपाठी, डा0 प्रमिला ंिसह ने संयुक्त रूप से सर्वप्रथम मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का विधिवत श्ुाभारंभ किया। डा0 रमा सिंह के संचालन में हुए इस सम्मान समारोह में भारतीय मनीषा सूत्रम का विगत 25 वर्षों का इतिहास और भावी कार्ययेाजना पर प्रकाश डालते हुए डा0उदय शंकर दूबे ने विद्वानों का आहवान किया कि वे मनीषा सूत्रम को अपना समय सहयोग देकर इसे अनवरत कार्यरत बनाये।स्वराज विविधा की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत करने के पश्चात सभी मंचासीन अतिथियों को भारतीय मनीषा सूत्रम् का प्रतीक चिन्ह देकर और उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर श्री यश विक्रम त्रिपाठी ने सम्मानित किया। मनीषा सूत्रम के अधिष्ठाता डा0 शिव शंकर त्रिपाठी ने सभी मंचासीन अतिथियों एवं मनीषा सम्मानसे सम्मानित विद्वानों का अंगवस्त्रम से सम्मान किया। मनीषा सम्मान पाने वालों में डा0 उदय प्रताप अरोड़ा, डा0 मणि शंकर श्ुाक्ल, डा0 विभा त्रिपाठी, डा0 प्रमिला सिंह, डा0 सोनल सिंह प्रमुख रहे। इसके अतिरिक्त हरियाणा ग्रंथ अकादमी के निदेशक डा0 मुक्ता जी, डा0 सौभाग्यवती सिंह, डा0 वसुमती अग्निहोत्री, रेखा त्रिवेदी, को भी संस्था द्वारा सम्मान पत्र प्रतीक चिन्ह एवं अंगवस्त्रम प्रदान किया गया। मंचासीन अतिथियों के बाद अपने अध्यक्षीय उदबोधन में डा0 गिरजा शंकर शास्त्री ने कहा कि सम्मान का मान सर्वोपरि है इसलिए हम भौतिक सुविधाओं से नहीं आंक सकते। इस अवसर पर डा0 शिव शंकर त्रिपाठी द्वारा रचित ‘संस्कृति-पालि-साहित्य रचना का आधा इतिहास’ नामक ग्रंथ का लोकार्पण किया गया। भारत के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे विद्वानों ने इस अपूर्व सम्मान समारोह की भूरि-भूरि प्रशंसा की और धन्यवाद ज्ञापन डा0 उदय शंकर दूबे ने किया।
समारोह में डा0 भगवान प्रसाद उपाध्याय, डा0 नंदल हितैषी, डा0 अवधेश अग्निहोत्री, डा0 शंभु नाथ त्रिपाठी अंशुल, पं. रत्नेश द्विवेदी, डा0 नरेश कुमार गौड़ ‘अशोक’ उमेश श्रीवास्तव, आचार्य रूद्र प्रसाद मिश्र, राजेन्द्र त्रिपाठी उर्फ दुकानजी, चंद्र प्रकाश, डा0सोनल सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शहीद शिरोमणि चन्द्रशेखर आजाद 107वीं जयन्ती समारोह

Posted on 24 July 2013 by admin

आज के नवयुवकों को शहीद चन्द्रशेखर भगत सिंह, बालगंगाधर तिलक आदि क्रान्तिकारियों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। यह विचार कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय प्रो0 एस0वी0 निमसे शहीद स्मृति समारोह समिति, उ0प्र0 एवं उच्च शिक्षा मध्ययन संस्थान (शिक्षा संकाय), लखनऊ विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में भारत के स्वाधीनता संग्राम में ब्रिटिश साम्राज्यशाही पुलिस से संघर्ष करते हुए हँसते-हँसते अपने प्राणों की आहूति देने वाले महान क्रान्तियोद्धा शहीद शिरोमणि चन्द्रशेखर आजाद की 107वीं जयन्ती समारोह में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि सभी लोगांे के अथक परीश्रम के कारण ही हमें आजादी मिली है और ऐसे कार्यक्रमों की आज महती आवश्यकता है।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए पद्मश्री व पूर्व कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय प्रो0 महेन्द्र सिंह सोठा ने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात कहने का अधिकार है तथा ऐसे आयोजनों से हम अपने इतिहास को याद करते हैं।
जयन्ती समारोह में डाॅ0 यू0सी0 वशिष्ठ, प्रो0 आभा अवस्थी, श्री रामविचार पाण्डेय, के0सी0 मिश्रा, कृष्णानन्द राय, डाॅ0 वैजनाथ सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्य में 50 हजार उद्यमों की स्थापना की गति बढ़ाने के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त के निर्देश

Posted on 24 July 2013 by admin

  • राज्य की विकास दर 10 प्रतिशत से ऊपर ले जाने के लिए कमर कसें  -आलोक रंजन
  • हरदोई मेगा लेदर क्लस्टर योजना का क्रियान्वयन इसी वित्तीय वर्ष में करने के निर्देश
  • 3328 औद्योगिक इकाइयाँ स्थापित कर 33853 लोगों को दिया गया रोजगार

उत्तर प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री आलोक रंजन ने राज्य मंे उद्योगों की स्थापना की गति बढ़ाते हुए शीघ्र से शीघ्र 50,000 उपक्रमों/उद्यमों की स्थापना के निर्देश लघु उद्योग विभाग को दिये हैं। उन्होंने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में अवशेष स्वीकृतियों को जारी कर दिया जाये और समय से धनराशि व्यय सुनिश्चित करते हुए उद्यम स्थापना की गति को बढ़ाया जाये। उन्होंने आयुक्त एवं निदेशक उद्योग को प्रोजेक्ट की तैयारी शीघ्र पूरी कर उसे भारत सरकार को भेजने के निर्देश देते हुए कहा कि वहां से उद्योगों के विकास के लिए अधिक से अधिक धन प्राप्त किया जाये। उन्होंने कहा कि उद्योगों का तेज विकास राज्य की विकास दर को और ऊपर ले जाने में सहायक होगा। उन्होंने लघु उद्योग विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे राज्य की विकास दर 10 प्रतिशत से ऊपर ले जाने के लिए कमर कसें।
अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त ने यह निर्देश आज यहाँ अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित लघु उद्योग एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग की समीक्षा करते हुए दिये। उन्होंने कहा कि नई योजनाओं में हस्त शिल्प विपणन प्रोत्साहन योजना एवं महिला उद्यमी प्रोत्साहन योजना के क्रियान्वयन में गति लाई जाये और इसका सतत् पर्यवेक्षण किया जाये ताकि कहीं भी शिथिलता न आने पाये। उन्होंने उद्यमिता विकास संस्थान को एक उत्कृष्ट संस्थान के रूप में विकसित करने की परियोजना को एक सप्ताह के अन्दर तैयार करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए स्वीकृति जारी करते हुए कार्य पूरा करने की समय सारणी बनाई जाये और उसी अनुसार कार्य किया जाये।
अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त ने भारत सरकार की पी.एम.ई.जी.पी. योजना के लक्ष्य के अनुसार जनपदों को आवंटित लक्ष्य की समीक्षा करते हुए कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाये कि प्रत्येक जनपद के लिए जितने लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं। उनकी पूर्ति की स्थिति पर पूरी निगाह रखी जाये और समय से लक्ष्य पूरे किये जायें। उन्हें सूचित किया गया कि इस वित्तीय वर्ष में पी0एम0ई0जी0पी0 योजना के लिए 75.03 करोड़ रुपये की मार्जिन मनी की स्वीकृति भारत सरकार से मिली है। उन्होंने निर्यात को प्रोत्साहन देने हेतु भारत सरकार के तत्वावधान में संचालित एसाइड योजना की परियोजनाओं को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिये और कहा कि इसके लिए जिन सुविधा केंद्रों का विकास कर लिया गया है उनका संचालन नियमानुसार कराकर उद्यमियों को पूरा लाभ सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने क्रय प्रक्रिया के सरलीकरण को शासन की प्राथमिकता बताते हुए कहा कि इसे समयबद्ध ढंग से सरलीकृत किया जाये।
श्री आलोक रंजन ने मेगा लेदर क्लस्टर योजना का नियमित अनुश्रवण किये जाने का निर्देश देते हुए कहा कि मेगा लेदर क्लस्टर हरदोई की योजना को वर्तमान में सैद्धांतिक रूप से स्वीकृति प्राप्त है और उसके निर्माण की प्रक्रिया इसी वित्तीय वर्ष में शुरू कर दी जानी चाहिये। उन्होंने उद्यमियों की सुविधा हेतु मेमोरेण्डम पार्ट-। एवं पार्ट-।। व्यवस्था को आॅनलाइन किये जाने पर प्रशन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इसके तहत वित्तीय वर्ष में अब तक 13861 ई0एम0 पार्ट-। और 8283 ई0एम0 पार्ट-।। जारी हो गये हैं, जिसके कारण 515 करोड़ की पूंजी निवेश के माध्यम से 33853 लोगों के लिए रोजगार सृजित कराया गया है।
श्री रंजन ने क्लस्टर विकास योजना के अन्तर्गत अवस्थापना सुविधाओं के उच्चीकरण से सम्बन्धित परियोजनाओं का विशेष रूप से अनुश्रवण के निर्देश देते हुए कहा कि निर्यात वृद्धि हेतु संचालित त्वरित प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत सभी क्लेम आॅनलाइन भरे जायें और सक्षम स्तर से स्वीकृति प्राप्त करके एक माह के भीतर क्लेम का भुगतान किया जाये। हस्त शिल्प आर्टीजान की क्षमता वृद्धि व कार्यशाला, अनुसूचित जाति/जनजाति के प्रशिक्षण योजनाओं में गुणवत्ता लाने हेतु स्वतंत्र एजेंसी से उनका मूल्यांकन कराये जाने का निर्देश देते हुए उन्होंने संत कबीर नगर जनपद के निर्माण सम्बन्धी प्रस्तावों हेतु धनराशि अवमुक्त करने और नये जनपदों में जहां भूमि उपलब्ध हो रही है वहां भवन निर्माण प्रस्तावों सम्बन्धी वित्तीय स्वीकृतियों को जारी करने के निर्देश दिये।
बैठक में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त को बताया गया कि पाटरी क्लस्टर खुर्जा, कारपोट क्लस्टर भदोही एवं सीजर क्लस्टर मेरठ के कार्य पूर्ण हो गये हैं और भारत सरकार से क्रमशः1.09 करोड़, 3.10 एवं 1.98 करोड़ रुपये प्राप्त हो गये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सावन के अंधे को हरा ही हरा सूझता है - राजेन्द्र चैधरी

Posted on 24 July 2013 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि कहावत है सावन के अंधे को हरा ही हरा सूझता है। बसपा अध्यक्ष सुश्री मायावती के संदर्भ में यह बात सही लगती है। अपने शासनकाल में उन्होने अराजकता का नंगानाच किया। उनके मंत्री विधायक लूट में लगे रहे। खुद पूर्व मुख्यमंत्री पार्को, स्मारकों और अपनी पत्थर की प्रतिमाएं लगाने में सरकारी खजाना बुरी तरह लुटाती रही। विकास के नाम पर न सड़क बनी न पुल, नहीं एक यूनिट बिजली उत्पादित हुई। उनकी आंखो ने जो तब देखा था वही उन्हें हर मौसम में दिखाई दे रहा है। समाजवादी पार्टी के शासनकाल में उनकी पुरानी यादें ही हरी हो रही है। उन्होने अपने समय पार्टी में 500 गुण्डो के होने की बात स्वीकारी थी। आधे दर्जन से ज्यादा उनके मंत्री तब जेल की सलाखों के पीछे चले गए थे। उन्हें लगता है वहीं सब अब भी बलात्कार, हत्या करते घूम रहे हैं। उनकी इस दृष्टिदोष का इलाज जनता जानती है।
बसपा की पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने समय में जो भी योजनाएं चलाई सब में मोटा कमीशन वसूला। जो भी निर्माण कार्य हुए गुणवत्ता में सब घटिया ही साबित हुए। उनके ड्रीम प्रोजेक्ट वाले स्मारकों और हाथी की प्रतिमाओं तक में दरारें पड़ने लगी हैं। बसपा को सत्ता में बिठाने में भाजपा ने सहयोग किया। विगत पांच सालों से बसपा के भ्रष्टाचार की कांग्रेस अनदेखी करती रही। अब सुश्री मायावती को अचानक सांप्रदायिक सौहार्द की फिक्र सताने लगी है। उन्हें केन्द्र में मदद न मिलने की शिकायत है जबकि वे योजना आयोग की बैठकों तक में भी नहीं गई थी। समाजवादी पार्टी पर उनके आरोप वैसे ही हैं जैसे उल्टा चोर कोतवाल को डांटे।
सुश्री मायावती का सबसे ताजा शगूफा यह है कि गंगा एक्सप्रेस वे से विकास होता। नोएडा से बलिया तक के लिए गंगा एक्सप्रेस वे योजना किसानों, मुस्लिमों, गरीबों और नौजवानों की भलाई के लिए नहीं, पूंजीघरानों से साठगांठ कर उनको सस्ती जमीन और अपने लिए मोटा कमीशन वसूलने के लिए बनाई गई थी। इसके चलते पर्यावरण विनाश होता और किसानों को बड़ी संख्या में विस्थापित होना पड़ता। पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास की उन्हें इतनी ही चिन्ता होती तो वे वहां कृषि और उद्योग को प्रोत्साहित करती।
श्री मुलायम सिंह यादव ने जो भी जनहित की योजनाएं शुरू की थी, बसपा शासनकाल में उन्हें बंद कर दिया गया। रोजगार के अवसर धन उगाही के अवसर बन गए। विकास का अर्थ लूट और ज्यादा से ज्यादा संपत्ति का बटोरना हो गया। पूर्वांचल का बुनकर उद्योग चैपट हुआ। कालीन उद्योग में मंदी छा गई। खेती के लिए समय से खाद, बीज, पानी की उपलब्धता नहीं हो पाई। पूर्व मुख्यमंत्री अब चाहे जितनी अनर्गल बयानबाजी करके जनता को बरगलाने की कोशिश करें, कोई उनके झांसे में आनेवाला नहीं है। समाजवादी पार्टी के विरूद्व अपना पुराना घिसापिटा रिकार्ड दुहराकर वे अपने काले कारनामों पर पर्दा नहीं डाल सकती है। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने विरासत में मिले भ्रष्टतंत्र को बदल कर और नए सिरे से विकास का एजेन्डा तय कर प्रदेश को प्रगति पथ पर अग्रसर किया है। सुश्री मायावती लाख चाहें अब वे घड़ी की सुई पीछे नहीं कर पाएगीं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश में युवाओं को धर्म के आधार पर विभाजित करने की कोशिश

Posted on 24 July 2013 by admin

उत्तर प्रदेश में युवा मुख्यमंत्री धार्मिक पूर्वाग्रह और विभेद से ग्रसित होकर युवाओं को धर्म के आधार पर विभाजित करने की कोशिश कर रहे है। सांप्रदायिक और जातीय भेदभाव फैलाने वाली सपा-बसपा एक ही थाली के चट्टे बट्टे है। इन्हें समाज से निकाल फेंकना भारतीय जनता युवा मोर्चा का लक्ष्य है। ये बाते भाजयुमों के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष राय ने लखनऊ में भाजयुमों के युवा सदस्य-युवा मित्र अभियान का शुभारंभ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि कही।
आशुतोष राय ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी युवाओं के लिए आकर्षण का केन्द्र सिर्फ इसलिए बने है क्योंकि वह देश के विकास के रोल माॅडल है। राहुल-सोनिया जैसे लोगों ने देश के साथ लगातार धोखधड़ी की है, भ्रष्टाचार को बढ़ाया है दोनों पर देश की जनता गंभीर रूप से खफा है और इन्हे देश की सत्ता से सदैव के लिए दूर करने का निश्चय कर लिया है। उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा उ0प्र0 हर जिले में सक्रिय रूप से 18-35 वर्ष के युवाओं को जोड़कर उन्हे पार्टी की गतिविधियों से सीधे तौर पर जोड़ेगा।
युवा सदस्य-युवा मित्र अभियान की शुरूआत पं0 दीन दयाल उपाध्याय पार्क, चारबाग पर प्रातः 11 बजे हुई जिसमें बतौर विशिष्ट अतिथि युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए लखनऊ कैण्ट के पूर्व विधायक व वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश चन्द्र तिवारी ने कहा कि जब-जब देश पर संकट आया, युवाओं ने प्रभावी भूमिका निभाकर देश को बचाया है। भाजयुमों का सदस्यता अभियान भाजपा को प्रदेश में बड़ी ताकत देगा और उ0प्र0 भाजयुमों देश में कीर्तिमान बनायेगा।
भाजयुमों के प्रदेश सदस्यता प्रभारी आनन्द शाही ने कहा कि क्षेत्रीय, जिला व मण्डल स्तर पर 30 जुलाई से पूर्व कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करके पूर्णरूपेण युवा सदस्य युवा मित्र अभियान में लगा दिया जायेगा। जिससे उ0प्र0 के प्रत्येक बूथ तक युवा मोर्चा अपना कार्यकर्ता खड़ा कर सके। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 50 से अधिक जिलों में आज चंद्रशेखर आजाद के जन्मदिवस पर 18 से 35 वर्ष के युवाओं को सदस्य बनाकर अभियान की शुरूआत कर दी गई। जिसमें प्रमुख रूप से गाजियाबाद में भाजपा प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह, कानपुर में प्रदेश महामंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, नोएडा महानगर में डा0 महेश शर्मा जी, गौतमबुद्धनगर में भाजपा के प्रदेश मंत्री दयाशंकर सिंह, सीतापुर में भाजपा के प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता, बरेली में पूर्व केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्र मोहन हापुड़, फैजाबाद में पूर्व मंत्री लल्लू सिंह, बाराबंकी में विधायक रामचन्दर यादव, गोरखपुर में महापौर डा0 सत्या पाण्डेय, देवरिया में भानू प्रताप सिंह, बस्ती में भाजयुमों के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हरीश द्विवेदी, सिद्धार्थनगर में योगेश प्रताप सिंह, इलाहाबाद में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शंकर गिरी समेत 55 जिलों मंे भाजपा-भाजयुमों पदाधिकारियों ने युवाओं का मार्गदर्शन किया।
लखनऊ में प्रमुख रूप से भाजयुमों के प्रदेश मंत्री प्रत्युष मणि, राघवेन्द्र तिवारी, प्रदेश मीडिया प्रभारी राहुल मिश्र, पूर्व नगर अध्यक्ष अभिजात मिश्रा, लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता साकेत सिंह सोनू, राकेश त्रिपाठी, विनोद तिवारी अप्पू, अशोक द्विवेदी, सचिदानन्द राय, संदीप त्यागी, सत्यव्रत त्रिपाठी, सुमित त्रिपाठी, शैलेन्द्र, विकास, आशुतोष त्रिपाठी, विशेष नायक, उत्कर्ष, प्रमोद, संतोष, रूपाली रस्तोगी, प्रीति श्रीवास्तव, जिसान अहमद, सोभित कंसल, पुष्पेन्द्र मौर्य सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

10011 मेगावाट विद्युत की आपूर्ति

Posted on 24 July 2013 by admin

उत्तर प्रदेष में आज दिन में पावर कारपोरेषन द्वारा 10011 मेगावाट विद्युत की आपूर्ति की जा रही है।
आज दिन में 2ः00 बजे राज्य विद्युत उत्पादन निगम के विद्युत गृहों से 2264 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था, जिसमें ओबरा से 450 मेगावाट, अनपरा से 726 मेगावाट, पनकी से 122 मेगावाट, हरदुआगंज से 336 मेगावाट तथा पारीछा से 630 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था। इसके अलावा 209 मेगावाट जलीय विद्युत का उत्पादन हो रहा था।
पावर कारपोरेषन द्वारा केन्द्रीय क्षेत्र से 5432 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी। इसके अलावा को-जनरेषन से 50 मेगावाट, रोजा से 1008 मेगावाट, बजाज इनर्जी से 248 मेगावाट तथा लैन्को से 800 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

8 आयुर्वेदिक एवं 2 यूनानी कालेजों वर्ष 2013-14 में समस्त सुविधायंे उपलब्ध कराई जायेगी।

Posted on 24 July 2013 by admin

प्रदेश के 8 आयुर्वेदिक एवं 2 यूनानी कालेजों में सी0सी0आई0एम0 के मानकों के अनुसार वर्ष 2013-14 में समस्त सुविधायंे उपलब्ध कराई जायेगी। इसी प्रकार राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सालयों का, जहाॅं भूमि उपलब्ध हैं, भवन निर्माण कराया जायेगा।
यह जानकारी निदेशक, आयुर्वेद डा0 आर0 आर0 चैधरी ने आज यहाॅं दी। उन्होंने बताया कि राजकीय आयुर्वेदिक/यूनानी कालेजों में सी0सी0आई0एम0 के मानकों के अनुसार कालेजों से सम्बद्ध चिकित्सालयों में पदों का सृजन इस वर्ष कराया जायेगा। सी0सी0आई0एम0 मानक के अनुसार राजकीय आयुर्वेदिक/यूनानी कालेजों के अधूरे भवन निर्माण का पूर्ण कराने हेतु धनराशि आवंटित की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में आयुष विश्वविद्यालय राजधानी लखनऊ में स्थापित कराया जायेगा। प्रदेश के 18 मण्डलों में आरोग्य मेला आयोजित किया जायेगा। प्रदेश के 8 आयुर्वेदिक कालेजों में योगा एवं नेचुरोपैथी यूनिट स्थापित की जायेंगी। राजकीय आयुर्वेदिक कालेज, लखनऊ में पैरामेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण दिलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि  मुख्यालय लखनऊ में ही आयुष कमिश्नर अथवा महानिदेशक आयुष का कार्यालय स्थापित किया जायेगा। जिला स्तरीय चिकित्सालयों में पंचकर्म एवं क्षारसूत्र की यूनिट स्थापित की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश में जुलाई माह में सर्वाधिक वर्षा

Posted on 24 July 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के जनपदों में जुलाई माह में सर्वाधिक वर्षा कतर्नियाघाट (बहराइच) में 376.4 मि.मी. तथा सबसे कम मावी (मुजफ्फरनगर) में 35.8 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गयी। प्रदेश में गंगा, घाघरा, राप्ती व गण्डक नदी का जलस्तर में बढ़ोत्तरी हो रही है तथा शारदा नदी का जलस्तर पलियाकलां (लखीमपुरखीरी) में खतरे के निशान से 0.78 मी0, घाघरा नदी का जलस्तर एल्गिनब्रिज (बाराबंकी) में खतरे के निशान से 1.046 मीटर, अयोध्या (फैजाबाद) में 0.480 मीटर, तुर्तीपार (बलिया)में 0.300 मीटर तथा राप्ती नदी का जलस्तर (बलरामपुर) में खतरे के निशान से 0.020 मीटर ऊपर है।
केन्द्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा जारी सूचना के अनुसार गंगा नदी का जलस्तर अंकिनघाट (कानपुर), कानपुर, बलिया में निरंतर बढ़ोत्तरी हो रही है। इसी प्रकार घाघरा नदी का जलस्तर अयोध्या, तुर्तीपार, एल्गिनब्रिज, राप्ती नदी का जलस्तर बलरामपुर व बांसी (सिद्धार्थनगर) तथा गण्डक नदी के जलस्तर में खड्डा (कुशीनगर) में बढ़ोत्तरी हो रही है। प्रदेश में जुलाई माह में अब तक फतेहगढ़ में 178.0 मि.मी., अंकिनघाट में 181.2 मि.मी.,कानपुर में 183.3 मि.मी. डलमऊ (रायबरेली) में 181.6 मि.मी., फाफामऊ (इलाहाबाद) में 325.0 मि.मी., छतनाग (इलाहाबाद) में 253.4 मि.मी., मिर्जापुर में 151.0 मि.मी.,वाराणसी में 236.8 मि.मी., कालागढ़ (बिजनौर) में 278.6 मि.मी., मुरादाबाद में 241.2 मि.मी.वर्षा रिकार्ड की गयी।
इसी प्रकार बरेली में 339.2 मि.मी., डाबरी (शाहजहांपुर) में 160.4 मि.मी., इटावा में 162.4 मि.मी., औरेया में 239.0 मि.मी., हमीरपुर में 164.2 मि.मी., चिल्लाघाट (बांदा) में 160.5 मि.मी., नोटघाट (झांसी) में 344.8 मि.मी., सहिजन (हमीरपुर) में 164.2 मि.मी., बांदा में 364.4 मि.मी., नीमसार (सीतापुर) में 233.0 मि.मी., भटपुरवाघाट (सीतापुर) में 306.4 मि.मी., लखनऊ (एच0एस0) में 181.2 मि.मी., सुल्तानपुर में 153.4 मि.मी., जौनपुर में 204.8 मि.मी., बनी (लखनऊद्ध में 231.4 मि.मी., रायबरेली में 298.8 मि.मी., शारदानगर में 209 मि.मी., पलियाकलां (लखीमपुर खीरी) में 297.0 मि.मी., कतर्नियाघाट( बहराइच) में 376.4 मि.मी.,एल्गिब्रिज (बाराबंकी) में 237.6 मि.मी.,काकरधारी(बहराइच) में 284.8 मि.मी., भिनगा (श्रावस्ती) में  323.8 मि.मी., बलरामपुर में 229.0 मि.मी., बांसी (सिद्धार्थनगर) में 273.6 मि.मी., रिगौली (गोरखपुर) में 185.2 मि.मी., गोरखपुर बर्डघाट में 263.6 मि.मी., त्रिमोहनीघाट (महाराजगंज) में 157.2 मि.मी., बस्ती में 180.0 मि.मी. तथा खड्डा( कुशीनगर) में 191.6 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गयी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2013
M T W T F S S
« Jun   Aug »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in